जिलाधिकारी के जनता दरबार आज आए 46 मामले, 21 मामलों का आॅन स्पाॅट हुआ निष्पादन
नवादा – जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज की जनता दरवार में कुल 46 आवेदन आये, जिसमें 21 आवेदनों को ऑन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।
आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।
आज जनता दरबार में थाना नवादा, ग्राम व पो0- पौरा के चंद्रमौली सिंह ने अपने आवेदन में शिकायत किया कि कादिरगंज मिनि ब्रांच बैंक आॅफ इंडिया से 20 हजार रूपया का गबन किया गया है। जिला पदाधिकारी ने आवेदन को एसडीसी बैंकिग के पास जाॅच के लिए भेजा।
थाना-काषीचक, ग्राम व पो0-पार्वती के सुखदेव पासवान ने अपने आवेदन में दो भाई के बीच बंटबारा के संबंध में शिकायत किया, जिसे जिला पदाधिकारी द्वारा डीसीएलआर नवादा को जाॅचोपरान्त निपटारा के लिए भेज दिया गया। अंचल-अकबरपुर, ग्राम व पो0-नेमदारगंज, ग्राम-राजापुर इन्दौल के सुरेन्द्र चैधरी ने अनुमंडल पदाधिकारी रजौली के द्वारा कई बार कार्रवाई का आदेष होने के बाद भी आज तक गुमटी अतिक्रम नहीं किया जा रहा है, जिसके संबंध में आवेदन दिया।
थाना-रजौली, ग्राम-धुरगाॅव के चन्द्रष्वर प्रसाद द्वारा पोक्सो एक्ट के नामजद अभियुक्त सचिन मिस्त्री का आचरण प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में आवेदन दिया गया। अन्य आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।
आज की जनता दरबार में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, प्रशांत अभिषेक अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अमु अमला एसडीसी, राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, राजीव रंजन एसडीसी डीआरडीए, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Sep 16 2023, 14:46