/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz केंद्र सरकार के खिलाफ जदयू ने निकाला मशाल जुलूस, लगाया यह आरोप muzaffarpur
केंद्र सरकार के खिलाफ जदयू ने निकाला मशाल जुलूस, लगाया यह आरोप

मुजफ्फरपुर : जनता दल यू द्वारा जातीय जनगणना के विरुद्ध भाजपा की साजिश के पोल खोल अभियान के तहत बंदरा में प्रखण्ड मुख्यालय तक मशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार तथा भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बार बार हलफनामा बदलकर जनगणना के खिलाफ साजिश में बेनकाब हो चुकी है।

जिला महासचिव जय प्रकाश यादव ने कहा कि देश के पिछड़े दलित और शोषित वर्ग के लिए जनगणना कर उनके विकास के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा देख कर भाजपा और संघ परिवार के लोग घबडा गए हैं। 2024 के चुनाव में इनका सफाया तय है।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, पूर्व उप प्रमुख दिनेश राय, जिला महासचिव राम नरेश साह, कपिलदेव सिंह, राकेश राय, बबलू यादव, धनंजय भारती, सुमन पटेल, कैलाश दास, शंभू सिंह, अखिलेश ठाकुर, धर्मेंद्र सहनी, रंजीत चौधरी, श्याम नंदन राय, मो सोहैल आदि भी थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बरकाकाना-हजारीबाग टाउन-कोडरमा के रास्ते रांची और न्यू गिरिडीह के मध्य एक नई ट्रेन का होगा परिचालन

हाजीपुर - रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बरकाकाना-हजारीबाग टाउन-कोडरमा के रास्ते रांची और न्यू गिरिडीह के बीच एक नई ट्रेन 18617/18618 रांची- न्यू गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।  

दिनांक 12.09.2023 को इसका उद्घाटन न्यू गिरिडीह से एक स्पेशल ट्रेन 03309 न्यू गिरिडीह-रांची स्पेशल के रूप में 10.00 बजे किया जायेगा तथा इसका परिचालन ओपेन फास्ट टाईम के अनुसार किया जायेगा । 

इस ट्रेन का नियमित परिचालन रांची एवं न्यू गिरिडीह स्टेशन के मध्य दिनांक 13.09.2023 से किया जायेगा। 

 

गाड़ी संख्या 18617 रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस 13.09.2023 से रांची से 06.05 बजे खुलकर 06.23 बजे टाटीसिलवे, 06.42 बजे मेसरा, 08.05 बजे बरकाकाना, 09.08 बजे हजारीबाग टाउन, 10.30 बजे कोडरमा, 11.20 बजे महेशपुर हाल्ट, 11.40 बजे धनवार,     12.03 बजे जमुआ रूकते हुए 13.00 बजे न्यू गिरिडीह पहुंचेगी । 

 

वापसी में गाड़ी संख्या 18618 न्यू गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस 13.09.2023 से न्यू गिरिडीह से 14.00 बजे खुलकर 14.30 बजे जमुआ, 14.48 बजे धनवार, 15.28 बजे महेशपुर हाल्ट, 16.30 बजे कोडरमा, 17.55 बजे हजारीबाग टाउन, 19.00 बजे बरकाकाना, 20.35 बजे मेसरा, 21.05 बजे टाटीसिलवे स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे रांची पहुंचेगी।

वर्तमान में इस ट्रेन का परिचालन टाटीसिलवे-मेसरा-बरकाकाना के बजाए टाटीसिलवे-मुरी-बरकाकाना के रास्ते किया जायेगा।

मुजफ्फरपुर अपराध की योजना बना रहे कई शातिर अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार


मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली सफलता, दरअसल अपराध की योजना बना रहे कई अपराधियों को अवैध हथियार और चोरी की बाइक के साथ धरदबोचा. बताया गया की पियर थाना की पुलिस को सूचना प्राप्त मिली की कुछ अज्ञात बाइक सवार अपराध किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है.

 पियर थानाध्यक्ष ने सूचना के आलोक में टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के हरपुर बांध- रामपुर महिनाथ सड़क के समीप छापेमारी की तो पुलिस ने मौके से चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया जबकि दो अन्य अज्ञात अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है

. तलाशी के क्रम में पुलिस ने अपराधियों के पास से दो पिस्टल, दो कारतूस, दो मोटरसाइकल और एक मोबाइल बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गोलू उर्फ घनश्याम, रितिक कुमार पियर थाना निवासी,

 गुलशन कुमार गायघाट थाना निवासी और शुभम कुमार वैशाली जिले के पातेपुर थाना निवासी के रूप में हुई है. इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी पूर्वी सहरीयार अख्तर ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2023 का हुआ उदघाटन

शुभारंभ राम दयालु महाविद्यालय में अपर समाहर्ता आपदा अजय कुमार,वरीय उप समाहर्ता अर्चना कुमारी और जिला जन संपर्क पदाधिकरी दिनेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के नोडल दिनेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय प्रवेश कराया।

उन्होंने बताया कि 25 विधाओं में कुल 70 युवा प्रतिभागी आज अपनी प्रस्तुति दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन युवाओं की असीम ऊर्जा को सही दिशा देता है।

यह न सिर्फ संस्कृतिक बल्कि अन्य क्षेत्रों में युवा शक्ति को प्रखर करता है। मुख्य अतिथि के रुप में एडीएम आपदा अजय कुमार ने भी युवा शक्ति को ,उनकी कलात्मक प्रतिभा को आगे लाने का अवसर प्रदान करता है।उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्य प्रिय कुमार अवर निर्वाचन पधा धिकारी राजू कुमार ने भी युवा को संबोधित किया।

विकास प्रभारी सह वरीय उप समाहर्ता अर्चना कुमारी ने युवाओं का हौसला अफजाई किया। सभी अलग अलग विधाओं में निर्णायक मंडल की टीम ने पूरी पारदर्शिता के साथ निर्णय किया।

राजभाषा पखवाड़ा के दौरान हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हाजीपुर - पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में दि. 01.09.2023 से 29.09.2023 तक आयोजित राजभाषा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है. 

इसी कड़ी में आज दि. 07.09.2023 को हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों से अनुवाद, प्रारूप लेखन, विलोम शब्द, अंग्रेजी से हिंदी व हिंदी से अंग्रेजी शब्दों का रूपांतरण तथा वर्तनी शुद्धी संबंधी प्रश्न पूछे गये.

इस प्रतियोगिता में कुल 06 पुरस्कार हैं : प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रेरणा के 03 (तीन). राजभाषा विभाग पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर की ओर से राजभाषा पखवाड़ा-2023 के दौरान हिंदी के प्रयोग-प्रसार हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. इससे रेलकर्मियों के बीच हिंदी में कार्य करने की प्रवृत्ति बढ़ती है. आज की प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के कर्मचारी प्रतिभागी के रूप में ‍उपस्थित थे. 

उल्लेखनीय है कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रेरणा पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों को दि. 29.09.2023 को राजभाषा पखवाड़ा-2023पुरस्कार वितरण समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर महाप्रबंधक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.

हाजीपुर से संतोष तिवारी

भाजपा के प्रथम जिलाध्यक्ष स्वo डाo चंदेश्वर प्रसाद की 11वीं पुण्यतिथि आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला कार्यालय में हुई बैठक

मुजफ्फरपुर- भारतीय जनसंघ से सरायरंजन के विधायक रहे भाजपा के प्रथम जिलाध्यक्ष स्वo डाo चंदेश्वर प्रसाद की 11वीं पुण्यतिथि पर जिले के सकरा विधानसभा में शुक्रवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के प्रस्तावित कार्यक्रम के निमित्त तैयारी, स्वागत और अभिनंदन को लेकर भाजपा के जिला पदाधिकारी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को स्थानीय जूरन छपरा स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में संपन्न हुई। 

बैठक में जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की आगवाणी, स्वागत एवं सकरा में आयोजित कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिले के पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी की समीक्षा की और किसी भी स्तर पर चूक नही रहे इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दी।

भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष जी के आगमन को लेकर खासे उत्साहित हैं उनके स्वागत के साथ संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले से लेकर मंडल, शक्तिकेन्द्र एवं बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि पटना से सड़क मार्ग द्वारा मुजफ्फरपुर पंहुचने पर स्थानीय रामदयालुनगर स्थित भीखनपुरा गोलंबर पर जिला भाजपा के नेता एवं कार्यकर्तागण प्रदेश अध्यक्ष जी की आगवानी करेंगे जहां गाजे बाजे के साथ पार्टी के हजारों कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे। कहा कि रामदयालु से लेकर सकरा के सबहा स्थित कार्यक्रम स्थल के बीच दर्जनों स्थानों पर उनके स्वागत की तैयारी है जिनमें कच्ची पक्की, काजी इंडा, मनीयारी टौल प्लाजा, रेपुरा, मारकर चौक, सीहो आदि शामिल है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि उक्त कार्यक्रम के साथ साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का मेरी माटी मेरा देश के तहत शहीदों को नमन एवं वीरों का अभिनंदन कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। 

बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री धर्मेंद्र शाहू, सचिन कुमार, प्रभु कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद शंभु, रामनरेश मालाकार, उपेंद्र पासवान, जिला मंत्री कनक मणी, गीता कुमारी, समीता शर्मा, मोर्चा अध्यक्ष विजय पाण्डेय, फेंकूराम, मोर्चा प्रभारी आलोक राजा, रविरंजन शुक्ला, मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, प्रकोष्ठ संयोजक, उत्कर्ष दीक्षित, आनंद कृष्ण, नवीन ठाकुर शशी, गोल्डन सर्राफ सहित अमित राठौर , आदित्य कश्यप, मनोज नेता जी, दिलीप कुमार मौजूद रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हाईवे पर सक्रिय बाइक लूटेरा गिरोह के सरगना समेत 4 को दबोचा

स्लग/बाइक लूट

मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रात के अंधेरों पर हाईवे पर बाइक लुटने वाले गिरोह के सरगना सहित चार शातिर को धर दबोचा है। गिरफ्तार कई अपराधी गायघाट थाना क्षेत्र का बताया गया है। 

दरअसल बीतें दिनो अहियापुर थाना क्षेत्र से रात के अंधेरे में एक बाइक की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जगह जगह छापेमारी कर रही थी। 

 इसी दौरान पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनका पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। वही पूछताछ के दौरान पुलिस ने गायघाटऔर अहियापुर से लूटी गई बाइक और बोचहा क्षेत्र से चोरी की गई बाइक को बरामद किया। 

बताया गया कि गिरफ्तार अपराधी कई थाना क्षेत्रों में बाइक लूट, और छिनतई की घटना को अंजाम देते थे। पूरे मामले की जानकारी एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने प्रेसवार्ता कर दी। 

उन्होंने बताया की गाड़ी लुटेरा गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही अलग अलग थाना क्षेत्र में चोरी और लूटी गई तीन को भी बरामद किया गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ पहुंचे मुजफ्फरपुर, उद्योग विभाग की विभिन्न पूर्ण हुई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने मुजफ्फरपुर जिले में कई स्थानों पर उद्योग विभाग की विभिन्न पूर्ण हुई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. 

उद्योग मंत्री ने सबसे पहले और बेला इंडस्ट्रियल एरिया में नवनिर्मित प्लग एंड प्ले शेड B2 का उद्घाटन किया.

 उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने बताया कि इस शेड में एक साथ 500 से अधिक लोग काम करेंगे। प्रारंभ में कंपनी द्वारा एक शिफ्ट में उत्पादन चालू होगा और उसके बाद फिर डिमांड के आधार पर कंपनी दो या तीन शिफ्ट में उत्पादन करेगी। इस तरह एक शेड में ही 1000 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा.

समीर कुमार महासेठ ने मुजफ्फरपुर बैग क्लस्टर में नवनिर्मित प्लग एंड प्ले शेड फेज 5 का उद्घाटन किया जो 43560 वर्ग फीट का है। 

उद्योग मंत्री ने बताया कि इस प्लग एंड प्ले शेड में देश की एक प्रतिष्ठित बैग कंपनी द्वारा बैग का निर्माण किया जाएगा जो न सिर्फ भारत में बिकेगा बल्कि विदेशों में भी निर्यात किया जाएगा। इस शेड में भी एक साथ 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर के बस स्टैंड में चलती गाड़ी से लड़की को फेंका, मची अफरा तफरी

मुजफ्फरपुर : शहर के सरकारी बस स्टैंड में उस समय अफरा तफरी मच गई जब चलती गाड़ी से एक लड़की को फेंका गया।दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोग स्तब्ध रह गये। लड़की को गाड़ी से फेक गाड़ी में सवार लोग वहां से फरार हो गए।गाड़ी से फेंकी गई लड़की को बेहोशी की हालत में मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 होश आने पर लड़की ने बताया कि तीन साल पहले सीतामढ़ी के रहने वाले दिव्यांक से फेसबुक पर फ्रेंडशिप से हुई।आरोपी ने पहले युवती से फ्रेंडशिप की। इसके बाद प्यार का इजहार किया और शादी के लिए प्रपोज कर दिया। युवती उसके चक्कर में फंस गई और परिवार वालों को तैयार कर लड़के के पास पटना प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के नाम पर पहुंच गई। 

पिछले 3 साल से दोनों पटना में साथ रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। कुछ दिन पहले लड़की को पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड उसे धोखा देकर कई लड़कियों के साथ फेसबुक के जरिए जुड़ा हुआ है। 

जब उसे इस बात का पता चला तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। फिर क्या था उसके साथ हर रोज मार पिटाई शुरू हो गए। जब उसने इसका विरोध किया तो आज पिता की बीमारी का बहाना बनाकर दिवयांक उसे सीतामढ़ी चलने के लिए तैयार कर साथ लेकर पटना से चला और मुजफ्फरपुर के इमली चट्टी सरकारी बस स्टैंड में चलती गाड़ी से फेंक फरार हो गया। 

जहां से स्थानीय लोगों के द्वारा लड़की को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इमरजेंसी में इलाज के बाद होश में आने पर लड़की ने अपनी परिजनों को फोन कर पूरे मामले कि जानकारी दी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

उत्तर बिहार के 2 जोड़ी रद्द ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा

हाजीपुर-यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी जंक्शन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य हेतु एनआई कार्य किया जा रहा है। 

इसके मद्देनजर कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया था तथा कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा था । 

अब पूर्व में रद्द किए गए 02 जोड़ी ट्रेनों को निम्नानुसार परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा।

1. दिनांक 11.09.2023 से 15.10.2023 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जायेगी । 

  

2. दिनांक 12.09.2023 से 16.10.2023 तक गोंदिया से खुलने वाली गाड़ी सं. 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते चलायी जायेगी । 

3. दिनांक 20, 24, 27 सितम्बर तथा 01, 04, 08 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी सं. 22355 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पाटलिपुत्र-छपरा-सिवान-गोरखपुर-गोंडा-रोजा के रास्ते चलायी जायेगी । 

 

4. दिनांक 21, 25, 28 सितम्बर तथा 02, 05, 09 एवं 12 अक्टूबर, 2023 को चंडीगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोजा-गोंडा-गोरखपुर-छपरा-पाटलिपुत्र के रास्ते चलायी जायेगी ।  

हाजीपुर से संतोष तिवारी