/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png StreetBuzz करवाचौथ पर बाजारों में दिखी रौनक, दुकानदारों ने दिया कलश, कलश खरीदने पर मुफ्त में दी गई सीके Kannuaj
करवाचौथ पर बाजारों में दिखी रौनक, दुकानदारों ने दिया कलश, कलश खरीदने पर मुफ्त में दी गई सीके

कन्नौज। जिले में करवाचैथ वृत को लेकर विवाहित महिलाएं उत्साहित नजर आ रही हैं। शहर के बाजारों में महिलाओं की भीड़ देखने को मिली। खासकर महिलाओं की भीड़ श्रंगार और साज-सज्जा की दुकानों पर ज्यादा रही। त्यौहार के मद्देनजर बाजारों में दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकाने सजा रखीं थी। इससे बजार भी गुलजार नजर आए।

बुधवार को विवाहित महिलाएं पति की दीर्घायु की कामना को लेकर पूरे दिन निर्जला व्रत रहकर चांद के दर्शन कर करवा चौथ व्रत का परायण करेंगी। करवा चौथ व्रत को धूमधाम से मनाने के लिए महिलाओं ने जोरदार तैयारियां की हैं।शहर के बाजारों में जगह-जगह चूरा, गट्टे, मिटृी का करवा, पूजन का कैलेण्डर समेत कई सजावटी सामानों की दुकानें सज गईं। सुबह से ही बाजारों में खरीददारी करने के लिए महिलाओं की खासी भीड़ रही।बाजारों में चाइनीज सजावटी सामान धूम मचाए हैं। सबसे ज्यादा भीड़ महिला मार्केट में रही, यहां महिलाओं ने चूड़ियां और श्रंगार के सामान समेत कपड़ों और सजावटी सामानों की खरीदारी की।

सोलह श्रंगार में महंगाई बन रही रोड़ा

बेहताषा बड़ती मंहगाई त्यौहारों के लिए ग्रहण बनने लग गयी है। मंहगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है, जिसके चलते लोगो की जुबां पर आ ही जाता है कि मंहगाई डायन मारे जात है। महिलाओं का कहना है कि बीते वर्षों में जहां त्यौहारों पर लोग जमकर खरीदारी करते थे। तो वहीं महिलाएं भी सोलह श्रंगार के लिए तमाम खरीदारी कर लेती थी। किन्तु मंहगाई ने उनके अरमानों पर पानी फेर रखा है। अब तो महज खानापूरी कर त्यौहार पर जरुरी सामानों की ही खरीदारी हो रही है। करवाचौथ की तैयारियों मे जुटी महिलाओं को इस बार भी महंगाई का असर दिखाई दिया।

दुकानदारों ने बढ़ाए करवे के दाम

रंग बिरंगे मिट्टी के करवा की रही धूम

करवा चौथ पर पूजा में उपयोग जाने वाले मिट्टी के रंगोली बने करवों की महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। रंगीन करवा महिलाओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बने रहे।वहीं मंहगाई के चलते दुकानदारों ने करवे के दाम बढ़ा दिए। सादा करवे की कीमत 50 रूपए रही तो वहीं रंगोली बने करवा 100 रूपए तक का बिका। करवाचौथ वृत पर पूजा अर्चना मे प्रयोग होने वाला चूरा व शक्कर से बनी गट्टियों से बाजार गुलजार रहे। बाजार मे चूरा 50 से 70,कन्नौजी गट्टे का दाम 80 रुपये से लेकर 280 रुपये प्रतिकिलो, गट्टियां 80 रुपये से लेकर 140 और कैलेण्डर 10 से 50 रूपए में बिके।

इत्र नगरी कन्नौज को मिली बड़ी सौगात‚ दो नये औद्योगिक नगर का होगा निर्माण



कन्नौज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज जिले को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने इत्र नगरी को औद्योगिकीकरण में बढ़ावा देते हुए जिले में दो नये औद्योगिक नगर बनाये जाने की मंजूरी देते हुए प्रस्ताव पारित किया है। इस मामले में उन्होंने कन्नौज से विधायक एवं समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण से वार्ता की है।

जिसको लेकर चिन्हित दोनों जगहों पर सर्वेक्षण कार्य शुरू किया जा चुका है। इस इंडस्ट्रियल एरिया में लोगों के रहने के लिए सेक्टरों का भी निर्माण कराया जायेगा। जिसकी तैयारियां जोरों से की जा रही है। इस बात की खुशी का इजहार समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने मीडिया से बात करते हुए बयां किया है। आइये जानते हैं क्या बोले मंत्री असीम अरुण

उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि यह बड़ी खुशी की बात है कि मा० मुख्यमंत्री जी ने योगी जी ने कन्नौज को दो नई औद्योगिक नगरियां दी है एक अलीपुर आहना में तैयार हाे रही है और एक ठठिया में इसके लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू हो गया है यूपीडा द्वारा और कोशिश यह है कि न्यूनतम सौ–सौ हेक्टेयर के दो टाउन बने और इनके साथ – साथ चूंकि इंडस्ट्रीज आएगी तो लोगों को रहना भी पड़ेगा‚ तो कुछ निवास के लिए सेक्टर भी इसमें तैयार किए जायेंगे।

दोनों पर बहुत ही मजबूती के साथ कार्य शुरू कर दिया गया है। एक ओर कन्नौज में उद्योग लगाने वालों की लान लगी है। दूसरी ओर उनको जमीन उपलब्ध कराने के लिए हम लोग तैयार है‚ जहाँ यह दोनों का संगम हो रहा है‚ आने वाले समय में कन्नौज में औद्योगिकीकरण और तेज होगा। वैसे तो हमारा जनपद क्षेत्र हमेशा से एग्रो इंडस्ट्रीज कृषि आधारित उद्योग का क्षेत्र रहा है और उसके लिए तेजी से काम हो रहा है। मुझे यह सूचित करते हुए बड़ी खुशी हो रही है।

अन्तरजनपदीय लुटेरों का शातिर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा

कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ दीपक दुबे के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दो लुटेरों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने लुटेरों के पास से लूट का माल भी बरामद किया है। पूरे मामले का खुलासा करते एसपी ने जानकारी दी है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि थाना छिबरामऊ में अंतर्गत कुंवरपुर जनू में गश्त व चेकिंग दौरान संदिग्ध दो व्यक्तियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमे पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक अपराधी दीपक कश्यप को गोली लगने से घायल हुआ जिसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया व गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर हमला किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज पर मु0अ0सं0 718/23 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 719/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । इसके पास से एक चैन, अपाचे बाइक , 2 खोखा कारतूस व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दूसरा अभियुक्त लवकुश सिंह तत्समय भागने में सफल रहा था। जिसके गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। उपरोक्त को दोपहर में गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुये जिसके सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज पर मु0अ0सं0 720/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। इन अपराधियो ने पूछताछ में 17 अक्टूबर को हुई थाना छिबरामऊ में स्वर्ण व्यापारी से लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया है। व पूर्व में थाना छिबरामऊ में हुई चैन लूट की घटना करना स्वीकार किया है। जिसके संबंध में मु0अ0सं0 687/23 धारा 392 भादवि व मु0अ0सं0 595/23 धारा 392 भादवि थाना छिबरामऊ पर पंजीकृत है।

अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया लूट का माल

पकड़े गए लूटेरों ने पुलिस पूछताछ में अपने अन्य साथियों के बारे में बताया है जिसके संबंध में विवेचना की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त लवकुश सिंह की निशानदेही पर एक अदद टूटी जंजीर सोने की व मु0अ0सं0 687/2023 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित लूट का 1,05,000 रुपये नगद , एक अंगूठी लेडीज सोने की , एक अंगूठी मर्दाना सोने की , एक जोडी कान की बाला सोने के, दो मंगलसूत्र जिसमें सोने के लॉकेट लगे हैं , दो जोडी चांदी की पायल पुरानी व नई , चांदा का खडुआ (बच्चों वाला) बरामद हुये( लगभग 80g) । उपरोक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जिनके विरुद्ध उ0प्र0 के अन्य जनपदों में लूट आदि के जघन्य अपराध पंजीकृत हैं । जिसको लेकर अंतर्जनपदीय लुटेरों का शातिर गैंग थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।

*एक अनूठी परंपरा :अनोखे प्रेम के लिए सुविख्यात टेसू और झेंझी का बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ विवाह*

कन्नौज जिले में बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ टेसू और झेंझी का विवाह किसी जमाने में अपने अनोखे प्रेम के लिए सुविख्यात टेसू और झेंझी विवाह परंपरा को आज की युवा पीढ़ी भूलती जा रही है।

अगर हम इतिहास के पन्नों पर नजर डालें तो पता चलता है कि किसी समय में इस प्रेम कहानी को परवान चढ़ने से पहले ही मिटा दिया गया था। लेकिन उनके सच्चे प्रेम की उस तस्वीर की झलक आज भी यदाकदा देखने को मिल ही जाती है। शहर के लोग तो इसे लगभग पूरी तरह भूल ही चुके हैं। लेकिन गांवों में कुछ हद तक यह परंपरा अभी भी जीवित है। जहां आज भी टेसू-झेंझी का विवाह बच्चों व युवाओं द्वारा रीति-रिवाज व पूरे उत्साह के साथ कराया जाता है। जो इस बात का प्रतीक है कि अपनी प्राचीन परंपरा को सहेजने में गांव आज भी शहरों से कई गुना आगे हैं।

छिबरामऊ नगर पालिका रोड पर मोहल्ला चौधरियान में गमा देवी मंदिर के पास टेसू और झेंझी का विवाह समारोह आयोजित किया गया। बैंड बाजों के साथ टेसू झेंझी की बारात निकली और बाकायदा विदाई भी की गई। इस दौरान डीजे पर बज रहे लांगुरिया गीतों पर युवक जमकर झूमे। वधू (झेंझी) पक्ष की तरफ से राजा बेटी, ममता, शीला, शिल्पी, मधु व शिवानी आदि ने इस कार्यक्रम को शुरू करने के साथ समापन भी किया। जिस प्रकार शादी कार्यक्रम किए जाते हैं उसी तरह गाना बजाना के साथ खानपान, बारात और विदाई की रस्में भी निभाई गई। वर पक्ष (टेसू) की तरफ से जवाहर लाल बाथम, पंकज बाथम, शीलू, वीरा देवी ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

बड़े धूम-धाम से निकाली गई टेसू और झेंझी की बारात

सुबह से ही बालक बालिकाएं टेसू झेंझी के विवाह को लेकर अपनी तैयारी करने में जुट गए। बच्चों ने पिछले दिनों गली मोहल्ले में घर-घर जाकर टेसू झेंझी से संबंधित परंपरागत लोकगीतों का गायन कर दान स्वरूप लोगों से धनराशि एकत्रित की थी। दान की इसी धनराशि से खील बताशे और विवाह में काम आने वाला जरूरी सामान खरीदा गया। टेसू झेंजी का विवाह धूमधाम से रचाया गया। इस दौरान महिलाओं एवं लड़कियों ने मंगल गीत गाये। विवाह कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पटाखे चलाकर धूम धड़ाका किया। सभी को खील बताशे का प्रसाद वितरित किया गया। विवाह संपन्न होने के पश्चात टेसू झेंजी का विसर्जन कर दिया गया। वहीं एलआईसी अभिकर्ता राममोहन सैनी का कहना है भारतीय लोक परंपराएं एक से बढ़कर एक है, कि रामलीला के दौरान टेसू और झेंझी के विवाह की परंपरा बरसों से चली आ रही है। शाम होते ही बच्चों की टोलियां हाथों में टेसू और झेंजी को लेकर गली मोहल्लों में 'मेरा टेसू यहीं अड़ा खाने को मांगे दही बड़ा'... 'टेसू रे टेसू घंटा बजैयो नौ नगरी दस गांव बसइयो'... जैसे तुकबंदी से गाए जाने वाले गानों की धूम देखने को मिलती है। छोटे-छोटे बच्चे घर-घर दस्तक देकर गीत गाते हुए बदले में अनाज व पैसा मांगते हैं।

विवाह के दौरान हुए परंपरागत गीत

अड़ता रहा टेसू, नाचती रही झेंझी : - ' टेसू गया टेसन से पानी पिया बेसन से...', 'नाच मेरी झिंझरिया...' आदि गीतों को गाकर उछलती-कूदती बच्चों की टोली आपने जरूर देखी होगी। हाथों में पुतला और तेल का दीपक लिए यह टोली घर-घर जाकर चंदे के लिए पैसे मांगती है। कोई इन्हें अपने द्वार से खाली हाथ ही लौटा देता है, तो कहीं ये गाने गाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं।

धीरे-धीरे कम होती जा रही है यह परंपरा

मकसद सिर्फ एक होता है, चंदे के पैसे इकट्ठे कर टेसू-झेंझी के विवाह को धूमधाम से करना। वहीं छोटी-छोटी बालिकाएं भी अपने मोहल्ला-पड़ोस में झेंझी रानी को नचाकर बड़े-बुजुर्गों से पैसे ले लेती हैं। लेकिन वर्तमान परिदृश्य में बच्चों की ये टोलियां बहुत ही कम दिखाई देती हैं।

*कच्ची शराब पीने से एक मजदूर की हुई मौत‚ मामले की जांच में जुटी पुलिस*

कन्नौज जिले में अवैध कच्ची शराब पीने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना छिबरामऊ के कल्यानपुर गांव की है। जहां कच्ची शराब पीने से एक महिला का सुहाग उजड़ गया।

शराब पीने से हुई मौत के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। गांव में सरेआम अवैध कच्ची शराब बिक रही है। महिलाओं की शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद आज कच्ची शराब पीने से मजदूर की मौत हो गई है वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कल्यानपुर गांव में रितेश उर्फ कल्लू शर्मा मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं कल अवैध कच्ची शराब बेचने वाला दिलीप शाक्य पुत्र मूलचंद शाक्य अपने खेत में काम करने के लिए ले गया था। वहीं मृतक को उसने पहले कच्ची शराब पिलाई इसके बाद देर रात उसकी कच्ची शराब पीने से मौत हो गई। वही पत्नी रात भर उसका इंतजार करती रही, लेकिन उसका शव गांव के बाहर खेत में सुबह पड़ा मिला, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया।

मृतक की पत्नी का आरोप है। गांव में दिलीप शाक्य लगातार अवैध कच्ची शराब का धंधा करता है। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। जिससे गांव के कई परिवार के लोग अवैध कच्ची शराब के आदी हो चुके हैं। वही आज उसके पति की कच्ची शराब पीने से मौत हो गई है।

शराब बेचने वाले पर पुलिस नहीं करती कोई कार्रवाई

गांव की ग्राम प्रधान प्रतिभा मिश्रा का आरोप है। दिलीप शाक्य गांव में लगातार कच्ची शराब का धंधा कर रहा है। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत कई बार आला अधिकारियों से भी की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे आज उनके गांव में एक मजदूर की कच्ची शराब पीने से मौत हो गई। ग्राम प्रधान प्रतिभा मिश्रा बतातीं हैं। 10 दिन पहले शिकायत करने पर पुलिस ने दिलीप शाक्य को पकड़ा था लेकिन नेताओं का फोन आने के बाद उसे छोड़ दिया गया।

जिससे दिलीप शाक्य दबंगई दिखाकर गांव में अवैध कच्ची शराब का धंधा खुलेआम कर रहा है। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिभा मिश्रा ने कहा है। कि अगर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की होती तो शायद युवक की जान नहीं जाती। वहीं अब ग्राम प्रधान कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहीं हैं, वहीं कार्रवाई न होने पर उन्होंने इसकी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से करने की बात कही है।

मामले को लेकर क्या कहते पुलिस क्षेत्राधिकारी

इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

*कन्नौज में पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़‚ एक बदमाश गोली लगने से हुआ घायल‚ दूसरा फरार*

यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस की चेकिंग के दौरान दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की। यह देख पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी।

पुलिस से अपने को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायर की। इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया‚ जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं इसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।

जहां एसपी ने पहुंचकर उससे पूछताछ की। पूछताछ ने उसने एक लूट की घटना का खुलासा भी किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये बदमाश पर 22 मुकदमें दर्ज है। तो वहीं इसके फरार साथी को पकड़ने के लिए एसओजी समेत विभिन्न थानों की कुल 5 टीमें लगाई गई है और जल्द ही पूरे मामले में विधिक कार्रवाई पूर्ण कर ली जायेगी।

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि आज रात्रि थाना छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत गश्त और चेकिंग चल रही थी।

इसमें कुंवरपुर जनू एरिया में जब चेकिंग चल रही थी तो सामने बाइक से दो व्यक्ति आते हुए दिखे संदिग्ध रूप से‚ इनको पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया। रूकने की वजह यह भागने लगे। इनकी पुलिस द्वारा घेराबंदी की गयी। जब यह अपने आपको घिरता हुआ दिखे तो इन लोगों ने पुलिस पर फायर किया और जवाबी फायर ने पुलिस ने भी फायर किया। जिसमें एक बदमाश दीपक कश्यप को गोली लगी। उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। दूसरा इसका साथी भागने में सफल रहा।

इससे जब पूछताछ की गयी तो बताया इसने कि जो 17 अक्टूबर को थाना छिबरामऊ में लूट की घटना सर्राफा व्यापारी से हुई थी‚ उसमें यह लोग संलिप्त थे‚ और इसके ऊपर 22 मुकदमें पंजीकृत है‚ जो लूट‚ गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट से संबंधित हैं। इसके पास से एक गोल्ड चैन‚ एक अपाचे बाइक‚ दो खोखा कारतूस और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गये है।

इसका जो दूसरा साथी है‚ जिसने पूछताछ में उसका नाम लवकुश सिंह बताया है‚ जिसका सर्च ऑपरेशन चल रहा है उसकी गिरफ्तारी के लिए। इसके गैंग में अन्य लोगों के नाम भी इसने बताये हैं‚ जिसकी जानकारी की जा रही है और इसमें विधिक कार्रवाई शीघ्र पूरी की जायेगी। इसमें एसओजी समेत विभिन्न थानों की कुल 5 टीमें लगाई गई है और जल्द ही विधिक कार्रवाई पूर्ण कर ली जायेगी।

*कन्नौज में बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का जोरदार स्वागत, बोले 2024 में अस्सी की अस्सी सीटों पर होगी जीत*

कन्नौज। जिले में रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का जोरदार स्वागत हुआ, जिसके बाद वह पंडित भोलानाथ धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में सामिल होकर प्रधानमन्त्री के मन की बात सुनी और फिर मीडिया से मुखातिब होकर उनके प्रश्नों के उत्तर दिए।

कन्नौज पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मन की बात का कार्यक्रम आज कन्नौज में विधानसभा कन्नौज के बूथ संख्या 259 में आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री की मन की बात का जो हमारा राष्ट्रीय कार्यक्रम है। उसे रविवार को अंतिम महीने में प्रधानमंत्री का उद्बोधन हम सब को सुनने को मिलता है।

उसके बाद बूथ समिति की बैठक मतदाता सूची के पुननिरीक्षण अभियान की चर्चा हम लोगों ने की है। प्रधानमंत्री ने त्योहारों को लेकर‚ सरदार पटेल के जन्मदिन‚ इंदिरागांधी की पुण्यतिथि को लेकर‚ हमारे अन्य अमर शहीदों के बारे में चर्चा उन्होंने की है। लोकल वोकल के बारे में चर्चा की‚ खादी की खरीद में इस बार बड़ी ब्यापक रूप से आश्चर्यजनक बढ़ोत्तरी हुई है। दूसरे स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है। सारे विश्व की प्रधानमंत्री ने चर्चा की है। लोकल की चर्चा की है उन्होंने और देश संकल्पित है। आज हम सब लोग मिलकर आत्मनिर्भर भारत और आगे बढ़ाएंगे।

अखिलेश के कन्नौज से चुनाव लड़ने पर बोले यूपी की 80 सीटों पर जीत

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का सबका अधिकार है अपना और भारतीय जनता पार्टी हमारी सरकारें हैंं केन्द् और राज्यों में। हम अपना रिपोर्ट कार्ड के साथ यानि लेखा–जोखा के साथ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2024 का चुनाव में जायेंगे और कन्नौज सहित भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीट।

प्राण प्रतिष्ठा में विपक्ष को बुलाने को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बोले

उन्होंने कहा कि यह रामजन्म भूमि ट्रस्ट को तय करना है कि वह किसे आमंत्रण देंगे‚ किसे नही देंगे‚ लेकिन इन्हें विचार करना चाहिए कि किस प्रकार कि यह लोग देश के बारे में‚ हमारी सामाजिक‚ धार्मिक संस्थाओं के बारे में समाजवादी पार्टी के समय किस प्रकार से कार्य प्रमुखों का नर संहार हुआ और कांग्रेस के लोग किस प्रकार से न्यायालय में राम मंदिर के निर्माण में जो सुनवाई होती थी। उसमें बाधाएं डालते थे। तो इन लोगों को जनता को जवाब देना चाहिए कि किस प्रकार से समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य हमारी धार्मिक आस्था‚ हमारे धार्मिक ग्रन्थों के बारे में जहर उगल रहे है। इन्हें जरूर विचार करना चाहिए।

ईडी को लेकर भाजपा पर लगे विपक्ष के आरोपों पर क्या बोले

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है और हम लोगों ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत की कल्पना के साथ हम लोग जनादेश के साथ सरकार बनायेंगे। जो भी दोषी हैं जिन्होंने अनैतिक सम्पत्ति धन‚ दौलत इकट्ठी की है‚ जिन्होनें गरीबों के अधिकारों को लूट कर अपने साम्राज्य खड़े किए हैं‚ सबके खिलाफ कार्यवाही होगी।

*महर्षि वाल्मीकि जयंती पर निकली विशाल शोभायात्रा, जगह–जगह हुई-पुष्प वर्षा*

कन्नौज - महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर शहर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शनिवार की सुबह से महर्षि वाल्मीकि की श्रंगार पूजा और आरती की गई। इसके बाद सैकड़ों महिलाएं, पुरुष गाजे- बाजे के साथ शहर भ्रमण हेतु निकली शोभायात्रा में शामिल हुए।

महर्षि वाल्मीकि की जयंती पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर जहां रामायण पाठ का आयोजन हुआ वहीं गोष्ठी में उनके विचारों, धार्मिक उपलब्धियों का वर्णन करने के साथ ही रत्नाकर से बाल्मीकि के सफर को याद किया गया। शहर में वाल्मीकि संगठन के तत्वावधान में जुटे लोगों ने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा जाहिर की और उन्हें भारत का नक्षत्र बताया। इस मौके पर सामूहिक रूप से वाल्मीकि वंदना व प्रार्थना की गई, जिसके बाद नगर के प्रमुख मार्गो से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के नेता महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा में शामिल हुए। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह यादव व ने वाल्मीकि की प्रतिमा का माल्यापर्ण व आरती की।

शोभायात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए नवाब सिंह यादव ने कहा कि वाल्मीकि जी के विचार, कार्य व उपलब्धियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। संस्कृत में रामायण जैसे महाकाव्य की रचना कर वाल्मीकि जी महर्षि हो गए। उन्होंने कहा कि भगवान राम के समकालीन महार्षि वाल्मीकि के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होने कहा कि समाज में शांति, सौम्यता व प्रेम भाव के लिए इसे मानव जीवन में उतारना होगा। विवेक नारायण मिश्र ने कहा कि वाल्मीकि को आदिकवि के रूप मे जाना गया।हम आज के दिन संकल्प ले कि भगवान वाल्मीकि ने सत्य और कर्तव्य का जो पाठ पढ़ाया उसे हम सभी अपने जीवन मे उतारें, यदि हम ऐसा कुछ कर पाये तो उनके द्वारा संसार के लिये किया गया प्रयास सफल होगा।इस अवसर पर शोभायात्रा में शामिल लोगां में फल वितरित किए गए।इस मौके पर विजय भारती, रोशन लाल वाल्मीकि, भूरा बाल्मीकि, दीपक बाल्मीकि,विजय बाल्मीकि अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।

*आज लगेगा चंद्र ग्रहण, इससे पूर्व शुरू जाएगा सूतक काल, इसको लेकर क्या कहते है ज्योतिषाचार्य*

आज शरद पूर्णिमा के दिन पड़ने वाले चन्द्र ग्रहण को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ की जा रही है। चन्द्र ग्रहण को लेकर खासतौर से गर्भवती महिलाओं को किस तरह से अपना ध्यान रखना चाहिए और इस दौरान सभी लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इस संबंध मे खास जानकारी देते हुए आनंदेश्वर धाम आश्रम के ज्योतिषाचार्य कौशल जी महाराज ने बताया कि आज का चन्द्र ग्रहण विशेष है जिसको लेकर निम्न उपाय करने चाहिए ।

उन्होने सभी को शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आज विशेष कर वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में सभी को शुभकामनाएं शुप्रेषित करते हुए आज 28 अक्टूबर 2023 इसमें चंद्र ग्रहण लगेगा। जिसका सूतक 4 बजकर 5 मिनट से प्रारंभ हो करके रात्रि मे 1 बजकर 5 मिनट से 2 बजकर 23 मिनट तक ग्रहण बेला है । जैसा कि मान्यता है कि सूतक काल में मूर्ति स्पर्श व किसी भी प्रकार का भोजन नहीं करना चाहिए इसपर एक विशेष मान्यता के साथ जैसे शरद पूर्णिमा मे हम सभी की मान्यता है कि बांके बिहारी भगवान ने शरद पूर्णिमा की रात को महा रास का दर्शन कराया और इस बेला मे अमृत तत्व की बरसात हुआ करती है तो हम ग्रामीण अंचलों मे वैदिक नियमों के अनुपालन मे खुले आसमान मे खीर रखकर, जिसको हम खीर रखने की विधा कहते है, तो सूतक काल 4 बजे प्रारम्भ हो रहा है। सूतक काल से पहले हम खीर निर्माण करके बना करके उसमे तुलसी दल और कुसा डाल करके भगवान बांके बिहारी ठाकुर जी के दरबार मे रख देंगे और रात्रि मे 2 बजकर 23 मिनट के बाद खुले आसमान के नीचे खीर रखें और सुबह भगवान को निवेदन करने के साथ हम लोग प्रसादी प्राप्त करेंगे ।

ग्रहण मे गर्भवती महिलाएं कैसे करें अपना कौशल

कौशल जी महाराज ने बताया कि जैसा कि बिन्दु आया है गर्भवती माताओं को तो गर्भवती माताओं के लिए खुले आसमान मे न जाने आप को बंद जगह मे रख करके और जैसे कि गाय के गोबर को अपने पेट पर लगा करके और लाल गेरू बगैरह का प्रयोग करके अपनी सुरक्षा के विभिन्न उपक्रमों में और उस समय मे मंत्र जप विशेष प्रकार से फलदायी हुआ करते हैं । आज तो चन्द्र ग्रहण की बेला मे मंत्र जप कर दान देने का विशेष महत्व होता है और इस प्रकार से 4 बजकर 5 मिनट से सूतक काल से पूर्व चंद्रमा को पूजन करने का जो पूर्णिमा मे पूजन कर सकते है, विभिन्न प्रकार की मान्यताओं के साथ चन्द्र ग्रहण की बेला मे मंत्र जप दान और 2 बजकर 23 मिनट के बाद स्नान आदि से निव्रत हो करके पूजन करके अपने जीवन को लाभान्वित किया जा सकता है ।

ग्रहण का क्या होगा असर, कैसे करें बचाव

जानकारी देते हुए कौशल जी महाराज ने बताया कि चन्द्र ग्रहण का जब भी कोई ग्रहण पड़ता है तो राष्ट्र के लिए, समाज के लिए, हम लोगों के लिए विशेष फलदायी नहीं हुआ करता है अब उसमे हम लोग ज्योतिषी परामर्श के लिए विभिन्न अलग-अलग राशियों के अनुसार, लेकिन सारा निचोड़ यह है कि हम गुरु मंत्र का जप, दान पूर्ण करके विभिन्न प्रकार की जो परिस्थियाँ है, जो हमारी प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली है तो गुरु मंत्र, भगवान का मंत्र एवं दान पुण्य के द्वारा उस नाकारात्मक ऊर्जा से निजात पाई जा सकती है, तो हम धर्मो रक्षत रक्षतः, बेद नियम का अनुपालन करते हुए मंत्र जप करें, समरथता के लिए, एकता के लिए, अखंडता के लिए हम लोग आपस मे सहानुभूति के अनुसार अपने जीवन के मार्ग को प्रशस्त कारेंगे, तो मुझे लगता है कि किसी प्रकार का कोई नुकसान नही होगा।

धरना प्रदर्शन में शामिल होने को निकले आप के नेता व कार्यकर्ता

कन्नौज। जिले में सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में दिल्ली में होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की तरफ कूच कर दिया है।

जिसमें मोदी जी की तानाशाही और जिस तरीके से जांच एजेंटीयों को एक एजेंट के तौर पर प्रयोग किया जा रहा है उसकी निंदा की जा रही है हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसका डटकर विरोध कर रहे हैं‌। इसके बाद उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से भी कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे जहां पर भाजपा सरकार का जमकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 

वही आप पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ० चन्द्रकांत यादव ने कहा इंडिया गठबंधन से भारतीय जनता पार्टी डर गई है। इसीलिए विपक्ष की मजबूत आवाज को यह दबाना चाहती है।व बंद करना चाहती है इसलिए बिना सबूत सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है। उसका आम आदमी पार्टी सड़क से संसद तक पुरजोर विरोध करेगी। वहीं भाजपा सरकार की तानाशाही इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में नहीं चलने वाली है। भारतीय जनता पार्टी अभी से डरी हुई है क्योंकि देश की जनता अब जाग चुकी है। 

उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता के साथ भाजपा सरकार ने धोखा और छलावा किया है महंगाई चरम सीमा पर है। युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। उत्तर प्रदेश में किसानों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। महिलाएं सुरक्षित नहीं है चोरी और लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं। वही ऐसी तानाशाह सरकार को इस बार जनता उखाड़ फेंकने का काम करेगी जिससे भाजपा सरकार डरी हुई है।