जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हुई बैठक*
![]()
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर होने वाले विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आलेख्य प्रकाशन से पूर्व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गयी।
बैठक में उप जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है, जिसके अनुसार समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को किया जायेगा।
दावों/आपत्तियां दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से 9 दिसम्बर 2023 तक प्राप्त की जायेगी। आयोग द्वारा उक्त अवधि में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेबल एजेंटों के साथ पदाभिहित स्थानों पर दावों और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु कुल 6 विशेष अभियान की तिथि यथा दिनांक 04 नवम्बर 2023, दिनांक 5 नवम्बर, दिनांक 25 नवम्बर, दिनांक 26 नवम्बर एवं दिनांक 02 दिसम्बर 2023 तथा 03 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गयी है।
इन तिथियों पर समस्त बीएलओ अपने अपने बूथ पर उपस्थित रहेंगे।
विशेष अभियान की तिथियों को छोड़कर शेष दिनों में बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य किया जायेगा। बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान आश्रयहीन, घुमन्तू, बधुआ मजदूरों, विकलांग आदि व्यक्तियों का पात्रतानुसार मतदाता सूची में नाम शामिल किये जाने की कार्यवाही की जायेगी ।
आयोग द्वारा घोषित मुख्य कार्यक्रम/पुनरीक्षण की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को एकीकृत आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन होगा, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि दिनांक 27 अक्टूबर से दिनांक 9 दिसम्बर 2023 तक, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु कुल 6 विशेष अभियान की तिथि यथा दिनांक 04 नवम्बर 2023, दिनांक 5 नवम्बर, दिनांक 25 नवम्बर, दिनांक 26 नवम्बर एवं दिनांक 02 दिसम्बर 2023 तथा 03 दिसम्बर 2023 है।
दावे और आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 26 दिसम्बर 2023 तक व निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी 2024 को किया जायेगा । जिलाधिकारी ने समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि पुनरीक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों के सहयोग हेतु अपनी पार्टी से सम्बंधित बूथ लेवल एजेंटों की तैनाती दिनांक 27 अक्टूबर 2023 के पूर्व अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी जनपद वासियों से अपील की है कि जो व्यक्ति 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है या पूर्ण कर चुके है तथा अभी तक उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नही है, वे अपना आवेदन फार्म-6 पर प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा अवश्य शामिल कराएं।
उन्होंने कहा कि दावा प्रस्तुत करते समय इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि प्रारूप की समस्त प्रविष्टियों को भरा जाय तथा उस पर दावेदार के हस्ताक्षर/अंगूठा निशान लगाये जाय। प्रारूप-6 के साथ आयु एवं निवास के सम्बंध में साक्ष्य एवं अद्यतन पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो संलग्न करना आवश्यक होगा।
उन्होंने आगे बताया कि मतदाता सूची में दर्ज किसी प्रविष्टि को शुद्ध कराने के लिए मतदाता फार्म-8 पर अपना रंगीन पासपोर्ट साइज का एक फोटो लगाकर संशोधित किये जाने वाले प्रविष्टि से सम्बंधित साक्ष्य संलग्न कर बी0एल0ओ0 के पास जमा कर संशोधन कराया जा सकता है तथा मतदाता सूची/फोटोरोल से किसी मतदाता का नाम अपमार्जित कराने हेतु फार्म-7 पर आवेदन किया जा सकता है।
कोई मतदाता उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अपना स्थान परिवर्तन कराने के लिए फार्म-8 पर आवेदन कर स्थान परिवर्तन करा सकता है। यदि दूसरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शिफ्ट हो गया हो तो पूर्व के पते से नाम अपमार्जित कराते हुये नवीन स्थान के लिए फार्म-6 पर आवेदन प्रस्तुत करना होगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर आलेख्य प्रकाशन पर मतदाताओं के विवरण की जानकारी दी कि जनपद के पांचों विधानसभाओं में कुल 1125 मतदान केन्द्र तथा 2034 मतदान स्थल है।
986038 पुरूष तथा 874162 महिला व 105 थर्ड जेण्डर कुल 1860365 मतदाता है। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सुनिश्चित करें कि 27 अक्टूबर 2023 तक अनिवार्य रूप से सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा बीएलओ तक मतदाता सूची पहुंच जाये तथा सभी उप जिलाधिकारीगण यह सत्यापन कर लें कि 27 अक्टूबर 2023 तक सभी बूथ लेबल अधिकारियों तक मतदाता सूची पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नामों का सूची से विलोपन हुआ है उसका सत्यापन भी कर लिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए की किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने से वंचित न रहे । बैठक में सभी उपजिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह, सभी उपजिलाधिकारी गण सहित जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी, जिला सचिव समाजवादी पार्टी, जिला संयोजक बसपा आदि उपस्थित रहे।

						







Oct 25 2023, 18:53
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0.6k