गया शहर में पूमा स्पाईकर Z शोरूम का हुआ शुभारंभ, प्रोडक्ट की खरीदारी पर मिलेगी 50% की छूट
![]()
गया। शहर के गेवाल बीघा एसएसपी कोठी के समीप पूमा स्पाईकर Z शोरूम का चर्चित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 विनोद कुमार के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर मौजूद पूमा स्पाईकर Z के प्रोपराइटर महाराजा ने बताया कि इस शोरूम में फर्स्ट प्रोडक्ट खरीदने के बाद दूसरे प्रोडक्ट के खरीदने पर 50% का छूट दिया जा रहा है। उन्होंने बताया पूमा कंपनी के जूते स्पाईकर Z के कपड़े जैसे जींस, शर्ट, टी-शर्ट और ट्राउजर आदि पर एक से बढ़कर एक कलेक्शन यहां मौजूद है।
उन्होंने गया के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि एक बार पूमा शोरूम में जरूर आए और यहां पर दी जा रही स्पेशल ऑफर का लाभ उठाएं।
इस मौके पर डॉ विनोद हड्डी रोग विशेषज्ञ, हाजी हबीबुर रहमान मोहम्मद नूर, महाराजा, सुमन कुमार सिंह, मोहम्मद सगीर अहमद, जिला परिषद अध्यक्षा नैना कुमारी के अलावे अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए थे।
गया से मनीष कुमार





गया/डोभी। डोभी प्रखंड के अमारूत में बिगत दिनों पूर्व 11 वर्षीय बच्चे क़ी अमारूत पोखर में डुबकर मौत हो गया था। इसको लेकर सूबे के क़ृषि मंत्री सर्वजीत कुमार पीड़ित परिजन से मिले और परिजन के माता एवं परिवार के सदस्यों को सांत्वना दिया। वही आपदा से मिलने वाली राशि के बारे में अबगत कराया एवं अन्य समस्याओ को लेकर अवगत कराने क़ी बात कहा। उन्होंने कहा दलित परिवार का ये सदस्य है।
Aug 29 2023, 19:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
34.5k