/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *स्टेनो के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा* Muradabad
*स्टेनो के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद- पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक शातिर बदमाश घायल हो गया। वहीं मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश फरमान को धर दबोचा। पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गए शातिर बदमाश ने बीते दिनों कांठ थाना क्षेत्र में सेल्स टैक्स के स्टेनो के साथ 4 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 80 हजार रुपये, एक मोटरसाइकिल, तमंचा आदि सामान भी बरामद किया है। जबकि पकड़े गए बदमाश के दो साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

बता दें कि शनिवार की सुबह तड़के कांठ थाना क्षेत्र के गांव नीबू नगला में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान कांठ थाना पुलिस ने लूट की घटना में वांछित शातिर बदमाश फरमान को धर दबोचा। कांठ थाना क्षेत्र के उमरी के रहने वाले फरमान ने बीते दिनों सेल्स टैक्स ऑफिसर के स्टेनो के साथ उस समय लूट की घटना को अंजाम दिया था जब स्टेनो उमरी से बाइक से लौट रहा था। बदमाश फरमान ने अपने साथियों के साथ मिलकर रास्ते में स्टेनो को रोककर उसके साथ 4 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी और आखिरकार कांठ थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट के आरोपी शातिर बदमाश फरमान को मुठभेड़ में के दौरान पकड़ने में कामयाब रही।

पुलिस ने उसके कब्जे से 80 हजार रुपए, एक मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद किया है। पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, तो वहीं एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। घायल पुलिसकर्मी का उपचार कांठ के सरकारी अस्पताल में चल रहा है, तो वहीं घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

*गौ संरक्षण एवं संवर्धन कोष के लिए जिलाधिकारी ने दिया 21 हजार का चेक*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह द्वारा अपनी ओर से गौ संरक्षण एवं संवर्धन कोष में 21000 रुपए का चेक दिया गया है।याद दिला दे की एक दिन पूर्व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई थी,जिसमें ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया था।

इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी से गौवंश संवर्धन कॉरपस फंड में स्वेच्छा से 11 हजार रुपये की दान राशि जमा कराए जाने का अनुरोध किया गया था, ग्राम प्रधानों व उपस्थित अधिकारियों ने जिलाधिकारी के इस अपील का समर्थन किया था। इसके बाद जिलाधिकारी ने पहल करते हुए फंड में 21000 रुपये का चेक जमा करने हेतु एडीएम प्रशासन गुलाबचंद को दिया,सभी अधिकारियों से 11000 हजार रुपये का योगदान किए जाने की अपील भी की गई है।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों के चेक संकलित कर गौ संरक्षण एवं संवर्धन कोष में जमा करने के लिए एडीएम प्रशासन गुलाबचंद को निर्देशित भी किया है।