/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हज़ारीबाग: स्कूली विद्यार्थियों ने उपायुक्त को बांधी राखी। Hazaribagh
हज़ारीबाग: स्कूली विद्यार्थियों ने उपायुक्त को बांधी राखी।


कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को हजारीबाग स्थित नमन विद्या स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उपायुक्त हजारीबाग श्रीमती नैन्सी सहाय को राखी बंधा कर मुँह मीठा किया। इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी। 

इस दौरान उन्होंने ने कहा कि विद्यार्थी पढ़-लिखकर शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करे एवं सामाजिक बदलाव व विकास का सशक्त माध्यम बने।

 मौके पर उपस्थित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सुलोचना मीना तथा कार्यपालक दण्डाधिकारी अदिति गुप्ता को भी विद्यार्थियों ने राखी बांध कर मुँह मीठा किया।

राजस्व विभाग, कोल कंपनी की आधारभूत संरचना,एनटीपीसी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित भू अर्जन मामले की समीक्षात्मक बैठक

हज़ारीबाग: राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में म्यूटेशन,ई कोर्ट,ई केवाईसी,पोटो हो खेल योजना, जमीन मापी,मुआवजा संबंधी मामलों की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने 90 दिनों से ज्यादा म्यूटेशन के लंबित मामलों को समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया। म्यूटेशन के अत्यधिक लंबित वाले प्रखंडों के अंचलाधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने आम जनता से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया।

आधारभूत संरचना से संबंधित परियोजना में भूमि अधिग्रहण कानून के तहत् प्रभावितों को मिलने वाली भूमि व निर्मित मकानों, दुकानों का मुआवजा राशि सहित वन विभाग से एनओसी के लिए प्रक्रिया संपन्न करने के लिए संबंधित एजेंसी,अंचल कार्यालय की ओर से पहल कर परियोजना को समय पर पूरा करने एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता को अवॉर्ड रैयतों का मुआवजा राशि भुगतान के लिए निर्देशित किया गया।

इसके अलावा भारतमाला परियोजना,पथ निर्माण, संचरण आदि परियोजनाओं के लिए भू अर्जन सहित रैयतों को मिलने वाली मुआवजा राशि भुगतान की स्थिति की समीक्षा की गई।

उन्होंने मोइत्रा कोल ब्लॉक, एनएमडीसी,डीएफसीसीआईएल, अडानी, सीसीएल,डीएवी, सीसीएल(बड़का सयाल) आदि कंपनियों के समस्याओं को सुना।

एनएचएआई की समीक्षा बैठक

उपायुक्त ने एनएचएआई की समीक्षा के क्रम में भारतमाला परियोजना को महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि परियोजना के अंर्तगत चुरचू,कटकमदाग,डाड़ी व सदर के पांच गांव के रैयतों का 3जी अवार्ड का वेरिफिकेशन कर मुआवजा संबंधी कारवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही संबंधित प्रखंड के सीओ को इस परियोजना हेतू सहयोग करने का निर्देश दिया।

बरही बेंदगी में अधिग्रहित जमीन के मुआवजा संबंधी वैल्यूएशन रिपोर्ट भू अर्जन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी।

एनटीपीसी की समीक्षा बैठक

एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना से संबंधित भू अर्जन मामलों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में एनटीपीसी बड़कागांव, केरेडारी, बादाम, चट्टीबरियातू आदि परियोजना के लिए भुअर्जन की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कोल कंपनी तत्परता से प्रोजेक्ट प्रारंभ करें। उपायुक्त ने कंपनी को अधिग्रहित भूमि पर यथाशीघ्र कारवाई करते हुए काम शुरू करने पर बल दिया। ज़िला प्रशासन हरसंभव सहायता करने के लिए तत्पर है। रैयतों को भूमि अधिग्रहण के बदले उचित मुआवजा देने, रैयतों की पहचान सुनिश्चित करने आदि में स्थानीय प्रशासन से कंपनियां बेहतर समन्वय बनाकर काम करे साथ ही भू अर्जन से संबंधित मामलों के तेज़ी से निस्पादन के लिए विभिन्न स्तर या सक्षम प्राधिकार के यहां केस की मॉनिटरिंग/ फॉलोअप कंपनी के अधिकृत अधिकारी के माध्यम से भी सुनिश्चित किया जाए।

सर्वे के बाद भी लोगों के द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कार्य की रोकथाम के लिए ड्रोन सर्वे कर स्थानीय प्रशासन की मदद से डिमोलिश सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त के अलावे, अपर समाहर्ता राकेश रोशन, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, एसडीओ विधा भूषण कुमार,डीएलएओ निर्भय कुमार,बरही एसडीओ पूनम कुजूर, बरही डीसीएलआर,सभी अंचलाधिकारी,विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे l

हज़ारीबाग: सदर विधायक नेबड़कागांव के बुढ़वा महादेव मंदिर में टेका माथा, किया पूजा- अर्चना

हज़ारीबाग: पवित्र श्रावण माह में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गुरुवार को अपने बड़कागांव दौर के क्रम में महुदी पहाड़ स्थित प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर में पूजा- अर्चना किया और माथा टेककर भगवान भोलेनाथ से हजारीबाग की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की और यहां की महत्ता और प्राकृतिक खूबसूरती के दृश्य को करीब से निहारा ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की कर्णपुरा की रत्नगर्भा धरती में कई प्राचीन इतिहास और संस्कृति छुपी हुई है। वाकई यह धरती प्राचीन काल से ही समृद्ध रही है ।

मौके पर बुढ़वा महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश महतो, सचिव झमन महतो, कोषाध्यक्ष बालेश्वर महतो, दामोदर महतो, रामचंद्र महतो, अनिल मिश्रा, मुकुटधारी महतो, उपेंद्र महतो, जयनारायण प्रसाद, बचनदेव कुमार, पारसनाथ महतो, उमेश दांगी, भवानी महतो, स्वरूप नारायन, तापेश्वर कुमार, रवि जायसवाल, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

पिता की साया उठने के बाद अपने दम पर मुकाम पाना क्षेत्र के लिए गर्व की बात है- गौतम

हज़ारीबाग: इचाक बाजार स्थित प्रशिद्ध मिठाई दुकान स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद उर्फ सुगा होटल के मालिक की सुपुत्री अमीषा राज ने अपने हिम्मत और संघर्ष पर बीएसएफ में नौकरी पाई।

अमीषा बताती है कि पापा के गुजरने के बाद मेरा कोई सहारा नही बचा।भाई शुभम एक छोटा सा होटल चलाता है।भाई हमेशा सुबह सुबह दौड़ने के लिए साईकल पर मैदान लेकर जाता था।हर दिन सुबह कड़ी अभ्यास व परीक्षा पास करने के बाद मुझे यह नौकरी मिली।

मा श्यामा देवी कहती है कि बहुत मुश्किल से मैंने बच्चे को पाला।लेकिन बेटी अपने दम पर यह सफलता पाई।बेटी की नौकरी के बाद मेरा घर का हालात सुधर जाएगा।इस अवसर पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम ने अमीषा को गमछी देकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाये दिए।

गौतम कुमार ने कहा कि अमीषा को कई वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ करने पर के०एन उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया था।आज यह सफलता देखकर मुझे भी गर्व महसुस हो रहा।अमीषा का यह मुकाम पाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।सम्मानित करने के दौराम आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार,प्रखंड अध्यक्ष सह बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी शीट्टू सिंह राजपुत,हिंदु युवा संघ के अध्यक्ष मनोज मेहता,अमीषा के भाई शुशांत कुमार,अभय कुमार,रिशु कुमार ,बली सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।

विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ मतदान केंद्रो के भवन व स्थल परिवर्तन प्रस्ताव से संबंधित हुई बैठक


हजारीबाग: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार समाहरणालय सभा कक्ष में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदान केन्द्रों का पुनर्वव्यस्वीकरण एवं स्थल परिवर्तन के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया। 

इस दौरान बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में 4, बरही विधानसभा क्षेत्र में 9, मांडू विधानसभा क्षेत्र में 11, हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में 4 सहित कुल 28 मतदान केंद्रों के भवन या स्थल परिवर्तन प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत सहमति जताई गई। विदित हो कि सहायक निर्वाचन निर्वाचक पदाधिकारी की ओर से मतदान केंद्रों की वर्तमान भौतिक स्थिति यथा भवन की जर्जरता, मतदाताओं को अधिक दूरी तय करने तथा मूलभूत सुविधाओं के आभाव आदि के मापदंडों के सन्दर्भ में मतदान केंद्रों की वर्तमान उपलब्ध सुविधाओं का सत्यापन कराया गया था।

बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के जयनगर प्रखंड के बूथ संख्या 75 को नवनिर्मित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सरमाटांड़, बूथ संख्या 41 को पंचायत सचिवालय करियावां, चलकुशा प्रखंड के बूथ संख्या 287 को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मस्केडीह, बूथ संख्या 311 को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय महतोड़ीह,चौबे में परिवर्तित किया गया है।

  

बरही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरही प्रखण्ड के बूथ संख्या 304 को मध्य विद्यालय बेंदगी पूर्वी भाग,बूथ संख्या 305 को मदरसा अजीजया जियाउल उलूम रसोईया धमना में, बूथ संख्या 306 को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लसकरी में, बूथ संख्या 323 को प्लस टू उच्च विद्यालय बरही के कमरा संख्या 1 में, बूथ संख्या 330 को प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बरही के कमरा संख्या 1 एवं बूथ संख्या 331 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बरही के कमरा संख्या 2 में, बूथ संख्या 401 को नव प्राथमिक विद्यालय अलगडीहा में,चंदवारा प्रखण्ड अन्तर्गत बूथ संख्या 223 को आंगनवाड़ी केंद्र पथलगड़ा में, बूथ संख्या 224 को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पथलगड़ा में परिवर्तित किए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। 

    

मांडू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डाडी प्रखंड के बूथ संख्या 71 को राजकीयकृत मध्य विद्यालय बलसगरा के उत्तरी भाग के भवन संख्या 2, बूथ संख्या 111 को नव प्राथमिक विद्यालय डोकाबेड़ा में, बूथ संख्या 113 को राजकीयकृत मध्य विद्यालय की गिद्दी सी के भवन संख्या 2 में,मांडू प्रखण्ड अंतर्गत बूथ संख्या 144,145,146,147 को श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल अमर नगर घाटो के कमरा संख्या क्रमशः 1,2,3,4 में, बूथ संख्या 184 को नव प्राथमिक विद्यालय गायत्री नगर झारखंड 15 नंबर में, बूथ संख्या 185 को विवाह भवन सीसीएल झारखंड 15 नंबर में, बूथ संख्या 243, 244 को वन विभाग कार्यालय नया भवन कूजू पश्चिमी भाग एवं उतरी भाग में परिवर्तित करने का प्रस्ताव दिया गया।

   

हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम के बूथ संख्या 244 को आनंदा उच्च विद्यालय हजारीबाग में, सदर प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या 396 को मॉडल आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल केंद्र केसुरा 2 में, बूथ संख्या 381 को पंचायत भवन बहेरी के हॉल में, बूथ संख्या 383 को पंचायत भवन बहेरी के कमरा संख्या एक में परिवर्तित करने का प्रस्ताव दिया गया।

इस प्रकार आज कुल 28 मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन हेतु प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

इस बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, बरही, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह-भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बरही, उप निर्वाचन पदाधिकारी, हजारीबाग एवं सभी प्रखण्डों के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि यथा-आम आदमी पार्टी से देव चौहान, बहुजन समाज पार्टी से शीला देवी, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से गणेश कुमार सीटू इंडियन नेशनल काँग्रेस से कृष्णा प्रसाद सिंह एवं मनोज नारायण भगत इत्यादि उपस्थित थे।

आरोग्यम हॉस्पिटल द्वारा लगाया गया निःशुल्क हड्डी एवं नस रोग का मेगा चिकित्सा कैंप, करीब 350 मरीजों ने उठाया लाभ

हजारीबाग: - हजारीबाग के एकलौते सुपरस्पेशलिटी निजी हॉस्पिटल एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा सोमवार को हॉस्पिटल परिसर में एकदिवसीय निःशुल्क मेगा हड्डी एवं नस रोग कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें हड्डी एवं नस रोग से संबंधित करीब 350 मरीजों ने इस कैम्प का लाभ उठाया। 

कैम्प में हॉस्पिटल के हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ और अनुभवी चिकित्सक डॉ.सुनील कुमार और डॉ.मयंक प्रताप सिंह ने सभी को उचित चिकित्सीय परामर्श दिया एवं इलाज किया। कैम्प में शारीरिक दर्द, रीढ़ की हड्डी, साइटिका, लकवा और फैक्टर के ऑपरेशन के बाद समस्या से संबंधित मरीज अधिक तर पहुंचे। कैम्प के दौरान हॉस्पिटल द्वारा मुफ़्त में बी.एम.डी., ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और पल्स की जांच भी की गई और कई दवाई भी मुफ़्त में उपलब्ध कराया गया ।

कैम्प के बाबत दोनों हड्डी और नस रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया की हजारीबाग और आसपास के लोग अपनी बीमारी की समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं। उन्होंने बताया की कैम्प में इतनी बड़ी संख्या में लोगों का पहुंचना इस बात की पुष्टि करती है। 

कैम्प के सफल संचालन पर आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया की सामाजिक दायित्व निर्वहन अंतर्गत हम हमेशा ऐसे मेडिकल कैम्प का आयोजन करते रहें हैं। उन्होंने कहा की हमारे प्रयास का प्रतिफल है की लोग स्वास्थ्य के प्रति हजारीबाग में लगातार जागरूक हो रहें है। शॉर्ट नोटिस में इस कैम्प में करीब 350 लोगों का पहुंचना इसे स्पष्ट रूप से दर्शाता है। उन्होंने बताया की आरोग्यम हॉस्पिटल समाज हित में ऐसे कैंप का लगातर आयोजन करता रहेगा ।

कैम्प को सफल बनाने में हॉस्पिटल प्रसाशक जया सिंह, रवि सिंह, रुकसाना, वंदना, निधि, सुमन सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा ।

हज़ारीबाग: उतरी शिवपुरी कृष्णा नगर से सातवें सोमवरी को निकला भव्य कलश यात्रा

हज़ारीबाग़ के उत्तरी शिवपुरी, कृष्णा नगर शिव मंदिर से रुद्रभिषेक पूजा को लेकर सावन के सातवें सोमवरी को सैकड़ों महिलाओं ने पिला व गेरुवा वस्त्र पहन माथे पर कलश लेकर ढोल- तासे के साथ शिवपुरी से बडम बाजार व झंडा चौक होते हुए हजारीबाग स्थित बुढ़वा महादेव तालाब तक भव्य कलश यात्रा निकाला। 

आचार्य विजय कुमार पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा और पुनः वापस झूमते- गाते हुए महिलाओं ने हर-हर महादेव ,बम-बम भोले का जयकारा लगाते हुए कृष्णा नगर शिवालय पहुंचकर जलाभिषेक कर पूजा- अर्चना किया। 

इस क्रम में या धार्मिक जात्रा जैसे ही सदर विधायक सेवा कार्यालय पहुंचा तो विधायक मनीष जायसवाल ने हाथ जोड़कर यात्रा का अभिनंदन किया। मंगलवार को यहां भंडारा का आयोजन किया जायगा।

मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव पवन वर्मा,कोषाध्यक्ष धीरज कुमार,रणवीर कुमार,संयोजक वीरेंद्र कुमार वीरू,दीपक वर्णवाल ,रमेश राम,राजेन्द्र साव,कैलास राम,सोनू वर्मा,राजा कुमार,पिन्टू वर्मा,पारसमणि रविदास, रामस्वरूप रविदास, अखलेश कुमार,रवि,कुमार,अजय साव,विष्णुदत्त पांडेय सहित अन्य लोगों ने सामूहिक रूप से विधायक मनीष जायसवाल को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं उन्हें भंडारा के लिए आमंत्रित भी किया ।

शारदा मेडिकल में स्वास्तिक डेंटल क्लिनिक का सदर विधायक ने किया उद्घाटन

हजारीबाग शहर के में रोड स्थित शारदा मेडिकल में डॉ.अंबिका गोयल के नवीन स्वास्तिक डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रद्धानन्द सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

यहां पहुंचने पर विधायक मनीष जायसवाल और श्रद्धानंद सिंह का डॉ.अंबिका गोयल के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया गया। उद्घाटन के बाद विधायक मनीष जायसवाल और श्रद्धानंद सिंह ने डॉ. गोयल के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की ।

डॉ.अंबिका गोयल ने बताया कि स्वास्तिक डेंटल क्लीनिक में दांत संबंधित सभी समस्याओं तथा बीमारियों का उपचार उचित दर पर अनुभवी डॉक्टर एवं नवीन आधुनिक पद्धति से किया जाएगा।

मौके पर विशेष रूप से मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, मारवाड़ी समाज के जिला अध्यक्ष सुमेर सेठी सेठी, चंद्रप्रकाश जैन, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

खास महाल जमीन पर अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण संबंधी मामले पर जिला प्रशासन गंभीर


उपायुक्त ने जांच कमिटी गठित कर उक्त मामलें की जांच रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

हजारीबाग जिलान्तर्गत खास महाल भूमि से संबंधित लीज भूमि का नवीकरण, नामान्तरण, हस्तानान्तरण आदि कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है। इसके साथ-साथ खास महाल पुनग्रहित सरकारी भूमि का संरक्षण पर भी प्रशासन गंभीर है।

 उपायुक्त नैंसी सहाय ने आदेश जारी कर निर्देश देते हुए कहा है कि उपरोक्त विषय पर जनता दरबार एवं विभिन्न श्रोतों द्वारा ज्यादातर मामलें खास महाल जमीन पर अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण किये जाने की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हो रही है। साथ ही कुछ मामलों में लीजधारियों / पूर्व लीजधारियों की अनुपस्थिति में वैध दस्तावेज के नहीं रहने के बावजूद भी गैर लीजधारियों द्वारा भूमि पर अवैध निर्माण किये जाने की जानकारी निरंतर प्राप्त हो रही है। 

उक्त परिप्रेक्ष्य में खास महाल पुनग्रहित सरकारी भूमि का संरक्षण तथा लीज पर धारित भूमि पर अवैध कब्जा / अवैध निर्माण को रोके जाने के निर्देश उपायुक्त ने दिए है।

उन्होंने हजारीबाग जिलान्तर्गत खास महाल भूमि पर अतिक्रमण, अवैध कब्जा, अवैध निर्माण आदि की जांच हेतु भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर हजारीबाग की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया है। इस गठित टीम को भूमि से संबंधित उक्त प्रकार के मामले की जांच कर जाँच प्रतिवेदन 15 दिनों के अंदर उपायुक्त को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, सदर हजारीबाग को गठित कमिटि द्वारा किये जाने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए है।

दुनियाभर में फिल्म 'जेलर' का जलवा, यूपी पहुंचे मेगास्टार रजनीकांत, सीएम योगी के साथ देखेंगे अपनी मूवी


मेगास्टार रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जेलर' पूरी दुनिया में अपना जलवा देखा जा रहा है। उनकी फिल्म दुनियाभर में जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म के साथ सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की OMG 2 रिलीज हुई है। लेकिन जेलर की कमाई पर इन दोनों फिल्मों का कोई निगेटिव इम्पैक्ट पड़ता नजर नहीं आ रहा है। रजनीकांत भी अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। अब वे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ फिल्म देखेंगे।

फिल्म अभिनेता रजनीकांत शुक्रवार की शाम लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पत्रकारों ने जब सीएम योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री के साथ फिल्म देखेंगे।वहीं जब पत्रकारों ने उनकी फिल्म जेलर की सफलता को लेकर सवाल किया तो उन्होंने ईश्वर की ओर इशारा करते हुए कहा कि सब भगवान की कृपा है।

बता दें कि अभिनेता रजनीकांत तीन दिवसीय यूपी दौरे पर हैं। वो 18 अगस्त से 20 अगस्त तक यूपी में रहेंगे। इस दौरान अभिनेता अयोध्या, मथुरा और काशी के मंदिरों में जा सकते हैं और पूजा अर्चना कर सकते हैं। रजनीकांत इससे पहले साल 2021 में भी उत्तर प्रदेश आए थे, इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कुछ लोकेशन पर अपनी फिल्म की शूटिंग भी की थी।

सीएम योगी आदित्यनाथ और रजनीकांत दोनों आज मिलकर फिल्म जेलर देख सकते हैं। ये मौका बेहद अलग होगा, क्योंकि मुख्यमंत्री अक्सर फिल्म नहीं देखते है, ऐसे बहुत कम ही मौके हुए हैं जब योगी आदित्यनाथ फिल्म देखने गए हैं। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म द केरल स्टोरी देखने पहुंचे थे। इसके लिए लोकभवन में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान सीएम योगी ने कहा था कि 'लव जिहाद मानवता के खिलाफ अघोषित आतंकवाद का एजेंडा है। यह फिल्म लव जेहाद के प्रति पूरे देश का ध्यान आकर्षित करती है। हर सभ्य नागरिक और समाज को इस विकृति के प्रति जागरूक होना होगा।

फिल्म जेलर की बात करें तो ये 10 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई। इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने 8 दिनों में दुनियाभर में 470 करोड़ की कमाई कर ली है। ये आंकड़े अपने आप में ही रजनीकांत की लोकप्रियता और उनकी सक्सेस को बयां कर रहे हैं। भारत में भी ये फिल्म अच्छा कर रही है और 235 करोड़ की कमाई कर चुकी है।