नकली नोट छापने के प्रिन्टर मशीन के साथ दो गिरफ्तार ,2 सौ के 1लाख 12 हजार 8सौ के नकली नोट पुलिस ने किया बरामद
![]()
आजमगढ़ : आजमगढ़ जिला के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सदरपुर बरौली गांव के पास से नोट छापने वाली प्रिन्टर 2 सौ रुपये के नकली नोट लगभग 1 लाख 12 हजार 8 सौ रूपये के साथ दो लोग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार बर्मा ने बताया कि कोतवाली प्रभारी फूलपुर गजानंद चौबे सिपाहियो के साथ शारदीय नवरात्र पर पूजा पंडालों साहित क्षेत्र में शान्ति सुरक्षा के उद्देश्य से भ्रमण कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर समय साढ़े आठ बजे सदरपुर बरौली गांव के पास दुर्वासा मार्ग के मुख्य गेट के पास दो व्यक्ति अपाची बाइक लेकर खड़े थे। किसी का इंतजार कर रहे थे।
शक के आधार पर पुलिस ने अपनी गाड़ी रोक दिया ।ब पूछताछ के उद्देश्य से पुलिस की गाड़ी रुकते ही दोनो गाड़ी छोड़ भागने लगे , पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम शादिक पुत्र कुतुबुद्दीन ग्राम खंडवारी थाना सरायमीर और दूसरे ने अपना नाम मो साद उर्फ बादल पुत्र इशहाक खान ग्राम धन्नीपुर थाना फूलपुर बताया ।
जिनके पास से नोट छापने के पिंटर ,नोट छापने वाला नकली कागज एवं 2 सौ रुपये नकली नोट 1 लाख 12 हजार 8 सौ रुपये एवं अपाची बाइक बरामद किया गया । दोनो को फूलपुर कोतवाली लाया गया । कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनो ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि प्रिंटर द्वारा सादे कागज पर दो सौ के नोट छापते थे। नीचे ऊपर असली नोट लगाकर क्षेत्र वासियो से ठगी करते थे।
यह काम काफी दिनों से करते थे।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक श्री प्रकाश शुक्ला प्रभारी एसओजी टीम आजमगढ़ ,कोतवाल गजानन्द चौबे , संजय सिंह,यशवंत सिंह,पूजा पांडेय,अभिजीत तिवारी,आदि पुलिसकर्मी रहे ।


















Oct 22 2023, 18:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k