*एक्स जल्द हटाएगा ब्लॉक फीचर,मस्क ने माना किसी काम का नहीं है*
#elon_musk_announce_news_update_of_x
![]()
एलन मस्क जब से ट्विटर यानी X के मालिक बने हैं तब से न जाने कितने बदलाव वे इस माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म पर कर चुके हैं। अब उन्होंने X को लेकर एक नया ऐलान किया है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X से अब एक काम का फीचर हटने वाला है, एलन मस्क ने इस बात की जानकारी दी है कि जल्द कंपनी ब्लॉक फीचर को रिमूव करने वाली है।
एक्स ने अपने सहायता पेज पर बताया कि ट्विटर लोगों के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए कई सारे टूल देता है। इसी में से एक टूल है ब्लॉक। मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया, डायरेक्ट मैसेज को छोड़कर ब्लॉक को हटाया जा रहा है। डायरेक्ट मैसेज ब्लॉक किया जा सकेगा, लेकिन अन्य मैसेज को ब्लॉक नहीं किया जा सकेगा। अगर किसी ने आपको ब्लॉक किया है तो आप उस अकाउंट से संपर्क नहीं कर सकते, पोस्ट नहीं देख सकते। स्पैम, ट्रोल, नफरती पोस्ट से बचने के लिए कई यूजर्स ब्लॉक फीचर का उपयोग करते रहे हैं।
एक अन्य पोस्ट में इलोन मस्क ने भी इस बात को मान लिया है कि ये फीचर किसी काम का नहीं है। इसका साफ मतलब यह है कि ब्लॉक फीचर के हटने के बाद भी आपको अगर कोई मैसेज भेजकर परेशान करता है तो आप उन्हें मैसेज भेजने से रोक पाएंगे, मैसेज ऑप्शन से इस फीचर को हटाया नहीं जाएगा।उन्होंने बताया कि अब यूजर्स को यहां पर ब्लॉक की जगह सिर्फ म्यूट का ऑप्शन मिलेगा। म्यूट सुविधा ब्लॉक से एकदम अलग है। अगर आप किसी को म्यूट करते हैं तो आप किसी के उस अकाउंट के पोस्ट आपकी फीड में छिप जाते हैं।
पिछले साल 44 बिलियन डॉलर की डील साइन करने के बाद जब से इलोन मस्क ने X (ट्विटर) की कमान हाथों में ली है तब से वह प्लेटफॉर्म से जुड़े कई बदलाव कर चुके हैं।
Aug 19 2023, 12:38