/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *मुर्गों को पिजड़ा में कैद और खुले में मुर्गा कटते देख सांसद मेनका गांधी हुई नाराज* sultanpur
*मुर्गों को पिजड़ा में कैद और खुले में मुर्गा कटते देख सांसद मेनका गांधी हुई नाराज*

*सुल्तानपुर के 3 दिवसीय दौरे पर पहुंची सांसद मेनका गांधी*

जनपद के थाना कोतवाली देहात पुलिस को दिए कार्रवाई के निर्देश पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार की शाम सुल्तानपुर पहुंची। यहां हनुमानगंज क्रासिंग के पहले मुर्गों को पिजड़ा में कैद देखकर और खुले में कसाई द्वारा मुर्गा काटते देख वे भड़क गई। उन्होंने कहा पशु-पक्षियों को पिजड़े में रखना और बिना लाइसेंस जानवर काटना गैर कानूनी काम है। उन्होंने कोतवाली देहात पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। गाय को घायल देखकर रुकवाया काफिला भेजवाया अस्पताल अमहट चौराहे के पहले पैर से चोटिल गाय को देखकर काफिला रूकवाया और सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार को तत्काल पशु चिकित्सालय भेजकर इलाज कराने के लिए निर्देशित किया। असरोगा टोल प्लाजा पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सांसद लंभुआ के नौगवा गांव में स्वामीनाथ दुबे तथा मकसूदन में अश्वनी कुमार शुक्ला के यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुई। भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल हुई सांसद मेनका गांधी ने कहा भागवत कथा से चारों दिशाओं में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस दौरान कथा वाचक आचार्य राधेश्याम शास्त्री ने मेनका गांधी को व्यास पीठ से अंगवस्त्र भेट किया। यहां पर कई महिलाओं ने सांसद को अपने बीच पाकर सेल्फी व फोटो खींची। मेनका गांधी ने दूल्हापुर गांव में भाजपा के मण्डल पदाधिकारी शेर बहादुर सिंह के घर जाकर दुर्घटना में चोटिल उनके बेटे अंकित सिंह का कुशलक्षेम पूछा।
*अजय राय पहुंचे सुलतानपुर,सरदार पटेल जयंती कार्यक्रम में की शिरकत*

सुल्तानपुर,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज सुल्तानपुर पहुंचे शहर के राजीव गांधी पार्क (तिकोनिया पार्क) में सरदार पटेल जयंती समारोह आयोजन समिति एवं कुर्मी विकास परिषद सुल्तानपुर द्वारा आयोजित भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया अजय राय ने कहा की सभी को सरदार वल्लभ भाई पटेल के राह पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को नमन किया अजय राय ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रदेश के 80 सीटो पर मजबूती से काम कर रहे है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ईडी के बुलावे के प्रश्न पर अजय राय ने कहा की विपक्षियों को परेशान किया जा रहा है, उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी का फोकस इस समय 5 विधानसभा चुनाव पर है हम मेहनत कर रहे है हम अच्छा चुनाव लडेंगे,इंडिया गठबंधन के नाम के सवाल पर उन्होंने कहा की 5 विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद नाम की घोषणा हो जायेगी।
*पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज-4 के तहत थाना क्षेत्र में जागरूकता अभियान*
*जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज-4 के तहत थाना क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल में जाकर थाने पर गठित महिला सुरक्षा वेशेष दल/एन्टी रोमियो दल/ शक्ति दीदी टीम द्वारा बालिकाओ/छात्राओं को किया गया जागरूक।* जनपद पुलिस द्वारा आज दिनांक 31/10/2023 को मिशन शक्ति (फेज -04) / शक्ति दीदी अभियान के अंतर्गत एंटी रोमियो कार्यवाही में इंटर कॉलेज में /चौराहो तथा गाँव में चौपाल लगाकर छात्राओं तथा महिलाओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया तथा मजबूती के साथ उनके विरुद्ध होने वाले अपराध का मुखर होकर विरोध करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा इस सम्बन्ध में बने हुए कानून व सहायता प्रदान करने वाली विभिन्न संस्थाओं के बारे में बताते हुए टोल फ्री नम्बर -1090,102,181,1076,1098,108 ,112,1930 महिला/।साइबर हेल्प डेस्क से अवगत कराया गया और मिशन शक्ति से सम्बंधित पुस्तिकाएं छात्राओं/बालिकाओं को वितरित की गई तथा उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं के बारे में बताया गया और गुड टच बैड टच के बारे में भी जागरूक किया गया।
*जिलाधिकारी द्वारा खरीफ फसल धान की स्वयं अपने हाथों से कटिंग कर किया गया शुभारम्भ।*

*जिलाधिकारी द्वारा प्रदूषण से बचाव हेतु सभी किसान भाइयों से पराली न जलाने कि, की गयी अपील।* सुलतानपुर 31 अक्टूबर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े के संकलन को लेकर आज विकास खण्ड दूबेपुर के ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में धान के फसल की कटाई के साथ फसल कटाई प्रयोग का जायजा लिया गया। राजस्व विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के कृषक गया प्रसाद के धान के खेत घाटा संख्या-144 में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 10×10×10 मीटर का समबाहु त्रिभुज का प्लाॅट बनाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल कटाई का प्रयोग किया गया। जिलाधिकारी ने गांव त्रिलोकपुर निवासी किसान गयाप्रसाद के खेत में जाकर अपने सामने ही धान की फसल की क्रॉप कटिंग कराई। इसके बाद उन्होंने धान की मड़ाई (झड़ाई) कराकर उसकी तौल भी कराई, जिसमें 29 किलो ग्राम धान की फसल प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर आदि भू-अभिलेखों की जांच करते हुए किसानों से बोई गई धान के बीज के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने किसानो को धान अपने नजदीकी सरकारी क्रय केन्द्रों पर ही बेचने की सलाह दी, जिससे उन्हे अपने फसल का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने किसान बन्धुओं से आग्रह किया कि किसी भी बिचैलियों के बहकावे में न आये। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी किसानों से अपने-अपने खेतों में पराली न जलाने की भी अपील की। अपर जिला कृषि अधिकारी सत्येन्द्र मिश्रा ने बताया कि क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जनपद में फसलों की औसत, उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जनपद में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता है। उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। इस अवसर पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सदर केशव प्रताप सिंह, कृषि विभाग से संजय यादव, सहायक विकास अधिकारी कृषि दूबेपुर, बीमा कंपनी इफको- टोकियो के जिला प्रबंधक विनीत पाण्डेय, तहसील समन्वयक सौरभ सिंह, राजस्व निरीक्षक गजाधर प्रसाद, विनय तिवारी, क्षेत्रीय लेखपाल मुफीद, लेखपाल मेराज अहमद, ग्राम प्रधान ओम प्रकाश यादव, प्रगतिशील कृषक लल्लन सिंह, पारसनाथ, केदारनाथ सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
*लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती में सामिल होने पहुंचे अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव*
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव आर बी सिंह आज सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने नगर बारात घर स्तिथ सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक केंद्र पर  प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद जिला पार्टी कार्यालय पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।वही कार्यक्रम का संचालन कर रहे अपना दल एस के जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल राष्ट्रीय महासचिव को माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में महासचिव ने हाल में ही सरकारी सेवा से रिटायर हुए जे पी सिंह वर्मा को शाल और सरदार बल्लभ भाई पटेल का चित्र देकर सम्मानित किया। वही मीडिया से रूबरू हुए राष्ट्रीय महासचिव आर बी सिंह पटेल ने कहा कि हम आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ८० सीटो पर तैयारी कर रहे है,और हम मजबूती से चुनाव जीतेंगे। हमारा भाजपा के साथ गठबंधन है जितनी सीटे हमे मिली हमने बेहतर परिणाम दिया। वही विधान सभा में १५ सीटे दी गई थी।जिसमे से आज हमारे पास तेरह विधायक हैं।इसके साथ ही उन्होंने जातीय जनगणना का समर्थन किया।

वही अखिलेश यादव के फोन हैक वाले बयान पर बोलने से मना भी करते नजर आए। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की नोटिस दिए जाने पर उन्होंने कहा जो गलत करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही जरूर होनी चाहिए।
*परेड एवं व्यायाम शिक्षण तथा श्रमदान कार्यक्रम का किया गया आयोजन*
सुलतानपुर

जनपद सुलतानपुर के विभिन्न थानों पर जनपदीय पुलिस को अनुशासित एवं स्वस्थ्य बनाए रखने हेतु दौड़, योग, परेड एवं व्यायाम शिक्षण तथा श्रमदान कार्यक्रम का किया गया आयोजन। जनपद सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस को अनुशासित एवं स्वास्थ्य, निरोग, तनावमुक्त एवं प्रसन्नचित रहने हेतु आज दिनांक 31-10-2023 को जनपद के विभिन्न थानों पर दौड़, योग, परेड व व्यायाम तथा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न तरह के आसन/व्यायाम दौड़ कराते हुए योग व व्यायाम करने के लाभ के बारे में बताया गया। पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा बताया गया कि योग/व्यायाम द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, अपितु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है तथा तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योग/व्यायाम को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही समस्त पुलिस कर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलाई गई तथा देश के एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान के सम्बन्ध में बताया गया।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस ।
*नई दिल्ली यूपी के सुलतानपुर से दिल्ली पहुंची*
अमृत कलश यात्रा का पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश डा.महेंद्र नाथ पांडेय ने किया स्वागत देश के वीरों को नमन मेरी माटी मेरा देश अभियान का 31 अक्तूबर को कर्तव्यपथ नई दिल्ली में अमृत महोत्सव समापन समारोह आयोजित* नई दिल्ली।

यूपी के सुलतानपुर से दिल्ली पहुंची अमृत कलश यात्रा का पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश डा.महेंद्र नाथ पांडेय ने किया स्वागत देश के वीरों को नमन मेरी माटी मेरा देश अभियान का 31 अक्तूबर को कर्तव्यपथ नई दिल्ली में अमृत महोत्सव समापन समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अमृत कलश यात्राओं द्वारा पूरे देश से लाई गयी मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण किया जायेगा।

*पीएम श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देश के वीर जवानों को समर्पित* 

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अवसर पर आज नई दिल्ली में कल होने वाले कार्यक्रम कर्तव्य पथ पर यूपी के कोने कोने से एकत्रित मिट्टी व अक्षत को विशाल अमृत कलश में समर्पित करनें सुल्तानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह व उनके प्रतिनिधि बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने इस ऐतिहासिक पल में साक्षी बनने के लिये सहभाग किया।

AmritKalashYatra किया जा रहा है जिसमें अमृत कलश यात्राओं द्वारा पूरे देश से लाई गयी मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण किया जायेगा।
*नई दिल्ली यूपी के सुलतानपुर से दिल्ली पहुंची*
अमृत कलश यात्रा का पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश डा.महेंद्र नाथ पांडेय ने किया स्वागत देश के वीरों को नमन मेरी माटी मेरा देश अभियान का 31 अक्तूबर को कर्तव्यपथ नई दिल्ली में अमृत महोत्सव समापन समारोह आयोजित* नई दिल्ली।

यूपी के सुलतानपुर से दिल्ली पहुंची अमृत कलश यात्रा का पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश डा.महेंद्र नाथ पांडेय ने किया स्वागत देश के वीरों को नमन मेरी माटी मेरा देश अभियान का 31 अक्तूबर को कर्तव्यपथ नई दिल्ली में अमृत महोत्सव समापन समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अमृत कलश यात्राओं द्वारा पूरे देश से लाई गयी मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण किया जायेगा।

*पीएम श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देश के वीर जवानों को समर्पित* 

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अवसर पर आज नई दिल्ली में कल होने वाले कार्यक्रम कर्तव्य पथ पर यूपी के कोने कोने से एकत्रित मिट्टी व अक्षत को विशाल अमृत कलश में समर्पित करनें सुल्तानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह व उनके प्रतिनिधि बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने इस ऐतिहासिक पल में साक्षी बनने के लिये सहभाग किया।

AmritKalashYatra किया जा रहा है जिसमें अमृत कलश यात्राओं द्वारा पूरे देश से लाई गयी मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण किया जायेगा।
*सांसद मेनका का मंगलवार से तीन दिवसीय दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल*
*सांसद लंभुआ के नौगवा गांव में श्रीमदभागवत कथा में होगी सम्मिलित*

*सांसद 1और 2 नवम्बर को प्रात: 7:00 बजे से 9:30 बजे तक करेंगी जनसुनवाई*

सुल्तानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी 3 दिवसीय दौरे पर मंगलवार 31अक्टूबर को संसदीय क्षेत्र पहुंच रही है।श्रीमती गांधी दिल्ली से प्रात: 8:00 बजे सड़क मार्ग द्वारा नोयडा,यमुना एक्सप्रेस-वें से आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस -वें वाया लखनऊ- वाराणसी फोरलेन होते हुए 4 बजे असरोगा टोल प्लाजा पहुँचेगी।यहां पार्टी नेताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा। इसके बाद सांसद श्रीमती गांधी 4:30 बजे लंभुआ के नौगवा में स्वामीनाथ दूबे के यहां आयोजित श्रीमदभागवत कथा में शामिल होगी।तत्पश्चात शास्त्रीनगर स्थित संदीप प्रताप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की श्रीमती गांधी 1 नवम्बर तथा 2 नवम्बर को अपराह्न 2:30 बजे तक संसदीय क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी।तत्पश्चात सांसद श्रीमती गांधी सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।श्रीमती गांधी 1 नवम्बर और 2 नवम्बर को शास्त्रीनगर आवास पर प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जन- शिकायतों का निस्तारण भी करेंगी।
*लखनऊ में सम्मानित किये गये जिले के शिक्षक*
सुल्तानपुर,जनपद के शिक्षक लगातार अपने उत्कृष्ट कार्य से प्रदेश स्तर पर सम्मान के अवसर पा रहे हैं। जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक प्रतिदिन नयी नयी सफलता अर्जित कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ के रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल में राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 शिक्षकों को उपशिक्षा निदेशक अजय कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। सभी शिक्षकों को सम्मान पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्राथमिक विद्यालय कांपा बल्दीराय सुलतानपुर से वैभव सिंह को इस परीक्षा हेतु बच्चों और शिक्षकों मे जागरूकता तथा तैयारी के लिए अहम योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सत्येंद्र कुमार सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय साढ़ापुर प्रतापपुर कमैचा से जनपद में सर्वाधिक 11 बच्चों का चयन इस छात्रवृत्ति के लिए हुआ। सम्मानित होने वालों अन्य शिक्षकों में अजय पांडेय उच्च प्राथमिक विद्यालय बभनगवां दोस्तपुर 9 बच्चों के साथ रामजीत यूपीएस खनुअट मोतिगरपुर 7 बच्चे , अखिलेश कुमार मौर्य कम्पोजिट विद्यालय कटसारी, महेन्द्र कुमार यूपीएस कुम्ही हमजापुर, अरुण प्रजापति यूपीएस कैथाना सभी 6 बच्चे, महेश वर्मा यूपीएस डीह बल्दीराय, विनय श्रीवास्तव कम्पोजिट मरुई कृष्णदासपुर अखंडनगर तथा मंगला प्रसाद गुप्ता कम्पोजिट रायपुर अखंडनगर सभी 5 बच्चे शामिल रहे। सहयोगी के रुप में नोडल वैभव सिंह ने बताया कि परीक्षा के इतिहास में पहली बार जनपद से 200 बच्चों का चयन हुआ।

इस बार भी 5 नवम्बर को छात्रवृत्ति आधारित परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज सुलतानपुर और केशकुमारी इंटर कॉलेज सुलतानपुर में आयोजित है। बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी की तरफ से चलाए गये विशेष अभियान के फलस्वरूप 1700 से ज्यादा बच्चों ने आवेदन किया है जो कि अब तक का जनपद में सर्वाधिक आवेदन का रिकार्ड है।