/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz फर्जीबाड़ा के शिकार व्यक्ति हो रहे हैं अब बेघर,नही मिल रहा है कहीं से न्याय,क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढिये पूरी खबर..? Jamshedpur
फर्जीबाड़ा के शिकार व्यक्ति हो रहे हैं अब बेघर,नही मिल रहा है कहीं से न्याय,क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढिये पूरी खबर..?

जमशेदपुर : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला के मानगो दाईगुट्टू निवासी अनिल प्रसाद एक ऐसे फर्जीवाड़ा का शिकार हो गए कि अब उनके घर आपने हाथ से धोना पड़ रहा है। पीड़ित अनिल प्रसाद न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे हैं।

बर्ष 2005 में अनिल प्रसाद ने टेल्को ब्रांच बैंक ऑफ़ इंडिया से अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी के नाम से लोन लिया इस एवरेज में उन्होंने अपने जमीन के पेपर , उनकी मा मीणा देवी के नाम से है गारंटी के तौर पर उसे मॉर्टगेज के रूप में बैंक में रखवाया गया था ।

 अचानक अनिल प्रसाद के परिवार को पता चलता है कि किसी सुधाकर सिंह नाम के शख्स ने उनके मा के नाम से जमीन के डुप्लीकेट दस्तावेज यूनियन बैंक में गारंटी के तौर पर रखकर फर्जी तरीके से लोन ले लिया है । अब लगातार यूनियन बैंक द्वारा अनिल प्रसाद और उनके परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है जबकि अनिल प्रसाद और उनके परिवार ने सारे दस्तावेज को झूठा करार दिया और उनके द्वारा यूनियन बैंक को समझाया जा रहा है कि उनके जमीन का दस्तावेज बैंक ऑफ़ इंडिया में मॉर्टगेज के रूप में रखा गया है ,बावजूद इसके बाते बैंक सुनने को तैयार नहीं पिछले महीने बैंक ने उनके

घर के दो दुकानों को सील कर दिया और अब उनके घर को नीलाम करने की तैयारी में है ।

इस संदर्भ में अनिल प्रसाद और उनके परिवार धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी से लेकर थाने तक के चक्कर लगा रहे हैं । पर उनका सुनने वाला कोई नहीं पीड़ितअनिल प्रसाद बता रहे हैं कि सुधाकर सिंह को वे जानते तक नहीं सुधाकर सिंह द्वारा उनकी मां के नाम से जमीन के दस्तावेज का डुप्लीकेट कॉपी निकाल कर जाली हस्ताक्षर कर गैरेन्टर के तौर पर यूनियन बैंक में रखकर लोन लिया गया है । 

उनकी मां मीना देवी के नाम से जमीन है और उनकी मां पूरी तरह से अस्वस्थ है । उन्होंने कहा कि आज उनका परिवार सड़क पर आ गया है पर उनका कोई सुनने को तैयार नहीं अगर सही तरीके से जांच की जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले में सबसे प्रसिद्ध कदमा गणेश पूजा मैदान में श्री बाल गणपति विलास में गणपति देव की पूजा आज से शुरू


जमशेदपुर:- पूर्वी सिंहभूम जिले में सबसे प्रसिद्ध कदमा गणेश पूजा मैदान में श्री बाल गणपति विलास में गणपति देव की पूजा आज से शुरू हो गई है। यहां पर आंध्र प्रदेश से वाद्य यंत्र बजाने वाले पहुंच चुके हैं।

इस पंडाल में 12 फीट की गणेश की प्रतिमा की पूजा शुरू हो गई है। इस पूजा के साथ 15 दिनों तक मेले का भी आयोजन होता है। 4 अक्टूबर को प्रतिमा का विसर्जन होगा।

पिछले 20 वर्षों से श्री बाल गणपति विलास, कदमा में पूर्व मंत्री एवं विधायक सरयू राय भी पूजा करने आते हैं। इस बार भी वह अन्य श्रद्धालुओं के साथ गणेश जी की पूजा की।

उन्होंने कहा कि आज भगवान श्री गणेश का अवतरण दिवस है। उन्हें लोग विघ्नहर्ता मानते हैं। ऐसा विश्वास है कि गणेश जी की पूजा करने से हर तरह की परेशानी खत्म हो जाती है और सभी देवताओं में सबसे पहले श्री गणेश जी को पूजा जाता है।

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आज गणेश भगवान की पूजा अर्चना की। यहां पर 15 दिनों तक चलने वाली पूजा में 20 से अधिक अभिषेक, हवन, सहस्त्रनाम पूजा और संध्या आरती शुरू हो जाएगी। यहां पर शुक्रवार को कुमकुम पूजा होगी, जिसमें महिला श्रद्धालु माता लक्ष्मी की पूजा करेंगे।

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने उठाया सवाल,मंत्री बन्ना गुप्ता मामले में कहा-उन्हें सरक्षण दिया जा रहा है जबकि मेरे विरुद्ध हो रहा षड्यंत्

वायरल वीडियो मामले में आरोपी बनाए जाने पर विधायक सरयू राय ने उठाया सवाल कहा मुख्यमंत्री अपने मंत्री को दे रहे हैं संरक्षण मेरे खिलाफ ही पुलिस को लगा रच रहे हैं साजिश

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता के वायरल वीडियो के मामले में विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर और साइबर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है । 

उन्होंने कहा है कि कानून सबके लिए बराबर है पुलिस और मंत्री कानून से ऊपर नहीं कि वह लोग यूं ही किसी को फंसा देंगे उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनको प्रेम तो है लेकिन यह एक तरफा प्रेम नहीं चलेगा वे अपने मंत्री पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं और उनके संरक्षण में अब उनके खिलाफ पुलिस के माध्यम से खेल खेला जा रहा है जो बर्दाश्त के बाहर है।

 सरयू राय ने मंत्री न गुप्ता पर इशारा करते हुए कहा पूरे देश में एनडीए और आईएनडीआईए मैं बात युद्ध और तकरार जारी है लेकिन जमशेदपुर एक ऐसा अनोखा शहर है जहां इन दोनों दल के नेता एक दूसरे से गलबहिया करते नजर आते हैं।

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज मूनका केडिया का आज चुनावी कार्यालय खोला गया।


सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में बाते कम और काम ज्यादा के नारे के साथ चैम्बर में युवा और महिलाओं के सशक्त पक्षधरता के साथ चुनाव मैदान में उतरी टीम मूनका केडिया का आज चुनावी कार्यालय खोला गया।

बिस्टुपुर के मिलानी हॉल में खोले गए कार्यालय का उद्घाटन सिंहभूम चेंबर के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, निर्मल काबरा, उमेश कांटिया, उद्योगपति दिलीप गोयल सहित सामाजिक हस्तियों ने संयुक्त रूप से किया। 

इस अवसर पर उपस्थित व्यापारियों एवं उद्यमियों ने टीम मूनका- केडिया को शुभकामनाएं व्यक्त की और विजय का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा की व्यपारियों ने पिछले दो वर्षों में टीम मूनका केडिया के द्वारा किए गए कार्य को नजदीकी से देखा है। टीम द्वारा किए गए कार्यो के सरहना पूरे व्यवसायिक जगत में हो रही है । इस कार्यकाल के दौरान चैम्बर को मिला नया लुक राष्ट्रीय पलक पर अपनी छाप छोड़ रहा है। 

व्यापारियों से शुभकामनाएँ से आह्लादित अध्य्क्ष पद के प्रत्याशी विजय आनंद मूनका ने कहा की चुनाव में व्यापारियों के मिल रहे समर्थन से टीम मूनका केडिया अभिभूत है हमने चैम्बर हित में सकारात्मक कार्य किए है, हम किसी व्यक्तिगत एजेंडे के साथ चुनावी समर में नही है व्यापारियों का हित और उद्योगों का विकास ही हमारा एकमात्र एजेंडा है। हमने पूर्व में जो काम किये है उन कड़ी को आगे बढ़ा कर चैम्बर के इतिहास में विकास की एक लंबी लखिर खिंचने का काम करेंगे। उन्होंने व्यापारियों उद्यमियों से आह्वान किया की एक बार पुनः हमे सेवा का मौका दे ताकि उन अधूरे कामो को पूरा कर चैम्बर का नाम देश के विनिजिक मानचित्र मर प्रमुखता से दर्ज हो सके। 

टीम मूनका-केडिया ने चलाया जनसम्पर्क अभियान,व्यापारियों का मिला समर्थन

टीम मूनका केडिया ने जुगसलाई के व्यापारियों ने मिल चुनाव प्रचार का शंखनाद कर आपने पक्ष में जुगसलाई के विभिन्न क्षेत्र वीर कुँवर सिंह चौक, गोशाला रोड, चौक बाजार, राणी सती मंदिर रोड, एम ई स्कूल रोड एवं परसुडीह बाजार समिति में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने द्वारा चैम्बर हित में किए गए कार्यो का ब्यौरा देते हुए समर्थन की अपील की। टीम को व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिला और व्यापारियों ने खुद उनके साथ चलकर अभियान में सहभागिता दर्ज की और टीम मूनका को समर्थन का आव्हान किया।

एंटी करप्शन ब्यूरो ने बागबेड़ा थाना में पदस्थापित एसआई को ₹15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

जमशेदपुर के एंटी करपशन ब्यूरो ने बागबेड़ा थाना में पदस्थापित एसआई शशि भूषण राय को ₹15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 

बताया जा रहा है कि एक केस को रफादा गुफा करने के नाम पर दरोगा शशि भूषण राय ने ₹20000 का डिमांड किया था। उधर पैसा देने वाला अर्जुन सिंह ने इस मामले की जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को दे दी। मौके पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाया और अंततः दरोगा शशि भूषण राय को 15000 रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है।

 बताया जा रहा है कि शशि भूषण राय 4 महीने बाद रिटायर होने वाले हैं ।हालांकि दरोगा शशि भूषण राय ने अपने ऊपर लगे आप को निराधार बताते हुए कहा कि हमें फसाया गया है हमने पैसा लिया ही नहीं।

कदमा थाना अंतर्गत एलिट दुर्गा पूजा पंडाल के मूर्ति बेदी को आज जुस्को ने बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया लोगों में आक्रोश

जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम जिले के कदमा थाना अंतर्गत एलिट दुर्गा पूजा पंडाल के मूर्ति बेदी को आज सवेरे जुस्को ने तीन-चार बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया गया।

 पूजा कमेटी के सदस्यों का कहना है कि यहां पर 1934 से पूजा हो रही थी। हम लोगों की बात दो दिन पहले जुस्को की अधिकारियों से हुई थी कि आज कोई निर्णय लिया जाएगा। अगर जुस्को यहां पर कुछ करना चाहता है, तो उसके स्थान पर दूसरी जगह बेदी बनाकर दी जाएगी। लेकिन जुस्को ने बिना वार्ता संपन्न कराये आज बुलडोजर लगाकर दुर्गा पूजा स्थल की बेदी को तोड़ दिया। जिससे कमेटी के सदस्यों और आम जनता में बेहद आक्रोश है।

 डीएसपी अनिमेष गुप्ता का कहना है कि हम लोग वार्ता कर रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है। हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि इस स्थान के बदले दूसरे स्थान में पूजा कमेटी को स्थल आवंटित किया जाए।

दूसरी ओर यह मामला तुल पकड़ लिया है। इस मामले में एक और भारतीय जनता पार्टी के नेता ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कहा है कि इस बार पूजा यही होगा।

 वहीं इस मामले पर अब स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता भी कूद पड़े हैं और उन्होंने कहा कि जो बेदी को तोड़ा गया है ,वहां पर उससे बढ़िया बेदी बनाएंगे और पूजा होगी। उन्होंने जुस्को के ही बुलडोजर से जो चहर दिवारी का निर्माण कराया गया था, उसको तुड़वाया, रास्ता बनवाया और बेदी के निर्माण के लिए पूजा पाठ करवाई।

 बन्ना गुप्ता का कहना है कि जुस्को ने बहुत ही गलत काम किया है। हम लोगों के धार्मिक भावना पर ठेस पहुंचाई है। यहां पर उससे सुंदर बेदी बनाकर माता की पूजा की जाएगी।

जमशेदपुर के साकची स्थित माधुरी दीक्षित के मुँहबोले भाई पप्पू सरदार ने हरतालिका तीज पर महिलाओं को साड़ी और सूट बांटे

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के साकची स्थित माधुरी दीक्षित के मुँहबोले भाई पप्पू सरदार ने हरतालिका तीज पर महिलाओं को साड़ी और सूट का तोहफा दिया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक के रूप में शहर में अपनी पहचान बना चुके पप्पू सरदार द्धारा इस साल पहली बार हरतालिका तीज के शुभ अवसर पर उपवास रह कर पूजा करने वाली महिलाओं को रविवार को माधुरी दीक्षित के नाम पर तोहफा स्वरूप साड़ी और सूट निःशुल्क दिया गया है।

जानकारी देते हुए पप्पू सरदार ने बताया कि परिवारिक कारण से इस साल हरतालिका तीज पर मेंहदी लगावने का कार्य नहीं किया जा रहा है। लेकिन इस वर्ष उपवास कर हरतालिका तीज का पूजा करने वाली सभी बहनों को एक भाई की तरफ से निःशुल्क मेंहदी उपलब्ध कराया गया है।ये सभी कार्यक्रम मनोहर चाट दुकान साकची में हुआ, मालूम हो कि इस साल 18 सितंबर सोमवार को हरतालिका तीज मनाई जाएगी।

वंही इनके इस कार्य से तीज पर उपहार लेने वाली महिला ने भी पप्पू सरदार की काफी सराहना की और कहा कि इनके कारण ही उन्हें अपने मायके की याद कम आती है, क्योंकि महिलाओं को तीज के दिन मायके से आये समानों से तीज मनाया जाता है मगर पप्पू सरदार का यह उपहार पा कर सभी उपस्थित महिलाओं ने अपने भाई मानते हुए उन्हें और आगे तरक्की का आशीर्वाद भी दिया है।

जमशेदपुर ,आज प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का विधिवत् उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरूगन ने दीप प्रज्वलित कर किया।

जमशेदपुर ,आज प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का विधिवत् उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरूगन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने वहां पर लगे स्टाल का निरीक्षण भी किया, साथ ही पौधारोपण भी किया। 

इस अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो सहित कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने कहा कि भारत सरकार छोटे और पारंपरिक विधाओं में कार्य करने वाले ऐसे 18 कारीगरों और शिल्पकारों को सम्मिलित किया है ,जिसे पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ मिलेगा। इनमें कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले ,कुम्हार, मूर्तिकार ,मोची, राजमिस्त्री, धोबी, दर्जी आदि शामिल है।

 उन्होंने कहा कि चयनित लाभार्थी को 5 से 7 दिन का प्रशिक्षण और ₹500 प्रतिदिन कि दर से स्टाइपेंड भी दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण के उपरांत टूल किट हेतु ₹15000 ई वाउचर के रूप में प्राप्त होंगे।

 उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में डिजिटल पेमेंट छोटे-छोटे दुकानों और स्टालों में हमें देखने को मिल रहा है। यह बेहद खुशी की बात है और जो भी कार्य अब होगा, सब डिजिटल के माध्यम से ही उसका लेनदेन होगा और उसमें भी सरकार लाभ देगी।

 उन्होंने कहा कि कारीगरों को प्रथम चरण में ₹एक लाख का ऋण तथा द्वितीय चरण में ₹2 लाख का कोलेटरल फ्री ऋण 5% ब्याज के दर से दी जाएगी। साथ ही पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा।

सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन विजय आनंद मुनका ने अध्यक्ष एवं मानव केडिया ने महासचिव पद के लिए किया नामांकन


सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स का चुनाव 26 सितंबर को होना है. नामांकन के अंतिम दिन बुधवार शाम को विजय आनंद मुनका ने अध्यक्ष एवं मानव केडिया ने महासचिव पद के लिए नामांकन किया. 

इससे पूर्व मुनका एंड टीम के सदस्य विष्टुपुर राम मंदिर में एकत्रित हुए, मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नामांकन के लिए चैंबर भवन पहुंचे और नामांकन किया. 

मुनका टीम की ओर से उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कामर्स) के लिए अनिल मोदी उपाध्यक्ष(टैक्स एंड फाइनांस) राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष( इंडस्ट्रीज एंड कामर्स) सुमित कांवटिया उपाध्यक्ष(पीआरडब्ल्यू)अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं कोषाध्यक्ष के लिए अनिल रिंगरसिया नामांकन किया. इस अवसर पर पत्रकारों से बाच करते हुए विजंय आनंद मुनका ने कहा कि सत्र 2021-23 के दौरान चैंबर भवन में आमूल चुल परिवर्तन हुए. 

कई एतिहासिक कार्य किए गए है. पहली बार जियाडा के भूमि आवंटन समिति में चैंबर को प्रतिनिधित्व मिला, चैंबर की प्रतिष्ठा को हमने बढ़ाने का काम किया है.

जमशेदपुर के पूरे व्यापारियों का समर्थन हमारी टीम को प्राप्त है. हमारे टीम युवाओ की टीम है जो व्यापारियों के लिए अपनी पूरी ऊर्जा के साथ काम करने के लिए तैयार है. आने वाले दिनों व्यापारियों के सामने चुनौतीयां भी है जिसे हमें मिलकर अवसर में बदलना है. 

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर को सीधे हवाई मार्ग से जोड़ना, कोल्हान में व्यापारियों को सस्ते दर पर डीवीसी एवं जेबीवीएनएल का बिजली उपलब्ध कराना, टाटा स्टील कमांड एरिया में रजिस्ट्री चालू करवाना और कोल्हान में ज्यादा से ज्यादा निवेश कराना हमारी प्राथमिकता होगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेलवे से संबंधित कई मामलों में हमें सफलता मिली. व्यापारियों के कई समस्याओं का समाधान किया गया.

टाटा स्टील एशियन जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2023 में छठे दिन दिखी कड़ी टक्कर


जमशेदपुर: टाटा स्टील एशियन चेस चैंपियनशिप 2023 ने छठे दिन भी अपनी रोमांचक जर्नी जारी रखी, जिसमें कड़े मुकाबले और रोमांचक नतीजे देखने को मिले।

 दिन की औपचारिक शुरुआत टाटा स्टील के पूर्व चीफ, प्रोटोकॉल एंड स्पोर्ट्स और वाईस प्रेसिडेंट, इंडियन गोल्फ यूनियन, फरजान हीरजी द्वारा पहली चाल चलकर किया गया।

ओपन वर्ग में टॉप बोर्ड में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। बोर्ड 1 पर, अंतर्राष्ट्रीय मास्टर ग्रेबनेव एलेक्सी का सामना फिडे मास्टर आयुष शर्मा से हुआ।  

खेल की शुरुआत क्वीन्स गैम्बिट से हुई, जिसके बाद आयुष ने निम्ज़ो इंडियन डिफेंस के साथ मुकाबला किया। 32 चालों और कई एक्सचेंज के बाद, भारतीय फिडे मास्टर ने अपनी स्थिति मजबूत करके ड्रॉ पर खेल समाप्त किया, जिससे एलेक्सी को सफलता का कोई मौका नहीं मिला। 

बोर्ड 2 में अंतर्राष्ट्रीय मास्टर रोहित कृष्णा एस ने प्रभावशाली जीत दर्ज की, जिन्होंने सफेद मोहरों से ऋत्विक कृष्णन को हराया।  

क्वीन्स गैम्बिट से शुरुआत करते हुए, ऋत्विक ने सेमी-टारास्च एक्सचेंज वेरिएशन का विकल्प चुना, लेकिन खेल के बीच में वेरिएशन की गलत गणना कर ली, जिससे अंततः एक कठिन एंडगेम स्थिति पैदा हो गई। रोहित ने इस बढ़त का फायदा उठाया, जिसके परिणामस्वरूप 52वीं चाल में ऋत्विक को खेल छोड़ना पड़ा।

बोर्ड 3 पर, अश्वथ एस ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी गिल्बर्ट एलरॉय के खिलाफ एक रणनीतिक लड़ाई में भाग लिया, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने क्वीन्स गैम्बिट में वेरिएशन को कम कर दिया। खेल के बीच मे अश्वथ एस ने कुशलतापूर्वक अपने मोहरों को चला, जिससे काले मोहरे अप्रभावी हो गए। 27वीं चाल पर, अपने नुकसान का एहसास करते हुए, गिल्बर्ट एलरॉय ने खेल छोड़ दिया। 

 बोर्ड 4 पर एक आश्चर्यजनक उलटफेर में, उच्च रेटिंग वाले श्रीहरि एलआर अपने भारतीय समकक्ष संबित पांडा से हार गए। श्रीहरि ने क्वीन्स गैम्बिट से शुरुआत की, और संबित ने ओल्ड इंडियन डिफेंस के साथ जवाब दिया, अंततः 21वीं चाल में एक रूक और एक बिशप के लिए अपनी रानी का बलिदान दिया। इसके बाद संबित ने कुशलतापूर्वक छोटे-छोटे मोहरों से खेलते हुए 31 चालों में जीत हासिल कर ली।

बोर्ड 1 पर लड़कियों की श्रेणी में, मृतिका मल्लिक और तेजस्विनी ने डिफेंसिव किंग्स पॉन ओपनिंग और सिसिलियन डिफेंस गेम खेला, जिसमें तेजस्विनी ने खेल के बीच में बढ़त बना ली। तेजस्विनी ने 39 चालों के बाद एक सुंदर सामरिक संयोजन के माध्यम से जीत का दावा किया। 

 बोर्ड 2 में ब्रिस्टी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुभी गुप्ता को सफेद मोहरों से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की। बोर्ड 3 पर शीर्ष वरीयता प्राप्त नर्गली ने कीर्ति रेड्डी को काले मोहरों से हराकर जबरदस्त वापसी की।

लड़कियों की श्रेणी में राउंड 7 के बाद, तेजस्विनी ने ब्रिस्टी मुखर्जी के साथ लीडरबोर्ड पर अपनी एकमात्र बढ़त बनाए रखी, दोनों ने संयुक्त रूप से 6 अंक बनाए। 

 नर्गली और बोम्मिनी 5.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मृत्तिका और मृदुल 5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। ओपन वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त ग्रेबनेव एलेक्सी, रोहित और अश्वथ 5.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। संबित, श्रीहरि एल, श्रीहरि, आयुष और मनीष 5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।

टाटा स्टील एशियन चेस चैंपियनशिप 2023 में उल्लेखनीय प्रतिभा और कड़ी प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन जारी है, जो आने वाले दिनों में और अधिक रोमांचक मैचों का वादा करता है।