/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647577329343.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647577329343.png StreetBuzz जिला स्तरीय कार्यक्रम समन्वय समिति में भाकपा(माले) के दो सदस्य नामित Darbhanga
जिला स्तरीय कार्यक्रम समन्वय समिति में भाकपा(माले) के दो सदस्य नामित

दरभंगा – प्रदेश की महागठबंध सरकार द्वारा जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम समन्वय समिति में भाकपा(माले) के दो सदस्य भाकपा (माले) राज्य कमिटी सदस्य सह चर्चित महिला नेत्री शनिचरी देवी व इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद को नामित किया गया है। 

भाकपा(माले) जिला कमिटी की ओर से माले के दोनो सदस्य सहित सभी सदस्यों को बधाई दिया है। तथा जिला महागठबंधन सरकार के सभी काम काज को जनता के बीच पहुंचकर कैसे भाजपा को परास्त किया जायेगा। इस और माले के दोनो सदस्य अपनी बातो को रखेंगे। 

बधाई देने वालो में जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, वरिष्ठ नेता आर के सहनी, अभिषेक कुमार, अशोक पासवान, विनोद सिंह, आइसा नेता प्रिंस राज शामिल है।

दरभंगा से एस के भारती

भाकपा(माले) जिला कमिटी की दो दिवसीय बैठक मिर्जापुर कौआही में शुरू।


दरभंगा 16 अक्टूबर 2023

भाकपा(माले) दरभंगा जिला कमिटी की दो दिवसीय बैठक आज से बहादुरपुर प्रखंड के मिर्जापुर कौआही गांव कॉमरेड राम सखी देवी हॉल में शुरुआत हुई। 

बैठक की शुरुआत गाजा में इजरायल द्वारा जारी जनसहार में मृत लोग, रघुनाथपुर ट्रेन हादसा में मृतक, कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन सहित अन्य लोगो के श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुई। 

बैठक की अध्यक्षता पार्टी की वरिष्ठ नेता आर के सहनी, शनिचरी देवी और नंद लाल ठाकुर की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने किया।

बैठक में जिला के राजनीतिक परिस्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। 

बहेडी में जनता के जनांदोलन तेज हों रही है। जिससे की स्थानीय प्रखंड प्रशासन काफी भयभीत है। और आंदोलन को दबाने के लिए झूठा मुकदमा किया गया। जो काफी निंदनीय है। 

वही बहादुरपुर प्रखंड में जमीन के सवाल पर लगातार संघर्ष जारी है। जो स्थानीय भाजपाई व सामंत लोगो को नही भा रहा है। और भूमाफिया सामंत के इशारे पर बहादुरपुर पुलिस प्रशासन द्वारा बहादुरपुर गांव में महिलाओं की पिटाई, माले नेताओ पर झूठा मुकदमा की घोर निन्दा की गई। साथ ही दोनो घटना पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन से संज्ञान लेने की अपील की गई। 

बैठक के हवाले से जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया की महागठबंधन सरकार बनने के बाद भी निचले स्तर पर प्रशासन सामंत व भाजपा के दवाब में काम कर रही है। निचले स्तर पर महागठबंधन की संयुक्त टीम बनाकर भाजपाई सामंत समर्थित प्रशासन के खिलाफ आंदोलन को तेज किया जायेगा। 

श्री यादव ने बताया की गाजा में इजरायल द्वारा जारी बच्चो महिलाओं व बेगुनाहों पर बर्बर जनसंहार के खिलाफ कल प्रतिवाद मार्च निकाला जाएगा।

बैठक में नेयाज अहमद, अभिषेक कुमार, शनिचरी देवी, साधना शर्मा, आर के सहनी, नंदलाल ठाकुर, पप्पू पासवान, अशोक पासवान, धर्मेश यादव, प्रवीण यादव, मोहम्मद जमालुद्दीन, सत्यनारायण मुखिया, हरि पासवान, विनोद सिंह, उमेश प्रसाद साह, शिवन यादव, भोला पासवान, संतोष यादव, अवधेश सिंह, प्रो कल्याण भारती, मयंक कुमार यादव , पप्पू पासवान, प्रिंस राज सहित कई लोग शामिल थे।

देवहार समुदाय को मिले राजनीतिक भागीदारी एवं एससी का दर्जा : डॉ कुमार गौरव

दरभंगा : लहेरियासराय ऑडिटोरियम में आयोजित देवहार समुदाय के विशाल सम्मेलन में डॉ कुमार गौरव ने कहा कि राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिलने के कारण नीति निर्धारक तक हमारी बात नहीं पहुंचती। अगले महीने में पटना में सम्मेलन आयोजित कर मजबूती से अपनी बात रखेंगे।

उक्त बातें रविवार को लहेरियासराय पोलो मैदान स्थित ऑडिटोरियम में देवहार समुदाय के सम्मेलन सह सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सह देवहार समुदाय विकास समिति के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुमार गौरव ने कहा।

कहा कि दरभंगा के कई विधानसभा एवं लोकसभा क्षेत्र में हमारे जाति की आबादी निर्णायक भूमिका में है हम हर बार किसी न किसी दलीय प्रत्याशी को जिताते आए हैं।इसलिए अब हमें भी राजनीतिक भागीदारी एवं सरकार में हिस्सेदारी चाहिए। 

देवहार जाती की आर्थिक स्थिति कमजोर है हम सारंगी बजाकर और मांग कर खाते हैं इसलिए हमें राजनीतिक हिस्सेदारी के साथ साथ अनुसूचित जाति का भी दर्जा चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से ही हम लगातार ठगे जा रहे हैं।आजतक हमारी राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं होने के कारण हमारे देवहार जाती का एक भी लोग विधानसभा, लोकसभा या कोई भी सदन नहीं पहुंच पाए हैं।जिससे हम अपनी बातों को नीति निर्धारकों तक नहीं पहुंचा पाते हैं।हमारी समुदाय अभी तक जो कुछ भी है वह सिर्फ अपने बदौलत ही है।देवहार समुदाय के कुछ युवा अपने बदौलत तो सरकारी नौकरी तो हासिल कर लेते हैं मगर सामाजिक स्थिति दयनीय होने के कारण समाज के मुख्य धारा से अलग थलग रहने को मजबूर हैं।

कुमार गौरव ने आगे कहा कि दरभंगा का यह ऐतिहासिक सम्मेलन एक झांकी है पटना का सम्मेलन अभी बाकी है।उन्होंने कहा कि जल्द ही आने वाले कुछ महीनो में देवहार समुदाय अपनी मांगों को लेकर पटना में सम्मेलन आयोजित कर अपनी बातों को मजबूती के साथ रखने का काम करेगा।

उन्होंने देवहार समुदाय के लोगों को अपने अपने बच्चों को शिक्षित करने को कहा एवं शिक्षा में हर संभव सहयोग करने की बात बताई।

इससे पूर्व कृष्ण कुमार लाल देव की अध्यक्षता एवं गोपाल लाल देव व सत्यनारायण लाल देव के संचालन में लहेरियासराय ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मेलन को दीप प्रज्वलित कर बतौर मुख्य अतिथि डॉ कुमार गौरव एवं अन्य अतिथियों ने उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह के बाद देवहार समुदाय के सैकड़ों मेधावी छात्र एवं विभिन्न विभागों में पदस्थापित लोगों को उन्होंने सम्मानित कर हौसला अफजाई किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वे मेधावी लोगों का सम्मान करते हुए हमेशा उनके साथ रहेंगे। 

उन्होंने अपने जाति के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम तभी आगे बढ़ेंगे जब अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ेंगे। उन्होंने अपने समुदाय के लोगों को शिक्षित होने में आने वाले विभिन्न समस्याओं के समाधान में उनका मदद लेने का अपील किया।

मौके पर आयोजित सभा को कृष्ण कुमार लालदेव,गोपाल लाल देव,विनोद कुमार लाल,हरेराम लाल देव, जगदीश लाल देव,हेमेंद्र प्रसाद,महानंद कुमार देव,महेश लालदेव,प्रभास लाल देव,मनोज लालदेव,नवल किशोर देव,जवाहरलाल देव, चंद्रिका प्रसाद देव,सियाराम लालदेव,मिथिलेश लालदेव, सत्यनारायण लालदेव,दिलीप लालदेव,लाल किशोर लालदेव, संजय कुमार देव,रवि शंकर राय, मणिकांत लाल देव,अरविंद प्रसाद,सुरेश लालदेव,विजय कृष्ण देव,विद्यानंद देव,काली प्रसाद देव,बबलू लालदेव, परमानंद लाल देव,वीरेंद्र कुमार देव,स्वाती देव,रीमा कुमारी, ज्ञानमाला देवी,मीना देवी,नूनू लालदेव समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।

ट्रेन की चपेट मे आने से दो महिला की मौत, दो बच्चे घायल

दरभंगा : जिले के दोनार रेलवे गुमटी पर बड़ा हादसा हुआ है। जहां लहेरियासराय से दरभंगा आ रही कोकलता जयनगर एक्सप्रेस के चपेट में दो महिला अपने दो बच्चें को लेकर रेल लाईन पार करने के प्रयास में तेज रफ़्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई। 

इस घटना मे दो महिला शहजादी खातून,रौशन खातून की मौत मौके पर हो गयी। वही दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। एक बच्चा का दोनों हाथ कट गया वही एक के सर में गंभीर चोट है। जिसको स्थानीय लोगो ने DMCH में भर्ती कराया है।

बताया जा रहा है कि सकतपुर थाना क्षेत्र के बहीका गांव के रहने वाले है सभी एक ही परिवार से है। 

दोनो महिलाएं आज अस्पताल में भर्ती अपने परिजन को देख कर वापस घर जा रहीं थी। उसी समय में ये हादसा हो गया।

दरभंगा में दहेज लोभियो ने किया विवाहिता की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरभंगा – जिले के बिरौल. थाना क्षेत्र के उछती गांव में 27 वर्षीय सरिता देवी की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के मामले में मृतका की माँ डुमरी गांव निवासी लालपरी देवी ने ससुर, सास एवं दामाद पर दहेज के खातिर हत्या कर दिये जाने का आरोप लगाते हुए सभी तीनो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.जहा पुलिस त्वरित करवाई करते हुए रात्रि में ही हत्या के नामजद अभियुक्त व कथित हत्यारे पति संतोष साह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारे पति को न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजने में जुटी है.

मालूम हो कि मृतका की माँ लालपरी देवी द्वारा थाना में करायी गयी प्राथमिकी दर्ज में आरोप लगाया गया कि इस घटना की सूचना उसे थाना से शाम में लगभग 5 बजे मिली,की उछटी में रहने वाली आपकी बेटी का मृत्यु हो गया है.जब हम थाना पर आये तो मेरी पुत्री सरिता देवी का लाश जीप में पड़ा था.उसके नाक और मुँह से खून बह रहा था. इससे साफ जाहिर होता है कि ससुराल वाले मृतका के ससुर रतन लाल साह, पति संतोष साह एवं सांस देवदाय देवी एक राय करके मेरी पुत्री सरिता को हत्या कर अपने घर मे लाश को पचाने के प्रयास में लगा था.

घटना से एक दिन पहले 3 सितम्बर को मायके डुमरी में हमारी पुत्री थी.जिसे दामाद आकर दबाब देकर अपने गांव उछटी ले गया,और हत्या कर दिया. एफआईआर में पीड़िता मा द्वारा बताया गया है कि इससे पूर्व भी दामाद संतोष साह ने मेरी पुत्री को मायके से मोटरसाइकिल एवं सोने का दो भरी चेन मांग कर लाओ,नहीं तो जान से खत्म कर देने का धमकी देता था. वही बार,बार सास,ससुर एवं दामाद द्वारा दहेज के खातिर मारपीट कर हमेशा प्रताड़ित जाने की आरोप लगाया गया है. 

बता दे कि मृतका की शादी दस वर्ष पूर्व उछटी गांव हुई थी.अपने पीछे 8 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी, 5 वर्षीय पुत्र राजा कुमार एवं 2 वर्षीय पुत्र को छोड़ बसी. मृतका के मायके पक्ष के द्वारा बताया गया कि डीएमसीएच से लाश का पोस्टमार्टम के बाद ससुराल उछटी में ही अंतिम दाह संस्कार की जायेगी. वही इस घटना में संलिप्त सास ,ससुर तीनो बच्चों को लेकर फरार हो गया.

इधर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने मृतका के मा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज तथा नामजद आरोपी मृतका के पति को गिरफ्तार न्यायिक प्रक्रिया के बाद जेल भेजे जाने की बात कही.

इस घटना से गांव में मातमी सनाटा पसर गया है.

गाँधी जी एवं शास्त्री जी को दी गई श्रद्धांजलि, डीएम ने दिलाई सपनों के भारत की शपथ

दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री 

भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के छविचित्र पर जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सुश्री चंद्रिमा अत्री, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, वरीय कोषागार पदाधिकारी शंभू कुमार आर्य, डीसीएलआर सदर राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश, वरीय उप समाहर्ता टोनी कुमारी,वरीय उप समाहर्ता अमृता कुमारी, गुलशन कुमार विपिन कुमार एवं अन्य ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।

   

 इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गांधी जी के सपनो के भारत की शपथ दिलाते हुए कहां की मैं ऐसे भारत के लिए कोशिश करूँगा, जिसमें गरीब लोग भी यह महसूस करेंगे की वह उनका देश है, जिसके निर्माण में उनकी आवाज का महत्व है। मैं ऐसे भारत के लिए कोशिश करूँगा, जिसमें उच्च और निम्न वर्गों का भेद नहीं होगा और जिसमें विविध संप्रदायों में पूरा मेल-जोल होगा। ऐसे भारत में अस्पृश्यता या शराब और दूसरी नशीली चीजों के अभिशाप के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता है। उसमें स्त्रियों को वही अधिकार होंगे जो पुरुषों को होंगे। शेष सारी दुनिया के साथ हमारा संबंध शांति का होगा। यह है मेरे सपनों का भारत।

   

 इस अवसर पर ओडीएफ प्लस एवं "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जनप्रतिनिधि श्याम सुंदर साहू, सुशील मिश्र, रेशमा आरा तथा स्वच्छता पर्यवेक्षक चंदन कुमार यादव, रत्नेश पासवान, पंकज कुमार मिश्र, स्वच्छाग्रही सीतारमण जी रमन,प्रवीण कुमार मंडल, विकास कुमार, निबंध प्रतियोगिता के विजयी बच्चे साक्षी कुमारी, कल्याणी कुमारी, रुमा कुमारी, चित्रकारी (प्रतियोगिता) के विजयी बच्चे चंदा कुमारी, राजनंदनी सिंह, प्रियांशु कुमार, शिक्षक प्रमोद कुमार साफी, राम नारायण, डॉ रणधीर कुमार राय, जीविका दीदी माला कुमारी, निधि सिंह एवं रीना कुमारी आँगनबाड़ी सेविका रंजू कुमारी, एन.वाई.के के कार्यकर्ता मुकेश झा, सुधा नंदन झा, पूजा कुमारी प्रखंड समन्वयक सुरेंद्र प्रधान, गौरी शंकर ठाकुर, रूपेश कुमार, वही प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीगाछी अनुपम कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी तारडीह कुमार शैलेंद्र एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सिंहवाड़ा अमरेंद्र पंडित, जिला समन्वयक सलाहकार संदीप कुमार, प्रभाष चंद्र, प्रशांत कुमार, प्रखंड कार्यपालक सहायक राधा रमन जी सुमन, चंद्रबली शर्मा, गजेंद्र कुमार, जिला वाररूम जिला कार्यपालक सहायक अभिषेक कुमार, संतोष कुमार साह को जिलाधिकारी वरीय पुलिस अधीक्षक एवं उपस्थित पदाधिकारीयों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

   

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों को प्रशस्ति पत्र मिला है, उन्हें हार्दिक बधाई, वे और भी बेहतर काम करेंगे, ऐसी आशा है, लेकिन जिन्हें प्रशस्ति पत्र नहीं मिला है, वे अपने को कम न समझें और अपना कार्य बेहतर ढंग से करें।

  

 उन्होंने कहा कि आज गाँधी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी की स्वच्छता ही मूल मंत्र को अपनाते हुए हम अपने गाँव, अपने राज्य, अपने देश को आगे बढ़ाएं।

  

कार्यक्रम का संचालन उप जन संपर्क निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा किया गया

कैटल फीड्स और पोल्ट्री फ़ॉर्म के कम्पनी पर पटना आयकर विभाग का छापा

दरभंगा – जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां आयकर विभाग की छापेमारी दरभंगा के अशोक कैटल फीड्स एंड दिव्य दृष्टि पोल्ट्री पर चल रही है। पटना से आई आयकर विभाग की टीम ने अहले सुबह से ही फैक्ट्री में छापेमारी कर रही है।

 

बता दे कि आज अहले सुबह आयकर विभाग की टीम ने दरभंगा के अशोक मंसारिया व आनंद मंसारिया और राजकुमार मंसारिया के फैक्ट्री सहित आवास पर छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि ये फैक्ट्री कैटल फीड , पोल्ट्री फार्म और फ्लोर मिल्स तीनो भाइयों का है। इनके दरभंगा सहित समस्तीपुर, पुणे ,गुवाहाटी और कोलकाता की कम्पनियों में भी छापेमारी चल रही है।

बतादे की छापेमारी एक ही परिवार के तीनों भाइयों के कम्पनी पर की जा रही है। ये तीनो अशोक मंसारिया ,आनंद मंसारिया ,राज कुमार मंसारिया जो आटा मिल,पोल्ट्री व्यवसाय समूह पशु आहार के निर्माण और बिक्री का होता है। इनका दरभंगा के इंडस्ट्रियल एरिया में अशोका कैटल एंड पोल्ट्री फीड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कम्पनी है।

दरभंगा से सुनील भारती

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के 40 छात्र-छत्राओ को परीक्षा देने से रोका गया, 75% से कम अटेंडेंस को लेकर हुई कार्रवाई

दरभंगा - दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य ने द्वितीय सेमेस्टर के 40 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया है। क्लास में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति के कारण इन छात्रों पर कॉलेज प्रशासन को ओर से कार्रवाई की गई है।

बता दें द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई है। इन छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से रोक दिया गया, जिस कारण ये परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

इस सम्बंध दरभंगा इंजियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि छात्रों को मेडिकल ग्राउंड पर 10 प्रतिशत की छूट दी गई है जो केवल छात्रों के लिए मान्य था लेकिन परिवार के किसी अन्य सदस्य की बिमारी के लिए नहीं लागू था। 

विभागीय स्तर से 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं करने का निर्देश है। इसी आलोक में बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर विभिन्न विधाओं के कुल 40 छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर कार्रवाई की गई है। इन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 50 प्रतिशत से भी कम रही है।

उन्होंने कहा कि यह पाया गया है कि बायोमेट्रिक उपस्थिति की तुलना में कक्षा में उपस्थिति कम है।अगली बार इसकी तुलना की जाएगी और कक्षा में उपस्थिति व बायोमेट्रिक उपस्थिति दोनों को समान रुप में लिया जाएगा।

दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के जिन छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने से रोका गया है, उनमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के 10 छात्र-छात्राएं, मेकेनिकल इंजीनियरिंग के 14 छात्र-छात्राएं, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छह छात्र-छात्राएं, सिविल इंजीनियरिंग के सात छात्र-छात्राएं तथा फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी के तीन छात्र शामिल हैं।

 

इस सम्बंध में प्राचार्य डॉ संदीप तिवारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं की कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। छात्रों से अपील है कि वे नियमित कक्षा मे आएं और अपनी उपस्थिति दर्ज करें। इस कार्रवाई से अन्य सेमेस्टर के छात्रों को भी सबक लेना चाहिए।

दरभंगा से सुनील भारती

सहकारिता विकास को लेकर डीएलसीसी की हुई बैठक

दरभंगा, 26 सितम्बर 2023 :- जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकक्ष में समेकित सहकारी विकास परियोजना से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि 200 मेट्रिक टन का 75 गोदाम का निर्माण कार्य प्रथम चरण में पूरा किया जा चुका है।

     ये सभी गोदाम 12.90 लाख रुपये की लागत से पैक्सों द्वारा बनवाए गए हैं, जिसमें 50 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

  द्वितीय चरण में निर्धारित लक्ष्य 200 मेट्रिक टन के 26 गोदाम में से 05 के लिए कार्य आदेश निर्गत है, जिनमें से 03 बन चुका है एवं 02 पर निर्माण कार्य जारी है। ये सभी 14 लाख रुपये की लागत से बनवाए जा रहे हैं।

    लक्ष्य के अनुसार 32.11 लाख रुपये की लागत से

500 मेट्रिक टन क्षमता वाला 25 गोदाम बनवाया जाना है, 07 के लिए कार्य आदेश दिया गया है,निर्माण कार्य जारी है,

   1000 मेट्रिक टन क्षमता वाले दो गोदाम के लक्ष्य के विरुद्ध एक गोदाम 58 लख रुपये की लागत से बनवाया जा रहा है।

   बैठक में 500 मेट्रिक टन के 09 गोदाम के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई।

     जिला सहकारिता पदाधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि पैक्सों को नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक तौल मिशन, बोरा सिलाई मशीन क्रय करने हेतु भी अनुदान उपलब्ध कराए जाते हैं।

अभी तक 114 पैक्सों के द्वारा ये क्रय किए जा चुके हैं, शेष पैक्स के लिए दिए गए प्रस्ताव पर भी बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई। गोदाम की चाहरदीवारी के निर्माण के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

     जिलाधिकारी ने गोदाम एवं चाहरदिवारी के निर्माण कार्य एलईएओ के सहायक अभियंता सहायक व कनीय अभियंता की निगरानी में करवाने के निर्देश दिए।

      बैठक में 32 लाख रुपये की लागत से बायोमास गैसीफायर प्लांट, 26 लाख रुपये की लागत से मखाना कॉमन प्रोसेसिंग सेंटर, 10 लाख रुपये की लागत से कंपोजिट यूनिट निर्माण के संबंध में भी चर्चा की गयी।

    बैठक में उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला सहकारीता पदाधिकारी अंकित कुमार, महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नवल किशोर पासवान, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन-1, जिला कल्याण पदाधिकारी मो.असलम अली एवं अन्य संबंधी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

09 दिसम्बर (शनिवार) को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत


दरभंगा, 26 सितम्बर 2023 :- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा रंजन देव ने पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा के तत्वावधान में 09 दिसम्बर 2023 (शनिवार) को पूर्वाह्न 10ः30 बजे से व्यवहार न्यायालय दरभंगा, बेनीपुर एवं बिरौल के न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमा पूर्व एवं लंबित शमनीय (कम्पाउंडेबल) वाद के अंतर्गत आपराधिक वाद, एन.आई.एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विवाद, विद्युत तथा पानी बिल संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा संबंधी (वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्ति लाभ), राजस्व मामले (जिला न्यायालय में लंबित) एवं अन्य दीवानी मामले यथा (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, संविदा के विनिर्दिष्ट पालन हेतु वाद), बी.एस.एन.एल, ग्राम कचहरी में लंबित वाद इत्यादि से संबंधित वाद का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर तत्काल किया जाएगा।

     उन्होंने कहा कि 09 दिसम्बर 2023 (शनिवार) को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठावें।

      उन्होंने इच्छुक पक्षकार एवं विद्वान अधिवक्ताओं से अनुरोध किया है कि अपने अधिक से अधिक शमनीय वादों के निष्पादन हेतु संबंधित न्यायालय, संबंधित पंचायत के ग्राम कचहरी से अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा से सम्पर्क कर सकते हैं।

इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के टॉल फ्री हेल्पलाइन 15100 पर सम्पर्क किया जा सकता है। विशेष जानकारी हेतु फोन नंबर 06272-240113 तथा राष्ट्रीय लोक अदालत/विधिक सहायता से संबंधित किसी प्रकार की सहायता/जानकारी हेतु पर भी सम्पर्क कर सकते है