*उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की बैठक में धारा 18 और 21 के बहाली पर हुई चर्चा*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । आजमगढ़ स्थित वेस्ली इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद आजमगढ़ की बैठक डॉ अजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस दौरान बैठक में कार्यकारिणी के चुनाव पर विचार किया गया।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगले चुनाव तक सभी पदाधिकारी अपने पद पर बने रहेंगे ।
बैठक में धारा 18 और धारा 21 की बहाली के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ के माध्यम से शासन को ज्ञापन देने की चर्चा किया गया । शीघ्र ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ के माध्यम से शासन को दिया जाएगा। धारा 21 की समाप्ति के बाद आने वाली समस्याओं पर विचार किया गया। एवं उससे निपटने के लिए रणनीति बनाई गई ।
![]()
बैठक में इन बिंदुओं के अलावा अन्य अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई । संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी प्रधानाचार्य से बैठक में प्रतिभाग करने की अपील की गई एवं अपनी समस्याओं से अध्यक्ष व मंत्री को अवगत कराने की बात कही गई । इस अवसर पर संरक्षक शिव प्रसाद मिश्र, जिला अध्यक्ष डॉक्टर अजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष अवनीश कुमार यादव जिला मंत्री डॉ देवेंद्र नाथ पांडेय,जिला कोषाध्यक्ष डॉo विश्वनाथ गुप्ता,जिला संगठन मंत्री जावेद अहमद अंसारी, जिला मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामजन्म दुबे के अलावा आदि लोग रहे ।
Sep 28 2023, 16:36