पीएम कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत “सही फसल” कर्मशाला का किया गया आयोजन, सूक्ष्म सिंचाई तकनीक के उपयोग की दी गई जानकारी
नवादा : संयुक्त कृषि भवन, नवादा के सभागार में आज भूमि संरक्षण, नवादा के द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत “सही फसल” कर्मशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन श्री संतोष कुमार सुमन, उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण), भूमि संरक्षण, नवादा एवं भूमि संरक्षण निदेषालय, बिहार के सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) श्री अमन कुमार रवि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण), भूमि संरक्षण, नवादा ने उपस्थित कृषकों को जानकारी दी कि सही फसल कर्मशाला का उद्वेश्य उपयुक्त फसलों के चयन, सूक्ष्म सिंचाई एवं मृदा में नमी संरक्षण आदि पर किसानों के बीच जागरूकता पैदा करना है।
किसानों को संबोधित करते हुए भूमि संरक्षण निदेशालय के सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय जल मिशन द्वारा जल संकट वाले क्षेत्रों में किसानों को कम पानी में होने वाले फसल एवं आर्थिक रूप से लाभकारी तथा जलवायु के अनुकूल फसलें उगाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सही फसल अभियान की शुरूआत की गई है।
इसी क्रम में श्री अशोक कुमार, सहायक निदेषक (शष्य), भूमि संरक्षण, नवादा ने किसानों को कृषि में जल उपयोग दक्षता बढ़ाने के लिए सूक्ष्म सिंचाई तकनीक के उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कृषि विज्ञान केन्द्र, सोखोदेवरा के कृषि वैज्ञानिक डा0 रविकान्त चैबे ने जलवायु अनुकल कृषि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कृषि को बदलते जलवायु के अनुरूप ढालकर कृषि से सम्बन्धित समस्याओं को कम किया जा सकता है।
आज की कर्मशाला में जिला कृषि कार्यालय, नवादा के सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण श्री दीपक कुमार, भूमि संरक्षण कार्यालय, नवादा के सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण श्री अजीत कुमार एवं आत्मा, नवादा के उप परियोजना निदेशक श्री अभिषेक रंजन, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, नवादा श्री कुन्दन कुमार आर्य, सहायक निदेशक (शष्य), प्रक्षेत्र, नवादा श्रीमती प्रेमलता कुमारी के साथ-साथ भूमि संरक्षण कार्यालय के अन्य प्रसार कर्मी भी उपस्थित थे।
Sep 14 2023, 19:39