नवादा: जिलास्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों के साथ जिले के विकास से संबंधित संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी
नवादा: आज पथ प्रमंडल, भवन, आरडब्लूडी, पीएचईडी, लघु सिंचाई प्रमंडल, फुलवरिया जलाषय प्रमंडल, फुलवरिया सिंचाई प्रमंडल,भूमि संरक्षण, राष्ट्रीय उच्च पथ आदि विभागों के योजनाओं की क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी।
उन्होंने कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को निर्देश दिया कि नवादा शहर को जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए दो वाईपास सड़क का निर्माण कराने के लिए प्राक्कलन तैयार करें।
नवादा को जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। नरहट से कादिरगंज तक वाईपास सड़क निर्माण किया जाना है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन को निर्देश दिये कि जीर्ण-शीर्ण प्रखंड भवनों को सूची तैयार करें और नये प्रखंड भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव दें। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कारा मंडल नवादा में महिलाओं , 20 एवं पुरूषों 30 बैरक का निर्माण किया जाना है।
आज की बैठक से ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गए, जिनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी नवादा ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को सख्त निर्देष दिये कि निर्धारित समय अवधि में सभी पंचायतों में संचालित नल जल योजना को अधिग्रहण करना सुनिश्चित करें।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद और कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को आकस्मिक रूप से पेयजल की सुविधा प्रदान करने के लिए टैंकरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिये। लघु सिंचाई प्रमंडल के तहत जल जीवन हरियाली, हर खेत तक सिंचाई की योजना की समीक्षा की गई।
फलवरिया जलासय से निकलने वाले नहरों का जीर्णाेद्धार कराया जायेगा। राष्ट्रीय उच्च पथ 20 और 83 को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने का निर्देष संबंधित अधिकारी को दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हिसुआ ने बताया कि सम्राट अशोक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो रहा है। जिसपर 01 करोड़ 34 लाख रूपये व्यय हुए हैं। ग्रामीण कार्य विभाग रजौली के द्वारा बताया गया कि थाली से ककोलत तक गुणवत्तायुक्त सम्पर्क पथ का निर्माण किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सरकार के द्वारा आयोजित किये जाने वाले जन संवाद कार्यक्रम के बारे में भी विस्तृत जानकारी अधिकारियों को दिये।
आज की बैठक में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार निर्देशक डीआरडीए, श्रीमती अमु अमला गोपनीय प्रभारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
Sep 21 2023, 19:35