*किसानों की पंचायत में आवारा पशुओं, स्वास्थ्य विभाग, चकबंदी विभाग का गूंजा मुद्दा, 17 सितंबर को चंदौसी पहुंचने की अपील*
सम्भल। शुक्रवार को तहसील गुन्नौर ब्लॉक जूनावई के ग्राम रजमाना मे संगठन विस्तार व 18 सितम्बर को इको गार्डन लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत की तैयारी को लेकर पंचायत हुई.पंचायत का संचालन के पी यादव जिला मुख्य मीडिया प्रभारी ने किया व पंचायत कि अध्यक्षता मंडल सांगठन् मंत्री जवर सिंह यादव ने कि. पंचायत में आवारा पशुओ, स्वास्थ्य विभाग, चकबंदी विभाग, शिक्षा आदि को लेकर किसानो में रोष ये पंचायत मे निम्न मुद्दा छाया रहा।
आज की पंचायत के मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन टिकैत उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रमुख महासचिव/प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश विजेंद्र यादव रहे। काशीमपुर ललरोई मे संगठन के प्रति लगाव है। जनपद सम्भल मे 18 सितंबर को लखनऊ इको गार्डन महापंचायत की सफलता के लिए पुरी ताकत झोंक दी है, जनपद से हजारों की संख्या में कुछ करेंगे,आज जूनवई ब्लॉक के अनेको गाँव मे महापंचायत की सफलता के लिए नुककड़ सभा की।
राजमान ग्राम के किसानों ने पंचायत में भारी उत्साह दिखाया
आज ग्राम रजमाना में जो पंचायत हुई उसमें प्रदेश प्रमुख महासचिव प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश विजेंद्र यादव जी का नोटों का हार पहना कर भव्य स्वागत किया। प्रदेश प्रमुख महासचिव विजेंद्र यादव जी ने किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा, इस समय भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन ही एकलौता संगठन है जो किसानो का हित सोच रहा है और किसानो के हित मे काम कर रहा है अन्य संगठन सरकार की चमचा गिरी करने मे लगे हुए है. टिकैत संगठन को छोड कर बाकि संगठन सरकार के इशारे पर चल रहे है।
मुझे संगठन में 35 साल हो गए आज तक किसानों के लिए संघर्ष किया है आगे भी समर्पित रहूंगा
इस समय जो सरकार है वो किसानो का भला नहीं सोच रही है. इस सरकार की करनी और कथनी मे अंतर है, कहती कुछ है और करती कुछ है, इस सरकार ने किसानो से वादा किया था पूर्व आंदोलन चला था जब गाजीपुर बॉर्डर पर तो किसानो से वादा किया था की आप आंदोलन वापस लो हम एमएसपी पर क़ानून बनायंगे परन्तु सरकार ने किसानो के साथ वादा खिलाफ़ी की और गन्ना का मूल्य 450 रुपय प्रति कुंतल हो, आवारा पशुओ के द्वारा किसानो की फसल को बर्वाद कर दिया जाता है आवरा पशुओ का पुख्ता इंतजाम किया जाए जिससे किसानो को निजात मिल सके. किसानो आवारा गौ वंश से परेशान है. बिजली के मूल्य दिन रात बढ़ोतरी हो रही है, परन्तु किसानो को जरूरत के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है. इन्हीं सब बातो को लेकर 18 सितम्बर को इको गार्डन लखनऊ मे किसान महापंचायत है।
आगे श्री यादव ने कहा की. अभी तक किसानो का गन्ना भुगतान नहीं हुआ है लेकिन सरकार ने कहा था की किसानो को 14 दिन मे किसानो के गन्ना का भुगतान मिल जायेगा परन्तु सरकार ऐसा करने मे असफल रही. चुनाब के दौरान सरकार ने किसानो से वादा किया था की निजी नलकूप की बिजली को माफ किया जायेगा. परन्तु सरकार ने किसानो को निजीनलकुपो की बिजली को मुफ्त नहीं किया है. ग्राम रजमाना के किसानो ने पूर्ण रूप से अश्वत किया की महापंचायत मे अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेंगे।
आगे श्री यादव ने कहा. एकता मे ही बल है सभी किसान एकजुट हो जाए और किसान मसीहा चौधरी राकेश टिकैत जी के हाथो को मजबूत करे। सभी लोग अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन से 17 सितंबर को चंदौसी पहुंचे। सभी किसान चंदौसी एकत्रित होकर चंदौसी रेलवे स्टेशन से किसान पैदल मार्च निकालेंगे और किसानो कि समस्याओ के सम्बन्ध मे अधिकारी को ज्ञापन देंगे। रजमना निवासी देवेंद्र यादव को जूनावई ब्लॉक का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया, इस वक़्त मौजूद रहे, मंडल महासचिव मुकेश यादव, युवा जिलाध्यक्ष दिनेश यादव तहसील अध्यक्ष अमर सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष नेत्रपल सिंह, युवा ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश यादव देवेंद्र सिंह पंकज संजय राजेश मौर्य महावीर सिंह ओमप्रकाश काले प्रेमपाल आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे। दूसरी पंचायत जूनावई ब्लॉक के ग्राम परतापुर मे हुई, इस पंचायत मे भी किसानो ने अधिक से अधिक संख्या मे लखनऊ चलने का आश्वासन दिया।
Sep 15 2023, 16:14