मगध प्रमंडल में पीएमएफएमई और मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में नवादा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
नवादा - जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा ने कहा कि कल मगध प्रमंडल, गया में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव, श्री संदीप पौंड्रीक की अध्यक्षता में बैठक हुई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि नवादा जिला मगध कमिश्नरी में पीएमईजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम), पीएमएफएमई (प्रधानमंत्री खाद्य सूक्ष्म कार्यक्रम) और मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिले को 223 का लक्ष्य था जिसके विरूद्ध 695 आवेदन बैंकों को भेजा गया। जिसमें से 178 को स्वीकृत किया गया। प्रधानमंत्री खाद्य सूक्ष्म कार्यक्रम योजना के तहत् कुल लक्ष्य 149 था जिसके विरूद्ध में 395 आवेदन संबंधित बैंकों को भेजा गया। इसमें से 96 आवेदन को स्वीकृत किया गया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 में लक्ष्य 553 आवेदन का था जिसमें से 491 आवेदनों को प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी योजना के तहत वित्तीय सहायता 10 लाख, अनुदान की राषि 05 लाख, ऋण की राषि 05 लाख और ऋण की राषि पर ब्याज जीरो प्रतिषत है। मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना के तहत वित्तीय सहायता 10 लाख अनुदान की राषि 05 लाख, ऋण की राशि 05 लाख और ऋण की राशि पर ब्याज जीरो प्रतिषत है।
मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत वित्तीय सहायता 10 लाख अनुदान की राषि६ 05 लाख, ऋण की राशि 05 लाख और ऋण की राशि पर ब्याज जीरो प्रतिषत है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत वित्तीय सहायता 10 लाख अनुदान की राशि 05 लाख, ऋण की राशि 05 लाख और ऋण की राशि पर ब्याज एक प्रतिषत वार्षिक है।
अधिक जानकारी के लिए टाॅलफ्री नम्बर-18003456214 पर सम्पर्क किया जा सकता है। वर्ष 2023-24 के लिए आॅन लाईन आवेदन करने की अवधि 15 सितम्बर 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक निर्धारित है।
Sep 16 2023, 10:05