*रोजी के लिए देश छोड़ने से पहले ही अयान ने छोड़ दी दुनिया, उमर की मौत से बुझ गया घर का चिराग*
फूलपुर(आजमगढ़): रोजी के लिए देश छोड़ने से पहले ही अयान ने दुनिया छोड़ दी। वहीं उमर की मौत से घर का चिराग बुझ गया। दोनों युवक लोनियाडीह में बाइक से कबड्डी देखने गए थे। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। मौत दोनों युवकों को फूलपुर के जगदीशपुर तक ले गयी। दुखद घटना की सूचना पर क्षेत्रीय लोग शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
अहरौला थाना क्षेत्र के जागापुर गांव के दो युवकों की जगदीश के ढाबा के पर दो बाइको की आमने सामने की टक्कर में मौत हो गयी। उमर और अयान रात में एक ही बाइक से लोनियाडीह में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिए घर से निकले थे। दोनों युवक जगदीशपुर कैसे पहुँच गए इसकी जानकारी किसी को नहीं है। उमर पुत्र ओहाब की दो बहने है और वह अपने मां बाप का इकलौता बेटा था। तीन दिन पहले रविवार को उसकी बहन की शादी संपन्न हुई थी। इस वर्ष उसने अशरफिया इंटर कालेज माहुल से हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण किया था। उसके पिता गाँव में ही रहकर खेतीबाड़ी करते थे। वही उसका साथी अयान पुत्र अजीम चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके पिता रोजी रोटी के सिलसिले में खाड़ी देश में बाहर रहते है। अपने इकलौते पुत्र की मौत से उमर के पिता ओहाव काफी सदमे में है।
आंखो से आंसू संभालते हुए उन्होंने बताया कि मेरा बेटा मेरी आंख का तारा था। अब कौन बुढ़ापे में सहारा बनेगा। दुर्घटना में मृत दूसरा युवक अयान इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर रोजी रोटी के सिलसिले में विदेश जाने की तैयारी में था। गाँव के इंतेयाज ने बताया की गाँव के दोनों लड़के काफी होनहार थे। अयान का बीजा आने वाला। कोतवाली प्रभारी गजानन्द चौबे ने बताया कि अमर और अयान की मौत हो गयी है। चार घायलों का इलाज चल रहा है।
दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत 4 युवक घायल
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के परईया ढाबा जगदीशपुर गांव के पास बृहस्पतिवार को अल सुबह लगभग तीन बजे दो बाइक आमने-सामने टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं। घायलों का जिला मुख्यालय पर निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है
अहरौला थाना क्षेत्र के जागापुर गांव निवासी मोहम्मद उमर 18 और अयान की मौत हो गयी। फूलपुर के पास लोनिया डीह गांव से कबड्डी प्रतियोगिता देख कर सरायमीर की तरफ जा रहे रहे थे। परौइया ढाबा के पास पहुंचे थे की एक दूसरे की बाइक से टकरा गई। आमने-सामने जोरदार टक्कर में दोनों बाइक सवार सहित 6 लोग गम्भीर हालत में घायल हो गए। इसमें दो की हालत काफी नाजुक थी। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से सभी घायलों को आनन फानन में एम्बुलेंस से सीएचसी लाया गया जहां डाक्टरों ने उमर और अयान को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल तोहा17 राफे 15, नोमान 18, अरसलान 16 निवासी ग्राम दाउदपुर थाना सरायमीर के निवासी है।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

















Oct 19 2023, 18:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k