विधायक ढुलू महतो की माता का निधन,शोक की लहर,12 बजे होगी अंतिम यात्रा की शुरुआत
धनबाद : बाघमारा विधायक ढुलू महतो की माता रुकवा महताईन का मंगलवार की सुबह असर्फी हॉस्पिटल धनबाद में इलाज के दौरान निधन हो गया.
दिवंगत के निधन से पूरे कोयलांचल क्षेत्र में शोक की लहर है. निधन के खबर सुनकर काफी संख्या में कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गये है. महिला धर्म परायण थी.वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है.
अंतिम यात्रा होगी 12 बजे
उनके निधन के बाद उनके शव को. पैतृक गांव चिटाही लाया गया। माता जी की निधन का खबर सुनकर बाघमारा सहित जिला भर से इष्ट, मित्र परिजन पहुंचे।
सभी ने शोक व्यक्त किया। विधायक दुलू महतो ने बताया कि दामोदर नदी (तेलमोच्चो) श्मशान घाट के लिए अंतिम यात्रा के लिए करीब 12 बजे दोपहर में निकलेगा। फिलवक्त धनबाद विधायक राज सिन्हा, पत्रकार उमेश श्रीवास्तव सहित हजारो लोग विद्यायक दुलू महतो की माता को श्राद्धांजलि दिये.


 
						







 
 



 
  
  
  
  
  डेस्क )साइबर अपराधियों ने झांसा देकर महिला के खाते से 38 हजार रुपए उड़ा लिए। निरसा की रहने वाली प्रेमिला देवी के साइबर थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की है।
डेस्क )साइबर अपराधियों ने झांसा देकर महिला के खाते से 38 हजार रुपए उड़ा लिए। निरसा की रहने वाली प्रेमिला देवी के साइबर थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की है।
 
  
  
 
Sep 12 2023, 11:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.0k