साहिबगंज: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक हुई आयोजित।
साहिबगंज: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक हुई आयोजित।
नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत ज़िला गंगा समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिले में सीवरेज कनेक्शन की अधतन स्थिति पर विचार विमर्श किया गया। जहां संबंधित एजेंसी से छूटे हुए कनेक्शन,शहर में नाले की स्थिति, हाउस टू हाउस सर्वे आदि की समीक्षा की गई।संबंधित एजेंसी से कहा गया कि हाउस टू हाउस सर्वे करने के बाद वार्ड पार्षदों के साथ एक बैठक आयोजित कर शहर के विकास एवं शिवराज कनेक्शन में सुधार करते हुए गंगा नदी में कचरा प्रवाहित ना हो इसके लिए ठोस प्लान बनाएं।
इस बीच ठोस कचरे को नदी में बहाव से रोकथाम, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, नीकरण, सीवरेज प्लांट का विकास, औद्योगिक प्रभाव पर निगरानी, गंगा ग्राम,जैव विविधता, संस्थागत विकास, आद्र भूमि एवं छोटी नदियों का कायाकल्प विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया।
गंगा घाट के दोनों तरफ हाई मास्ट लाइट लगाने के प्रस्ताव के विषय में चर्चा करते हुए इसे लगाने की प्रक्रिया की समीक्षा की गई वही सॉलिड वेस्ट मैनेजर मैनेजमेंट का कार्य की अधिकतम स्थिति एजेंसी द्वारा समर्पित टेक्निकल रिपोर्ट की समीक्षा आदि की गई इस व्हिच सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि की जानकारी लेते हुए जुडको के प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में शहर के सभी घरों में डस्टबिन के वितरण के अध्ययन स्थिति पर चर्चा करते हुए वितरणकारियों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया प्लास्टिक मुक्त साहिबगंज अभियान के अंतर्गत अभी तक हुई प्रगति की चर्चा करते हुए जल्द से जल्द जिले से प्लास्टिक की रोकथाम हेतु कपड़े के झोले तैयार करवा कर उसका वितरण करवाने का निर्देश दिया गया।
वही खाली पड़े होर्डिंग का इस्तेमाल कर लोगों को प्लास्टिक उपयोग न करने के प्रति जागरूक करने ओझा टोली घाट में चेंजिंग रूम बनने पर भी चर्चा की गई एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द घाट पर एक चेंजिंग रूम बनाना सुनिश्चित करें।
वहीं छोटे-बड़े नालों की साफ सफाई,गंगा घाट पर साप्ताहिक योग की अधतन स्थिति, गंगा आरती एवं योग कार्यक्रमों की स्थिति के विषय में भी समीक्षा करते हुए संबंधित निर्देश दिए गए।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी के अलावे,उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,सिविल सर्जन डॉ0 अरविंद कुमार, गंगा समिति के सदस्य श्रीनिवास यादव अशोक सहनी, कार्यपालक पदाधिकारी राजमहल बरहरवा, संदीप कुमार,सिटी मैनेजर एवं अन्य उपस्थित थे।
Oct 13 2023, 20:53