/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz खगेश्वरनाथ मंदिर विकास को लेकर आयोजित संगोष्ठी में बोले मंत्री जितेंद्र कुमार राय विकास को लेकर होगा हर सम्भव कार्य muzaffarpur
खगेश्वरनाथ मंदिर विकास को लेकर आयोजित संगोष्ठी में बोले मंत्री जितेंद्र कुमार राय विकास को लेकर होगा हर सम्भव कार्य

रिपोर्ट: संतोष तिवारी।

बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने शुक्रवार की शाम क्षेत्र की अति प्राचीन बाबा खगेश्वर नाथ मंदिर परिसर मतलुपुर में मंदिर विकास को लेकर आयोजित संगोष्ठी में कहा कि मंदिर में दर्शन-पूजन करते हुए उन्हें अलौकिक शक्ति का एहसास हुआ। मंदिर विकास को लेकर जो भी संभव प्रयास एवं कार्य होंगे, उसपर मिल बैठकर विस्तार से समझकर सर्व सम्मत सम्भव निर्णय लिया जाएगा। मंदिर एवं क्षेत्र विकास को लेकर हर संभव कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्य को लेकर विभिन्न स्तरों पर कार्य की जरूरत है और उन कार्यों को कब-कैसे और किन स्तरों पर करना है। इसके लिए संबंधित मंत्री,प्रतिनिधि एवं अधिकारियों का साथ और समन्वय जरूरी है। लोगों को उन्होंने आश्वस्त कराया कि जिस मकसद से उन्हें यहां बुलाया गया है। उसमें वे अपने स्तरों पर संभव मदद करने को तैयार हैं। इससे पहले गायघाट विधायक निरंजन राय ने मंदिर के महत्वों को बताते हुए कहा कि उनके गायघाट विधानसभा क्षेत्र के बन्दरा-मतलूपुर में बाबा खगेश्वरनाथ का दरबार अति प्राचीन एवं ऐतिहासिक महत्व का है। इस स्थल के सर्वांगीण विकास को लेकर सरकार के स्तर पर कार्य योजना बनाकर विभिन्न स्तरों पर सहयोग एवं कार्य कराने की जरूरत है। वही मंदिर तक आने के लिए विभिन्न जर्जर सड़कों के भी जीणोद्धार,विकास एवं विस्तार की जरूरत है। इससे पहले कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन करते हुए मंदिर न्यास कमेटी के सचिव बैद्यनाथ पाठक ने खगेश्वरनाथ मंदिर विकास एवं इसके ऐतिहासिक परिपेक्ष्य को बिंदुबार तथ्यों को रखा तथा विभिन्न मांगों से सम्बंधित ज्ञापन मंत्री को सौंपा। इस मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि जिले के मतलूपुर में स्थित यह मंदिर क्षेत्र में श्रद्धा का केंद्र है। इसके विकास से जिला क्षेत्र के अलावे,पड़ोसी समस्तीपुर एवं दरभंगा जिला क्षेत्र के भी श्रद्धालुओं के आस्था एवं श्रद्धा का सम्मान होगा। इसलिए निश्चित रूप से विभिन्न स्तरों पर विकास कार्यों में सहयोग कराई जाएगी।इससे पूर्व सर्वप्रथम मंदिर के प्रधान पुजारी राजन पंडा के द्वारा मंत्री को दर्शन-पूजन कराया गया।बाद में मंत्री एवं विधायक ने परिसर में श्रीलंका से आयातित पौधे सीता-अशोक के पेड़ भी लगाए।मौके पर प्रदेश कमिटी सदस्य चन्देश्वर कुशवाहा,जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष गाजी शाहनवाज,जिला महासचिव उमेश कुशवाहा,विधायक प्रतिनिधि विनय यादव(बन्दरा),अरविंद राय(गायघाट),जिला राजद के सुनील कुमार राय,प्रखण्ड अध्यक्ष रविन्द्र सहनी(राजद)एवं मनोज कुशवाहा(जदयू) भी मंचासीन थे।

बारिश के बीच पिलखी पुल पर हुआ भव्य स्वागत:

मतलुपुर पहुंचने से पहले राजद जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता तथा राजद विधायक निरंजन राय की अगुवाई में जिला एवं गायघाट विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारी के द्वारा लगातार बारिश के बावजूद कई घण्टे इंतज़ार के बाबजूद पिलखी पुल पर मंत्री का फूल मालाओं एवं बुके देकर स्वागत किया गया। मंत्री के साथ गाड़ियों का काफिला हरपुर-पीयर-रतवारा होते हुए जर्जर एवं जलजमाव युक्त मुख्य पथ से होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा।बाद में यह काफिला बन्दरा के रास्ते से वापस लौटी।

*परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा किए गए विशेष प्रबंध*

हाजीपुर : बिहार में आयोजित की जा रही परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यिर्थियों के सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा निम्नलिखित प्रबंध किए गए हैं - 

परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु दिनांक 25.08.23 एवं 26.08.2023 को गया-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. रेलखंड पर किए गए प्रबंध 

1. पं.दीन दयाल उपाध्याय परीक्षा स्पेशल-1 - यह परीक्षा स्पेशल दिनांक 25 एवं 26.08.2023 को गया से 15.00 बजे खुलकर 20.00 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी। 

2. पं.दीन दयाल उपाध्याय परीक्षा स्पेशल-2 - यह परीक्षा स्पेशल दिनांक 25 एवं 26.08.2023 को गया से 18.45 बजे खुलकर 23.45 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी ।

 

दिनांक 25.08.23 एवं 26.08.2023 को गया-पटना रेलखंड पर किए गए प्रबंध

 

1. 03276 गया-पटना स्पेशल 12.45 बजे के बजाए 13.00 बजे खुलेगी । 

2. 03214 गया-पटना स्पेशल 13.45 बजे के बजाए 14.45 बजे खुलेगी । 

3. 03274 गया-पटना स्पेशल 18.00 बजे के बजाए 18.30 बजे खुलेगी । 

4. 03354 गया-पटना स्पेशल 18.45 बजे के बजाए 19.00 बजे खुलेगी । 

दिनांक 25.08.23 एवं 26.08.2023 को सासाराम-आरा रेलखंड पर किए गए प्रबंध

 

1. 03674 सासाराम-आरा स्पेशल 17.00 बजे के बजाए 18.00 बजे खुलेगी । 

2. 13250 भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस भभुआ रोड से अपने नियत समय पर प्रस्थान कर सासाराम से यह ट्रेन 12.30 बजे के बजाए 13.00 बजे खुलेगी । 

दिनांक 25.08.23 एवं 26.08.2023 को सोनपुर मंडल में किए गए प्रबंध 

1. सोनपुर परीक्षा स्पेशल-1:- यह परीक्षा स्पेशल दिनांक 25 एवं 26.08.2023 को मुजफ्फरपुर से 19.30 बजे खुलकर 23.00 बजे बेतिया पहुंचेगी तथा बेतिया से 23.30 बजे खुलकर 03.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।

2. दिनांक 26.08.2023 को 18.30 बजे मुजफ्फरपुर से पटना के लिए परीक्षा स्पेशल परिचालित की जाएगी ।

3. 05265 दरभंगा-पाटलिपुत्र स्पेशल दरभंगा से 120 मिनट विलंब से खुलेगी तथा मुजफ्फरपुर से यह स्पेशल 16.50 बजे के बजाए 19.00 बजे पाटलिपुत्र के लिए खुलेगी । 

दिनांक 25.08.23 एवं 26.08.2023 को दानापुर मंडल में किए गए प्रबंध 

1. दानापुर परीक्षा स्पेशल-1 - पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03221 पटना-आरा स्पेशल का परिचालन रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में 18.15 बजे पटना से बक्सर के लिए परिचालित की जायेगी ।

2. दानापुर परीक्षा स्पेशल-2- पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03214 पटना-झाझा स्पेशल को रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में 18.25 बजे पटना से झाझा के लिए परिचालित की जायेगी ।

3. दानापुर परीक्षा स्पेशल-3 - यह परीक्षा स्पेशल दिनांक 25 एवं 26.08.2023 को दानापुर से 19.00 बजे खुलकर पटना, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, न्यू बरौनी जं., बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा, दौरम मधेपुरा, बनमनखी स्टेशनों पर रूकते हुए 03.00 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी। वापसी में दिनांक 26 एवं 27.08.2023 को पूर्णिया कोर्ट से 04.00 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशनों पर रूकते हुए 12.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । 

4. 13243 पटना-भभुआ रोड एक्सप्रेस पटना से 17.45 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी और गया तक सभी स्टेशनों पर रूकेगी।

5. 03280 पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर 18.00 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी । 

6. 03203 पटना-डीडीयू पैसेंजर 12.35 बजे के बजाए 13.00 बजे खुलेगी । 

7. 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस 17.05 बजे के बजाए 18.20 बजे खुलेगी ।

8. 13257 दनापुर-आनंद विहार जनसाधारण दानापुर से 16.00 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी । 

दिनांक 26.08.2023 को समस्तीपुर मंडल में किए गए प्रबंध 

1.समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल-1 - दिनांक 26.08.23 को यह स्पेशल 18.15 बजे सहरसा से खुलकर वाया शाहपुर पटोरी के रास्ते हाजीपुर तक परिचालित की जायेगी । 

2. समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल-2- यह परीक्षा स्पेशल दिनांक 26.08.23 को दरभंगा से 08.00 बजे खुलकर 14.00 नरकटियागंज पहुंचेगी तथा वापसी में यह नरकटियागंज से 18.00 बजे खुलकर रात्रि 12.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी ।

3. समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल-3 - यह परीक्षा स्पेशल दिनांक 26.08.23 को दरभंगा से 18.15 बजे खुलकर समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा के रास्ते दिनांक 27.08.23 को 01.00 बजे सीवान पहुंचेगी ।

4. दिनांक 25.08.203 एवं 26.08.2023 को गाड़ी सं. 13225 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस दरभंगा में 60 मिनट नियंत्रित करते हुए दरभंगा से 13.30 बजे खुलेगी । 

5. दिनांक 25.08.203 एवं 26.08.2023 को गाड़ी सं. 13186 जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस मधुबनी में 30 मिनट नियंत्रित कर खोला जाएगा ।  

6. दिनांक 25.08.203 एवं 26.08.2023 को गाड़ी सं. 05513 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल समस्तीपुर से 18.20 बजे के बजाए 18.40 बजे खुलेगी । 

7. दिनांक 25.08.203 एवं 26.08.2023 को गाड़ी सं. 05549 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल सहरसा से 18.15 बजे के बजाए 18.30 बजे खुलेगी । 

8. दिनांक 25.08.203 एवं 26.08.2023 को गाड़ी सं. 05222 समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल समस्तीपुर से 18.10 बजे के बजाए 18.30 बजे खुलेगी । 

9. दिनांक 25.08.203 एवं 26.08.2023 को 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस नरकटियागंज और बेतिया के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

शहर को जाम से मुक्त रखने के अग्नि परीक्षा में ट्रैफिक पुलिस फेल, शिक्षक अभ्यर्थियों और अधिकारियों को सेंटर पर पहुंचने के लिए करनी पड़ी मशक्कत

मुजफ्फरपुर : शहर को को जाम से मुक्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस और उसके साथ में और लगाए गए पुलिस कर्मी अपनी अग्नि परीक्षा में आज पूरी तरह से फेल हो गए। जाम से पूरा शहर हाँफने लगा। 

आलम यह रहा कि BPSC शिक्षक परीक्षार्थी और परीक्षा में लगाये गए मजिस्ट्रेट अपने सेंटर पर दौड़ते भागते बड़ी मुश्किल से पहुँचे। 

यह तस्वीरें का हाल बयां कर रही है कि मुजफ्फरपुर जिला स्कूल एवं उसके आसपास के केंद्र तक पहुंचाने के लिए बीपीएससी के अभ्यर्थियों को किस तरह महाजाम का सामना करना पड़ा। 

पूरे शहर में भयंकर जाम लगा रहा। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराती हुई दिखी। महिला अभ्यर्थी दौड़कर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का प्रयास कर रही थी। 

इतना ही नहीं केंद्र तक पहुंचने में प्रशासनिक अधिकारियों को भी फजीहत का सामना करना पड़ा। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

शिक्षक नियुक्ति परीक्षार्थियों को शहर में नहीं मिली जगह, भीड़ से पटा रहा मुजफ्फरपुर जंक्शन का प्लेटफॉर्म

मुजफ्फरपुर : बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा देने आए करीब चार से पांच हजार परीक्षार्थियों के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन दूसरे दिन भी शरणस्थली बना रहा। जिन अभ्यर्थियों को शहर में कहीं जगह नहीं मिली, उन्होंने जंक्शन पर रात बिताना बेहतर समझा। 

वहीं, दूसरे जिलों में जिन अभ्यर्थियों के सेंटर पड़े थे, वे भी शाम तक मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच गए। इनमें महिला अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में थीं। 

मोतिहारी के चकिया से परीक्षा देकर लौटी कल्पना ने बताया कि वहां रहने की व्यवस्था नहीं थी। छोटी जगह पर स्टेशन में रात बिताना सुरक्षित नहीं लग रहा था, इसलिए मुजफ्फरपुर आ गई।

जंक्शन पर बीते गुरुवार की रात 10 से 20 रुपये में बिकने वाला पॉलीथिन 80 से 100 रुपये में बिक रहा था। सैकड़ों अभ्यर्थियों के लिए यह पॉलिथीन रात गुजारने का सहारा था। 

पटना सासाराम आरा बक्सर जहानाबाद गया बनारस प्रयागराज गोरखपुर बेतिया मोतिहारी सिवान छपरा आदि शहरों से विभिन्न ट्रेनों से मुजफ्फरपुर जंक्शन अभ्यर्थी पहुंचे। शहर में रूम नहीं मिलने पर जंक्शन पर परीक्षार्थी रात बिताते नजर आए। वहीं ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़ इतनी थी कि बैठने की भी जगह नहीं मिली। 

सुबह और शाम में क्षमता से चार गुना यात्री

सुबह में परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थी और फिर आसपास के जिलों को लौटने वाले अभ्यर्थियों के ट्रेन से आने के कारण सुबह में और शाम में क्षमता से चार गुना भीड़ थी। शाम में हाजीपुर की तरफ जाने के लिए अवध असम और पवन एक्सप्रेस में जंक्शन से दो हजार से ज्यादा लोग चढ़े। स्थिति यह थी कि लोग जेनरल कोच के अलावा एसी और स्लीपर में भी सवार थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

82355/82356 पटना-सीएसएमटी, मुंबई-पटना सुविधा एक्सप्रेस का कल्याण एवं 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पटना एक्सप्रेस का कसारा स्टेशन पर होगा ठहराव

हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और मुंबई के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 82355/82356 पटना-सीएसएमटी, मुंबई-पटना सुविधा एक्सप्रेस का कल्याण स्टेशन पर तथा गाड़ी सं. 13202 लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस का कसारा स्टेशन पर प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है -  

1.दिनांक 23.08.2023 से पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 82355 पटना-सीएसएमटी, मुंबई सुविधा एक्सप्रेस 13.33 बजे कल्याण स्टेशन पहुंचेगी तथा 13.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह, वापसी में गाड़ी सं. गाड़ी संख्या 82356 सीएसएमटी, मुंबई-पटना सुविधा एक्सप्रेस 12.00 बजे कल्याण स्टेशन पहुंचेगी तथा 12.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

2. दिनांक 23.08.2023 से लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13202 लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस 16.42 बजे कसारा स्टेशन पहुंचेगी तथा 16.44 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

वोट बेचिएगा तो मुखिया चोर नहीं तो हरिशचंद्र होगा : प्रशांत किशोर

मुजफ्फरपुर : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज गुरुवार को कहा कि अगर आप वोट बेचिएगा, तो मुखिया चोर नहीं तो हरिशचंद्र होगा। उन्होंने कहा कि हम गांव में जाते हैं, तो लोग कहते हैं कि मुखिया जी चोरी करते हैं। राशन कार्ड बनाने में दो-तीन हजार घूस लग रहा है, मुखिया जी नाली-गली नहीं बना रहे हैं। इंदिरा आवास बनवाने में 25-30 हजार रुपए घूस लग रहा है। 

प्रशांत किशोर ने मौजूद जानता को याद दिलाते हुऐ कहा की अभी दो साल पहले ही मुखिया चुनाव हुए थे, जिसमें 500-500 रुपए लेकर वोट बेचा आपने, मुर्गा-भात खाकर वोट बेचा आपने तो मुखिया चोर नहीं होगा, तो हरिशचंद्र होगा। 

मुखिया गेहूं बेचकर आपको पैसा देगा, आप 500-500 रुपए पर अपना ईमान और वोट बेचिएगा तो आपके बच्चों का भला कैसे होगा। यही बात बताने के लिए पैदल चल रहे हैं, हाथ जोड़ रहे हैं और समझा रहे हैं। अपने वोट की ताकत को समझिए। आपके वोट में वो ताकत है जिससे आपके बच्चों का भविष्य बदल सकता है। 

बता दें कि प्रशांत किशोर ने गुरुवार को तीन ब्लॉक बांद्रा, गायघाट और बोचाहा में पदयात्रा की। इस दौरान कुल 9.3 किलोमीटर तक का सफर तय कर इन ब्लॉक के 8 गांवों में गए। मौके पर जनसंवाद कर प्रशांत किशोर ने लोगों को वोट की ताकत का एहसास दिलाया। 

इस दौरान स्थानीय मुखिया पवन कुमार, सरपंच सुमन देवी, बीडीसी रिंकी देवी, मुखिया अब्दुल सत्तार अंसारी, सरपंच लाल बाबू सहनी, बीडीसी गुलाब रजक, प्रमोद सहनी, मुखिया अजय कुमार चौधरी, सरपंच श्याम बाबू चौधरी आदि मौजुद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

निर्माणाधीन एवं मद्य निषेध एवं उत्पाद कार्यालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, अविलंब काम पूरा करने का दिया निर्देश


मुजफ्फरपुर :- जिलाधिकारी, प्रणव कुमार आज निर्माणाधीन एवं मद्य निषेध एवं उत्पाद कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने बन रहे थाना भवन और कार्यालय भवन का मुआयना किया। 

इस दौरान उन्होने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं स्थानीय छाता चैक पर स्थिति इस कार्यालय को जी+5 करने का भी निर्देश दिया। जी+4 भवन बनकर तैयार है, इसके अतिरिक्त एक मालखाना भी बनाने का निर्देश दिया। 

साथ ही विभाग द्वारा स्वीकृत एक ग्रुप सेन्टर भी वहां बनाया जाएगा, जिसमें मिटिंग हाॅल एवं अन्य सारी सुविधाएं रहेगी, जो उत्पाद बैरक के रूप में कार्य करेगी। 

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने अविलम्ब कार्य पूर्ण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि इस माह में कार्य समाप्ति कर नव निर्मित कार्यालय भवन में कार्यालय को क्रियाशील करें। 

मौके पर कार्यपालक अभियंता भवनइ प्रमंडल रवि चन्द एवं उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

शिक्षक नियुक्ति परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा किए गए विशेष प्रबंध

हाजीपुर : दिनांक 24.08.2023 से आयोजित हुई शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यिर्थियों के सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा निम्नलिखित प्रबंध किए गए हैं - 

1. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03221 पटना-आरा स्पेशल का परिचालन रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से बक्सर के लिए 18.15 बजे परिचालित की जायेगी । 

2. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03214 पटना-झाझा स्पेशल को रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से झाझा के लिए 18.25 बजे परिचालित की जायेगी ।

 

3. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03280 पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर 18.00 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी । 

4. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस 17.45 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी तथा गया तक सभी स्टेशनों पर रूकते हुए जायेगी ।  

5. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को मुजफ्फरपुर से बेतिया के लिए 18.30 बजे एक परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा तथा बेतिया से यह परीक्षा स्पेशल 22.30 बजे मुजफ्फरपुर के लिए खुलेगी ।

  

6. दिनांक 25.08.2023 को सीतामढ़ी-बैरगनिया-रक्सौल-सिकटा के रास्तेे दरभंगा से नरकटियागंज के लिए 08.00 बजे परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा तथा वापसी में यह नरकटियागंज से दरभंगा के लिए 18.00 बजे खुलेगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा कर्मचारी संघ के आह्वान सभी ऑटो मालिकों और चालको ने 1 घंटे के लिए परिचालन किया बंद, कलेक्ट्रेट के समक्ष किया प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर : ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा कर्मचारी संघ के आह्वान पर गुरुवार को शहर के सभी ऑटो मलिक व चालकों ने एक घंटा के लिए ऑटो का परिचालन बंद कर कलेक्ट्रेट में ऑटो के साथ जिला प्रशासन खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।  

इस दौरान शहर के कई चौक चौराहों पर भारी जाम रहा शहर में चलने वाली सभी ऑटो बंद रहे इससे बीपीएससी की परीक्षा देने आए शिक्षकों को काफी परेशानी हुई। ठीक परीक्षा के समय ही सभी ऑटो मालिक व चालकों ने अपना प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।  

गौरतलब है कि शहरी इलाके में जिला प्रशासन ने डीजल ईंधन वाली ऑटो रिक्शा के परिचालन को बंद कर दिया है इससे ऑटो रिक्शा मालिकों में काफी आक्रोश है ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ लगातार प्रशासन के प्रस्ताव का विरोध कर रही है। उनका कहना है कि सभी ऑटो पर लोन है अगर ऑटो का परिचालन बंद हो गया तो ऑटो रिक्शा का लोन चुकता कैसे होगा इसके अलावा वह ऑटो रिक्शा कहां चलाएंगे।  

इस अवसर पर संघ के ए आर अनु ने बताया कि जिला प्रशासन नए नियम बनाकर ऑटो रिक्शा चालक को और मालिकों को परेशान कर रही है आज हम लोगों ने सांकेतिक रूप से 1 घंटे का बंद किया है और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं अगर प्रशासन हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो हम लोग अनिश्चितकालीन के लिए ऑटो रिक्शा बंद कर देंगे।  

ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ की मांग है कि उन्हें शहरी क्षेत्र में डीजल वाली ऑटो चलाने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा अगर उनके ऑटो का परिचालन रोक जाता है तो उन्हें ऑटो का मुआवजा दिया जाए। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

चंद्रयान 3 की सफल सॉफ्ट लैंडिंग के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल, मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर में मनाया गई होली और दीवाली..

बिहार के सुप्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर में चंद्रयान 3 की सफल सॉफ्ट लैंडिंग के बाद मंदिर के पुजारी महंत अभिषेक पाठक ने अबीर गुलाल और पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया. सभी ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशियां बांटी.

महंत अभिषेक पाठक ने बताया की दिनभर मंदिर मे पूजा पाठ करने के बाद जैसे ही सफल लैंडिंग की खबर मिली हमलोगों में उत्साह भर गया. 

सभी ने वंदे मातरम् और भारत माता की जयघोष करते हुए जश्न मनाया..