/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *लोक नृत्य प्रतियोगिता में जीजीआईसी राजेपुर प्रथम, जीजीआईसी फतेहगढ़ द्वितीय, राजकीय उच्च विद्यालय तीसरे स्थान पर रहा* Farrukhabad1
*लोक नृत्य प्रतियोगिता में जीजीआईसी राजेपुर प्रथम, जीजीआईसी फतेहगढ़ द्वितीय, राजकीय उच्च विद्यालय तीसरे स्थान पर रहा*

फर्रुखाबाद ।राजकीय बालिका इण्टर कालेज में जनपद स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने बताया कि राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज के अनुसार लड़को एवं लड़कियों के लिये समान अवसर संयुक्त परिवार की भूमिका, पर्यावरण संरक्षण, मादक द्रव्यों के दुरूपयोग की रोकथाम आदि विषयों पर लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाने थे। जनपद के राजकीय एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कक्षा 8 व 9 के विद्यार्थियों द्वार प्रतिभाग किया जाना था।

6 राजकीय विद्यालयों मे प्रतिभाग किया। राजकीय बालिका इन्टर कालेज राजेपुर ने प्रथम स्थान, महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इन्टर कालेज की छात्राओं ने द्वितीय स्थान, रा० उ०मा० तृतीय विद्यालय विहार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्राओं को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र' दे कर सम्मानित किया गया। निर्णायक मण्डल में प्रधानाचार्या श्रीमती इन्दु मिश्रा, शिक्षिका लक्ष्मी प्रजापति रही। कार्यक्रम प्रभारी गुलशन जहाँ ने क्रार्यक्रम आयोजन की व्यवस्था की।

कार्यक्रम का संचालन सरिता त्रिवेदी मे किया। इस दौरान आदेश गंगवार, सर्वेश शाक्य, मोली चौहान, बर्चना गुप्ता, उमे ज्योति, दीप्ति सिंह, शक्ना मौर्या आदि शिक्षिकायें उपस्थिति रहीं ।

किसान यूनियन ने मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया बाद में मांगों का ज्ञापन मजिस्ट्रेट को दिया l

सोमवार को यूनियन की मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए चर्चा की गई साथ ही 25 अगस्त 2023 को राकेश टिकैत मैनपुरी में आ रहे हैं।

फर्रुखाबाद से अधिक से अधिक संख्या में किसान भाई पहुंचे। इस दौरान जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य ने कहा कुछ हमारी मांगे पूरी हुईं हैं। अभी कुछ मांगे बाकी है उस पर भी अभी चर्चा होगीऔर इसको लेकर रणनीत बनेगी उसी के तहत धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लगाया जा रहा स्वास्थ्य शिविर*

अमृतपुर।फरुर्खाबाद। विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत भवनपुर ताजपुर में सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर के डॉक्टर गौरव वर्मा द्वारा बाढ़ को मद्देनजर रखते हुए। स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को दवाइयां वितरित कर रहे हैं। वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र कुमार ने चल रहे स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया।

जहां ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यहां पर डॉक्टर गौरव वर्मा ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर अति सराहनीय कार्य किया है। जिससे गांव में चल रही बीमारियों से निजात मिल सकेगी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लगातार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर के डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य शिविर गांव का जाकर लगाया जा रहे हैं। इतना ही नहीं डॉक्टर बाढ़ से गुजर कर गांव पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य शिविर लगा रहे हैं। जहां ताजपुर में 128 मरीज को दवा वितरित की।

जिसमें सर्वाधिक मरीज आई फ्लू, बुखार ,दाद खाज खुजली,की दवा वितरित हुई। इस मौके पर फार्मासिस्ट अरविंद कुमार एलटी पवन कुमार वार्ड बॉय राकेश सिंह आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।

*कूटा इकाई के पदाधिकारी मांगों को लेकर आज विश्वविद्यालय गेट पर करेंगे प्रदर्शन*

फर्रुखाबाद l दुर्गा नारायण पी० जी० कॉलेज फतेहगढ़ में सोमवार को महाविद्यालय की कूटा इकाई की एक बैठक महाविद्यालय के प्राध्यापक कक्ष में आहूत की गई।

जिसमें कूटा (KUTA) वृहद कार्यकारिणी के निर्णय एवं उद्देश्यों के लिए मंगलवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन में महाविद्यालय कूटा इकाई के पदाधिकारी मांगों को लेकर प्रतिभाग करेंगे l

पुरानी पेंशन बहाली निदेशालय, उच्च शिक्षा में भ्रष्टाचार व्याप्त है l

बायोमैट्रिक उपस्थित का विरोध किया है l आमेलन से वंचित मानदेय शिक्षकों को नियमित किया जाये।राज्य कर्मचारियों की भाँति कैशलैश मेडिकल सुविधा प्रदान की जाये।

प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति देयता तिथि से की जाये। जी०पी०एफ० एवं पेंशन का भुगतान ऑनलाइन किया जाये। आकस्मिक अवकाशों की संख्या-08 के स्थान पर पूर्व की भाँति 14 की जायें।अधिवर्षता आयु 65 वर्ष की जाये।

इस मौके पर महाविद्यालय के डॉ० विनीता वर्मा, डॉ० सत्येन्द्र कुमार, डॉ० अजहर जुनैद आलम, डॉ० राम नरेश सिंह, डॉ० पंचम कुमार, डॉ० प्रज्ञा त्रिपाठी, डॉ० मो० अमीन, डॉ० अशोक कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहें।

*डीएम व एसपी गंगा की तेज उफान देखकर रास्ते से ही हुए वापस*

अमृतपुर।फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया गया तथा डॉक्टर को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में दवाइयां मुहैया कराने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा अमृतपुर तहसील का भी निरीक्षण किया गया। अमृतपुर तहसील में भी पानी भरा हुआ है। इसके चलते जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अमृतपुर तहसील का निरीक्षण किया।

इसके बाद जिला अधिकारी ने बलीपट्टी रानी गांव पहुंचकर वहां भी बाढ़ की स्थिति को परखा। उसके बाद उन्हें मंझा की मड़ैया जाना था। लेकिन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाढ़ की तेज उफान को उठता देख का अपने विचार बदले बली पट्टी रानी गांव से ही वापस लौट गए।

तहसील प्रशासन केवल कुछ चुनिंदा गांव का रखरखाव और प्रधान के चहेतों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित की जा रही है। बाढ़ से ग्रस्त लायकपुर, नगरिया जवाहरपुर करणपुर की मढैया आदि गांव की तरफ मुँह भी तहसील प्रशासन नहीं दिख रहा है।जो गांव पूर्ण रूप से बाढ़ से भरे हुए हैं।ग्रामीणों को खाने व पशुओं को चारे के लाले पड़े हैं।

उन गांव का तहसील प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि ने बाढ़ पीड़ितों की तरह मुड़कर भी नहीं देखा। न ही उनकी स्थिति देखने पहुंचे। चारों तरफ बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। नगरिया जवाहर और लायलपुर के ग्रामीणों शर्मा रिंकू रामरहीस संजीव ब्रजमोहन रुकमणी मीरा गिरजा आदि द्वारा बताया है कि अभी तक कोई भी अधिकारी यहां की स्थिति को परखने नहीं आया है।

लायकपुर के ग्रामीण राम रईस द्वारा बताया गया कि मेरा मकान भी पानी में बह गया है जो मेरे द्वारा 2 वर्ष पूर्व बनवाया गया था। मकान गिरने से मेरी सारी गृहस्थी इसी में दब गई है। जब इसकी जानकारी लेखपाल को दी गई लेकिन तहसील प्रशासन से अभी तक कोई देखने तक नहीं आया हम हम लोग पानी में रह कर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा कई बार गंगा बंधे के लिए शिकायत की गई। लेकिन सरकार द्वारा बंधे का निर्माण नहीं कराया गया।

ग्रामीणों क्या कहना है कि अगर बंधा बना होता तो हम लोगों की याद ऐसा ना होती। ग्राम प्रधान संजय कुमार सिंह उर्फ संजू द्वारा अति सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जो हम बाढ़ पीड़ितों के बीच में रहकर एक प्रधान का कर्तव्य निभा रहे हैं।

ग्राम प्रधान द्वारा लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाकर हम लोगों को होने वाली बीमारियों से निजात मिल रहा है। और बिस्कुट माचिस मोमबत्ती देकर हम लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं।

*जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस*

 

 फर्रुखाबाद |जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर में सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गयाl 

इस दौरान योग्य दंपति व नव विवाहित जोड़ों को बास्केट ऑफ़ चॉइस से गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित कर उनको परिवार नियोजन के साधन प्रदान किए गएl यह जानकारी परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने दी।

डॉ सिंह ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।

 खुशहाल परिवार दिवस के तहत उच्च जोखिम गर्भावस्था में चिन्हित गर्भवती, नवविवाहित दंपति (जिनका विवाह एक वर्ष के अन्दर हुआ है) और दो या दो से अधिक बच्चे वाले दंपति को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए विस्तार से जानकारी दी जाती है।

 डॉ सिंह ने कहा कि हमें पता है की हम अपने परिवार को किस तरह से नियोजित कर सकते हैं, इसलिए अपने ढंग से परिवार को नियोजित करें।

सीएचसी कायमगंज में खुशहाल परिवार दिवस पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन कुमार ने कहा कि आज परिवार नियोजन हम सभी के लिए अति आवश्यक है l बच्चे जितने कम होंगे, उतनी ही उनकी परवरिश अच्छी हो सकेगीl 

सीएचसी कायमगंज में परिवार नियोजन परामर्शदाता के पद पर तैनात शीनू चौहान ने बताया कि सोमवार को मनाये गए खुशहाल परिवार दिवस में 8 पीपीआईयूसीडी,2 आईयूसीडी, 18 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, 3 त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा और 80 कंडोम की सेवा लाभार्थियों को दी गई।

फेमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जुलाई 23 तक तीन पुरुष व 82 महिला नसबंदी हुईं। त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा पर 3250 महिलाओं ने भरोसा जताया।

 जबकि 3217 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी, 2688 महिलाओं ने आईयूसीडी को अपनाया। 15 महिलाओं ने गर्भ समापन के बाद आईयूसीडी को अपनाया। 6504 (साप्ताहिक गर्भनिरोधक) गोली छाया लाभार्थियों को प्रदान की जा चुकी है।

इस अवसर पर डॉ मधु अग्रवाल,बीपीएम मोहित गंगवार, बीसीपीएम विनय मिश्र, स्टॉफ नर्स वर्षा और बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे l

 

मनचाहे गर्भनिरोधक साधन पाकर संतुष्ट हुए लाभार्थी

 

सीएचसी कायमगंज में आई पितौरा की रहने वाली लाभार्थी 30 वर्षीय रोशनी ने कहा - “मेरे दो बच्चे हैं और अब मैं गर्भ धारण नहीं चाहती, लेकिन नसबंदी कराने और आईयूसीडी से डर लगता है | गाँव की आशा कार्यकर्ता के सहयोग से इस कार्यक्रम में आई तो स्टाफ नर्स ने सभी साधनों के के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद मैंने अंतरा को चुना है | अनचाहे गर्भ से बचने के लिए मनमुताबिक साधन पाकर खुश हूँ |”

*बाढ़ के विकराल रूप से ग्रामीण भयभीत,नहीं मिल रही सरकारी मदद*

अमृतपुर l फर्रुखाबाद l गंगा में हजारों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से बाढ़ का विकराल रूप विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत नगरिया जवाहर मे देखने को मिला l

बाढ़ से घिरे गांव वालों का कहना है कि किसी भी जन प्रतिनिधि ने ग्रामीणों से मिलने और उनके दुख दर्द पूछने का साहस तक नहीं किया है जबकि गांव के गांव बाढ़ की चपेट में है कई गांव में तो मकान तक गिर गए उनका हाल भी कोई पूछने नहीं आया है l बाढ़ के पानी से गिरे मकान में रह रहे पीड़ितों ने अपना दुख दर्द बयां करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधियों ने भी किसी भी गांव वाले से समस्या के बारे में अभी तक जानकारी नहीं ली है l

सरकारी मदद यदा कदा तो मिल रही है लेकिन जनप्रतिनिधि बाढ़ में फंसे लोगों तक नहीं आ रहे हैं और

जनप्रतिनिधियों ने भी बाढ़ पीड़ितों की सुध तक नहीं ली है l

प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को कोई राहत नहीं दी जा रही है,

ग्राम प्रधान ने निजी तौर पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों को दवाइयां वितरित कराई l इस दौरान सरमन नन्हे भैया रिंकू रवि रुकमणी मीरा गिरजा किरण अनीता जितेंद्र सतवीर दिव्यांग कश्मीर आशुतोष वीरू आदि ने बताया कि मुझे बाढ़ राहत सामग्री तक नहीं मिली।

ग्रामीणों ने बताया कि हजारों बीघा खेतों में खड़ी फैसले हो गई है पशुओं के लिए चारा नहीं रहा है इस बात की कोई शुद्ध नहीं ले रहा है यही नहीं कुछ गांव के लोग तो लोगों को तो एक निवाला तक नसीब नहीं हो रहा है l

*गंगा के जलस्तर में इजाफा, रामगंगा का हुआ कम*

फरुर्खाबाद । रविवार को सुबह नरौरा बांध से गंगा नदी में 257146 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जबकि रामगंगा के जलस्तर में कमी आई है ।

गंगा नदी का जलस्तर 137.40 मीटर पर स्थिर हो गया है जबकि रामगंगा नदी में खो, हरेली, रामनगर बैराज से कुल 10602 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है ।राम गंगा नदी का जलस्तर 136.55 मीटर रिकार्ड होने पर 5सेमी घटा है ।

*डीएम ने किया नगर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, प्रसव संख्या बढ़ाने के निर्देश*

फरूर्खाबाद। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला की व्यवस्था देखने के लिए रविवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का निरीक्षण किया।

इस दौरान उपस्थित चिकित्सक द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य मेला में अभी तक 15 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान सभी स्टाफ उपस्थित मिला। जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी को प्रसव की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

*गंगा खतरे से 30 सेंटीमीटर ऊपर, फिर भी एक दो रुपए सिक्कों के लिए नाबालिक लगाते हैं छलांग*

फर्रुखाबाद । गंगा नदी खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है फिर भी नाबालिक ₹1 और ₹2 सिक्कों को बटोरने के लिए गंगा नदी में जान जोखिम में डालकर छलांग लगा उन्हें खोज रहे हैं ।

थाना कादरी गेट के पांचाल घाट पर स्थित गंगा का जलस्तर बढ़ने पर जिला प्रशासन ने गंगा के दोनों छोर और पुल के ऊपर सुरक्ष के पुख्ता इंतजाम किए हैं फिर भी किशोर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं और पुलिस को चकमा देकर गंगा में छलांग लगा रहे हैं ।

जबकि पुल के नीचे गंगा नदी का रौद्र रूप रहता है । यह नाबालिक पुल के ऊपर रेलिंग से दिन में 6 से 8 बार छलांग लगाया करते हैं । नाबालिगों के गंगा की रेलिंग से छलांग लगाने का दृश्य देखने के लिए पुल से गुजरने वाले लोगों की भीड़ जमा हो जाती है ।

तब यह नाबालिक जोश में आकर छलांग लगाने लगते हैं lनाबालिकों पर किसी का अंकुश न होने के कारण यह बराबर अपने मिशन में कामयाब हो रहे हैं ।