*नाराज पीआरडी जवानों ने विकास भवन कार्यालय में काटा जमकर हंगामा*
भले ही सूबे की योगी सरकार ने सरकारी कार्यालयों में प्राइवेट वायक्ति से कार्य करवाने की रोक लगा रखी हो, लेकिन ये नियम कानून कागजों पर ही सीमित हैं।हाल ये है कि यहां सरकारी कार्यालयों में जमकर प्राइवेट कर्मियों से कार्य करवाया जा रहा है, वहीं जब लोग कार्य कहते है तो मारने पीटने पर आमादा हो जाता है।
बहरहाल ये मामला आज दिखा सुल्तानपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब विकास भवन स्थित जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय के सामने पीआरडी जवानों ने प्रदर्शन कर दिया। आरोप लगा की कार्यालय में तैनात प्राइवेट एक व्यक्ति पीआरडी जवानों को बेवजह परेशान कर रहा है। गुप्ता बाबू नाम से मशहूर इस व्यक्ति की कोई तैनाती नही है, लेकिन पीआरडी जवानों से ये ऐसी बात और व्यवहार करता है जैसे ये विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी हो। इतना ही नहीं शनिवार को जब कुछ पीआरडी जवान अपनी ड्यूटी संबंधी शिकायत लेकर भी जिला युवा कल्याण अधिकारी से मिलने पहुंचे तो ये बाबू भड़क उठा और हाथापाई करने लगा। पीआरडी जवानों की माने तो उन्हे अंडर एज के चलते ड्यूटी नहीं दी जा रही है और विभाग से निकाल दिया गया है। किसके किसके साथ ये कार्यवाही हुई इसकी लिस्ट भी विभाग बताने को तैयार नहीं है। लिहाजा नाराज पीआरडी जवानों ने विकास भवन कार्यालय में इन लोगों से प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
वहीं जिला युवा कल्याण अधिकारी ने मामले कैमरे के समक्ष बात करने से इंकार कर दिया। हलांकि कैमरा बंद होने पर उन्होंने कहा कि किसी भी prd जवान को निकाला नही गया है, कुछ लोगों के डॉक्यूमेंट्स अधूरे हैं। डॉक्यूमेंट लगते ही उन्हें ड्यूटी मिलनी शुरू हो जाएगी। लेकिन सवाल ये है कि जब विभाग में बाहरी बैठे लोग अपनी धमक दिखाएंगे, केवल चहेते लोगों की ड्यूटी लगाएंगे जो पीआरडी जवानों की नाराजगी जायज है। देखना दिलचस्प होगा की क्या कार्यवाही होती है।
Oct 01 2023, 12:08