*आजमगढ़ : राम - केवट संवाद ,नाक कटैया और सीता हरण का हुआ मंचन*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़। जिला के आदर्श नगर पंचायत माहुल स्थित रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में सातवें दिन राम केवट संवाद , सीता हरण , सुपर्णखा की नाक कटैया का मंचन सधे हुए कलाकारों ने बड़े ही मार्मिक ढंग से किया गया। रामलीला मंचन देख दर्शक भावविभोर हो गए। जय श्रीराम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
श्री राम जानकी रामलीला समिति माहुल में बुधवार की रात रामलीला का उदघाटन भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु द्वारा किया गया। रामलीला का शुभारंभ श्रीराम ,सीता और लक्ष्मण की आरती के साथ हुयी। राम और केवट संवाद बहुत ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया गया ।
इस दौरान जयश्री राम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूँज उठा। राम लक्ष्मण एवं सीता का पंचवटी आश्रम में बैठे दृश्य को बड़े ही मनोहारी ढंग से प्रस्तुत किया गया । इसी बीच लंका के राजा रावण की बहन सुपर्णखा विचरण करते हुए पंचवटी आश्रम में पहुँचती है।
राम को देखकर सुपर्णखा मोहित हो जाती है। राम से विवाह की बात रखती है। राम द्वारा यह बताया जाता है कि मेरा विवाह सीता हो गया है , तुम चाहो तो लक्ष्मण से पूछ लो। सुपर्णखा विवाह का प्रस्ताव लेकर लक्ष्मण के पास जाती है।
लक्ष्मण द्वारा भी शादी से मना कर दिया जाता है। सुपर्णखा क्रोधित होकर अपने असली रूप में आ जाती है ,और सीता पर टूट पड़ती है। राम का आदेश पाकर लक्ष्मण ने सुपर्णखा की नाक को काट लेते हैं। सुपर्णखा रोती बिलखती अपने भाइयों खर और दूषण के पास पहुँचती है ,एवं अपने साथ हुई घटनाक्रम की जानकारी देती है।
इसके प्रभु श्रीराम से भीषण युद्ध में खर और दूषण मारे जाते हैं। सुपर्णखा रोती बिलखती अपने भाई रावण के पास जाती है। रावण आग बवूला होकर अपने मामा मारीच से मिलकर सीता हरण की योजना बनाकर पंचवटी आश्रम पहुचता है । रावण द्वारा सीता हरण का मंचन सधे हुए कलाकरों द्वारा बड़े ही मार्मिक ढंग से किया गया।
सीता हरण का मंचन देख दर्शकों की आंखें छलक पड़ी । इस मौके पर भाजपा नेता आशु जायसवाल, गोपाल चंद्र अग्रहरि, विक्रांत पांडेय, संतोष मोदनवाल, तालुकदार यादव, रमेश चंद्र विश्वकर्मा, साहू बिन्द, अखिलेश गुप्ता, संतोष सोनी, रामाश्रय गौतम, सभाजीत यादव, अशोक गौतम, सूरज सोनी, कमलेश अग्रहरि, अखिलेश अग्रहरि, मोहन, छुट्टन गुप्ता, बजरंगी मोदनवाल, शिवम शर्मा, सचिन मोदनवाल, अतुल मोदनवाल आदि लोग हैं।

















Oct 26 2023, 16:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
33.1k