*विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर*
मिर्जापुर। रविवार को मण्डलीय जिला रक्तकेन्द्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें कुल 22 रक्तदाताओं ने रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन किया मेडिकल चेकअप के बाद कुल 16 लोग ही सफल रक्तदान कर पाए ।
सबसे पहले रक्तदान करने वाले विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सौरभ सिंह ने आज अपने जन्मदिन पर 63 वां डोनेशन करके शिविर का उद्दघाटन किया उसके बाद बारी बारी से सबने रक्तदान किया । रक्तदान करने वाले ....अजय कुमार बिन्द , अमन अस्थाना , रितिक कसेरा ,संदीप कुमार , प्रियांशू जायसवाल ,हिमांशु कसेरा ,विनोद कुमार यादव ,शंकर केशरी , जग्गनाथ कसेरा ,शिवम वर्मा , स्वतंत्र सिंह , सोनू ,हिमांशु शेखर ,राजेश कुमार वर्मा ,आशीष पेड़ीवाल रहे।
ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से हमारी संस्था लगातार रक्तदान शिविर के माध्यम से लोगो के अंदर रक्तदान की जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है और सफल भी हो रही है।।
आज के शिविर में 5 सदस्य ऐसे थे जो पहली बार रक्तदान किये और अपने अंदर पल रहे रक्तदान के प्रति गलतफहमी को दूर किया । ट्रस्ट के सचीव अभिषेक साहू ने बताया कि आज का हमारा शिविर थैलीसीमिया मरीजो को समर्पित था जिनको हर महीने 2 से 3 यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है इन मरीजो की जीवन ब्लड पर आश्रित हो गयी है जिसकी पूर्ति रक्तदान शिविर लगाकर पूरा करने का प्रयास किया जाता है।
आज के शिविर में प्रेरणाश्रोत रक्तदाता आशीष पेरिवाल रहे जो आखों से पूर्णतः दिव्यांग है और इंडियन बैंक मीरजापुर में सहायक प्रबंधक के रूप में कार्यरत है ...इन्होंने बताया कि जब हौसले बुलंद हो तो दुनिया का हर एक कार्य आपके लिए सम्भव है। शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी और रोबिन हुड आर्मी का भी सहयोग प्रदान हुआ।
अथिति के रूप में Deputy CMO गुलाब वर्मा जी सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी एवं आशुतोष दुबे चेयरमैन RCS एवं रामकुमार गुप्ता ब्लड बैंक PRO सहित ट्रस्ट के उपाध्यक्ष आशुतोष हैहयवंशी, सक्रिय सदस्य अमन कुमार सेठ, मोहित सेठ, शशांक गुप्ता, प्रतिमा वर्मा, पवन यादव, अक्षत गुप्ता,आशुतोष अधिकारी, आशुतोष दुबे, शिवम मिश्रा, रितेश वर्मा, अमरदीप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Sep 17 2023, 18:13