*पशुपालन विभाग ने 20 हजार लंपी वायरस के टीके की बताई जरूरत*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में लंपी वायरस की बढ़ती आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
डीघ ब्लॉक के दर्जनों गांवों में पशुओं में बीमारी का असर देखा जा रहा है। बढ़ते खतरे को देखते हुए विभाग की ओर से 20 हजार लंपी टीके की शासन से मांग की गई है।
इसके पहले पहली खेप में शासन की ओर से 25 हजार लंपी वायरस का टीका उपलब्ध कराया गया है।साल भर पहले पश्चिमी प्रदेशों में काफी तेजी से लंपी वायरस का असर देखा गया।
इसको देखते हुए शासन भी अलर्ट हो गई और पूरे प्रदेश में पशुओं की सुरक्षा को लेकर लंपी का टीका लगाने का अभियान शुरू किया। जिले के सभी ब्लॉकों में पशु चिकित्सक डोर टू डोर पहुंच कर पशुओं में लंपी बीमारी का लक्षण दिखने पर टीका लगाने का कार्य करते हैं।
अब तक 23216 गाेवंशों को टीका लग चुका है। चिकित्सकाें के अनुसार गोवंश के शरीर में दाना निकलना लंपी वायरस के सबसे प्रमुख लक्षणों में से एक है। लंपी एक वायरस बीमारी है, जो एक दूसरे गोवंश के टच में आने से होती है। जरा सी लापरवाही के चलते इस बीमारी की जद में दूसरे भी गोवंश आ जाते हैं।
प्रभारी सीवीओ डाॅ. राजेश उपाध्याय बताते हैं कि लंपी वायरस के 20 हजार टीके की डिमांड की गई है। 25 हजार टीके आए थे, इसमें से 23216 टीके गोवंशों को लग चुके हैं। जिले में लंपी वायरस की स्थिति अभी तक सामान्य है।
Sep 09 2023, 15:55