FRAUD: जालसाजों ने नकली सोना गिरवी रख बैंक को लगाया लाखों का चूना
Ranchi Desk : आए दिन राज्य में चोरी, ठगी, हत्या जैसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है । जहां अपराधी बेखौफ होकर कई घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला राजधानी रांची का है। जहां डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक लिमिटेड( डीसीबी बैंक) को शातिरों ने अपना निशाना बनाया। बताते चले की आरोपियों ने नकली सोने के जेवर बैंक में गिरवी रखकर बैंक वालों को 36 लाख का चूना लगाया। इस घटना को अंजाम देने में 12 ग्राहक शामिल है।
क्या है पूरा मामला
हालांकि इस मामले का खुलासा बैंक द्वारा किया गया। जानकारी के मुताबिक बताया गया की यह बैंक सोने गिरवी रखकर लोगों को लोन देती है। कई ग्राहक जेवरात रखकर लोन भी लिए हैं।
बीते दिन गिरवी के रूप में रखे गए सोने की जेवरात का जांच करने मूल्यांकनकर्ता अचानक बैंक पहुंचे । जब उन्होंने गोल्ड की जांच की तो पता चला कि जिन ग्राहकों को सोना गिरवी रख कर लोन दिया गया है, वह सोना नकली है । उस पर सोने की परत चढ़ी हुई है। सारा खुलासा जांच के दौरान किया गया। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने करीब एक दर्जन लोगों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया। बैंक के तरफ से ग्राहकों को नोटिस भी भेजा गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।
Oct 18 2023, 21:19