/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ का 60वां चरण संपन्न* Amethi
*गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ का 60वां चरण संपन्न*

अमेठी । युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में रविवार को गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का साठवाँ चरण सम्पन्न हुआ। इस चरण में सहजीपुर व तारापुर के 12 घरों में हवन व देव स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |

घर-घर गायत्री महाविद्या का तत्वदर्शन पहुँचाना, देव स्थापना एवं नियमित उपासना के माध्यम से देव परिवार निर्माण, यज्ञ द्वारा घर की शुद्धि, नकारात्मक ऊर्जा का शमन, भारतीय संस्कृति और संस्कारों की प्रेरणा देने के उद्देश्य से चलाये जा रहे इस अभियान में अब तक हज़ारों घरों में यज्ञ संपन्न हो चुका है ।

इस अवसर पर गायत्री परिवार ने यज्ञ करने वाले सभी श्रद्धालुओं को एक बुराई का त्याग करने व एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प कराया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में लाल अशोक सिंह, राघवेंद्र सिंह, राणा प्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

शिवरामपुर सहजीपुर के यजमान

सीताराम वर्मा, जय नारायण वर्मा, राम नारायण वर्मा, मोती लाल वर्मा, कन्हैया लाल वर्मा, श्री कृष्णा वर्मा

पूरे बैशन, तारापुर के यजमान

विजय बहादुर सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, बजरंग बहादुर सिंह, अर्जुन सिंह, सूर्य बख्श सिंह, भगवत सिंह

यज्ञाचार्य

इंद्रदेव शर्मा, सुशील शर्मा, राम यश, देवी प्रसाद, राम प्रकाश मिश्र, कविता, सविता, सरिता, डा राकेश कुमार मिश्र, कुलदीप कुमार, विष्णु प्रकाश द्विवेदीवाई।

*सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का खेल मैदान कौहार में हुआ आगाज*

शाहगढ़/अमेठी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पहल पर लोकसभा क्षेत्र में खेलकूद की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा हैं। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी ने झंडा दिखाकर कार्यक्रम की शुरुवात की, जिसमें न्याय पंचायत कौहार की ग्राम सभा के बालक बालिका वर्ग के सैकड़ों खिलाड़ियों ने दो सौ, चार सौ, और आठ सौ मीटर दौड़ में प्रतिभाग किया।

बालिका वर्ग की दो सौ मीटर की दौड़ में शशि शुक्ला, शिवानी पाण्डेय, सचिता शुक्ला, अंशिका पाण्डेय, अंजली पाल, श्रुति दुबे, कामिनी, प्रिया, सुरभि, वर्षा शर्मा तथा बालक वर्ग में कुलदीप, अभिषेक, विनोद कुमार, साहिल, सौरभ वर्मा, निहाल वर्मा, विवेक वर्मा, सार्थक शर्मा, अनुभव यादव व अपार यादव ने चार सौर आठ सौ मीटर की दौड़ में सफलता हासिल की, जिन्हें ब्लाक स्तरीय होने वाले खेल में चयन किया। कार्यक्रम में युवा कल्याण अधिकारी रितेश वर्मा, नोडल अधिकारी संदीप कुमार, उमा शंकर शुक्ला, सर्वेश शर्मा, शिव पाल सिंह, अवधेश सिंह, राम उजागिर मिश्र, राघवेंद्र सिंह, घिसन मिश्र, राज बहादुर मिश्र, मोनू सिंह, धनाराम पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

*अमेठी: इलाज में लापरवाही के दौरान महिला की मौत,शव को रखकर किया प्रदर्शन*

अमेठी । जिले से बड़ी खबर, इलाज के दौरान महिला की मौत का मामला, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन व डाक्टरों पर लगाया लापरवाही का बड़ी आरोप, महिला का पथरी का होना था आपरेशन, आपरेशन थियेटर में जाने के बाद डाक्टरों ने लगाया बिहोशी का इंजेक्शन, इंजेक्शन लगने के बाद महिला की बिगड़ी तबीयत, आनन-फानन में डाक्टरों ने महिला को बेन्टीलेटर पर लिटाया, महिला को होश न आने पर डाक्टरों ने महिला को किया लखनऊ रेफर,जहां पर पहुंचने के बाद डॉक्टरो ने महिला को किया मृत घोषित,शव वापस पहुंचने पर परिजनों ने संजय गांधी अस्पताल के गेट के सामने शव को रखकर 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन।

जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के रामशाहपुर गांव के रहने वाले अनुज शुक्ल की पत्नी को पित्त की थैली में पथरी थी। शुक्रवार को परिजनों ने उसे मुंशीगंज के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर शनिवार को डॉक्टर ऑपरेशन के लिए ओटी में लेकर गए। ऑपरेशन के पहले महिला को एनेस्थीसिया का डोज दिया गया, जिसके बाद वो कोमा में चली गई। देर रात करीब दो बजे अस्पताल प्रसाशन ने महिला को लखनऊ रेफर कर दिया। महिला को लेकर परिजन वेदान्ता हॉस्पिटल लखनऊ पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर शाम पीएम के बाद शाम शव घर पहुचा।

मृतका के पति अनुज शुक्ल ने कहा कि पथरी के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में तैनात डॉ रजा को दिखाया गया था। जहां काफी जांच के बाद ऑपरेशन करने की बात बताई गई। ऑपरेशन के पहले उसकी पत्नी को एनेस्थीसिया का ओवरडोज दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पीएम के बाद देर शाम परिवारीजनों ने दिव्या का शव लेकर रामशाहपुर गाव में पहुचे। जिसके बाद बड़ी संख्या में परिजन मुंशीगंज स्थित अस्पताल के गेट पर शव रखकर परिवारीजनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। वही अस्पताल के ट्रस्टी व प्रसाशन के सामने परिवारीजनों ने पांच मागे रखी। परिवारीजनों ने मांग पत्र सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी को दिया। देर रात्रि तक परिवारीजन अस्पताल गेट पर शव रखकर बैठे रहे। इस दौरान कई थानों की पुलिस व पीएसी बल अस्पताल गेट पर तैनात रही।

अनुज कुमार शुक्ला ने बताया हम 14 तारीख को आए थे अपने पेशेंट को एडमिट करने हम लोगों ने सबसे पहले डॉक्टर रजा को दिखाया था और सारी जांच भी करवा रखी थी डॉक्टर ने कहा अभी आप चलिए 11:00 बजे ऑपरेशन होगा एडमिट करने के 1 घंटे बाद हमें पता चला कि मरीज की हालत बहुत सीरियस है ऑपरेशन भी नहीं हो पाया था इतनी सीरियस थी कि हम लोग बात नहीं सकते कुछ देर बाद हमारा मरीज वेंटिलेटर पर आ गया डॉक्टर बोले 24 घंटे में इसे हम सरवाइव करेंगे हम लोग बोले चलो ठीक है देखते हैं 24 घंटे से 40 घंटे हो गया यह लोग कुछ नहीं किया बस आते थे जाते थे कुछ किया नहीं पैसा हम लोगों से पूरी रात चूसते रहे हर 10 मिनट पर जांच करवाते रहे 5000 से लेकर 10000 तक की दवा करते रहे लेकिन कोई रिजल्ट नहीं आया बाद में जब बॉडी डेड हो गई तो यह हमारे ऊपर दबाव बनाने लगे कि आप इनको कहीं दूसरे अस्पताल में ले जाओ वहां जांच करवानी पड़ेगी ।

हम लोगों ने कहा इसमें हमारी क्या जिम्मेदारी है आपको यह सब पहले बताना था बोले नहीं इनको आप लेकर जाइए इन्होंने हमें एक पर्चा बना कर दिया कि मरीज के इलाज का जितना खर्चा होगा अस्पताल भुगतेगा और इन्होंने एक एंबुलेंस भी हमें दी इनका एक स्टाफ साथ में गया था जैसे इन लोगों ने भेजा था वैसे ही हम लोग इन्हें मेदांता अस्पताल ले गए वहां अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया की इसकी मौत हो गई है अभी हमारी मांग है जो मृतका है उनके 10 माह का बच्चा है जिसका जीवन इन लोगों ने बिगाड़ दिया हम लोग बच्चे के भरण पोषण शिक्षा मेडिकल और एक करोड रुपए की मांग कर रहे हैं प्रशासन की तरफ से अभी कोई रिस्पांस नहीं मिला जब हम लोग लखनऊ से निकले थे जैसे ही हम लोग लखनऊ से अमेठी के बॉर्डर पहुंचे हमारे आगे पीछे पुलिस लग गई हमारे घर में हम लोगों को जबरन घुसेड़ा जा रहा था जैसे हम लोग कोई अपराधी हो ऐसा बर्ताव हमारे साथ किया गया जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हम लोग प्रदर्शन करते रहेंगे हम पीछे हटने वाले नहीं हैं अस्पताल प्रशासन पूरा हत्यारा हैं

वही ग्रामीण अंशु पांडे ने बताया कि हमारी मांगे की गई हैं अभी सीओ साहब आए थे उनसे हमारी बात हुई हम लोग तहरीर भी तैयार कर रहे हैं लेकिन तहरीर हम लोग एसपी और डीएम के आने के बाद ही देंगे हम लोग ऐसे ही इंतजार करते रहेंगे हम लोग दिन रात यहीं बैठे रहेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हम पूरे अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं हम चाहते हैं दोषियों पर 302 का मुकदमा लिखा जाए और हमारी मांगे पूरी हो अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है प्रशासन मदद करने की बजाय रास्ते से ही हमारे गाड़ियों के पीछे अपनी गाड़ी लग रहा है हम लोगों के साथ जैसे अपराधी हैं आतंकवादी हैं ऐसा बर्ताव किया जा रहा है

आपको बता दें कि मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल के मुख्य ट्रस्टी कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी है।इसके पूर्व 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी संजय गांधी अस्पताल चर्चा में आया था।उस समय केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये थे।

*पति ने पीट-पीट कर की पत्नी की हत्या, पुलिस जांच में जुटी*

अमेठी- जिले के इन्हौना थाना क्षेत्र में ग्राम चौधराना मजरे इन्हौना में पति कसाई बन गया। जिसने मामूली कहासुनी में अपनी पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर दी।

हत्या थानाध्यक्ष कंचन सिह ने मामले की जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज किया। तेरह साल पहले आरोपी पति मेराज ने नेरथुवा महराजगंज रायबरेली की नसरीन से शादी की थी। थाना प्रभारी कंचन ने बताया कि मृतका नसरीन के परिवार में 1लडका और तीन लड़कियां हैं।

*संजय गांधी अस्पताल की लापरवाहीःएनेस्थीसिया के ओवरडोज की वजह से कोमा में गई महिला*

अमेठी- मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में देर रात तक चली गहमा गहमी के बीच अस्प्ताल प्रसाशन ने महिला को लखनऊ रेफर कर दिया।परिजन महिला को लेकर वेदांता अस्पताल पहुँचे जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। आज पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव उसके ससुराल रामशाहपुर पहुँचेगा। वही किसी भी असामान्य स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुला किया गया है।

दरअसल, रामशाहपुर गांव के रहने वाले अनुज शुक्ला की पत्नी को पित्त की थैली में पथरी थी। 14 सितंबर को परिजनो ने उसे मुंशीगंज के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ 15 सितम्बर को डॉक्टर ऑपरेशन के लिए ओटी में लेकर गए। ऑपरेशन के पहले महिला को एनेस्थीसिया का डोज दिया गया जिसके बाद वो कोमा में चली गई।परिजनो को जानकारी होने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गए।तनाव को देखते हुए मुंशीगंज और पीपरपुर पुलिस के अलावा पीएसी को तैनात कर दिया गया खुद गौरीगंज सीओ मयंक द्विवेदी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर डटे रहे। देर रात करीब 2 बजे अस्पताल प्रसाशन ने महिला को लखनऊ रिफर कर दिया।महिला को लेकर परिजन वेदान्ता हॉस्पिटल लखनऊ पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव आज उसके घर पहुँचेगा।मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंशीगज थाने पर कई थानों की फोर्स और पीएसी को बुला लिया गया है।आशंका जताई जा रही है कि शव मुंशीगंज पहुँचने पर परिजन विरोध प्रदर्शन कर सकते है।

पीड़ित ने कहा

मृतका के पति अनुज शुक्ल ने कहा कि पथरी के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में तैनात डॉ रजा को दिखाया गया था जहां काफी जांच के बाद ऑपरेशन करने की बात बताई गई।ऑपरेशन के पहले उसकी पत्नी को एनेस्थीसिया का ओवरडोज दिया गया जिससे वो कोमा में चली गई।

*50 हजार का इनामी अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे, एसटीएफ और संग्रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*

अमेठी - अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं घर पकड़ अभियान में पुलिस के एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली। जहां पुलिस ने भाजपा नेता के हत्या के आरोप में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। एसटीएफ लखनऊ और संग्रामपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से आरोपी सुरेंद्र प्रताप यादव को शंकरगंज चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त पर आईजी अयोध्या ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शंकरगंज चौराहे का है जहाँ आज सुबह संग्रामपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि भाजपा नेता दिनेश सिंह की हत्या में शामिल 50 हजार का इनामी अभियुक्त सुरेंद्र कुमार यादव पास में ही मौजूद है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।सुरेंद्र यादव पर धारा 147 ,149, 504 506, 302,120 के तहत मुकदमा दर्ज था।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ के इंस्पेक्टर आदित्य कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल प्रशांत सिंह,हेड कांस्टेबल गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह और संग्रामपुर थाना प्रभारी श्री राम, उप निरीक्षक लाल रामलाल यादव उपनिषद देवेंद्र मोर्य हेड कांस्टेबल नरेंद्र यादव और कांस्टेबल दिलीप कुमार शामिल है। 2 महीने पहले हुई थी भाजपा नेता की हत्या करीब 2 महीने पहले धरारा गांव के रहने वाले भाजपा नेता दिनेश सिंह के शादीपुर के पास भी साथ लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था घटना के बाद पुलिस ने कई आरोपियों पर ₹25000 50000 का इनाम घोषित किया घटना में शामिल एक अभियुक्त द्वारा पहले न्यायालय में आत्मसमर्पण किया जा चुका है। जबकि सुरेंद्र समेत कई फरात चल रहे थे मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने सुरेंद्र की गिरफ्तारी बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है आपको बता दें अभी कुछ दिन पहले अमेठी दौरे पर आई सांसद स्मृति ईरानी ने मृतक बात पर नेता सुरेंद्र सिंह के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की थी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया था

*तहसील में रखे जनरेटर में लगी आग, मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू*

अमेठी । जिले के मुसाफिरखाना तहसील में उस समय हड़कंप मच गया जब मुसाफिरखाना तहसील परिसर के कंप्यूटर कक्ष की बिल्डिंग में रखे जनरेटर में आग लग गई।अचानक लगी आग से पूरी तहसील में हड़कंप मंच गया।आनन फानन तहसील प्रसाशन द्वारा मुसाफिरखाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।आग से किसी प्रकार का कोई सुक्सान नह हुआ।फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।

पूरा मामला मुसाफिरखाना तहसील का है जहां मुसफिरखाना तहसील के कंप्यूटर कक्ष के पास रखे बड़े जनरेटर में अचानक आग लग गई। जब आग लगी तब तहसील परिसर में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। आग लगने की सूचना के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उप जिलाधिकारी सविता यादव की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने से जनरेटर पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया।गनीमत यह रही की अन्य लोग जैसे तैसे सुरक्षित बच गए।फिलहाल जनरेटर में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही हो पाई है।

वहीं पूरे मामले पर उप जिलाधिकारी सविता यादव ने बताया कि तहसील परिसर के कंप्यूटर कक्ष में रखे जनरेटर में आग लगी है। आग लगने से जनरेटर जल गया।आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है किसी भी प्रकार की कोई समस्या तहसील परिसर में नहीं है।

*अमेठी के जिला अस्पताल से आयुष्मान भव अभियान की*

अमेठी। जिला अस्पताल से आज आयुष्मान भव अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत के साथ-साथ लाभार्थियों को लाइव प्रसारण कार्यक्रम भी दिखाया गया। कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति ने लाभार्थियों को संबोधित किया कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहारि मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कार्यक्रम में लाइव प्रसारण के साथ-साथ मौजूद लोगों को अंगदान की शपथ भी दिलाई गई।

दरअसल पूरे प्रदेश के साथ-साथ अमेठी में आज आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत पांच चरणों में अभियान चलाकर आयुष्मान मेला रक्तदान अभियान अंगदान शपथ स्वच्छ भारत अभियान के साथ हेल्थ वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक शनिवार और रविवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 2 अक्टूबर को आयुष्मान सभा का भी आयोजन किया जाएगा.आयुष्मान भव अभियान में आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बना कर दिए जाएंगे. जिससे वह अपना निशुल्क उपचार करा सके।

कार्यक्रम को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने कहा कि यह आयुष्मान भव अभियान हर गरीब परिवार के लिए लाभकारी होगा और जो भी गंभीर बीमारियों में अपने इलाज के लिए इधर-उधर भटकते थे और उन्हें पैसे की दिक्कतें थीं वह सब समस्याएं दूर होगी इस आयुष्मान भव अभियान से जनपद वासियों को काफी फायदा होगा मैं समझता हूं कि यह अभियान अमेठी के साथ-साथ पूरे देश और प्रदेश के लिए लाभकारी होगा।

*छापेमारी अभियान में 56 लीटर शराब बरामद*

अमेठी। यूपी के अमेठी में आबकारी विभाग लगातार सक्रिय होकर छापेमारी अभियान चला रहा है अवैध कच्ची शराब को लेकर आज भी आबकारी विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया छापेमारी अभियान में 56 लीटर शराब बरामद हुई छापेमारी अभियान के दौरान 500 किलोग्राम लहन को भी मौके पर नष्ट किया गया।

दरअसल आबकारी आयुक्त के निर्देश पर यह अभियान पूरे जनपद में चलाया जा रहा है आज आबकारी विभाग की टीम ने आपका निर्देशक आदित्य कुमार के साथ जामो और मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के कई गांव में छापेमारी अभियान चलाया छापेमारी अभियान के दौरान अलग-अलग गांव में कुल 56 लीटर शराब बरामद हुई बरामद शराब को आबकारी विभाग की टीम ने नष्ट कराया इसके साथ ही इस अवैध शराब के कारोबार में दोषियों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

आबकारी अधिकारी आरके वर्मा ने बताया कि लगातार अभय शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ ही अभय शराब से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है जहां पर भी शिकायत मिलती है तुरंत आपकारी टीम छापेमारी करके ऐसे दोषियों पर कार्रवाई कर रही है मेरी आम जनमानस अपील है कि कहीं पर भी यदि अभय सर आपका कारोबार चल रहा है तो तत्काल इसकी सूचना आबकारी टीम को मुहैया कराएं।

*आयुष्मान भवः कार्यक्रम का हुआ सीएचसी पर सजीव प्रसारण*

शाहगढ़/अमेठी।भारत के राष्ट्रपति के द्वारा आयुष्मान भवः योजना का सजीव प्रसारण सी एच सी पर देखा गया। कार्यक्रम की शुरुवात पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश मिश्र मटियारी ने फीता काटकर किया। दोपहर बारह बजे प्रसारण माननीया राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू ने आयुष्मान भवः योजना का शुभारम्भ किया। और इसको जनपयोगी बताते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड की महत्वत्ता के बारे में बताया, जनहित में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न योजना चलाई जा रही हैं, और इन योजनाओं को गांव के अंतिम पायदान तक पहुंचाने की जरूरत हैं।

जिससे सरकार की योजना सफल साबित होगी, और जनता को भरपूर लाभ मिलेगा। सी एच सी प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा में हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर उक्त रक्त चाप, मधुमेह व टी वी की जांच स्क्रीनिंग तथा इलाज की पूरी व्यवस्था हैं। जिसमें सौ फीसदी सफलता का लक्ष्य रखा गया हैं। यह आयुष्मान भवः योजना को पखवारा के रूप में मनाया जा रहा हैं। जो भी ग्राम सभा इसके मानक को पूरा करने में सफल होगी। उस ग्राम सभा को आयुष्मान ग्राम सभा से सम्मानित किया जायेगा।

लोगों को अंगदान और रक्तदान करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया। जिसकी मानवता की मदद और रक्षा होगी। प्रभारी डॉ दयाल शरण दुबे ने इस मौके पर अंगदान की घोषणा की, जिस पर उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में आर एस एस जिला प्रमुख उमा शंकर शुक्ला, रवीन्द्र पाण्डेय, संजय मिश्रा, मान सिंह आदि सहित काफी संख्या में जनता मौजूद रहे।