*मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या/नोडल अधिकारी स्वच्छता अभियान व मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता के लिये किया गया श्रमदान।*
महात्मा गाॅधी के 154वीं जयन्ती के अवसर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज पारिजात वृक्ष परिसर व पर्यावरण पार्क में एक घण्टे स्वच्छता के लिये किया गया श्रमदान।
सुलतानपुर 01 अक्टूबर/महात्मा गाँधी के 154वीं जयन्ती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए तथा *स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत एवं भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के क्रम में दिनांक 01.10.2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से एक घण्टे स्वच्छता के लिये श्रमदान करें कार्यक्रम के अन्तर्गत मा0 मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या/नोडल अधिकारी स्वच्छता अभियान गौरव दयाल, जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण व मा0 जनप्रतिनिधिगण- भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, भाजपा विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रवीन अग्रवाल द्वारा पौराणिक पर्यटन स्थल पारिजात वृक्ष परिसर, सिविल लाइन सुलतानपुर, पर्यावरण पार्क में स्वच्छता व साफ-सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया।
उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत मा0 मण्डलायुक्त सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों व मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वयं छाडू़ लगाकर परिसर की साफ-सफाई की गयी। मा0 मण्डलायुक्त महोदय द्वारा पर्यावरण पार्क को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाये रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्क में आने वाले लोगों को खाद्य सामग्री जैसे-पानी की बोतल, पाॅलिथीन सहित इत्यादि के लाने पर एक निश्चित धनराशि जमा कराकर उन्हें टोकन दिया जाय, पार्क का भ्रमण करने के पश्चात वापस जाने वाले लोगों द्वारा निष्प्रयोज्य पानी की बोतल, पाॅलिथीन आदि जमा करने पर धनराशि वापस कर दी जाय। इससे पार्क में किसी भी प्रकार की गन्दगी नहीं होने पायेगी। कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों व मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा ‘‘एक घण्टे स्वच्छता के लिये श्रमदान किया गया। इस प्रकार पारिजात वृक्ष परिसर व पर्यावरण पार्क का साफ-सफाई अभियान सम्पन्न हुआ।
इसी प्रकार जनपद के सभी ग्राम सभाओं, नगर निकायों, विकास खण्डों, तहसीलों व स्वयं सेवी संगठनों द्वारा महात्मा गाॅधी के 154वीं जयन्ती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए तथा स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत एवं भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के क्रम में दिनांक 01.10.2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से एक घण्टे स्वच्छता के लिये श्रमदान किया गया। इसी प्रकार सभी सरकारी कार्यालयों, जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत श्रमदान किया गया।
इस अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Oct 01 2023, 13:20