/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz मुज़फ़्फ़रपुर:-भारतेंदु मिश्र के मधुबनी जाने के क्रम में भाजयुमो जिला अध्यक्ष भारत रत्न यादव के नेतृत्व में किया गया जोरदार स्वागत muzaffarpur
मुज़फ़्फ़रपुर:-भारतेंदु मिश्र के मधुबनी जाने के क्रम में भाजयुमो जिला अध्यक्ष भारत रत्न यादव के नेतृत्व में किया गया जोरदार स्वागत

        

 भारतीय जनता युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्र के मधुबनी जाने के क्रम में आज शहर के गोबरसही चौक पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष भारत रत्न यादव के

 नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया गाजे बाजे के साथ माला पहनकर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया इस अवसर पर युवा मोर्चा बिहार प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्र ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 16 सितंबर को झंझारपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम है

 इसकी सफलता के लिए वह झंझारपुर जा रहे हैं जहां युवा मोर्चा के सदस्यों के साथ उनकी बैठक है इसी क्रम में मुजफ्फरपुर में रुके हैं आम चुनाव 2024 में बीजेपी बिहार के सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी इसकी तैयारी चल रही है।

नॉर्थ बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्रीज के द्वारा नगर आयुक्त को सोपा ज्ञापन

   

मुज़फ़्फ़रपुर शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के क्रियान्वयन में  अनियमित बरतने का आरोप लगाते हुए व्यवसाईयों ने सवाल उठाया है

 नॉर्थ बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसरिया और महामंत्री सज्जन शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नगर आयुक्त को ज्ञापन सोपा है इसमें कहां है

 कि बिना मास्टर प्लान के शहर में स्मार्ट सिटी का कार्य किया जा रहा है इससे शहर वासियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है कार्यों की प्रगति काफी धीमी है इससे शहर की हालत नरकीय हो गई है नल जल योजना के लिए जो पाइप बिछाए जा रहे हैं वह बहुत निम्न स्तर की है

 लगाने के कुछ दिन बाद ही टूटने लगती है स्मार्ट सिटी में डीपीआर का पूरा रिकॉर्ड बोर्ड पर लिखकर कार्य स्थल पर लगाने की मांग की है कहां की बिजली और टेलीफोन तार वह गैस पाइपलाइन को अंडरग्राउंड कराने के बाद ही सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए जबकि सउतआपट्टई ऐसा नहीं हो रहा है फेस लिफ्टिंग के कार्य में दो कोर्ट में रंग करना था जबकि एक ही कोर्ट रंग हो रही है सतापट्टी में नल और सड़क निर्माण का कार्य चार माह पहले शुरू हुआ था जो आज तक पूरा नहीं हुआ है

 इस कारण व्यवसाययों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सूतापट्टी में कुछ जगहों पर नाला बनाने के बाद पेवर ब्लॉक बिछाया गया फिर तार बिछाने के लिए इसे उखाड़ कर कहां फेंक दिया इसकी किसी को जानकारी नहीं है

 वही चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसरिया ने बताया कि बैरिया से सरैया गंज तक सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन अब तक अधूरा है तिलक मैदान रोड से नवनिर्मित नाले की जांच पटना से आई टीम ने की थी इसकी रिपोर्ट में टीम ने गुणवत्ता को लेकर असंतोष जाहिर किया है

 इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई शहर के गली मोहल्ले में जल जमाव की स्थिति है।        ‌‌

*कोर्ट परिसर में जली धू धू कर स्कूटी गाडी, मची अफरा तफरी

मुजफ्फरपुर के कोर्ट परिसर में खड़ी एक स्कूटी में अचानक आग लग गई मौके पर भगदड़ की स्थिति हो गई इस दौरान घटना की सूचना के बाद से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई आग पर काबू पाया इस दौरान पूरे कोर्ट परिसर में मची हुई थी अफरातफरी की स्थिति घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है टल गया बड़ा हादसा रिकॉर्ड रूम था पास में।।

बता दे कि बुधवार को मुजफ्फरपुर के कोर्ट के पोक्सो 2 परिसर में कई बाइक लगी हुई थी तो अचानक एक स्कूटी से चिंगारी निकलने लगी देखते ही देखते चिंगाड़ी आग का रूप ले लिया जिसके बाद स्कूटी में पूरी तरह आग लग गई जिस कारण मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया है और मौके पर खड़ी बाइक को आनन फानन में मौके से हटाया गया है

साथ ही मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके जिसके बाद मामले की जानकारी अग्निशमन वो जाग को दी गई आनन फनान में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने काफी मशक्कत के ही बाद आग पर काबू पाया अभी तक स्कूटी के मालिक का पता नही चला है।

मामले में मौके पर पहुंची पुलिस के अधिकारी बताया की एक खड़ी हुई स्कूटी में अचानक आग लगने की सूचना पर मौके पर हमलोग पहुंचे है और अग्निशमन विभाग की टीम ने भी करवाई करते हुए आग पर काबू पाया है हालात सामान्य है और आग पर काबू पा लिया गया है।।

वही मौके पर कोर्ट के अधिवक्ता विकास कुमार ने बताया है की एक खड़ी स्कूटी में अचानक आग लग गई जिसके बाद हम लोग यहां आए हैं

और इसकी सूचना पुलिस और को अग्निशमन विभाग को दिए आग पर काबू पाली आ गया है और पास में रिकॉर्ड रूम था उसको बचा लिया गया है और आग लगने से बड़ा हादसा टल गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा चिंतन शिविर का किया गया आयोजन



निती आयोग- भारत सरकार द्वारा आंकाक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री द्वारा देश के 500 (पाॅच सौ) प्रखण्ड के लिए किया गया है, इस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर जिले का एक मात्र प्रखण्ड मुशहरी शामिल है। 

दिनांक 13.09.2023 को जिला पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर द्वारा चिंतन शिविर का आयोजन मुशहरी प्रखण्ड के सभागार में किया गया। इस शिविर में जिला पदाधिकारी महोदय एवं उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम, क्रियान्वयन, सभी 39 सूचकांको एवं प्रखण्ड विकास रणनिती बनाने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

 इस शिविर में सभी संबंधित विभागों से जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहें। इस शिविर का संबोधन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मुशहरी द्वारा किया गया। 

पीरामल फाउन्डेशन के सदस्यों द्वारा सभी 39 सूचकांको एवं प्रखण्ड विकास रणनिती का उन्मुखिकरण किया गया, जिसमें आंकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम का उद्देश्य एवं लक्ष्य बताया गया, जो निम्न प्रकार है:-

1. सभी 39 सूचकांको को राज्य के औसत से बढ़ाना है। 

2. सभी संबंधित योजनाओं को शत-प्रतिशत लाभार्थी तक पहुॅंचाना। 

3. मुशहरी प्रखण्ड के आम जनों की जीवन गुणवत्ता में सुधार हेतु प्रयास करना। 

4. प्रखण्ड स्तरीय (मुशहरी) सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण लीडरशीप क्वाल्टि को बढ़ाना। 

5. प्रखण्ड (मुशहरी) एवं जिला स्तर पर मासिक समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।

समस्तीपुर मंडल में रेलवे ने चलाया सघन टिकट जांच अभियान, बिना टिकट यात्रा के 4045 मामलों से रु.31.26 लाख का रेल राजस्व हुआ प्राप्त


हाजीपुर : समस्तीपुर मंडल द्वारा बिना टिकट/उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं ताकि बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित किया जा सके।  

इसी क्रम में दिनांक 12.09.2023 को समस्तीपुर मंडल के विभिन्न खण्डों पर सुबह 6.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक 16 घंटे तक किला बंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया । इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीम जिसमे लगभग 170 टिकट जाँचकर्मी एवं RPF आरपीएफ जवान शामिल थे। 

स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया जिसमें बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के कुल 4045 मामलों से जुर्माने के रूप में रु.31.26 लाख की राशि प्राप्त हुई। 

इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच किया गया था।

मुजफ्फरपुर पहुंचे एलजेपी (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, बोले-सीएम नीतीश जनता का भरोसा खो चुके है

मुजफ्फरपुर : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी आज मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओं में स्वागत किया. 

इस दौरान मीडिया से बातचीत में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान ने संकल्प यात्रा की शुरुआत की है. जो 5 से 6 चरण में पूरा होना है. 

ये यात्रा बिहार के सभी जिलों के करनी है, और इसके सभी प्रकोष्ठ के लोग मौजूद रहेंगे. पंचायत स्तर तक पहुंचने का काम करेंगे और पार्टी को कैसे मजबूत करें इसपर चर्चाएं की जायेगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमलोग एनडीए में है और एनडीए की तैयारी कर रहे है. 

वहीं महागठबंधन की सरकार बिहार में चलेगी या नहीं इस सवाल पर उन्होंने कहा कि 2020 में ही चिराग पासवान बोल चुके है कि महागठबंधन की सरकार अपना पूरा अवधि पूरा नहीं करेगी. क्योंकि नीतीश कुमार को जनादेश मिला एनडीए को, लेकिन सरकार चला रहे है महागठबंधन के साथ. वही कहा कि नीतीश कुमार अपनी विश्वनीयता और भरोसा खो चुके है.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अन्नपूर्णा ढांढण सती मंदिर में दो दिवसीय दो दिवसीय भाद्रपद महोत्सव को होगा आयोजन, कोलकाता के कारीगरों द्वारा दादीजी का किया जायेगा श्रृंगार

मुजफ्फरपुर : शहर के सिकंदरपुर चौक स्थित अन्नपूर्णा ढांढण सती मंदिर में दो दिवसीय भाद्रपद महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस बात की जानकारी आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर दिया गया।

प्रेस वार्ता में बताया गया है इस महोत्सव के दौरान दादी जी का भव्य श्रृगांर विशेष आकर्षण होगा। श्री दादी जी के भव्य श्रृंगार कोलकाता के कारीगरों द्वारा किया जाएगा और दादी जी का छप्पन भोग मारवाड़ के सुप्रसिद्ध कारीगरों द्वारा बनवाया जायेगा।

14 सितंबर को दादी जी का महामंगल पाठ 101 महिलाओं द्वारा आयोजित किया जाएगा और संध्या में दादी जी का जोत एवं कीर्तन किया जाएगा। उसके बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

15 सितंबर को सुबह 5:30 बजे से जात पापा पूजन किया जाएगा और संध्या में भजन का आयोजन किया जाएगा।

वही अध्यक्ष कैलाश नाथ भारतीय ने बताया कि दो दिवसीय भाद्रपद अमावस्या को दादी जी का महोत्सव मनाया जाएगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई सख्त निर्दश

मुजफ्फरपुर : जिला समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक में टीकाकरण परिवार नियोजन डेंगू के साथ-साथ स्वास्थ्य समिति द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों की समीक्षा हुई।  

बैठक के दौरान कल्याणकारी कार्यक्रमों मे किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित चिकित्सा पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को दिया। 

परिवार नियोजन कार्यक्रम में परिवार विकास मिशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत परिवार नियोजन के सभी माध्यमों का प्रचार प्रसार करने करने का निर्देश दिया गया था। जिसमें कोताही बरतने पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित लेखपाल का 25 फ़ीसदी मानदेय कटौती करने का निर्देश दिया। साथ ही जिला लेखा प्रबंधक से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया।  

इसके पूर्व डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसके व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जिलाधिकारी ने डेंगू से बचाव को लेकर प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वही सिविल सर्जन ने बताया कि सभी जगह पर विशेष कर डेंगू प्रभावित प्रखंड मुसहरी कटी मीनापुर में जोर-सोर से फॉगिंग कराया जा रहा है। साथ ही फागिंग मशीन खरीदने का निर्देश दिया गया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

साहू पोखर पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार के बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बनने पर संस्था ने अंग वस्त्र ओढ़ाकर किया अभिनंदन

मुजफ्फरपुर : शहर के साहू पोखर पूजा समिति की आज मंगलवार को केदारनाथ स्थित एक सभागार में बैठक हुई। इस बैठक के दौरान संस्था के संयोजक प्रभात कुमार के भाजपा का प्रदेश सह मीडिया प्रभारी बनने पर अंग वस्त्र ओढ़ाकर और माला पहनकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अभिनंदन किया गया। साथ ही संस्था की नई कमेटी की भी घोषणा हुई।  

मुख्य संरक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि हर महीने पूर्णिमा की आरती और अमावस्या पर भोलेनाथ का महा श्रृंगार पूर्व की भांति होगा। साथ ही कई अन्य कार्यक्रम भी होंगे और नए लोगों को जोड़ा जाएगा।   

वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष सोनी ने बताया कि नई कमेटी का गठन हुआ है और नए-नए लोगों को जोड़ा जाएगा। मुझे जो नई जवाबदेही मिली है मैं इसे ईमानदारी पूर्वक निभाऊंगा।

उन्होंने कहा कि महीने में जो महा आरती और बाबा का महा श्रृंगार होता है वह पूर्व के भांति होता रहेगा और इस पूजन में नए-नए जजमान पूजा करेंगे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

गणपति उत्सव सह स्वराज पर्व को लेकर सर्व समाज की हुई बड़ी बैठक, पर्व को सफल बनाने का लिया गया संकल्प

मुजफ्फरपुर-आगामी 19 सितंबर से मुजफ्फरपुर के रामदयालु सिंह कॉलेज के मैदान में विधि विधान से आयोजित होने वाले गणपति उत्सव सह स्वराज पर्व को लेकर मंगलवार को कॉलेज के श्रीकृष्ण सभागार में मुजफ्फरपुर के सर्व समाज के लोगों की महती बैठक हुई। बैठक में सर्व समाज के लोगों ने गणेशोत्सव और स्वराज पर्व को पूरी तरह सफल करने को लेकर संकल्प व्यक्त किया। 

आयोजन समिति के स्वगाताध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद सिंह उर्फ अमर बाबू ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि गणेशोत्सव और स्वराज पर्व का आयोजन मुजफ्फरपुर के लिए गौरव की बात है। महाराष्ट्र में गणेशोत्सव का बड़े पैमाने पर शुभारंभ करने वाले लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का मुजफ्फरपुर से विशेष लगाव था। तिलक ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान कुछ दिन मुजफ्फरपुर में प्रवास भी किया था। 

अपने संबोधन में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि गणेशोत्सव में वह आयोजन समिति के साथ हर कदम पर मुस्तैदी से रहेंगे। यह राष्ट्र उत्सव का कार्य है। 

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मुजफ्फरपुर का आध्यात्मिक वातावरण इस आयोजन से नई ऊंचाइयों को छुएगा। यह हर व्यक्ति के लिए गर्व की बात है। 

बैठक को संबोधित करते हुए डॉ भगवान लाल सहनी ने कहा कि अध्यात्म, संस्कृति और राष्ट्र के लिए ऐसे सांस्कृतिक आयोजन की आवश्यकता है।पश्चिमी सभ्यता और संस्कृति पर तंज कसते हुए डॉ सहनी ने कहा कि तिलक ने धर्म और राष्ट्र की सच्ची व्याख्या की है। 

शशिभूषण प्रसाद सिंह के गायत्री मंत्रोच्चारण के बाद आयोजन के संयोजक डॉ. संजय पंकज ने सारी तैयारियां के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि 15 सितंबर को गणपति आगमन-अभिनंदन पूजा अर्चना के भव्य वातावरण में किया जाएगा। 17 सितंबर को गंडक नदी के सिकंदरपुर सीढ़ी घाट से कलश शोभायात्रा निकलेगी। 19 सितंबर को गणपति पूजा और उद्घाटन के साथ ही विभिन्न विषयों पर संवाद और सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। 

पुस्तक मेला परिसर में कवियों और लेखकों के लिए मंच होगा, जिसपर साहित्यिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस दस दिवसीय राष्ट्रीय उत्सव में कई केंद्रीय मंत्रियों, राज्यपालों, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और नामचीन कलाकारों के आने की स्वीकृति मिल चुकी है। ये सभी अलग अलग सत्रों में अपने विचार रखेंगे। लगभग पचास नाटकों का मंचन भी होगा। डॉ. पंकज ने निवेदन किया कि गणेश और तिलक सबके हैं, पूरी मानवता के हैं। यह उत्सव हम सब का है। इसलिए विश्वास है कि यह आयोजन ऐतिहासिक और भव्य होगा। 

सह संयोजक अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि मुजफ्फरपुर के लोग सामाजिक सद्भाव और समरसता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह स्मृति न्यास और इसके अध्यक्ष नीरज कुमार को हम सभी साधुवाद देते हैं कि मुजफ्फरपुर वासियों के लिए उन्होंने ऐसा अवसर उपलब्ध कराया। धन्यवाद देते हुए प्राचार्या डॉ. अमिता शर्मा ने कहा कि भगवान गणेश और लोकमान्य तिलक ने हमें यह सौभाग्य दिया है कि हम स्वतंत्र हैं और इस उत्सव में सहभागी हैं।

बैठक के दौरान ही विभिन्न समितियों की घोषणा हुई जिसे करतल ध्वनि से सभी ने स्वीकृति प्रदान की। 

बैठक में सुनील कुमार, अजय सिंह, सुमन कांत झा, आकाश चौधरी, सुमित चमरिया, अखिलेश चंद्र राय, सियाराम तिवारी, सुधांशु राज, नवीन कुमार उर्फ शशि ठाकुर, मधुमंगल ठाकुर, कुमार विरल, अमित कुमार, गणेश प्रसाद सिंह, डॉ संतोष पटेल, विभेष त्रिवेदी, डॉ. मीनू कुमारी, डॉ. राजीव कुमार सिंह, सुगंध, उज्ज्वल आदि सैकड़ों लोगों ने जयघोष के साथ इस उत्सव में अपनी मजबूत सहभागिता देने का संकल्प व्यक्त किया। 

बता दें कि पुणे से आ रही भगवान गणेश और लोकमान्य तिलक की प्रतिमा का मंगलवार को रात्रि विश्राम स्थल बनारस है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी