/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं बनाने वाले 43 शिक्षकों का हुआ वेतन बंद Ranchi
बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं बनाने वाले 43 शिक्षकों का हुआ वेतन बंद

धनबाद : ई विद्यावाहिनी से ऑनलाइन बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं बनाने वाले सरकारी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार ने 43 शिक्षकों को स्पष्टीकरण करते हुए वेतन बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

इनमें बाघमारा के 20 समेत अन्य शिक्षक शामिल हैं। इन शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। डीएसई ने जारी आदेश में कहा है कि दो दिनों के अंदर साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण दें। बताते चलें कि बायोमीट्रिक हजारी नहीं बनाने के मामले में अब तक जिले के लगभग 110 शिक्षकों का वेतन बंद किया गया है।

सूची में शामिल कई शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी कई दिनों की नहीं बनी है। वहीं कई शिक्षकों की सिर्फ एक दिन की नहीं बनी है। स्थानीय विभाग ने 19 शिक्षकों के जीपीएस से छेड़छाड़ मामले में जांच पूरी कर ली है। जल्द ही रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेजी जाएगी। 22 अगस्त को भी 47 शिक्षकों का वेतन बंद किया गया है। वहीं शिक्षकों का कहना है कि काफी संख्या में टैब खराब है। लिंक होने में बहुत परेशानी है। लोकेशन की समस्या भी है। विभिन्न परेशानी के कारण शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी नहीं बन पा रही है। विभाग इन समस्याओं को दूर करे। 

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ धनबाद की ओर से वेतन बंद समेत अन्य मुद्दों पर रविवार दोपहर 2 बजे गोल्फ ग्राउंड में बैठक बुलाई गई है।

21 से बिना सूचना अनुपस्थित शिक्षकों का मानदेय बंद

डीएसई ने 24 अगस्त को उत्क्रमित मध्यविद्यालय मनईडीह गोविंदपुर का औचक निरीक्षण किया था। डीएसई के अनुसार सहायक अध्यापिका अपर्णा महतो 21 अगस्त से बिना सूचना अनुपस्थित हैं। शोकॉज करते हुए तत्काल मानदेय स्थगित कर दिया गया है।

झारखंड में मानव तस्करी जारी,साहिबगंज जिले की नौ नाबालिगों को दिल्ली से मुक्त कराया गया,

 रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से लगातार मानव तस्करी के शिकार बालक/बालिकाओं को मुक्त कराकर उनके घरों में पुनर्वास किया जा रहा है. इसी कड़ी में मानव तस्करी की शिकार झारखंड के साहिबगंज जिले की नौ नाबालिगों को दिल्ली से मुक्त कराया गया है.

आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को रांची जिले के दो बच्चों एवं धनबाद जिले के दो बच्चों को रांची जिले के बाल संरक्षण पदाधिकारी के नेतृत्व में आयी एस्कॉर्ट टीम के साथ वापस झारखंड पुनर्वासित किया गया है.

विभिन्न सरकारी योजनाओं को मिलेगा लाभ

साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा जानकारी मिलते ही त्वरित कदम उठाते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता के निर्देशन पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. ये टीम पिछले 04 दिनों से दिल्ली में कैम्प करके नौ नाबालिगों के साथ वापस ट्रेन द्वारा झारखंड लौट रही है. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी द्वारा यह जानकारी दी गयी कि इन सभी बच्चियों को झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ते हुए इनकी सतत निगरानी की जाएगी ताकि ये दोबारा मानव तस्करी की शिकार ना होने पाएं.

मानव तस्करी पर नकेल की कोशिश

गौरतलब है कि स्थानिक आयुक्त मस्तराम मीणा के निर्देशानुसार एकीकृत पुनर्वास-सह-संसाधन केंद्र, नई दिल्ली द्वारा लगातार दिल्ली के विभिन्न बालगृहों का भ्रमण कर मानव तस्करी के शिकार, भूले- भटके या किसी के बहकावे में फंसकर असुरक्षित पलायन कर चुके बच्चे, युवतियों को वापस भेजने की कार्रवाई की जा रही है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस, बाल कल्याण समिति, नई दिल्ली एवं सीमावर्ती राज्यों की बाल कल्याण समिति से लगातार समन्वय स्थापित कर मानव तस्करी के शिकार लोगों की पहचान कर मुक्त कराया जा रहा है. उसके बाद मुक्त लोगों को सुरक्षित उनके गृह जिला भेजने का कार्य किया जा रहा है, जहां उनका पुनर्वास किया जा रहा है.

दिल्ली के सीमावर्ती इलाके से कराया गया मुक्त

मानव तस्करी पर झारखंड सरकार तथा महिला एवं बाल विकास विभाग काफी संवेदनशील है और त्वरित कार्यवाही पर विश्वास रखती है. यही कारण है कि दिल्ली में एकीकृत पुनर्वास संसाधन केंद्र चलाया जा रहा है. इसके तहत मानव तस्करी के शिकार बच्चे एवं बच्चियों को मुक्त कराकर उनके जिलों में पुनर्वासित किया जाता है. इसका टोल फ्री नम्बर 10582 है जो 24×7 कार्य करता है. केंद्र की नोडल ऑफिसर नचिकेता ने बताया गया कि यह केंद्र दिल्ली में प्रधान स्थानिक आयुक्त मस्तराम मीणा की देखरेख एवं महिला एवं बाल विकास विभाग (झारखंड सरकार) के अंतर्गत कार्य करता है. केंद्र द्वारा दिल्ली एवं उसके निकटवर्ती सीमा क्षेत्र पर विशेष नजर रखी जाती है. इसी क्रम में हमें इस बार बड़ी कामयाबी मिली और साहिबगंज जिले की नौ नाबालिगों को हमने दिल्ली पुलिस के सहयोग से दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्र से (जो क्रमशः हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश से सटा है) से रेस्क्यू किया.

दलालों के माध्यम से करते हैं पलायन

दिल्ली में मुक्त करायी गयीं बच्चियों को दलाल के माध्यम से लाया गया था. झारखंड में ऐसे दलाल बहुत सक्रिय हैं जो छोटी बच्चियों को बहला-फुसलाकर दिल्ली में अच्छी जिंदगी जीने का लालच देकर उन्हें दिल्ली लाते हैं और विभिन्न घरों में उन्हें काम पर लगाने के बहाने बेच देते हैं, जिससे उन्हें एक मोटी रकम प्राप्त होती है और इन बच्चियों की जिंदगी बदतर बना दी जाती है.

माता-पिता भी हैं जिम्मेदार

दलालों के चंगुल में बच्चियों को भेजने में उनके माता-पिता की भी अहम भूमिका होती है. कई बार ऐसा देखा गया है कि बच्चियां अपने माता-पिता व अपने रिश्तेदारों की सहमति से ही दलालों के चंगुल में फंसती हैं.

मुक्त लोगों की होगी सतत निगरानी

महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक द्वारा सभी जिले को सख्त निर्देश दिया गया है कि जिस भी जिले के बच्चों को दिल्ली में रेस्क्यू किया जाता है. जिले के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी द्वारा बालकों एवं बालिकाओं को वापस अपने जिले में पुनर्वास किया जाएगा. झारखंड सरकार निर्देशानुसार झारखंड भेजे जा रहे बच्चों को जिले में संचालित कल्याणकारी योजनाओं स्पॉन्सरशिप, फॉस्टरकेयर, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से जोड़ते हुए उनकी ग्राम बाल संरक्षण समिति (VLCPC)) के माध्यम से सतत निगरानी की जाएगी, ताकि इन बच्चों को फिर मानव तस्करी का शिकार होने से से बचाया जा सके एवं झारखंड में मानव तस्करी रोकी जा सके. एस्कॉर्ट टीम में एकीकृत पुनर्वास-सह-संसाधन केंद्र के कार्यालय सहायक राहुल सिंह एवं परामर्शी निर्मला खालखो ने अहम भूमिका निभाई.

झारखंड में अगले चार दिनों तक मानसून का रहेगा इंतज़ार,सिर्फ बंगाल से सटे इलाके में होगी बारिश

रांची .अगले चार दिनों तक बारिश का इंतजार करना होगा। ऐसा झारखंड के अधिकांश हिस्से में होने वाला है। केवल बंगाल से सटे इलाके में बारिश हो सकती है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि राज्य में मॉनसून कमजोर हो चुका है।

 मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक राज्य में अगले चार दिनों तक मॉनसून कमजोर रहने वाला है। यही वजह है कि लोगों को बारिश के लिए मौसम बदलने का इंतजार करना होगा।

 अगले 24 घंटों में पलामू प्रमंडल को छोड़कर पूरे राज्य में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

झारखंड से गुजर रहा मॉनसून टर्फ

मौसम विभाग केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इन दिनों झारखंड से मॉनसून टर्फ उत्तर की ओर बिहार से होकर गुजर रहा है। यह गोरखपुर, पटना, बांकुड़ा, दीघा होते हुए दक्षिण में मध्य खाड़ी तक स्थित है। इस वजह से बंगाल से सटे झारखंड के जिलों में कहीं कहीं बारिश होने का पूर्वानुमान है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर मध्यम दर्जे की बारिश हुई।

24 घंटे में पश्चिमी सिंहभूम में हुई बारिश

बीते 24 घंटे में बारिश की बात करें तो सबसे अधिक बारिश पश्चिमी सिंहभूम और आसपास में हुई। यहां 73.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि चक्रधरपुर में 39.2, सरायकेला-खरसांवा में 37.4, रामगढ़ में 28.4, जमशेदपुर में 26.6 धनबाद 25.4, साहिबगंज में 22.5, खूंटी में 19.2, पूर्वी सिंहभूम में 12.2, लोहरदगा में 11.8 मिमी बारिश हुई। राजधानी में 4.6 मिमी बारिश हुई।

रांची में अब तक 487.2 मिमी बारिश

मौसम विभाग के बारिश के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 24 घंटों की बारिश से राज्य में अब तक 501.0 मिमी बारिश हो चुकी है। लेकिन यह सामान्य वर्षापात 759.1 मिमी में 34 फीसदी कम है। जबकि रांची में अब तक 487.2 मिमी बारिश हुई है। यह सामान्य 776.3 मिमी से 37 फीसदी कम है।

ईडी आज शराब व्यापारी योगेंद्र तिवारी, भाई अमरेंद्र व विष्णु अग्रवाल की पत्नी से करेगी पूछताछ


रांची. शराब व्यापारी योगेंद्र तिवारी व उनके भाई अमरेंद्र तिवारी और विष्णु अग्रवाल की पत्नी से अलग-अलग मामलों में 26 अगस्त को पूछताछ होगी. इडी ने दोनों को समन जारी कर पूछताछ के लिए रांची के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है. 

इडी ने 23-24 अगस्त को शराब घोटाले में 33 स्थानों पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान ही योगेंद्र तिवारी को समन देकर 26 अगस्त को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया गया था. उधर, जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार व्यवसायी विष्णु अग्रवाल की पत्नी को दूसरी बार समन जारी कर 26 अगस्त को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. उनसे विष्णु अग्रवाल द्वारा खरीदी गयी जमीन सहित अन्य मामलों में पूछताछ होगी.

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तेलो में चुनावी सभा को करेंगे आज संबोधित

बेरमो. इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को दोपहर एक बजे चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री श्री सोरेन हेलिकॉप्टर से तेलो पश्चिम पंचायत के तेलीबांध स्थित कोचाटांड़ मैदान पहुंचेंगे. सभा को संबोधित करने के बाद वापस हेलिकॉप्टर से रांची लौट जायेंगे. सभा में मंत्री सत्यानंद भोगता, मंत्री बादल पत्रलेख, झामुमो के सचिव अभिषेक प्रसाद भी होंगे.

आइआइएम रांची और टाटा स्टील फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय आदिवासी फिल्म महोत्सव आज से

राँची: आइआइएम रांची और टाटा स्टील फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय आदिवासी फिल्म महोत्सव 26 और 27 अगस्त को होगा. महोत्सव समुदाय के साथ थीम पर मनेगा. छह आदिवासी फिल्म, शॉर्ट फिल्म और डॉक्यूमेंटरी की स्क्रीनिंग होगी. 

पहले दिन तीन फिल्म - जोहार, बांधा खेत और रेट ट्रैप की स्क्रीनिंग होगी. दूसरे दिन सृष्टिकथा, गाड़ी लोहरदगा मेल और नाची से बांची फिल्म की स्क्रीनिंग होगी. आदिवासी फिल्म महोत्सव के समानांतर सामाजिक मुद्दों पर परिचर्चा होगी. इनमें आदिवासी फिल्म के निर्माता और निर्देशक सामाजिक विषयों पर विचार पेश करेंगे. 

वक्ता के रूप में फिल्म मेकर मेघनाथ, बीजू टोप्पो, रूपेश साहू, पुरुषोत्तम कुमार और अभिजीत पात्रो शामिल होंगे. परिचर्चा सत्र के पहले दिन सिनेमा और आदिवासियत विषय पर और दूसरे दिन आदिवासी धरोहर और सांस्कृतिक सहनशीलता विषय पर विमर्श किया जायेगा. संस्था के विद्यार्थी महोत्सव के दौरान स्टोरी टेलिंग सेशन और सांस्कृतिक कार्यक्रमाें की प्रस्तुति देंगे. दो दिवसीय फिल्म महोत्सव संस्था के स्वामी विवेकानंद सभागार में दोपहर तीन बजे से शुरू होगा.

डुमरी उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा आज


रांची. डुमरी विधानसभा उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने राज्य के नोडल पदाधिकारी सह आइजी अभियान अमोल वीणुकांत होमकर शनिवार को गिरिडीह जायेंगे.

 इस दौरान वे मतदान केंद्रों पर केंद्रीय व राज्य पुलिस बल की तैनाती व चुनौतियों के संबंध में गिरिडीह के पुलिस पदाधिकारियों से जानकारी लेंगे. इस बैठक में गिरिडीह व बोकारो के एसपी, रेंज डीआइजी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक मानदेय लागू करने की मांग को लेकर आज सीएम आवास का करेंगे घेराव


रांची. पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक को मानदेय लागू करने की मांग को लेकर पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक को लेकर 26 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.

 स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि 12 बजे रेडियम रोड होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर हम सभी बढ़ेंगे. 

स्वयंसेवक मुख्यमंत्री से वार्ता करना चाहते हैं.

4 क्या 400 फर्जी मुकदमे भी कर दे बाबूलाल मरांडी पर,फिर भी भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम लगातार चलती रहेगी... प्रतुल शाहदेव

राँची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा की नींद बाबूलाल मरांडी जी की संकल्प यात्रा से उड़ गई है। 

प्रतुल ने कहा कि उमस भरी गर्मी हो या तेज बारिश, सारे परिस्थितियों में हजारों- हजार की संख्या में लोग बाबूलाल मरांडी को सुनने आ रहे हैं। इससे साफ है कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री पर जो भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए थे, वह तीर बिल्कुल निशाने पर लगा है। तभी सरकार की ओर से आज तक किसी ने इसका खंडन नहीं किया। 

लेकिन बाबूलाल मरांडी पर फर्जी मुकदमों की झड़ी लगा दी गई है। प्रतुल ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके सलाहकार यह कंफ्यूजन में है कि बाबूलाल मरांडी जी और भाजपा के नेता ऐसे फर्जी मुकदमा से विचलित हो जाएंगे।

प्रतुल ने सरकार को ललकारते हुए कहा कि वो बाबूलाल जी पर 4 क्या 400 मुकदमे भी कर दे तो भी उनके भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम नहीं रुकने वाली है। प्रतुल शाहदेव ने कहा मुख्यमंत्री जी को तीन प्रकार का भय सता रहा है।एक भ्रष्टाचार में फंसने के कारण लाल कोठी का रास्ता दिख रहा। 

दूसरा उनका जनाधार पूरे तरीके से समाप्त हो गया है। तीसरा संकल्प यात्रा को मिल रहे जन समर्थन से उन्हें पता है कि उनकी सरकार के दिन अब गिने चुने ही बाकी हैं। ऐसे भी इस सरकार ने अब तक के अपने कार्यकाल में ढाई सौ भाजपा के नेता, कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे किए है। जिसमें राजद्रोह जैसे आरोप भी शामिल है। 

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि भाजपा की संकल्प यात्रा बढ़ती रहेगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ बाबूलाल मरांडी जी का मुहिम भी लगातार चलती रहेगी। सरकार में जितना दम है वह फर्जी मुकदमे कर ले। लेकिन यह संकल्प यात्रा अब अंजाम तक जाकर ही रुकेगी।

रांची नगर निगम के कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल, नोटिस के बावजूद भी अतिक्रमणकारियो पर नहीं हो रही कारवाई

राजधानी रांची के जलस्रोतों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए हाईकोर्ट गंभीर है परन्तु रांची नगर निगम इसमें विफल दिख रही है। बीते 22अगस्त को मामले की सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने नगर निगम को कड़े कदम उठाने को कहा है। नगर निगम प्रथिमिकता के तौर पर जलस्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराए साथ ही जलस्रोतों में किसी प्रकार की गंदगी न जाए।

राजधानी रांची के जलस्रोत पर अतिक्रमण करने वालो को नोटिस देने के बावजूद भी निगम शांत बैठी है, इनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। रांची नगर अंतर्गत कांके डैम में 66, बड़ा तालाब में 24, हिनू नदी में 71, और हरमू नदी में 35 अतिक्रमणकारी है।

निगम ने कहा था कि अतिक्रमणकारी खुद तोड़ दे अवैध निर्माण वरना 15 दिन बाद नगर निगम इन भवनों को तोड़ना शुरू करेगा। इधर हाइकोर्ट भी इस मामले को लेकर गंभीर है। निगम को इस कड़े कदम उठाने के आदेश दिए हैं। बहुत जल्द नगर निगम चिन्हित किए गए अवैध निर्माण को हटाने की दिशा में करवाई करेगा।