अगर चाहते है गोरी और निखरी त्वचा तो लगाए,बेसन से बने ये फेस पैक जिससे चहरे के काले दाग धब्बे हो जाएंगे दूर।
![]()
दिल्ली:- अपनी त्वचा की प्राकृतिक चमक बनाए रखने के लिए, जब आप अपनी रसोई में मौजूद सामग्रियों का उपयोग कर सकते हैं, तो आपको किसी उत्पाद पर बहुत अधिक पैसा खर्च करने की ज़रूरत नहीं है।हम सभी निखरी और बेदाग त्वचा पाना चाहते हैं। लेकिन धूल-मिट्टी, धूप और प्रदूषण के कारण अक्सर त्वचा पर काले दाग-धब्बे (डार्क स्पॉट्स) हो जाते हैं। ये डार्क स्पॉट्स देखने में काफी भद्दे लगते हैं और आपकी खूबसूरती को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में, डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो लंबे समय में आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ऐसे में आप चाहें तो डार्क स्पॉट्स को हटाने के लिए बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, बेसन दाग-धब्बों को दूर करता है और त्वचा में निखार लाता है।चेहरे पर बेसन लगाने से त्वचा की रंगत भी सुधरती है। आज हम आपको डार्क स्पॉट्स हटाने के लिए बेसन से 3 फेस पैक बनाने का तरीका बता रहे हैं।
बेसन और दही फेस पैक
डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पाने लिए आप बेसन और दही का फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच बेसन लें। इसमें 2 चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार इसका प्रयोग करें। इससे न सिर्फ चेहरे के दाग-धब्बे रिमूव होंगे, बल्कि त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है।
बेसन और हल्दी फेस पैक
अगर आपके चेहरे पर काले धब्बे हैं, तो आप बेसन और हल्दी का फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच बेसन लें। इसमें एक चुटकी हल्दी और गुलाब जल मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। बेसन और हल्दी में मौजूद गुण चेहरे के दाग-धब्बों, एक्ने और टैनिंग को कम करने में मदद करते हैं।
बेसन और नींबू
चेहरे के डार्क स्पॉट्स हटाने के लिए आप बेसन और नींबू फेस पैक लगा सकते हैं। नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, जो त्वचा की रंगत सुधारने में मदद करता है। वहीं, बेसन त्वचा के दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में प्रभावी होता है। इसके लिए आप 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार इसका प्रयोग करें।
डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पाने के लिए आप बेसन से बने ये 3 फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।



Sep 20 2023, 14:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k