*डेंगू के रोकथाम और बेहतर इलाज को लेकर प्रशासन सर्तक, जिलाधिकारी खुद कर रहे मॉनिटरिंग
नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में डेंगू रोगियों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। जिलाधिकारी लगातार जांच और इलाज पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल और पैथोलॉजी से भी डेंगू मरीजों की जांच का के सैंपल का विवरण दें।
आज नोडल अधिकारी डॉ प्रभाकर ने बताया कि जिले में डेंगू रोगियों को स्वस्थ होने का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। अभी डेंगू के मात्र 12 मरीज का इलाज किया जा रहा है । चार मरीज़ स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में डेंगू वार्ड को रैन बसेरा में शिफ्ट करने के उपरांत रोगी और उनके परिजनों को काफी सुविधा मिल रही है। डेंगू के प्रकोप से बचाव हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार फॉगिंग एवं रसायनों का छिड़काव किया जा रहा है।
जिलेभर में डेंगू के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए रोग के संक्रमण से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए रणनीति के क्रियान्वयन हेतु जिला, अनुमंडल , प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं सहयोगी संस्थानों द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है। नगर निगम ,नगर परिषद, नगर पंचायत, , सभी पीएचसी स्तर पर व्यापक पैमाने पर फॉगिंग एवं दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
प्रचार प्रसार के माध्यम से डेंगू से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को प्रेरित किया जा रहा है। घर एवं आसपास पानी जमा न होने दें एवं साफ-सफाई का ध्यान रखें। डेंगू की बीमारी संक्रमित मादा एडिस मच्छर के काटने से होती है । यह मच्छर दिन में काटता है एवं स्थिर साफ पानी में पनपता है।
इलाज के लिए विशेष जानकारी ,शिकायत, परामर्श हेतु टॉल फ्री नंबर 104 से संपर्क करें ,जो हर दिन 24 घंटे कार्यरत हैं। डेंगू के मरीजों जॉच एवं उपचार की व्यवस्था सभी सरकारी अस्पताल निःशुल्क सुविधा दी जा रही है।
Sep 14 2023, 17:25