/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png StreetBuzz गोली लगने से इलाजरत डीएसपी के बॉडीगार्ड दीपक की मौत, घटना के मामले में सामने आई यह नई बात Katihar
गोली लगने से इलाजरत डीएसपी के बॉडीगार्ड दीपक की मौत, घटना के मामले में सामने आई यह नई बात

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीएनपी- 7 के डीएसपी सी.पी यादव के बॉडीगार्ड दीपक कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है। आज डीएसपी के बॉडीगार्ड दीपक कुमार के खुद को गोली मार लेने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी इलाज के दौरान अब मौत हो गई है। 

वहीं इस पूरे घटनाक्रम में नया मोड़ आ गया है। पहले बताया जा रहा था कि बीएनपी- 7 के डीएसपी सी.पी यादव का बॉडीगार्ड दीपक कुमार ने तनाव में आकर इस घटना को अंजाम दिया था। उसने खुद ही अपने सिर में गोली मार थी। लेकिन अब दूसरी बात सामने आई है। 

गार्ड प्रभारी ने लिखित रूप से बीएमपी- 7 को सूचना दिया है कि ड्यूटी जाने के दौरान पिस्टल में गोली भरते समय मिस हैंडलिंग के कारण चली गोली से बॉडीगार्ड दीपक कुमार घायल हुआ था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। कटिहार सहायक थाना बीएमपी-7 परिसर से जुड़े इस मामला में फिलहाल एफएसएल टीम जांच कर रही है। 

मृतक पुलिस जवान दीपक नवगछिया साधुपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उनके परिजनों भी बीएनपी 7 परिसर तक पहुंच चुके हैं। फिलहाल परिजनों की मौजूदगी में आगे की प्रक्रिया जारी है।

कटिहार से श्याम

डीएसपी के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां डीएसपी के बॉडीगार्ड ने खुद को गोली मार ली है। बॉडीगार्ड को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। 

बताया जा रहा है कि बीएनपी- 7 के डीएसपी सी.पी यादव का बॉडीगार्ड दीपक कुमार ने तनाव में आकर इस घटना को अंजाम दिया है। उसने खुद ही अपने सिर में गोली मार लिया है। फिलहाल गंभीर हालत में कटिहार मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है। 

बीएमपी-7 के कमांडेंट, सदर डीएसपी और अन्य वरीय पदाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायल बॉडीगार्ड के हालात का जायजा लिया है। जवान दीपक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

बीएमपी- 7 और पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी फिलहाल मामले पर कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है।

कटिहार से श्याम

विजयदशमी के मौके पर कटिहार में विहिप और बजरंग दल द्वारा किया गया शस्त्र पूजन

कटिहार : जिले में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा दशहरा के मौके पर बजरंग दल कार्यालय के बाहर पंडाल लगाकर भव्य तरीके से शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पहली बार बिहार के सीमांचल के किसी जिले में इस तरह के आयोजन को लेकर लोगों में अलग तरह का उत्साह देखने को मिला।

सनातन संस्कृति के मामले में सीमांचल के नागपुर कहे जाने वाले कटिहार में विजयदशमी के मौके पर शस्त्र पूजन को लेकर आयोजकों ने कहा कि यह हमारी संस्कृति की पुरानी परंपरा रही है।

कटिहार से श्याम

कटिहार में ग्रीन सोपारा दुर्गा पूजा समिति द्वारा बांग्ला परंपरा के अनुसार सिंदूर खेला करकर मां दुर्गा को किया गया विदा

कटिहार - में ग्रीन सोपारा दुर्गा पूजा समिति द्वारा बंगाली परंपरा के तहत सिंदूर खेला के माध्यम से मां दुर्गा को खास तरीके से विदाई दिया गया। 

दरअसल विजयदशमी के मौके पर बिहार में अगर आपको बंगाल के नजारा देखना हो तो कटिहार में विजयदशमी पर इस खास आयोजन के माध्यम से उस परंपरा को समझ सकते हैं।  

यहां की महिलाएं देवी मां को अपना बेटी मानती है और मां के विदाई वेला में अगले साल फिर आना मां की गुहार के साथ देवी माँ को मिठाई खिलाकर और सिंदूर लगाकर उन्हें विदा करती है। 

साथ ही महिलाएं एक दूसरे सुहागन को सिंदूर लगाकर विजयदशमी मनाती हैं। 

कटिहार से श्याम

बिग ब्रेकिंग : मोस्ट वांटेड मोहन ठाकुर गिरफ्तार, दियारा क्षेत्र में हुए सामूहिक हत्याकांड के साथ कई मामले में पुलिस को थी तलाश

कटिहार : अभी-अभी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने मोस्ट वांटेड मोहन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। मोहन ठाकुर को कटिहार पुलिस की स्पेशल टीम ने भागलपुर जिला पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार है। 

इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि मोहन ठाकुर को कटिहार पुलिस और भागलपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से भागलपुर जिले के कजरेली थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि मोहन ठाकुर के ऊपर करीब एक दर्जन से अधिक हत्या के मामले दर्ज हैं। कुख्यात मोहन ठाकुर सेमापुर के मोहना चांदपुर दियारा इलाके में हाल के दिनों में हुए एक नरसंहार मामले का मुख्य आरोपी भी था। जिसमे सात लोगों की हत्या कर दी गई थी। 

बता दें कुख्यात मोहन ठाकुर के ऊपर पचास हजार रुपये का बिहार पुलिस के द्वारा इनाम घोषित किया गया था। कुख्यात मोहन ठाकुर के गिरफ्तारी के बाद कटिहार पुलिस ने अब राहत की सांस ली है।

कटिहार से श्याम

कटिहार के पटेल चौक पर बना है लाल किले का आकार का भव्य पंडाल, देखन के उमड़ रही भारी भीड़

कटिहार : शहर में दुर्गा पूजा के मौके पर पटेल चौक दुर्गा पूजा समिति द्वारा लाल किला के तर्ज पर पंडाल का निर्माण करवाया गया है। जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। 

लाल किला के तर्ज पर बनाए गए इस पंडाल के निर्माण में बंगाल के कारीगर के द्वारा करवाया गया है। फिलहाल कटिहार में दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन के बीच ये पंडाल लोगों को खास आकर्षित कर रहा है।  

लाल किला के तर्ज पर बनाए गए इस खास आयोजन पर पटेल चौक दुर्गा पूजा समिति से जुड़े सदस्यों ने कहा कि इस पंडाल के देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। जो लोग अबतक दिल्ली के लाल किले को देख नहीं पाए है। उनके लिए यह विशेष रुप से आकर्षित कर रहा है। 

कटिहार से श्याम

कटिहार यज्ञशाला पूजा समिति का आदि योगी नाथ महादेव की प्रतिमा के तर्ज बना पंडाल लोगों के आकर्षण का बना है केन्द्र

कटिहार : जिले में दुर्गा पूजा का आयोजन को लेकर शहर के फिजाओं में भक्ति और भव्यता पूरे शवाब पर है। एक से बढ़कर एक आकर्षक पंडाल लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। 

शहर में दुर्गा पूजा के मौके पर पटेल चौक दुर्गा पूजा समिति द्वारा लाल किला के तर्ज पर पंडाल का निर्माण करवाया गया है। जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। 

वहीं कटिहार यज्ञशाला पूजा समिति द्वारा आयोजित तमिलनाडु के आदि योगी नाथ महादेव के प्रतिमा के तर्ज पर निर्माण किये गए पंडाल लोगों के खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 

इस पंडाल के भीतर 12 ज्योतिर्लिंग के तर्ज पर शिवलिंग का प्रारूप भी रखा गया है जो इसकी खूबसूरती के साथ साथ लोगों के आस्था को और आकर्षित कर रहा है। 

कटिहार से श्याम

कटिहार: "गैंग्स ऑफ़ कोढ़ा गैंग', 23 चोरी के मोटरसाइकिल के साथ 22 चोर को किया गया गिरफ्तार

कटिहार: दशहरे के मौके पर पुलिस कर रही थी चोर का इंतजार और अब पकड़ा गया "गैंग्स ऑफ़ कोढ़ा गैंग', 23 चोरी के मोटरसाइकिल के साथ 22 चोर को किया गया गिरफ्तार।

 कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज से 23 चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए 22 चोर के गिरफ्तारी के मामले पर प्रारंभिक जांच में कहा यह जा रहा है कि यह लोग सिर्फ बिहार के अलग-अलग जिला में ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्य में भी कई तरह के अपराध को अंजाम देते,कोढ़ा के जुराबगंज इस गिरोह के बारे में चर्चा है यह लोग बैंक में रुपया निकासी करने वाले लोगों को टारगेट बनाते हैं।

 कटिहार पुलिस के इस बड़ी उपलब्धि पर कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने दी पूरी जानकारी ।

प्रोमोसोंन के बाद कटिहार एसपी के कार्यालय कक्ष में बैच लगाकर किया सम्मानित

कटिहार के तीन अनुमंडल डीएसपी को अपर पुलिस उपाध्यक्ष में जबकि हेड क्वार्टर डीएसपी को वरीय पुलिस अधीक्षक में किया गया पदोन्नति,

प्रोमोसोंन के बाद कटिहार एसपी के कार्यालय कक्ष में सभी को बैच लगा कर सम्मानित करते हुए कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने इन लोगों से और बेहतर कार्य करने की उम्मीद जताया है,

 एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देश पर जारी आदेश के बाद इन लोगों को बैच पहना गया है।

कटिहार:- माँ का पट खुलते ही उमरा श्रद्धालुओं के भीड़

पट खुलते ही उमरा श्रद्धालुओं के भीड़, कटिहार में बड़ी दुर्गा मंदिर, "सन ऑफ इंडिया क्लब" से जुड़े कई पूजा के आयोजन समिती में सांसद दुलालचंद गोस्वामी, पूर्व डिप्टी सीएम सह कटिहार विधायक तार किशोर प्रसाद, डीम,एसपी, विधान परिषद अशोक अग्रवाल ,

 महापौर उषा अग्रवाल के साथ कई गण्यमान्य लोगो ने किया,इस मौके पर बंगला संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक अनुष्ठान क्या आयोजन भी फॉर्म ऑफ इंडिया क्लब के द्वारा किया गया था जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने मां दुर्गा के स्वागत से जुड़े गाना पर नित्य प्रस्तुत किया।