/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक ने पाटलिपुत्र रेल परिसर, पटना में किया श्रमदान muzaffarpur
Muzaffarpur

Oct 01 2023, 18:09

पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक ने पाटलिपुत्र रेल परिसर, पटना में किया श्रमदान

 हाजीपुर : तरूण प्रकाश, अपर महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ आज 1 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे पाटलिपुत्र रेल परिसर, पटना में सामूहिक रूप से स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया। 

इसके साथ ही पांचों मंडलों में भी मंडल रेल प्रबंधकों ने भी विभिन्न स्थलों पर श्रमदान करते हुए स्वच्छता अभियान में भाग लिया। साथ ही विभिन्न स्टेशनों पर भी स्वच्छता अभियान के तहत आज रेलकर्मियों द्वारा श्रमदान किया गया।  

विदित हो कि यह अभियान गांधी जयंती से एक दिन पहले 1 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे से शुरू होने वाले प्रधानमंत्री के राष्ट्रव्यापी महा स्वच्छता अभियान में सभी नागरिकों की भागीदारी के लिए ‘‘एक तारीख एक घंटा एक साथ’’ के आह्वान पर किया गया। 

इसी कड़ी में सांसद पशुपति नाथ सिंह एवं माननीय विधायक श्री राज सिन्हा ने धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तथा अन्य अधिकारियों के साथ आज धनबाद स्टेशन परिसर में स्वच्छता हेतु श्रमदान किया। 

इसके साथ ही डालटनगंज स्टेशन पर सांसद विष्णु दयाल राम द्वारा तथा गोमो स्टेशन पर माननीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया । 

इसी तरह सदस्य बिहार विधान परिषद श्रीमती निवेदिता सिंह एवं मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर जयंत कुमार चौधरी तथा अन्य अधिकारियों ने दानापुर स्टेशन पर श्रमदान कर रेल यात्रियों को स्वच्छता का संदेश दिया । 

स्वच्छता ही सेवा का संदेश देते हुए सेंट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना के सभी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा भी स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया।

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने आज लहेरियासराय स्टेशन परिसर में स्वच्छता हेतु श्रमदान किये जबकि मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर विनय श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा रेलवे कालोनी समस्तीपुर में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया । 

स्वच्छता अभियान के अवसर पर आज सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद एवं अन्य अधिकारियों द्वारा सोनपुर स्टेशन पर श्रमदान कर रेल यात्रियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया ।

स्वच्छता ही सेवा का संदेश देते हुए पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल के गया जं. पर विधायक डॉ. प्रेम कुमार तथा भभुआ रोड स्टेशन पर सदस्य, बिहार विधान परिषद संतोष कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्य लोगों द्वारा श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया । इसके साथ आज पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता के साथ रेलकर्मियों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया।

Muzaffarpur

Oct 01 2023, 17:08

महात्मा गाँधी जयंती के उपलक्ष्य पर लगातार चलाया जा रहा रहा है स्वच्छता ही सेवा पखवाडा

“स्वच्छता ही सेवा पखवाडा 2023” महात्मा गाँधी जयंती के उपलक्ष्य पर लगातार चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाडा दिनाँक 15.09.2023 से 02.09.2023 तक के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिनांक 01.10.2023 को “एक तारीख एक घंटा श्रमदान” सुबह 1000 बजे से 1100 बजे तक सभी देशवासियों से आग्रह किया गया था | 

जिसके उपलक्ष्य में आज दिनांक 01.10.2023 को क्षेत्रक मुख्यालय,सशस्त्र सीमा बल, मुजफ्फरपुर के द्वारा मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 77 पर 01किलोमीटर तक एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर ओवरब्रिज के नीचे चारों तरफ “एक तारीख एक घंटा श्रमदान” का कार्यक्रम बृहद स्तर पर चलाया गया | 

इस दौरान क्षेत्रक मुख्यालय,सशस्त्र सीमा बल, मुजफ्फरपुर के उपमहानिरीक्षक, अधिकारीगण, कार्मिकों, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी व कार्मिकों, भिखानपुर पंचायत के मुखिया श्री अनिल साहनी एवं आसपास के सभी नागरिको के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना – अपना महत्वपुर्ण योगदान दिया एवं वृहद् स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया |

Muzaffarpur

Oct 01 2023, 16:13

सीआईडी की महिला हवलदार से उच्चको ने झपटा चेन

मुजफ्फरपुर : जिले में बाइक सवार बदमाशो का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में राहगीरों से छिनतई/झपटा कांड को अंजाम देकर आसानी से भाग निकलता है। 

घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां थाना क्षेत्र के रोड न.3 समीप बाइक सवार बदमाशो ने एक महिला सिपाही से चैन स्नेचिंग कर भाग निकला। 

पीड़ित महिला दुर्गा देवी ने बताया ने वो दूध लेने आई थी और एक महिला से बात कर रही थी तभी बाइक सवार दो युवक पहुंचा और पीछे बैठे युवक ने गले से छीन कर फरार हो गया, शोर मचाया लेकिन तबतक भाग निकला। 

वही सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की तफ्शीस में जुटी है। बताया गया की पीड़ित महिला सीआईडी क्राइम ब्रांच में कार्यरत है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Oct 01 2023, 15:18

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत BJP के महिला मोर्चा ने चलाया स्वच्छता अभियान

मुजफ्फरपुर: जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत BJP के महिला मोर्चा ने स्वक्षता अभियान चलाया। 

राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जयंती से एक दिन पहले से पूरे देश मे स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में BJP के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर स्वक्षता कार्यक्रम में अपनी अहम योगदान दे रहे हैं। 

BJP अपनी ओर से यह कार्यक्रम चलाकर अपने और अपने आस पास साफ सफाई रखने और दूसरों को प्रेरित का संदेश दे रही है।

इस मौके पर गोशाला रोड में BJP महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष राशि खत्री के नेतृत्व में चलाया गया। जहाँ पर BJP जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि आज से स्वक्षता पखवारा चलाया जा रहा है जो गांधी जयंती से एक दिन पहले शुरू किया गया है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर गाँधी जंयती तक सेवा पखवारा के रूप में मनाया जा रहा है।

इस मौके पर BJP जिलाध्यक्ष ने सफाई कर्मियों के बीच मिठाई बांटी, BJP महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष राशि खत्री ने अब्दुलबारी सिद्दकी के द्वारा किए गए लिपिस्टिक और बॉब कट वाली टिपण्णी पर तीखा हमला करते हुए विपक्षियों को आड़े हाथों लिया।

वही जवाहर लाल रोड में BJP के सेवकदार देवी लाल ने स्वक्षता अभियान चलाकर लोगों को स्वक्षता के प्रति लोगों को प्रेरित किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Sep 30 2023, 21:10

मुजफ्फरपुर: भाजपा द्वारा आयोजित कैलाशपति मिश्र जयंती समारोह की तैयारी एवं संगठनात्मक कार्यों की हुई समीक्षा

मुजफ्फरपुर: बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती के मौके पर पटना के बापू सभागार में आगामी 5 अक्टूबर को बिहार भाजपा द्वारा आयोजित कैलाशपति मिश्र जयंती समारोह की तैयारी एवं संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा को लेकर जिला भाजपा के साथ परिचयात्मक बैठक में पहली बार मुजफ्फरपुर पंहुचे बिहार भाजपा के महामंत्री सह तिरहुत क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री पूर्व विधायक शिवेश राम का स्थानीय भाजपा के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिला भाजपा आयोजित परिचयात्मक बैठक में प्रदेश भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री शिवेश राम ने संगठन के बूथस्तरीय कार्यों की समीक्षा की और सेवा पखवाड़े के तहत अगामी सभी कार्यक्रम की सफलता के साथ 5 अक्टूबर को कैलाश पति मिश्र जयंती समारोह में जिले से ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित किए जाने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में हम सबों ने स्वेच्छापूर्वक संगठन में दायित्व को ग्रहण किया है और निर्वहन के प्रति सदैव सजग भी रहते हैं किन्तु जिन दधीचियों के त्याग और बलिदान के बल पर हमें विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता होने का गौरव प्राप्त है उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को अपने जीवन में उतारना भी संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक है। कहा कि आज हम सभी जिनकी जयंती की तैयारी के लिए बैठे हैं बिहार भाजपा के दधिचि श्रद्धेय कैलाशपति मिश्र की मेहनत और पार्टी के प्रति निष्ठा का प्रतिफल है कि आज भाजपा की मजबूती प्रदेश ही नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर दिख रही है। कहा कि कैलाशपति मिश्र अपना पूरा जीवन पार्टी को संगठित करने और उसके विकास में लगा दी। वे हम सब के लिए प्रेरणा के श्रोत हैं।

उन्होंने सारा जीवन संघ के नियमों का पालन किया और पार्टी को मजबूत करने में समर्पित कर दिया। ऐसे में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने एवं उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को जानने समझने के लिए जिले के हरेक कार्यकर्ता पटना पंहुचे।

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने प्रदेश निर्धारित संगठनात्मक सभी कार्यों को समय सीमा के अंदर पूरा कर लेने का भरोसा दिलाते हुए जयन्ती समारोह में जिले की भागीदारी को लेकर कहा कि मुजफ्फरपुर जिला संगठन की संगठनात्मक सभी कार्यों के साथ कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण और अग्रणी भूमिका रही है। 

उन्होने जिले की तैयारी की जानकारी देते हुए कहा कि जिले से पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं की सामूहिक प्रयास से सभी संगठनात्मक मंडलों से जिले की मजबूत उपस्थिति रहेगी । इस निमित्त कल से सभी विधानसभा के प्रभारी विधानसभा में प्रवास कर साधन और संख्या बल की चिंता में लगे हैं। 

मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि हमारे आदर्श कैलाशपति मिश्र जी के जीवन से हम सबको सीख लेने की जरूरत है। भारतीय जनता पार्टी को देश की बड़ी पार्टी बनाने में इस प्रकार के मनीषियों का बड़ा योगदान रहा है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता स्वाभिमान के साथ बड़े गर्व के साथ कहते हैं कि हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता हैं। कैलाशपति मिश्र छोटे से गांव से चलकर देश की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का काम करेगा।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री सचिन कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री प्रभु कुशवाहा ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार,विशेश्वर प्रसाद शंभु, अंकज कुमार, उपेन्द्र पासवान, जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू, जिला मंत्री धनंजय झा, गीता कुमारी, समिता शर्मा, मोर्चा अध्यक्ष राशि खत्री,भारत रत्न यादव, विजय पांडेय, विकास गुप्ता,फेकू राम, नजफ हुसैन, मोर्चा प्रभारी रवि रंजन शुक्ला, अलोक राजा, प्रवक्ता प्रद्मुमन राणा सहित कोमल सिंह,मनोज नेता, उत्पल रंजन, शांतनु शेखर, वरुण झा आदि मौजूद रहे।

Muzaffarpur

Sep 29 2023, 18:43

C-3 कार्यन्वित पहल प्लस परियोजना के अंतर्गत पंचायत की चुनी गई महिला जनप्रतिनिधियों के एकदिवसीय लर्निंग कैंप का हुआ आयोजन


मुजफ्फरपुर : जिला के संस्कार होटल के प्रांगण में सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज c3 कार्यन्वित पहल प्लस परियोजना के अंतर्गत पंचायत की चुनी गई महिला जनप्रतिनिधियों का जिला स्तरीय एकदिवसीय लर्निंग कैंप का आयोजन किया गया। इस लर्निंग कैंप में मीनापुर प्रखंड की 26 महिला जनप्रतिनिधियों ने भाग लिए साथ ही c3 पटना से आये वरिष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी आकाश कुमार ने पहल प्लस परियोजना के बारे में बताएं।  

इस परियोजना में महिला जनप्रतिनिधियों को लैंगिक समानता, मातृत्व स्वास्थ्य,प्रजनन स्वास्थ्य, परिवार नियोजन एवं पोषण आदि विषयों पर क्षमता वर्धन किया जा रहा है। दूसरे राउंड के लर्निंग कैंप में सभी महिला वार्ड सदस्यों को समानता पर आधारित लैंगिक जेंडर के बारे में समझाया गया। साथ ही महिला जनप्रतिनिधियों को गेम के माध्यम से सभी प्रतिनिधि गेम अवधि के दौरान वैसे व्यक्ति बन गए थे। जिनकी उनकी उन्हें पहचान दी गई थीष जिससे महिलाओं के साथ किए जा रहे भेदभाव के बारे में विस्तृत रूप से उनकी समझ को विकसित किया गया।  

इसी बीच एक्सपोजर विजिट सखी वन स्टाफ सेंटर विकसित करने के दौरान डीपीओ चांदनी सिंह ने घरेलू हिंसा पर चर्चा करते हुए बहुत सारी जानकारी देते हुए कहा कि अगर आप लोग के साथ यदि किसी प्रकार की घरेलू हिंसा होती है तो आप इसकी जानकारी महिला हेल्पलाइन 181 पर दर्ज करें, ताकि उन समस्या का समाधान किया जा सके। साथ ही आपलोग लैंगिक भेदभाव का बहिष्कार करें और समाज को दहेज प्रथा से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम कर दहेज प्रथा रोकथाम कर सकते हैं।  

 

कहा कि लैंगिक भेदभाव को बहिष्कार करने के लिए आप लोगों को अपने वार्ड पंचायत में समुदाय की महिलाओं की समझ बनानी होगी की लड़का और लड़की में कोई भेदभाव नहीं होता है। जो काम लड़के कर सकते हैं वह काम लड़कियां भी कर सकती हैं। फर्क है तो इतना कि उन्हें भी समय दी जानी चाहिए।  

इसी क्रम मे केंद्र प्रशासक ज्योति कुमारी ने महिलाओं के साथ हो रहे विभिन्न प्रकार के हिंसा से बचाव हेतु टाॅल फ्री नंबर 112 और 181 के बारे में जानकारी दे।  

इस कार्यक्रम में मौके पर उपस्थित डीपीओ चांदनी सिंह ,केंद्र प्रशासक ज्योति कुमारी ,केश वर्कर ममता कुमारी, सीडीपीओ शारदा कुमारी, एवं जिला प्रबंधक विनय प्रताप सिंह डीएमसी राहुल कुमार c3 पटना कार्यक्रम पदाधिकारी आकाश कुमार आकाश कुमार, सभी महिला जनप्रतिनिधि, मुखिया गुड्डी देवी गुड्डी , किरण देवी, अभिलाषा कुमारी c3 जिला समन्वयक अनुज कुमार एवं c3 प्रखंड समन्वयक पूनम कुमारी विनय भूषण संजू शाही भी उपस्थित रहे। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Sep 29 2023, 18:41

पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय हाजीपुर में राजभाषा पखवाड़ा-2023 पुरस्कार वितरण समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रमका आयोजन

हाजीपुर - आज दिनांक 29.09.2023 को महाप्रबंधक की अध्यक्षता में राजभाषा पखवाड़ा-2023 पुरस्कार वितरण समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों एवं वर्ष 2022-23 के दौरान राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र व नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. इसके साथ सर्वोत्तम पुस्तकालय (प्रेमचंद हिंदी पुस्तकालय/डीडीयू), सर्वोत्तम पत्रिका (कलरव/सोनपुर), सर्वोत्तम समिति (स्टेराकास/डेहरी ऑन सोन/डीडीयू को प्रथम एवं काराकास/सडिमका/हरनौत को द्वितीय) एवं सामूहिक पुरस्कार के अंतर्गत सुरक्षा विभाग, पूमरे/हाजीपुर, सोनपुर मंडल के वाणिज्य शाखा एवं प्लांट डिपो, पूमरे/डीडीयू को सामूहिक पुरस्कार प्रदान किया गया. 

इस समारोह की शुरूआत मुख्यालय कला समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति के साथ हुई जिसमें रेल कलाकरों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया. 

महाप्रबंधक, श्री अनुपम शर्मा ने राजभाषा विभाग को कार्यक्रम की बधाई देते हुए सभी पुरस्कार विजेताओं को हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने के लिए बधाई दी और राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार को और गति प्रदान करने के लिए हमेशा सचेष्ट रहने को कहा. 

श्री शर्मा ने इस विशेष अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मुझे हर्ष है कि राजभाषा पखवाड़ा-2023 के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. राजभाषा पखवाड़ा मुख्यालय के कार्मिकों ने अपना योगदान देकर इसे सफल बनाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया. इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उन्होंने अपनी दक्षता का भी परिचय दिया है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी इससे प्रेरणा ग्रहण कर अपना शत-प्रतिशत कार्य हिंदी में करेंगे.

उल्लेखनीय है कि पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय,हाजीपुर में राजभाषा विभाग द्वारा दिनांक 01 सितम्बर से 29 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा-2023का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन दिनांक 01.09.2023 को हिंदी कार्यशाला से की गई. इसी क्रम में 04.09.23 को हिंदी निबंध, 07.09.23 को हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन, 08.09.23 को हिंदी वाक्, 11.09.23 को राजभाषा क्विज (अधिकारियों के लिए), 13.09.23 को राजभाषा क्विज (कर्मचारियों के लिए), 14.09.23 को विचार-गोष्ठी का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री जे.के.पी.सिंह, मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय का विशेष आभार प्रकट करता हूँ जिनके मार्गदर्शन में राजभाषा पखवाड़ा-2023 का सफल आयोजन हुआ. उन्होंने सभी पुरस्कृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी. श्री जे.के.पी.सिंह, मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने इस कार्यक्रम का संचालन किया तथा उनके धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ.

संतोष तिवारी की रिपोर्ट

Muzaffarpur

Sep 29 2023, 18:37

मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले को बाढ़ से मुक्ति दिलाने की योजना का मंत्री संजय कुमार झा ने किया स्थल निरीक्षण, दिए कई जरुरी निर्दश

मुजफ्फरपुर - बिहार सरकार के जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा ने शुक्रवार को बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना फेज-2 तथा इसके विस्तारीकरण के तहत कराये गये और कराये जाने वाले कार्यों का मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड अंतर्गत बकुची ग्राम एवं अन्य स्थानों पर स्थल निरीक्षण किया। 

उन्होंने मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले में बाढ़ के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से क्षेत्र मं् जल संसाधन विभाग द्वारा क्षेत्र में कराये गये और प्रस्तावित कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये। 

मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों को कुल छः चरणों में कार्यान्वित किया जा रहा है। बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना फेज-2 और बागमती बाढ़ प्रबंधन विस्तारीकरण योजना के तहत मुजफ्फरपुर-दरभंगा राजमार्ग (एनएच- 57) के उर्ध्यप्रवाह (अपस्ट्रीम) के बागमती नदी के दोनों किनारे कुल 19.19 किमी लंबाई में तटबंध का निर्माण कराया जाना है। इसमें दायें किनारे किमी 79.00 से किम 91.41 तक (कुल 12.41 किमी), बायें किनारे किमी 81.94 से किमी 88.72 तक (कुल 6.78 किमी) तथा कांटा पिरौंछा रिंग बांध (कुल 2.8 किमी) में तटबंध का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा एन्टी फ्लड स्लूईस का निर्माण तथा ब्रीक सोलिंग का कार्य भी कराएगा जाएगा। वर्तमान में योजना के तहत भू-अर्जन की कार्रवाई की जा रही है, जिसके उपरांत कार्य शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उक्त कार्यों से रून्नीसैदपुर के निम्न प्रवाह में निर्मित तटबंध को एनएच-57 से जोड़ा जा सकेगा, जिससे बाढ़ अवधि में कटरा, औराई, गायघाट एवं सिंघवाड़ा प्रखंड सहित मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले के बड़े इलाके के निवासी लाभान्वित होंगे। योजना के कार्यान्वयन से मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा जिलों के कुल 2 लाख हेक्टेयर क्षेत्र और 12 लाख आबादी को बाढ़ से सुरक्षा मिलेगी।

श्री झा ने बताया कि बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना फेज-2 के तहत बागमती बायां तटबंध के विभिन्न बिंदुओं पर एन्टी फ्लड स्लूईस का पुर्नस्थापन कार्य, दायां तटबंध के किमी 9.12 पर एन्टी फ्लड स्लूईस का नवनिर्माण कार्य, बागमती नदी के दायें एवं बायें किनारे कुल 50.81 किमी लंबाई में नये तटबंध एवं एन्टी फ्लड स्लूईस का निर्माण कार्य तथा ब्रीक सोलिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 

कहा कि इसके अलावा बागमती दायां तटबंध के विभिन्न स्थलों पर एन्टी फ्लड स्लूईस का पुनर्स्थापन कार्य, बागमती (करेह) दायां तटबंध हायाघाट से कराची तक कुल 33.00 किमी लंबाई में पूर्व से निर्मित तटबंध का उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य और नये एन्टी फ्लड स्लूईस का निर्माण एवं ब्रीक सोलिंग का कार्य, बागमती नदी के दायां तटबंध का सोरमार हाट से हायाघाट (किमी 0.00 से किमी 16.443) एवं विलासपुर रिंग बाँध का किमी 0.00 से किमी 1.46 तक पूर्व से निर्मित तटबंध का उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण एवं ब्रीक सोलिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Sep 28 2023, 17:17

अगर आप धड़ल्ले से एंटीबायोटिक इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो जाये सावधान, जानिए क्यों...

मुजफ्फरपुर - अगर आप धड़ल्ले से एंटीबायोटिक इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाये। मिशन AAA के तहत रोटेशनल एंटीबायोटिक डे पर मुज़फ़्फ़रपुर शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण शाह ने जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 20% बीमार लोगों पर एंटीबायोटिक काम करना बंद कर दिया है। 

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ज्यादातर ग्रामीण इलाको में धड़ल्ले से एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल हो रहा है जिसके घातक और गंभीर परिणाम भुगतने होने। जरूरत है कम से कम एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल करें। 

डॉ. अरुण शाह ने कहा कि आज समय आ गया है कि डॉक्टर, केमिस्ट के साथ साथ आम लोग भी संकल्प ले कि विशेष परिस्थितियों में ही एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल करें अन्यथा आने वाले दिनों में यह दवा बिल्कुल काम करना बंद कर देगा। उस वक्त लोगों का जान बचाना मुश्किल होगा। 

इस जागरूकता कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों के लोगों ने हिस्सा लिया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Sep 28 2023, 11:15

जनसंवाद कार्यक्रम में बोले जिलाधिकारी, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने से सभी तबके के लोगों को मिल रहा है इसका लाभ

मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने से सभी तबकों के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। उक्त बातें डीएम प्रणव कुमार ने बुधवार को पटशर्मा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। 

कहा कि कृषि, बागवानी, आवास सहित सभी योजनाओं के योग्य एक भी लाभुक नहीं छूटे, यह हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पहले शहरों में कचरा उठाव किया जाता था। आज से दस वर्ष पहले किसी ने नहीं सोचा होगा कि गांव में भी घर-घर से कचरा उठाव किया जाएगा। गांवों में कचरा निष्पादन की व्यवस्था तो बड़े शहरों को टक्कर दे रही है।

डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि अब आपको जन्म से लेकर मृत्यु तक में सरकारी लाभ आसानी से मिल रहा है। 

कार्यक्रम के दौरान डीएम ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आइसीडीएस सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को प्रदर्शित करते स्टॉल का निरीक्षण किया किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी