किर्गिस्तान के पूर्व पीएम की बेटी का ग्लोबल इंग्लिश सेंटर में हुआ स्वागत
![]()
गया। किर्गिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री कुबनीचबेक जुमालिएव की बेटी डॉक्टर पारिजात झोलडोसेवा ने शेरघाटी शहर के ग्लोबल इंग्लिश सेंटर में छात्र-छात्राओं से मिलकर अपना अनुभव साझा किया। पारिजात ने बताया कि भारत से बड़ी संख्या में नौजवान उच्च शिक्षा ग्रहण करने विदेश जाते हैं आपके शहर से या आपके जिले से लोग भी अध्ययन ग्रहण कर रहे हैं।
उन्होंने उदाहरण में बताया कि मेडिकल शिक्षा हमारे देश में इतनी सस्ती है की आप कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने अपनी बात विस्तार से बताई एजुकेशन टाइम्स वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर चले स्वागत समारोह की अध्यक्षता ग्लोबल इंग्लिश सेंटर के डायरेक्टर वसीम खान ने किया। इस अवसर पर अमिताभ अकादमी के डायरेक्टर अमिताभ भारद्वाज, जावेद आलम,अनुज कुमार, एंटी करप्शन के स्टेट ब्यूरो अविनाश सिंह साइंस करियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर सैयद इकबाल, डॉक्टर मतिउर्रह्मान आदि उपस्थित रहे।
आए हुए सभी अतिथियों का ग्लोबल इंग्लिश सेंटर की ओर से बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। भारत में पर्यटन के उद्देश्य से पहुंची विदेशी महिला ने बताया कि भारत से बड़ी संख्या में नौजवान उच्च शिक्षा ग्रहण विदेश जाते हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल शिक्षा उनके देश में इतनी सस्ती है कि विदेश के स्टूडेंट आसानी से आकर्षित हो जाते हैं।
इस अवसर पर उक्त संस्था से अरशद खान, कन्हैया सिंह,निखत परवीन, शाहीन परवीन, नूरी नाजरा, अंजली गुप्ता, काशिफ खान, अरमान खान, महजबी परवीन, अंजली शर्मा, सपना कश्यप आदि छात्राओं ने फूल की वर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया गया।







Oct 27 2023, 21:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.9k