/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz शहर को जाम से मुक्त रखने के अग्नि परीक्षा में ट्रैफिक पुलिस फेल, शिक्षक अभ्यर्थियों और अधिकारियों को सेंटर पर पहुंचने के लिए करनी पड़ी मशक्कत muzaffarpur
शहर को जाम से मुक्त रखने के अग्नि परीक्षा में ट्रैफिक पुलिस फेल, शिक्षक अभ्यर्थियों और अधिकारियों को सेंटर पर पहुंचने के लिए करनी पड़ी मशक्कत

मुजफ्फरपुर : शहर को को जाम से मुक्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस और उसके साथ में और लगाए गए पुलिस कर्मी अपनी अग्नि परीक्षा में आज पूरी तरह से फेल हो गए। जाम से पूरा शहर हाँफने लगा। 

आलम यह रहा कि BPSC शिक्षक परीक्षार्थी और परीक्षा में लगाये गए मजिस्ट्रेट अपने सेंटर पर दौड़ते भागते बड़ी मुश्किल से पहुँचे। 

यह तस्वीरें का हाल बयां कर रही है कि मुजफ्फरपुर जिला स्कूल एवं उसके आसपास के केंद्र तक पहुंचाने के लिए बीपीएससी के अभ्यर्थियों को किस तरह महाजाम का सामना करना पड़ा। 

पूरे शहर में भयंकर जाम लगा रहा। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराती हुई दिखी। महिला अभ्यर्थी दौड़कर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का प्रयास कर रही थी। 

इतना ही नहीं केंद्र तक पहुंचने में प्रशासनिक अधिकारियों को भी फजीहत का सामना करना पड़ा। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

शिक्षक नियुक्ति परीक्षार्थियों को शहर में नहीं मिली जगह, भीड़ से पटा रहा मुजफ्फरपुर जंक्शन का प्लेटफॉर्म

मुजफ्फरपुर : बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा देने आए करीब चार से पांच हजार परीक्षार्थियों के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन दूसरे दिन भी शरणस्थली बना रहा। जिन अभ्यर्थियों को शहर में कहीं जगह नहीं मिली, उन्होंने जंक्शन पर रात बिताना बेहतर समझा। 

वहीं, दूसरे जिलों में जिन अभ्यर्थियों के सेंटर पड़े थे, वे भी शाम तक मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच गए। इनमें महिला अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में थीं। 

मोतिहारी के चकिया से परीक्षा देकर लौटी कल्पना ने बताया कि वहां रहने की व्यवस्था नहीं थी। छोटी जगह पर स्टेशन में रात बिताना सुरक्षित नहीं लग रहा था, इसलिए मुजफ्फरपुर आ गई।

जंक्शन पर बीते गुरुवार की रात 10 से 20 रुपये में बिकने वाला पॉलीथिन 80 से 100 रुपये में बिक रहा था। सैकड़ों अभ्यर्थियों के लिए यह पॉलिथीन रात गुजारने का सहारा था। 

पटना सासाराम आरा बक्सर जहानाबाद गया बनारस प्रयागराज गोरखपुर बेतिया मोतिहारी सिवान छपरा आदि शहरों से विभिन्न ट्रेनों से मुजफ्फरपुर जंक्शन अभ्यर्थी पहुंचे। शहर में रूम नहीं मिलने पर जंक्शन पर परीक्षार्थी रात बिताते नजर आए। वहीं ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़ इतनी थी कि बैठने की भी जगह नहीं मिली। 

सुबह और शाम में क्षमता से चार गुना यात्री

सुबह में परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थी और फिर आसपास के जिलों को लौटने वाले अभ्यर्थियों के ट्रेन से आने के कारण सुबह में और शाम में क्षमता से चार गुना भीड़ थी। शाम में हाजीपुर की तरफ जाने के लिए अवध असम और पवन एक्सप्रेस में जंक्शन से दो हजार से ज्यादा लोग चढ़े। स्थिति यह थी कि लोग जेनरल कोच के अलावा एसी और स्लीपर में भी सवार थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

82355/82356 पटना-सीएसएमटी, मुंबई-पटना सुविधा एक्सप्रेस का कल्याण एवं 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पटना एक्सप्रेस का कसारा स्टेशन पर होगा ठहराव

हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और मुंबई के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 82355/82356 पटना-सीएसएमटी, मुंबई-पटना सुविधा एक्सप्रेस का कल्याण स्टेशन पर तथा गाड़ी सं. 13202 लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस का कसारा स्टेशन पर प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है -  

1.दिनांक 23.08.2023 से पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 82355 पटना-सीएसएमटी, मुंबई सुविधा एक्सप्रेस 13.33 बजे कल्याण स्टेशन पहुंचेगी तथा 13.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह, वापसी में गाड़ी सं. गाड़ी संख्या 82356 सीएसएमटी, मुंबई-पटना सुविधा एक्सप्रेस 12.00 बजे कल्याण स्टेशन पहुंचेगी तथा 12.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

2. दिनांक 23.08.2023 से लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13202 लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस 16.42 बजे कसारा स्टेशन पहुंचेगी तथा 16.44 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

वोट बेचिएगा तो मुखिया चोर नहीं तो हरिशचंद्र होगा : प्रशांत किशोर

मुजफ्फरपुर : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज गुरुवार को कहा कि अगर आप वोट बेचिएगा, तो मुखिया चोर नहीं तो हरिशचंद्र होगा। उन्होंने कहा कि हम गांव में जाते हैं, तो लोग कहते हैं कि मुखिया जी चोरी करते हैं। राशन कार्ड बनाने में दो-तीन हजार घूस लग रहा है, मुखिया जी नाली-गली नहीं बना रहे हैं। इंदिरा आवास बनवाने में 25-30 हजार रुपए घूस लग रहा है। 

प्रशांत किशोर ने मौजूद जानता को याद दिलाते हुऐ कहा की अभी दो साल पहले ही मुखिया चुनाव हुए थे, जिसमें 500-500 रुपए लेकर वोट बेचा आपने, मुर्गा-भात खाकर वोट बेचा आपने तो मुखिया चोर नहीं होगा, तो हरिशचंद्र होगा। 

मुखिया गेहूं बेचकर आपको पैसा देगा, आप 500-500 रुपए पर अपना ईमान और वोट बेचिएगा तो आपके बच्चों का भला कैसे होगा। यही बात बताने के लिए पैदल चल रहे हैं, हाथ जोड़ रहे हैं और समझा रहे हैं। अपने वोट की ताकत को समझिए। आपके वोट में वो ताकत है जिससे आपके बच्चों का भविष्य बदल सकता है। 

बता दें कि प्रशांत किशोर ने गुरुवार को तीन ब्लॉक बांद्रा, गायघाट और बोचाहा में पदयात्रा की। इस दौरान कुल 9.3 किलोमीटर तक का सफर तय कर इन ब्लॉक के 8 गांवों में गए। मौके पर जनसंवाद कर प्रशांत किशोर ने लोगों को वोट की ताकत का एहसास दिलाया। 

इस दौरान स्थानीय मुखिया पवन कुमार, सरपंच सुमन देवी, बीडीसी रिंकी देवी, मुखिया अब्दुल सत्तार अंसारी, सरपंच लाल बाबू सहनी, बीडीसी गुलाब रजक, प्रमोद सहनी, मुखिया अजय कुमार चौधरी, सरपंच श्याम बाबू चौधरी आदि मौजुद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

निर्माणाधीन एवं मद्य निषेध एवं उत्पाद कार्यालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, अविलंब काम पूरा करने का दिया निर्देश


मुजफ्फरपुर :- जिलाधिकारी, प्रणव कुमार आज निर्माणाधीन एवं मद्य निषेध एवं उत्पाद कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने बन रहे थाना भवन और कार्यालय भवन का मुआयना किया। 

इस दौरान उन्होने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं स्थानीय छाता चैक पर स्थिति इस कार्यालय को जी+5 करने का भी निर्देश दिया। जी+4 भवन बनकर तैयार है, इसके अतिरिक्त एक मालखाना भी बनाने का निर्देश दिया। 

साथ ही विभाग द्वारा स्वीकृत एक ग्रुप सेन्टर भी वहां बनाया जाएगा, जिसमें मिटिंग हाॅल एवं अन्य सारी सुविधाएं रहेगी, जो उत्पाद बैरक के रूप में कार्य करेगी। 

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने अविलम्ब कार्य पूर्ण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि इस माह में कार्य समाप्ति कर नव निर्मित कार्यालय भवन में कार्यालय को क्रियाशील करें। 

मौके पर कार्यपालक अभियंता भवनइ प्रमंडल रवि चन्द एवं उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

शिक्षक नियुक्ति परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा किए गए विशेष प्रबंध

हाजीपुर : दिनांक 24.08.2023 से आयोजित हुई शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यिर्थियों के सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा निम्नलिखित प्रबंध किए गए हैं - 

1. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03221 पटना-आरा स्पेशल का परिचालन रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से बक्सर के लिए 18.15 बजे परिचालित की जायेगी । 

2. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03214 पटना-झाझा स्पेशल को रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से झाझा के लिए 18.25 बजे परिचालित की जायेगी ।

 

3. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03280 पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर 18.00 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी । 

4. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस 17.45 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी तथा गया तक सभी स्टेशनों पर रूकते हुए जायेगी ।  

5. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को मुजफ्फरपुर से बेतिया के लिए 18.30 बजे एक परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा तथा बेतिया से यह परीक्षा स्पेशल 22.30 बजे मुजफ्फरपुर के लिए खुलेगी ।

  

6. दिनांक 25.08.2023 को सीतामढ़ी-बैरगनिया-रक्सौल-सिकटा के रास्तेे दरभंगा से नरकटियागंज के लिए 08.00 बजे परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा तथा वापसी में यह नरकटियागंज से दरभंगा के लिए 18.00 बजे खुलेगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा कर्मचारी संघ के आह्वान सभी ऑटो मालिकों और चालको ने 1 घंटे के लिए परिचालन किया बंद, कलेक्ट्रेट के समक्ष किया प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर : ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा कर्मचारी संघ के आह्वान पर गुरुवार को शहर के सभी ऑटो मलिक व चालकों ने एक घंटा के लिए ऑटो का परिचालन बंद कर कलेक्ट्रेट में ऑटो के साथ जिला प्रशासन खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।  

इस दौरान शहर के कई चौक चौराहों पर भारी जाम रहा शहर में चलने वाली सभी ऑटो बंद रहे इससे बीपीएससी की परीक्षा देने आए शिक्षकों को काफी परेशानी हुई। ठीक परीक्षा के समय ही सभी ऑटो मालिक व चालकों ने अपना प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।  

गौरतलब है कि शहरी इलाके में जिला प्रशासन ने डीजल ईंधन वाली ऑटो रिक्शा के परिचालन को बंद कर दिया है इससे ऑटो रिक्शा मालिकों में काफी आक्रोश है ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ लगातार प्रशासन के प्रस्ताव का विरोध कर रही है। उनका कहना है कि सभी ऑटो पर लोन है अगर ऑटो का परिचालन बंद हो गया तो ऑटो रिक्शा का लोन चुकता कैसे होगा इसके अलावा वह ऑटो रिक्शा कहां चलाएंगे।  

इस अवसर पर संघ के ए आर अनु ने बताया कि जिला प्रशासन नए नियम बनाकर ऑटो रिक्शा चालक को और मालिकों को परेशान कर रही है आज हम लोगों ने सांकेतिक रूप से 1 घंटे का बंद किया है और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं अगर प्रशासन हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो हम लोग अनिश्चितकालीन के लिए ऑटो रिक्शा बंद कर देंगे।  

ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ की मांग है कि उन्हें शहरी क्षेत्र में डीजल वाली ऑटो चलाने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा अगर उनके ऑटो का परिचालन रोक जाता है तो उन्हें ऑटो का मुआवजा दिया जाए। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

चंद्रयान 3 की सफल सॉफ्ट लैंडिंग के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल, मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर में मनाया गई होली और दीवाली..

बिहार के सुप्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर में चंद्रयान 3 की सफल सॉफ्ट लैंडिंग के बाद मंदिर के पुजारी महंत अभिषेक पाठक ने अबीर गुलाल और पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया. सभी ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशियां बांटी.

महंत अभिषेक पाठक ने बताया की दिनभर मंदिर मे पूजा पाठ करने के बाद जैसे ही सफल लैंडिंग की खबर मिली हमलोगों में उत्साह भर गया. 

सभी ने वंदे मातरम् और भारत माता की जयघोष करते हुए जश्न मनाया..

कल 24 अगस्त से जिले के 38 केन्द्रों पर आयोजित होने जा रही है शिक्षक नियुक्ति परीक्षा, जिला प्रशासन ने जारी किया दिशा-निर्देश

मुजफ्फरपुर :- माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 24.08.2023 से 26.08.2023 तक इस अनुमंडल के 38 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 24.08.2023 को प्रथम पाली में 16 एवं द्वितीय पाली में 11, दिनांक 25.08.2023 को प्रथम पाली में 38 एवं द्वितीय पाली में 21, दिनांक 26.08.2023 को प्रथम पाली में 38 एवं द्वितीय पाली में 24 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। 

अवांछित तत्वों पर नजर रखने एवं सामान्य शान्ति बनाए रखने हेतु निम्नांकित केन्द्रों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी ने निषेधाज्ञा लागू किया है।

1. कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के आस-पास माईक्रोफोन, ध्वनि विस्तारक यंत्र या ध्वनि परिवर्धित करने वाले यंत्रों का प्रयोग नहीं करेंगे। 

2. उपर्युक्त परीक्षा केन्द्रों के 200 सौ गज के भीतर पाॅच या पाॅच से अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्रित नहीं होगें। 

3. निम्नांकित व्यक्तियों को छोड़कर कोई भी व्यक्ति उपर्युक्त परीक्षा केन्द्र के आस-पास किसी भी प्रकार का घातक हथियार या आग्नेयास्त्र, भाला तथा किसी भी साईज का लाठी आदि लेकर नहीं चलेंगे। (क) लाचार एवं अपाहिज व्यक्ति छड़ी लेकर चलना। (ख) सिख समुदाय एवं नेपाली मूल के लोगों के द्वारा क्रमशः कृपाण एवं खंखुरी। 

4. कोई भी व्यक्ति उपर्युक्त परीक्षा केन्द्र के 200 सौ गज के भीतर कार्यरत पुलिस कर्मियों, दण्डाधिकारियों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न व्यक्तियों को छोड़कर बिना किसी पूर्ण औचित्य या अनुमति के ताक-झांक नहीं करेंगे। 

5. फोटो स्टेट की दुकान पर नकल हेतु मशीन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। 

6. परीक्षा केन्द्र पर चीट-पूर्जा नहीं ले जायेंगे। 

7. कोई भी परीक्षा केन्द्र पर नकल करने या कराने का प्रयास नहीं करेंगे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

दानापुर-बेंगलूरु एसी स्पेशल की परिचालन अवधि में वृद्धि, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु दानापुर और एसएमभीवी बेंगलूरु के मध्य गाड़ी सं. 03241/03242 दानापुर-एसएमभीवी बेंगलुरू-दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा हेतु इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की जा रही है ।

गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमभीवी बेंगलूरु एसी सुपरफास्ट स्पेशल  विस्तारित अवधि 29.09.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से 15.00 बजे खुलकर 15.29 बजे आरा, 16.20 बजे बक्सर, 18.20 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए रविवार को 13.00 बजे एसएमभीवी बेंगलूरु पहुंचेगी । 

वापसी में गाड़ी संख्या 03242 एसएमभीवी बेंगलूरु-दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल विस्तारित अवधि 01.10.2023 तक प्रत्येक रविवार कोएसएमभीवी बेंगलूरु से 23.25 बजे खुलकर मंगलवार को 18.20 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., 19.45 बजे बक्सर, 21.15 बजे आरा रूकते हुए 23.30 बजे दानापुर पहंुचेगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी