*लायंस क्लब मिड टाउन व आशीर्वाद हास्पिटल के सौजन्य से लगा स्वास्थ्य कैम्प*
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो नागरिक:डा राजीव
सुल्तानपुर। लायंस क्लब मिड टाउन व आशीर्वाद हास्पिटल सुल्तानपुर के सौजन्य से पर्यावरण पार्क में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लायंस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिंह पालीवाल व आशीर्वाद हास्पिटल के चेयरमैन डाक्टर राजीव श्रीवास्तव के द्वारा प्रातः काल किया गया। जिसका उद्घाटन उपजिलाधिकारी लम्भुआ द्वारा किया गया,जिसमें कुल 752 लोगों का पंजीकरण किया गया। पंजीकृत लोगों की ई सी जी ,ब्लड शुगर,व बीपी की जांचकुशल डाक्टर टीम द्वारा मशीनों से की गई।ई सी जी 205 लोगों का हुआ।कुल 30%लोग बीपी व15% लोग शुगर से ग्रसित पाए गए। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉ राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने खान-पान के साथ ही साथ नियमित व्यायाम व योगासन को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए समय समय पर शरीर की जांच कराते रहना चाहिए आजकल हार्ट अटैक व शुगर बहुत कम उम्र के लोगों को हो जा रहा है जो एक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के बारे में सोचने को मजबूर कर रहा है। लायंस क्लब मिड टाउन के अध्यक्ष राकेश सिंह पालीवाल ने कहा कि क्लब समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहता है जिसमें निःशुल्क जांच व उचित परामर्श अनुभवी डाक्टर टीम द्वारा मरीजों को दिया जाता है।हम सभी डाक्टर व उपस्थित लोगों का बहुत आभारी हूं। जनपद के सुप्रसिद्ध सर्जन डाक्टर ए के सिंह ने कहा कि वर्तमान में केमिकल युक्त सब्जियां , खाद्य-पदार्थ व जंक फासफूड व अस्त व्यस्त व्यक्ति की दिनचर्या भी बीमारियों को जन्म दे रही है हमें शारीरिक परिश्रम करते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए अन्य को भी जागरूक बनाना चाहिए।लायंस क्लब मिड टाउन के सचिव किशोर शर्मा कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव मेडिकल कैंप के चेयरपर्सन डॉ राजीव श्रीवास्तव आशीर्वाद हॉस्पिटल की निर्देशिका डॉक्टर नीलमा भटनागर विशेष रूप से उपस्थित लायन डॉक्टर ए के सिंह लायन बलदेव सिंह लायन बी पी सिंह लायन लालजी जायसवाल लायन सुधांशु श्रीवास्तव लायन पी के सिंह लायन के के जयसवाल लायन सतीश अग्रवाल लायन डॉक्टर संजय खत्री लायन लायन अंजली श्रीवास्तव लायन इंदु शर्मा लायन हनुमान वैश्य लायन अजय तिवारी लायन डाक्टर डी एस मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
Oct 01 2023, 11:10