/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हजारीबाग:बरकट्ठा प्रखंड के बुच्चई में लगा 100 kv का ट्रांसफार्मर Hazaribagh
हजारीबाग:बरकट्ठा प्रखंड के बुच्चई में लगा 100 kv का ट्रांसफार्मर



बिजली विभाग के तत्परता से दुर्गापूजा तक जले हुए ट्रांसफार्मर पुरे विधानसभा में बदला जाएगा - गौतम

हजारीबाग:- बरकट्ठा प्रखंड के बुच्चई गाँव 3 महीना से ट्रांसफार्मर जला हुआ था।बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार को सुचना मिलने पर बिजली विभाग के जीएम,जेई व एसडीओ के सहयोग से 100 kv का ट्रांसफार्मर दिलवाने का काम किये।

गौतम कुमार ने कहा कि अभी भी विधानसभा क्षेत्र में बहुत सारे ट्रांसफार्मर पिछ्ले बार हुई बारिश के कारण जले पड़े है। विभाग के पदाधिकारी इस पर धीरे धीरे सभी जगह ट्रांस्फेरमेर दुर्गापूजा तक लगवा देंगे।

गौतम ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी बनती है बिजली की समस्या को क्षेत्र में दुर हो।इसके लिए हम निरंतर लगे हुए है।आने वाला दिन में पुरा विधानसभा में बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार किया जाएगा इसके लिए मेहनत जारी है।

ट्रांसफार्मर लेने वालों में ग्रामीणों में गोविंद यादव, विकास कुमार यादव,तेजलाल राणा, अस्मत अंसारी थे जबकि मौके पर सामाजसेवी रंजीत यादव ,कैलाश मेहता नवीन कुमार,पप्पू मेहता,रंजीत कुमार,बबलू मेहता,पंकज मेहता ,मोदी मेहता,बली सिंह इत्यादि लोग मौजुद थे।

हजारीबाग उपायुक्त ने किया वृन्दावन डांडिया नाइट 2023 के प्रवेश पत्र का अनावरण


हजारीबाग:- संस्कार भारती ,हजारीबाग इकाई कला एवम साहित्य की अखिल भारतीय सांस्कृतिक संस्था है जो पिछले कई वर्षों से अपने सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से कला एवम साहित्य से जुड़ी प्रतिभाओं को बेहतर मंच देने के साथ अपने कार्यों से समाज का भला करने वाले व्यक्तियों- महिलाओं को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित करने का कार्य करते आई हैं ।

कार्यक्रम के इसी क्रम में इस बार हजारीबाग में प्रथम बार आगामी नवरात्रि, दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर डांडिया के मूल स्वरूप में अपने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "वृन्दावन डांडिया नाइट 2023" का आयोजन दिनांक 19 अक्टूबर को स्थानीय मुनका बगीचा संध्या 6 बजे से कर रही है।

कार्यक्रम के इसी क्रम में आज संस्कार भारती हजारीबाग के पदाधिकारियों द्वारा हजारीबाग की बहुमुखी प्रतिभा की धनी उपायुक्त महोदया को कार्यक्रम के निमित्त निमंत्रण दिया गया साथ ही उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा उक्त कार्यक्रम के प्रवेश पत्र का अनावरण भी किया गया ।

मौके पर मौजूद प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा जी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण जी को भी निमंत्रण पत्र दिया गया जिसे सभी ने स्वीकारते हुए कार्यक्रम में आने की सहमति दी। 

आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि झारखंड में पहली बार हजारीबाग में डांडिया के मूल स्वरूप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से

पूरे भारत वर्ष में पहली बार संस्कार भारती की ओर से वृन्दावन डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है जहां केवल अकेले पुरूषों का प्रवेश वर्जित है जबकि सिंगल लड़कियों, महिलाओं के लिए प्रवेश शुल्क मात्र 99 रुपए रखा गया है।वही कपल प्रवेश शुल्क 199 का रखा गया है।

इस आयोजन परिसर को पूर्ण से किसी भी प्रकार के नशे से प्रतिबंधित रखा गया है ताकि सभी लोग सपरिवार डांडिया को बिना किसी डर लुफ़्त उठा सके।

कार्यक्रम परिसर को विशेष तौर से वृन्दावन के थीम पर सजाया जा रहा हैं जो हजारीबाग की अब तक की एक यादगार डांडिया नाइट होगी। 

टिकट अनावरण के दौरान संस्कार भारती के अध्यक्ष कुमार केशव,सचिव विनित जैन, कोषाद्यक्ष अनिल पांडेय,मुख्य प्रायोजक सह आरके मार्बल के प्रोपराइटर टोनी जैन एवं कार्यक्रम संयोजक अमित गुप्ता मौजूद थे।

प्रमंडल स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता 2023 का किया गया आयोजन

हज़ारीबाग: पर्यटन,कला संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड,रांची द्वारा न्यू स्टेडियम,नियर संत कोलंबस हजारीबाग में प्रमंडल स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातिय खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला कोषागार पदाधिकारी उज्जवल कुमार चौरसिया एवं विशिष्ट अतिथि कार्यपालक दंडाधिकारी नवीन भूषण कुल्लू ,तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर,हवा में गुब्बारा उडाकर एवं तीर तथा गुलेल चलाकर विधिवत उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामना दी गई प्रतियोगिता में तीरंदाजी, गुलेल, मटका दौड़, भारा दौड़, गेड़ी दौड़, और सेकोर खेल का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के कोडरमा,चतरा, बोकारो, रामगढ़, गिरिडीह,धनबाद एवं हजारीबाग जिले के विजेता खिलाडी एवं विशेष रूप से कमजोर आदिम जनजाति तथा अनुसूचित जनजाति के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया ।

तीरंदाजी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम स्थान गिरीडीह जिले के रोशन मराण्डी, द्वितीय स्थान हज़रीबग के आशीष टुडु ने प्राप्त किया। वही बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रामगढ जिले के महक कुमारी एवं द्वितीय स्थान कोडरमा जिले के सरिता पूर्ती ने प्राप्त किया।

मटका दौर में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कोडरमा जिले के किरण पूर्ति एवं द्वितीय स्थान चतरा जिले के दूगी टुटी ने प्राप्त किया। वही बालक वर्ग में प्रथम स्थान हजारीबाग ज़िले के पंकज किस्कु एवं द्वितीय स्थान कोडरमा ज़िले के करण सिंह ने प्राप्त किया।

सेकोरे खेल में बालक वर्ग में प्रथम स्थान रामगढ़ ज़िले एवम बालिका वर्ग में भी प्रथम स्थान रामगढ ज़िले ने प्राप्त किया दूसरा स्थान हजारीबाग जिले ने प्राप्त किया।

गेड़ी दौड़ के बालक वर्ग में प्रथम एवम दूसरा स्थान धनबाद ज़िले के मिहीलाल हैम्बरम एवम नरेश हेम्ब्रम ने प्राप्त किया एवं वही बालिका वर्ग में चतरा ज़िले से सलोनी कुमारी ने प्रथम स्थानएवम हजारीबाग ज़िले से रुबी कचप ने द्वित्य स्थान ने प्राप्त किया।

भारा दौड़ के बालक वर्ग में धनबाद जिले के मुकरजित हेम्ब्रोम ने प्रथम स्थान एवम सिबहु सोरेन ने द्वित्य स्थान प्राप्त किया ।वही बालिका वर्ग में हजारीबाग ज़िले से प्रथम एलिज़ाबेथ एवं द्वित्य स्थान मोती कुमारी ने प्राप्त किया।

गुलेल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम स्थान हजारीबाग के कुलदीप कुजुर एवं द्वितीय स्थान गिरिडीह के रोशन मरण्डी ने प्राप्त किया।

वही बालिका वर्ग में प्रथम स्थान चतर। ज़िले के पिंकी कुमारी एवं द्वितीय स्थान हजारीबाग एलिज़ाबेथ ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मुख्य योगदान जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, शेखर कुमार, विकास कुमार दास, आकाश कुमार दास, प्रशिक्षक सह संयोजक कौलेश्वर गोप, कुंदन कुजूर,मोनिका कुमारी एवं पल्लवी कच्छप का मुख्य योगदान रहा।

प्रमंडलीय सदर अस्पताल में सीरिंज के अभाव में बच्चों के टीकाकरण की व्यवस्था बिगड़ी

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में स्थित जिले के प्रमंडलीय सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में बड़े उम्मीद के साथ न सिर्फ हजारीबाग बल्कि आसपास जिले के माता-पिता अपने शिशु के साथ टीकाकरण कराने पहुंचते हैं।

प्रतिदिन यहां कम से कम 50 और अधिक से अधिक 100 से ऊपर माता-पिता अपने बच्चे को टीकाकरण के लिए लेकर आते हैं। लेकिन पिछले चार दिनों यहां टीबी की बीमारी सहित इन्फेक्शन से बचाव के प्रतिरोधक टीका बीसीजी और आईपीवी सहित अन्य प्रकार के कई टीकाकरण के लिए पहुंच रहें दर्जनों माता- पिता को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है और इसका मुख्य कारण टीकाकरण केंद्र में 0.1 एमएल के सीरिंज का अभाव।

सदर अस्पताल में कई जरूरी दवाओं और बीमारी के इलाज में उपयोग होने वाले अन्य प्रकार के साधन की खरीदारी के लिए शहर के कई स्थानीय दुकान चिन्हित हैं और जरूरत पर निरंतर उपलब्ध भी कराया जाता रहा है लेकिन इसके बावजूद पिछले चार दिनों से प्रभावित टीकाकरण के लिए एक अदद सिरिंज उपलब्ध नहीं कराया जाना हजारीबाग स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यशैली पर सवाल उठाता है ।

गुरुवार को जब हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने अस्पताल परिसर में सुदूरवर्ती क्षेत्र से पहुंचे माता-पिता को अपने शिशु के साथ निराश होकर वापस लौटते देखा और जब उनसे पूछा तब यह मामला उजागर हुआ की सीरिंज के अभाव में बीसीजी सहित अन्य कई टीका बंद हैं।

विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने तत्काल इसकी सूचना हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय को ट्वीट कर दी और उनसे इस मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया एवं हजारीबाग सिविल सर्जन डॉ. एस.पी.सिंह को भी इस मामले से मिलकर अवगत कराते हुए तत्काल सीरिंज उपलब्ध कराने का आग्रह किया। रंजन चौधरी ने इसकी सूचना छत्तीसगढ़ में पार्टी कार्य में व्यस्त हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल को भी दी।

इधर जब इस लापरवाही का मामला सिविल सर्जन हजारीबाग के पास आया तो उन्होंने प्रेस/मीडिया से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टीकाकरण के लिए मुख्यालय से सीरिंज उपलब्ध कराया जाता है लेकिन मुख्यालय स्तर से फिलहाल सीरिंज नहीं उपलब्ध कराए जाने पर निर्देश प्राप्त हुआ है कि स्थानीय स्तर पर इसकी व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा की हमलोग स्थानीय स्तर पर सीरिंज का ऑर्डर कर चुके हैं और आने वाले दो दिनों में यह उपलब्ध हो जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा की सीरिंज का जो लॉट आएगा उसमें भी ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा करीब 15-16 दिन ही चल पायेगा ।

उधर भाजपा संगठन के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर कैंप कर रहे हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी के माध्यम से जब इस मामले की सूचना पाई तो उन्होंने जिले के संबंध सिस्टम से नाराजगी जताई है। विधायक मनीष जायसवाल ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस तरह की लापरवाही बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण एक रूटीन कार्य हैं और जब पिछले 4 दिन पूर्व ही सिरिंज खत्म हो गया था तो हजारीबाग स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम क्या कर रहा था? अभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा जो व्यवस्था बनाई जा रही है पहले ही अगर यह व्यवस्था बनाई जाती तो सैंकड़ों लोग अपने शिशु को लेकर सुदूरवर्ती क्षेत्र से हजारीबाग नहीं आते और उन्हें निराश होकर वापस लौटना नहीं पड़ता।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा की इस तरह की लापरवाही बर्दास्त योग्य कतई नहीं है ।

*ब्रेकिंग /हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र में माओवादियों ने चार वाहन को जलाया*

हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर हेसा कुंदर गांव के पास गुरुवार की सुबह करीब 3:00 बजे चार वाहन को जला दिया गया है. इसमें दो हाइवा, एक पेलोडेर और पिकअप वाहन शामिल है. घटनास्थल पर उग्रवादियों ने पर्चा भी छोड़ा है.

हजारीबाग: मादक पदार्थों के रोकथाम एवं इसके दुष्परिणामों की जानकारी को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


हजारीबाग: मादक पदार्थो के सेवन के रोकथाम हेतु जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जेएसएलपीएस हज़ारीबाग के द्वारा पैराडाइस रिसोर्ट में किया गया।

आयोजित कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाव एवं कानूनी जागरूकता देना है। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार हज़ारीबाग गौरव खुराना एवं सब इंस्पेक्टर अमित द्विवेदी शामिल हुए l  

कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के अन्तर्गत कार्यरत जेंडर सीआरपी दीदियों को एनडीपीएस एक्ट की विस्तृत कानूनी जानकारी दी गयी एवं नशे के कारण महिलाओ पर हो रहे घरेलु हिंसा एवं अत्याचार को रोकथाम हेतु चर्चा किया गया l

कार्यक्रम में जेएसएलपीएस हज़ारीबाग, साईट सेवर एवं सड़क सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों रेस्त्रां के खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के मद्देनजर चलाया जांच अभियान


हजारीबाग: त्योहारी सीजन में मिठाई व अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय और अभिहित अधिकारी-सह-अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हजारीबाग डॉ. शशि जयसवाल के संयुक्त निर्देशन मे खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, हज़ारीबाग प्रकाश चंद्र गुग्गी के द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न दुकानों और रेस्तरां की जांच करते हुए खाद्य पदार्थों का सैंपल का संग्रह किया। जांच के क्रम में उन्होंने प्रतिष्ठानों में स्वच्छता और साफ सफाई रखने का निर्देश दिया। 

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पर्व त्योहारों के दौरान बाज़ार में मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है जिससे बाज़ार में नकली व कम गुणवत्ता वाले भोज्य पदार्थों का चलन बढ़ने की संभावना प्रबल हो जाती है। 

इसी के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा व्यापक अभियान चलाकर इस प्रकार के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालो पर कारवाई की जाती है।

भाजपा ने आयोजित की मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम में मांडू के लोकप्रिय विधायक माननीय जे पी पटेल हुए शामिल


हजारीबाग: बिष्णुगाढ हाई स्कूल में भाजपा ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मांडू के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जय प्रकाश भाई पटेल शामिल हुए। 

इसमें बिष्णुगढ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गांव घरों से लाकर कलश में मिट्टी संग्रहित किया गया। सभी ने बारी बारी से मटका में मिट्टी डाल कर वीर शहीदों को नमन किया।

वहीं विधायक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान पर मेरा माटी मेरे देश कार्यक्रम के तहत देश की संस्कृति,सभ्यता तथा समाज के कार्य करने वाले वीर सैनिकों को के परिवारों देश के लिए जान कुर्बान कर देने स्वतंत्रता सेनानी, किसान,मजदूर,सामान्य घरों से मिट्टी संग्रहित कर दिल्ली भेजा जायेगा। जहां इस मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण कर संरक्षित करना।

हज़ारीबाग :शहीद दीपक उरांव फुटबॉल मेमोरियल टूर्नामेंट 2023 का आयोजन,विजेता टीम को मिलेगा 1 लाख का पुरस्कार

हज़ारीबाग: सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड के निकट शहीद दीपक उरांव की स्मृति पर सात दिवसीय फुटबॉल मेमोरियल टूर्नामेंट 2023 का आयोजन किया गया है।

 आयोजन के प्रथम दिन उद्घाटन समारोह में बतौर अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद दीपक उरांव की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन के साथ किया गया। 

जिसके बाद रिबन काटकर मैच का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। सात दिवसीय मैच में 16 टीम सम्मिलित हुई है। जिसका फाइनल 16 तारीख को किया जाएगा। सफल टीम को एक लाख रुपए का पुरस्कार देकर नवाजा जाएगा।

 प्रतियोगिता में कई खिलाड़ी बाहर से भी पहुंचे हैं। 

मौके पर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने आयोजक मंडली को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इतनी बेहतर तरीके से कार्यक्रम आयोजित करना काफी गर्व की बात है। आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्र के लोग खेल के प्रति जागरूक हो सकेंगे।

मौके पर :– कटकमसांडी के बीस सूत्री अध्यक्ष सरजू यादव, जिला परिषद् विजय सिंह भोगता, आरजेडी जिलाअध्यक्ष हिरामन उर्फ चरका यादव,शहीद दीपक उरांव के भतीजे विकास लिंडा, अन्य सम्मानित अतिथि नरसिंह प्रजापति, रंजीत यादव, सुमन राय, नीतीश सिंह, नरेश पासवान, बीटू राणा, मोहन पासवान, इरशाद आलम, बबूलू साव,शेरू आलम भोला दास नरेश पासवान मनोज सिंह रंजीत अग्रवाल शुगनु आशिफ सनी एवम सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे।

झारखण्ड पुलिस अकादमी में भव्य पारण परेड समारोह संपन्न, 39 पुलिस उपाधीक्षक एवं 14 जिला समादेष्टा ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक एवं जिला समादेष्टाओं को पारण परेड के अवसर पर बधाई देते हुए उनसे अपेक्षा की कि वे जनता और समाज के अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगें साथ ही संवेदनशलीता के साथ राज्य के विधि व्यवस्था, अपराध, अनुसंधान सहित आम जनता के साथ मधुर संबंध बनाते हुए समाज की सेवा पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे।

 मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज मंगलवार को हजारीबाग के झारखण्ड पुलिस अकादमी परिसर में 7वीं एवं 10वीं बैच के पुलिस उपाधीक्षकों एवं जिला समादेष्टाओं (गृह रक्षा वाहिनी) के प्रशिक्षुओं का पारण परेड समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पारण परेड में शामिल 53 पदाधिकारियों में से 40 पुलिस पदाधिकारी ग्रामीण परिवेश से निकलकर राज्य की उच्च सेवा में आये हैं। इनसे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। कहा कि आपके आचरण एवं व्यवहार एवं सेवाभावना से आदर्श प्रस्तुत करें। साथ ही वे हर परिस्थिति में जनता के साथ धैर्यपूर्वक खड़े रहकर जनता का विश्वास हासिल करेंगे। 

उन्होंने आशा की कि पूरी निष्ठा के साथ इस राज्य की सेवा में तत्पर हो जायेंगे तथा राज्य के विधि व्यवस्था सुदृढ़ बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाऐंगे तथा झारखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

पारण परेड में शामिल प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारी

पारण परेड में कुल 53 प्रशिक्षु शामिल रहे जिनमें 39 पुलिस उपाधीक्षक एवं 14 जिला समादेष्टा जिनमें कुमार विनोद, मो. अरमानुल हक, पूजा कुमारी, राजीव रंजन, वसीम रजा, सुनील कुमार सिंह, अकरम रजा, प्रदीप कुमार साव, सन्नी वर्धन, चिरंजीव मंडल, फैजान अहमद, कुमार गौरव, अनुभव भारद्वाज, प्रदीप कुमार साव, प्रशांत कुुमार, अजय आर्यन, कैलाश प्रसाद महतो, रामप्रवेश कुमार, रविकांत साव, रूपक कुमार सिंह, राजेश यादव, रोहित कुमार साव, दिवाकर कुमार, आकाश भारद्वाज, अर्चना स्मृति खलखो, दुसरू बानसिंग, अमित कुमार सिंह, अअमरेन्द्र कुमार, अमित रविदास, रामाकंत रजक, चन्द्रशेखर, प्रशांत कुमार, विनीत कुमार किण्डो, नीलम कुजूर, शिवशंकर मरांण्डी, प्रदीप कुमार साव, प्रभात कुमार बेक, पूजा कुमारी एवं ताराश सोरेन ने पुलिस अधीक्षक के रूप तथा किरण कुमारी, अमरेन्द्र कुमार, सतीश कुमार पाठक, मो. अमतियाज, कौशिक कुमार, सूर्यकांत कुमार, रोहित आनंद, जितेन्द्र कुमार सिंह, चारो उरांव, सूरज कुमार, चंदन कुमारी तुरी, नीलिमा सुरिन, आशीष मिश्रा एवं दीपक कुमार ने जिला समादेष्टा के रूप में सफलता पूर्व प्रशिक्षण पूरा किया। मौके पर संजय रंजन सिंह, संयुक्त निदेशक झा.पु.अकादमी. हजारीबाग द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। 

प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु हुए सम्मानित

ओवर ऑल प्रदर्शन में डीएसपी प्रवीण कुमार साव, अर्चना स्मृति खलखो, राजीव रंहन को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। वहीं अंतःविषय कैटेगरी में संदीप कुमार साव, अर्चना स्मृति खलखो, अकरम रजा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही बाह्य विषय कैटेगरी में राजीव रंजन, सनी वर्धन, चन्द्रशेखर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि शूटर कैटेगरी में सनी वर्धन, अर्चना स्मृति खलखो संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, पूजा कुमारी-1-द्वितीय स्थान, अमित रविदास, किरण कुमारी एवं कैलाश प्रसाद महतो संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इन प्रशिक्षुओं को मुख्यमंत्री के द्वारा ट्रफी देखकर सम्मानित किया गया। 

मंच सम्बोधन

इस अवसर पर आईजी, टेªनिंग मनोज कौशिक ने प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए झारखण्ड पुलिस अकादमी के गौरवशाली इतिहास एवं प्रशिक्षण की उत्कृष्टता, बुनियादी प्रशिक्षण समाहित पाठ्यक्रम एवं व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने अकादमी में बेहतर प्रशिक्षण व्यवस्था से अवगत कराते हुए कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से राज्य की सेवा के लिए समर्पित, परिपक्व एवं कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी तैयार करने का पूरा प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित 39 डीएसपी एवं 14 जिला समादेष्टा सहित कुल 53 पुलिस पदाधिकारियों का पारण परेड संपन्न हुआ है, जिनमें डीएसपी में 4 महिला एवं जिला समादेष्टा के रूप में 2 महिला शामिल हैं। 

मौके पर पुलिस डीजीपी, झारखण्ड अजय कुमार सिंह ने बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिुक्षओं को प्रशिक्षण के दौरान मिले अनुभव और ज्ञान का विवेकपूर्ण उपयोग करते हुए समाज एवं राज्य की सेवा करने का आह्वान किया।

 उन्होंने साइबर क्राईम, उग्रवाद जैसे अपराध पर अंकुश लगाने, विधि व्यवस्था बेहतर करने के साथ-साथ, महिला, बच्चे, समाज के कमजोर वर्ग के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने की बात कही। 

इससे पूर्व संयुक्त निदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक हजारीबाग पुलिस अकादमी संजय रंजन सिंह ने स्वागत भाषण दिया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन पुलिस अधिक्षक चोथे मनोज रतन ने दिया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने पुलिस अकादमी ग्राउण्ड में झारखण्ड शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया। परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। 

नवनियुक्त अधिकारी हैं उच्चतर शिक्षा से लैस

प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं में 32 प्रतिशत बीटेक, 33 प्रतिशत-स्नातक, 13 प्रतिशत विज्ञान स्नातक, आठ प्रतिशत अभियंत्रिक स्नातक, के अलावे एमबीए, प्रतिशत एमटेक, एमसीए, एमकॉम, एमए योग्यता धारी शामिल हैं। 

पारण परेड कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति: 

इस अवसर पर बतौर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के अलावे अपर मुख्य सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबन्धन विभाग-अविनाश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव-विनय चौबे, प्रधान सचिव-वंदना दादेल, डीजीपी अजय कुमार सिंह, बरही विधायक उमा शंकर अकेला, बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद, आईजी टेªनिंग मनोज कौशिक, अपर पुलिस महानिदेशक झारखण्ड प्रिया दूबे, डीईजी, ज्वाइंट डायरेक्टर पुलिस अकादम ह.बाग संजय रंजन सिंह, हजारीबाग प्रमण्डलीय डीआईजी नरेन्द्र कुमार सिंह, आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, एसपी हजारीबाग चोथे मनोज रतन, उपायुक्त नैन्सी सहाय, सहित पुलिस अकादमी एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी सहित साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस के वरीय पदाधिकारीगण एवं सेवानिवृत पदाधिकारीगण, नवनियुक्त पुलिस अधिकारियों के परिजन व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।