जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के विभिन्न योजनाओं के संबंध में हुई समीक्षात्मक बैठक, डीएम ने दिए कई निर्देश
नवादा - जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज विद्युत विभाग के विभिन्न योजनाओं के संबंध में समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि जिले के लिए पेय जल और विद्युत दो महत्वपूर्ण समस्याएं हैं, जिसके कारगर समाधान के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता से विद्युत आपूर्ति के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि विद्युत से संबंधित उपभोक्ता शिकायत करते हैं तो जेई, एई और कार्यपालक अभियंता फोन अवष्यू उठायें और समाधान के लिए कारगर उपाय करें। नवादा नगर परिषद के लिए 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने के लिए एक नया पावर सव स्टेशन बुधौल में बनाया जायेगा।
विद्युत से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए रजौली और नवादा सदर में अलग-अलग मोबाईल नम्बर संख्या क्रियाशील है। नवादा सदर के लिए 7033095811 और रजौली के लिए 7369001361 है। उपभोक्ता विद्युत से संबंधित समस्या के समाधान के लिए इस नम्बर का उपयोग कर सकते हैं।
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को सभी प्रखंडों में स्थित बिजली कार्यालय में 10ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक बिजली से संबंधित समस्याओं को सुना जाता है और समाधान का प्रयास किया जाता है। यदि शनिवार को सरकारी अवकाश रहेगा तो अगले दिन समस्या को सुना जायेगा।
बिजली विपत्र में सुधार के लिए प्रत्येक सप्ताह के गुरूवार को 11ः00 बजे से 03ः00 बजे अप0 तक रजौली विद्युत कार्यालय में षिविर लगाया जाता है। गोविन्दपुर प्रखंड के थाली से प्राकृतिक जल प्रपात ककोलत तक विद्युत पंहुचाने की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार का काष्मीर कहे जानेवाले ककोलत जलप्रपात को पर्यटन स्पाॅट की तरह विकसित किया जा रहा है। जहां पर पर्यटकों के लिए सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध रहेगी।
ककोलत जलप्रपात जो प्रकृति की गोद में स्थित है, जिसको आकर्षक ढ़ंग से सवांरा और सजाया जा रहा है। कुछ माह के बाद ककोलत जलप्रपात अपने नये अंदाज में लोगों का दीदार करेगा।
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में ग्रीडों की संख्या 03 है- नवादा, वारिसलीगंज और खनवां। जिले में पावर सव स्टेषन की संख्या-22 है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को 18 से 20 घंटे और कृषि फिडर को 14 से 15 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। कौआकोल प्रखंड के पाली में नया पावर सव स्टेशन निर्माण के लिए एक सप्ताह के अन्दर कार्य प्रारंभ हो जायेगा। नारदीगंज, कौआकोकल, हिसुआ और रोह प्रखंड क्षेत्रों में पावर कम रहने की षिकायत उपभोक्ताओं के द्वारा किया जा रहा है। जिसके समाधान करने के लिए कार्यपालक अभियंता को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
आज की बैठक में अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्रीमती अमु अमला गोपनीय प्रभारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।
Sep 15 2023, 19:42