/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz भारतीय सिन्धी सभा के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष अशोक आगनानी का हुआ स्वागत Kanpur
भारतीय सिन्धी सभा के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष अशोक आगनानी का हुआ स्वागत

कानपुर।भारतीय सिंधु सभा के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष माननीय अशोक आगनानी जी का स्वागत समारोह आज होटल महादेवा रीजेंसी में पगड़ी पहनाकर किया गया स्वागत।

समारोह की अध्यक्षता सेठ चुन्नीलाल ने की तथा संचालन भा.ज.पा. पूर्व जिला मीडिया प्रभारी दिनेश बाबा ने किया स्वागत समारोह कार्यक्रम के संयोजक जय प्रकाश साधवानी( कालू भैया) और उत्तर प्रदेश युवा उघोग व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष अम्बुश दयाल ने उपस्थित गण मान्य व्यक्ति एवं सिंधी समाज के उधोगपतियों का कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया |

अशोक आगनानी (प्रदेश अध्यक्ष) ने अपने सम्बोधन में सिंधी समाज को एकजुट होकर अपने हक के लिए आगे आना होगा और केन्द्र-प्रदेश सरकारें महिलाओं का 33% का आरक्षण देकर महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया है| हम लोगो को इसका लाभ लेना चाहिए| आज के स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से-आशा फेरवानी, ओम प्रकाश बोदलानी, ‌लक्खी सावलानी, भगवान दास, धनश्याम दयाल सिन्धी समाज के लोग उपस्थित रहें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर भ्रमण के दौरान रहेगी चाक-चौबंद सुरक्षा

कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 अक्टूबर कानपुर में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज किदवई नगर सुप्रसिद्ध जेके मंदिर कानपुर वासियो को करेंगे संबोधित बिना पास व पहचान के किसी की भी एंट्री नहीं होगी।

कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण इस दौरान भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल समेत समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर भ्रमण के दौरान रहेगी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था,

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त डॉ आर के स्वर्णकार संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, स्वयं सभी कार्यक्रमों की सीधे मोनीटरिंग कर रहे हैं।

तो वही भी वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था के मास्टरमाइंड वीआईपी नोडल ऑफिसर एडीसीपी लॉ एंड ऑर्डर राहुल मिठास, अपर पुलिस उपायुक्त प्रज्ञान राजेश श्रीवास्तव, व पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार, एसीपी एल आई यू सूक्ष्म प्रकाश,

एसीपी संतोष कुमार सिंह

अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश देते नजर आए प्रशासन भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा ।

जिला अधिकारी विशाख एडीएम सिटी समेत सभी आलाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर बारीकी से रख रहे नजर आपको बताते चलें कानपुर बुंदेलखंड समेत आसपास के 13 जिलों में दलित गौरव सम्मान के लिए खाका खींचा गया है, योगी नगर निगम की 100 कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर विशाल मेले का होगा आयोजन

कानपुर।महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव केन्द्रीय मेला कमेटी की ओर से आगामी शुक्रवार शनिवार को बाल्मीकि उपवन लान नं-1 में आयोजित होने वाले मेले को प्रदेश अध्यक्ष भाजपा भूपेन्द्र सिंह तथा सांसद सत्य देव पचौरी, महिला कल्याण मंत्री प्रतिभा शुक्ला, अनिल शुक्ला वारसी, समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण सहित भारी संख्या में लोग मेले में सामिल होगें ।

सामूहिक विवाह का भी आयोजन होगा दिनांक शुक्रवार को सांयकाल 6 बजे लोकप्रिय धारावाहिक रामायण की मुख्य पात्र दीपिका चिखलिया (सीता) महर्षि बाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित महाआरती में गरिमामई उपस्थिति रहेगी मेले में भव्य स्टेट व गेट बनाये जा रहे है मंच की ऊचाई लगभग 6 फिट रखी गई है ।

जिसमें हजारों की संख्या में महर्षि बाल्मीकि जी के अनुयायी शामिल होगें प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से राम जियावन सागर (अध्यक्ष), अरूण समुद्रे

(महामंत्री), प्रकाश हजारिया, राम गोपाल सागर, राम गोपाल समुद्रे सरपंच, डीडी सुमन, मुन्ना पहलवान, माता प्रसाद, श्रीकान्त बेरीसाल, अशोक नरेन्द्र खन्ना, अशोक भारती, मुन्ना हजारिया, सुरेश भारती आदि लोग शामिल मिल रहे।

भाकृअनुप-अटारी कानपुर द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्रों की दो दिवसीय मध्यावधि समीक्षा कार्यशाला का आयोजन

कानपुर।भाकृअनुप-अटारी, जोन-3 कानपुर, उत्तर प्रदेश के पूर्वी मैदानी कृषि जलवायु क्षेत्र के 25 कृषि विज्ञान केन्द्रों की दो दिवसीय मध्यावधि समीक्षा कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। भाकृअनुप-अटारी कानपुर के प्रभारी निदेशक डा. एस के सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला का आयोजन उ.प्र. के कृषि विज्ञान केन्द्रों की वर्ष 2024 की कार्ययोजना की समीक्षा करने हेतु किया जा रहा है।

उद्घाटन सत्र में प्रभारी निदेशक अटारी डा. एस के सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं साथ ही कार्यशाला के उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का कार्य योजना (एक्शन प्लान) प्रमुख फोकस है तथा इस समय तक कृषि विज्ञान केन्द्रों के द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा भी की जा रही है।

प्रभारी निदेशक अटारी कानपुर ने बताया की सभी कृषि विज्ञान केन्द्र कृषि के समस्त क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं । प्रत्येक केवीके चयनित गाँवों में समस्या का आधार में रखते हुए तकनीक का चयन एवं प्रदर्शन करें।डा. एस.के. सिंह ने इस अवसर पर बताया कि प्रत्येक केवीके पर विभिन्न विषयों के विषयवस्तु विशेक्षज्ञों (एसएमएस) का दायित्व है कि कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्षेत्र में किसानों को जो भी समस्यायें आती हैं।

उनका निराकरण करके किसानों के साथ कार्य करें।डा. आर. के. यादव निदेशक प्रसार चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कृषि विज्ञान केन्द्रों के ‘विज़न’ की गहन जानकारी दी। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि जो भी तकनीकी किसानों के खेत तक जाये उसमें आने वाली समस्या का निरीक्षण एवं अध्ययन करें जैसे खरपतवार प्रबंधन एवं उर्वरक प्रबंधन, कीड़ों की समस्या आदि। डा. ओ.पी. सिंह, पूर्व निदेशक प्रसार, सरदार वल्लभभाई पटेल कृ.एवं.प्रौ. विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा भी इस अवसर पर उद्बोधन दिया गया।

साथ ही उन्होंने उपस्थित समस्त वैज्ञानिकों को वैज्ञानिकों की तरह सोचने हेतु प्रेरित किया।उद्घाटन सत्र के बाद तकनीकी सत्र प्रारम्भ हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश के मध्य दक्षिण पश्चिमी एवं मध्य मैदानी कृषि जलावायु क्षेत्र के कृषि विज्ञान केन्द्रों आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, महामाया नगर, प्रयागराज प्रथम, फतेहपुर, कौशांबी एवं प्रतापगढ़, आदि ने कार्ययोजना 2024 का प्रस्तुतिकरण दिया।

जिसकी विशेषज्ञों ने समीक्षा कर अपनी टिप्पणी एवं सुझाव दिये।कार्यशाला का सफल संचालन प्रधान वैज्ञानिक डा. राघवेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। जबकि अंत में धन्यवाद अटारी की वैज्ञानिक डॉक्टर सीमा यादव ने किया। इस अवसर पर एस एन एमुल, डा. राम नरेश एसआरएफ, डा. राजीव सिंह सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।

खाटी समाजवादी नेता सुरेश गुप्ता बने मजदूर सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष

कानपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी मजदूर सभा प्रदेश अध्यक्ष श्री धनीलाल श्रमिक द्वारा वरिष्ठ सपा नेता श्री सुरेश गुप्ता को मजदूर सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीति किया गया। श्री सुरेश गुप्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्र सभा डा०इमरान, अरविन्द यादव व नितिन गुप्ता के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें दिल से धन्यवाद दिया।

सुरेश गुप्ता कानपुर नगर में जनता दल के नगर मन्त्री रहे,समाजवादी पार्टी के महामंत्री रहे ,मजदूर सभा के नगर अध्यक्ष रहे,1980 कानपुर दैनिक मजदूर समिति का गठन किया और तब से लगातार समाजवादी पार्टी एवं मजदूरों के बीच में संघर्ष कर रहे हैं।

उनके मनोनयन पर जिलाध्यक्ष मुनीन्द्र शुक्ला, जितेन्द्र कटियार,नरेन्द्र यादव,नितिन गुप्ता, अरविन्द यादव,इम्तियाज रसूल कुरैसी, कर्मवीर यादव,मो.मुर्तजा ,जीतू केसरवानी,पप्पन शर्मा, हरिश्चंद्र जैसवाल,राजेश गुप्ता ,राजू अवस्थी आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।

राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के 70 वें वार्षिक दिवस के अवसर पर सीएसए कुलपति रहे बतौर मुख्य अतिथि

कानपुर।सीएसआईआर- राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ने आज दिनांक 25 अक्टूबर, 2023 को अपना 70वाँ वार्षिक दिवस मनाया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह, समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।जबकि भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के उत्तरपूर्वी हिमालय क्षेत्र के अनुसन्धान केद्र के निदेशक डॉ. वी पी मिश्र समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट 2022-23 जारी की गयी। संस्थान के निदेशक डॉ. अजित कुमार शासनी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वर्ष 2022-23 की अवधि के दौरान वार्षिक प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की| इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों ने संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा प्रकाशित शोध पत्रों में सबसे अधिक इम्पैक्ट फैक्टर वाले शोध पत्र को प्रो. केएन कौल बेस्ट रिसर्च पेपर प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर संस्थान द्वारा हल्दी में पाए जाने वाले महत्वपूर्ण यौगिक कर्कुमिन के खाने योग्य कैप्सूल (क्रोमा-3) बनाने की तकनीकी को मेसर्स जेवियर मेड प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद को स्थानांतरित किया गया |संस्थान में इस तकनीकी को विकसित करने वाले वैज्ञानिक डॉ. बी एन सिंह ने बताया कि इस कैप्सूल की तकनीकी संस्थान द्वारा वर्ष 2022 में विकसित की गयी थी।

. बाज़ार में सरल उपलब्धता हेतु इसे एक और कंपनी को हस्तांतरित किया जा रहा हैं। एनबीआरआई द्वारा हल्दी में पाए जाने वाले कर्कुमिन यौगिक को कैप्सूल फॉर्म में बेहतर जैव उपलब्धता और औषधीय गुणों के साथ एक मानकीकृत हर्बल फॉर्मूलेशन (क्रोमा-3) के रूप में तैयार किया गया है। क्रोमा -3 के हर्बल फार्मूलेशन में 10% से अधिक करक्यूमिन होता है, जो बेहतर औषधीय गुणों के साथ-साथ शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को भी मजबूत करता हैं |

इस फार्मूलेशन को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप विकसित किया गया हैं |

मध्यावधि कार्यशाला के पूर्व कृषि विज्ञान केंद्रों की हुई समीक्षा बैठक

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के प्रसार निदेशालय मे मध्यावधि कार्यशाला के पूर्व कृषि विज्ञान केंद्रों की मध्यावधि समीक्षा कार्यशाला एवं मासिक समीक्षा बैठक निदेशक प्रसार डॉ आर के यादव के कुशल नेतृत्व में प्रारंभ हुई। इस अवसर पर निदेशक प्रसार डॉ आरके यादव ने समस्त वैज्ञानिकों से कहा कि निश्चित तौर पर सभी जनपदों की वार्षिक कार्य योजना किसानों की मांग के अनुरूप बनकर तैयार होगी।

उन्होंने वैज्ञानिकों से कहा कि समन्वित कृषि प्रणाली के सुदृढ़ता के लिए सभी वैज्ञानिको को मिलजुल कर कार्य करने का संकेत देते हुए कहा कि स्थानीय सभी प्रकार की फसलों के किस्मों का मूल्यांकन करके बीज कृषकों को वितरित किया जाना चाहिए। उन्होंने कृषि,बागवानी और संबंधित क्षेत्रों के संपूर्ण विकास के लिए क्रियान्वयन हेतु गांव का चयन करके सामूहिक प्रयत्नों की आवश्यकता पर बल दिया।साथ ही एफ एल डी एवं ओएफटी पर उन्होंने वैज्ञानिकों को सुझाव दिए।

जिससे कि वार्षिक कार्य योजना किसानों की आवश्यकता के अनुरूप तैयार हो।और कृषकों को लाभकारी सिद्ध हो। निदेशक प्रसार ने इस अवसर पर मासिक समीक्षा भी ली।इस अवसर पर डॉ वीके कनौजिया, डॉक्टर एसएल वर्मा, डॉक्टर ए के सिंह, डॉक्टर आशा यादव सहित समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष उपस्थित रहे।

*वरिष्ठ समाजसेवी एवं एमएलए ग्रुप चेयरमैन मुरारीलाल अग्रवाल ने मां दुर्गा का पूजन कर जागरण शुभारंभ कराया*

कानपुर। नव रात्रि के अष्टमी में विष्णुपुरी बीमा अस्पताल चौराहा के पास स्थित मां दुर्गा जी का प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर माता की चौकी एवं विशाल जागरण विगत वर्षों हो रहा है। उसी क्रम में स्थानीय आयोजकों ने माता का जागरण का आयोजन किया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी, सहित अन्य भाजपा नेता गण उपस्थित हुए।

वहीं मां भगवती की पूजन अर्चना वरिष्ठ समाजसेवी एवं एमएलए ग्रुप चेयरमैन मुरारी लाल अग्रवाल ने कर जागरण का शुभारंभ किया और कार्यक्रम आयोजकों को इक्यावन हजार रुपए भेंट दिया। समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल की उपस्थिति से आयोजन कर्ताओं में हर्षोल्लास भरा हुआ था। हजारों भक्तों ने मां के जागरण में आनन्द विभोर होकर रात भर अपनी उपस्थिति बनाए रखी।

रबी फसलों की बुवाई हेतु किसान करें तैयारियां, फसल बुवाई पूर्व बीज शोधन अवश्य करें: डॉक्टर खलील खान


कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर के मृदा वैज्ञानिक डॉक्टर खलील खान ने किसान भाइयों हेतु रबी फसलों की बुवाई हेतु किसान करें तैयारी फसल बुवाई पूर्व बीज शोधन अवश्य करें नामक एडवाइजरी जारी की है।

उन्होंने बताया कि रबी फसलों की बुवाई के समय कम तापमान तथा पकते समय शुष्क एवं गर्म वातावरण की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि इस समय बुवाई की हुई फसलों में कम सिंचाईयों की आवश्यकता होती है। तथा फसलों को बढ़ने हेतु कम नमी की भी आवश्यकता होती है। डॉक्टर खान ने बताया कि रबी फसले जैसे गेहूं,चना,मटर,मसूर,राई,सरसों,अलसी,कुसुम, मक्का एवं आलू इत्यादि फसलों की बुवाई पूर्व बीजों का शोधन किसान भाई अवश्य करें।

जिससे रोग एवं कीटों का प्रबंधन हो जाता है और फसल गुणवत्ता परक पैदा होती है। किसानों को आर्थिक लाभ होता है।

*सीएसए के मानव विकास विभाग में हुआ दशहरा कार्यक्रम, कुलपति ने दी सभी को शुभकामनाएं*।

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के मानव विकास विभाग में दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी ऑब्जरवेशन लैब के नन्हे मुन्ने बच्चों ने रामायण के पात्र श्री राम, माता सीता आदि की पोशाक में बहुत ही मनमोहनीय तरीके से तैयार हुऐ।

दशहरा के शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आनन्द कुमार सिंह ने बच्चों एवं सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं दी। सातवें सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम जी की कहानी को विस्तृत एवम् रोचक तरीके से सुनाया एवं समझाया।कार्यक्रम में अधिष्ठाता गृह विज्ञान डॉ मुक्ता गर्ग ने बच्चों को बुराई पर अच्छाई की जीत के महत्व से अवगत कराया।कार्यक्रम के अंत में रावण दहन किया गया।

डॉ मुक्ता गर्ग ने बच्चों को उपहार भेंट किये । जिसे पाकर बहुत ही प्रफुल्लित हुए।कार्यक्रम में रेनू एवं डॉ. सुमेधा चौधरी एवं डॉ.अर्चना सिंह, डॉ.रश्मि सिंह एवं अन्य शिक्षिकाएं एवं नेहा भी उपस्थित रहीं।