/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png StreetBuzz पटना में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, मायके वालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप Patna City
पटना में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, मायके वालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

पटना : राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के दादरमण्डी में एक नव विवाहिता की उसी के ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में उसका शव मिला है।

स्थानीय लोगो को जैसे ही इसकी भनक लगी लोगो की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गयी।मामले को सूचना मृतक के पिता रंजीत ठाकुर को भी दी गयी जिसके बाद बो अपनी बेटी के ससुराल पहुँच गए।तत्काल काजल को लेकर एनएमसीएच ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर मौजूद एनएमसीएच के टीओपी प्रभारी आर के सिंह ने बताया कि मृतक काजल के पिता ने बताया कि तीन साल पहले काजल की शादी आलमगंज के दादरमण्डी के उमेश ठाकुर के बेटे से हुई थी। 

शादी हो जाने के बाद भी लगातार दहेज की मांग की जाती थी और आज सुबह भी बेटी के साथ मारपीट की गई थी।

सब इंस्पेक्टर आरके सिंह ने बताया कि लड़की के पिता ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है जिसमे पति और ससुर की गिरफ़्तारी की जा चूंकि है और मामले की छानबीन की जा रही है।

विभाजन विभीषिका स्मृति का गोष्ठी भारतीय जनता पार्टी गया जिला के द्वारा किया गया आहूत

विभाजन विभीषिका स्मृति का गोष्ठी भारतीय जनता पार्टी गया जिला के द्वारा जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह की अध्यक्षता में आई एम ए हॉल में आहूत किया गया।

गोष्ठी में बिहार विधान पार्षद के सदस्य श्री अनिल शर्मा गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि 14अगस्त 1947 का विभाजन भारत के लिए दुखद था जब आजादी की लड़ाई हिंदू मुस्लिम सिख सभी धर्मो के लोग अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़े लेकिन सत्ता के शीर्ष पद के लिए देश का विभाजन हुआ विभाजन का दर्द कभी भुलाया नही जा सकता है।

विभाजन के विरोध में लाखो लोगो का घर उजड़ गया जिसका इतिहास साक्षी है विभाजन विभीषिका विरोध का प्रतीक है इस अवसर पर अपना अध्यक्षीय भाषण जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के दिन हमे नेहरू और जिन्ना जी के शीर्ष पदों के लोभ में दोनो मिलकर हिंदू मुस्लिम के लाशों के बाल पर सत्ता पाया गया इसके विरोध में दंगे हुए कई लोगो की जान गई जिसकी जिम्मेवारी जिन्ना और नेहरू जिम्मेदार थे आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी का विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का जो निर्णय लिया गया है उसको हमलोग स्वागत करते है और विभाजन होने के पाकिस्तान के द्वारा लगातार देश को क्षति पहुंचाने का प्रयास करते रहता है पाकिस्तान भूले नहीं पूर्व कांग्रेस की सरकार नहीं है ये सरकार मोदी जी की सरकार है जहां कई स्वतंत्रता सेनानियो ने बलिदान दिया है आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर देश के स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले एवं संघर्ष करने वाले को शत शत नमन।

आज के संगोष्ठी को जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा,अनिल शर्मा, क्षितिज मोहन सिंह, शिव कुमार भैया, कार्यक्रम के संयोजक अखौरी निरंजन, पूर्व अध्यक्ष धनराज शर्मा,मुकेश कुमार अधिवक्ता ने विभाजन का विरोध किया गोष्ठी के बाद आई एम ए हॉल से निकलकर विभाजन का विरोध दर्ज करने के लिए मौन जुलूस पैदल मार्च करते हुए गांधी मैदान कचहरी रोड होते समाहरणालय अंबेडकर मूर्ति के पास समाप्त किया गया आज के कार्यक्रम में पूर्व सांसद हरि मांझी, रामजी मांझी,पूर्व जिला अध्यक्ष महादेव प्रसाद,ललिता सिंह,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, अजय कुमार तन्नी,सम्फुल देवी ,मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, रंजन कुमार सिंह जिला मंत्री बंदना कुमारी,नीमा देवी,बिनोद सिंह,सुधांशु मिश्रा संतोष सिंह,दिनेश सिंह,राजेश चौधरी,भोला मिश्रा,मनीष पंकज मिश्रा,रौशन पटेल,रंजीत सिंह,प्रशांत कुमार,मोहम्मद मासूम,संजू साव,अशोक भारती,रामप्रवेश सिंह, कुशल सिंह,अनंत दांगी,उपेंद्र कुमार सिंह,पप्पू ठाकुर,दीपक चंद्रवंशी,डिंपल कुमार,शशि सिन्हा,प्रदीप कुमार,शालिनी कुमारी,पम्मी सिंह,इंदु प्रजापति,डब्लू राय,रंजीत कुमार,जितेंद्र कुमार,राजीव कुमार सिन्हा,बिनोद पासवान,रमेश गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में मौन जुलूस में शामिल हुए।

श्री बलदेव त्रिपाठी आज चतुर्थ दिवस की कथा में प्रभु चरित्र का किया गया वर्णन

भगवान नंद नंदन श्री कृष्ण की असीम अनुकंपा के फल स्वरुप ध्रुव चरित्र रस चरित्र पर प्रकाश डालते हुए मुंबई से पधारे हुए प्रतिभा की ढाणी कथा प्रवक्ता श्री बलदेव जी त्रिपाठी आज चतुर्थ दिवस की कथा में प्रभु चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि नेता दृश्यम पढ़ो धर्म कथा श्रवण हरे पुराने का श्रवण सभी धर्म में श्रेष्ठ माना गया है जिस्म की इस अधिक मास में श्रवण दान का विशेष महत्व है 

कथा में एक कीड़ा रास्ते से जा रहा था उसके लेने व्यास जी से पूछा तुम कहां जा रहे हो बोला महाराज डर के मारे भाग रहा हूं एक गाड़ी आ रही है उसी समय व खेड़ा उस गाड़ी के नीचे दबकर मर गया दूसरे जन्म में वह शूद्र हुआ पूनम व्यास जी ने से मिलने गया बोले तुम्हें कुछ पूर्ण का स्मरण है

 शुद्र बोला कुछ नहीं महाराज व्यास जी ने कमंडल में सेजल निकालकर छिड़का उसकी स्मृति आ गई पूरे शरीर का त्याग कर क्रमशः क्षत्रिय वैश्य ब्राह्मण हुआ वही कीड़ा अंत में दान सत्कर्म एवं कथा श्रवण के प्रभाव से मुनि हुए ऋषभदेव जड़ भारत का चरित्र पर आध्यात्मिक प्रकाश डालते हुए लक्ष्मण समुद्र मंथन पर आत्ममंथन करिए अतुल ईश्वर की प्राप्ति का

 साधन है महाराज जी ने कह अमरीश चरित्र एकादशी व्रत के प्रभाव में संकट से मुक्ति ईश्वर की प्राप्ति का साधन दे शुद्ध का मार्ग सूर्यवंशी में भगवान राम का प्रकाश के महत्व स्तुति करते हुए पुन्हा प्रेम के रूप में यदुवंशी में कृष्ण का अवतार जीव माया ब्रिज वासियों की आनंद की प्राप्ति धूमधाम से आज कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया कथा स्थल

 को गुब्बारा गुब्बारा खिलौ का प्रसारण कार्यक्रम में जदयू के वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह पोस्ट छोटू सिंह एवं अभिमन्यु यादव ने व्यासपीठ से गुरुजी से आशीर्वाद प्राप्त किया और भगवत के वचन को सुना कियाने एवं अन्य चीजों से सजाया गया राधेश्याम

 परिवार के संस्थापक श्रीमती शोभा गुप्ता जी ने कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर सभी भक्तों के बीच माखन मिश्री का वितरण किया और छोटे से बाल गोपाल बनाकर नित्य नाटिका द्वारा आज कृष्ण जन्मोत्सव का झांकी दिखाई नरसी भगवान का अवतारगईआज चौथे दिन भंडारे में 1000 आदमियों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम में विजय गुप्ता जी चक्रेश अग्रवाल आलोक गुप्ता संजय गुलवारा रंजीत मित्तल उज्जवल चौधरी संगीता झुनझुनवाला सीमा शर्मा उर्मिला मिश्रा सरोज जायसवाल आदि सक्रिय

श्री राधे श्याम परिवार द्वारा आज भागवत का द्वितीय दिवस पर आज सुबह संस्था पीका शोभा गुप्ता की सानिध्य में 1000 लोगों के बीच इडली सांभर और हलवे का प्रसाद बांटा गया 


राधे राधे पटना सिटी जलाल भवन में श्री राधे श्याम परिवार द्वारा आज भागवत का द्वितीय दिवस आज सुबह संस्था पीका श्री शोभा गुप्ता जी की सानिध्य में 1000 लोगों के बीच इडली सांभर और हलवे का प्रसाद बांटा गया श्रीमद् भागवत कथा में श्री गुरु जी महाराज श्री बलदाऊ त्रिपाठी जी महाराजौ इस कलयुग में मुक्ति का एकमात्र साधन भगवान का स्मरण ही है

 पक्ष कुंती स्तुति उत्तर के गर्भ में परीक्षित की रक्षा का प्रसंग एवं सुखदेव जीके मनके वर्णन भजनों के माध्यम से किया गया एवं नृत्य नाटिका द्वारा वृंदावन से आए हुए कलाकारों ने मीरा जी ने कैसे श्रीकृष्ण की लीलाओं को प्राप्त करके उनके परम भक्ति का मार्ग प्राप्त किया था

 उसका वर्णन किया व्यवस्थापक चक्रेश अग्रवाल संयोजक आलोक गुप्ता संजय गोलवारा विपुल जगनानी संजीव मिश्रा अमित पांडे उज्जवल चौधरी संगीता झुनझुनवाला सरोज जयसवाल सीमा शर्मा उर्मिला मिश्रा रंजीत मित्तल आदि सक्रिय रहे

पटना के फतुहा में सुबह-सुबह अपराधियों ने मचाया तांडव,एक युवक को मारी गोली

पटना : बड़ी खबर राजधानी पटना के फतुहा से निकलकर सामने आई है। जहां फतुहा के स्टेशन रोड के पास अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारी है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मामला फतुहा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के नल बंधवा गली के सामने की है। जहां एक 19 वर्षीय युवक मोहम्मद चांद जो कि खुशरूपुर का रहनेबाला बताया जा रहा है उसे अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दिया है। 

युवक को दाहिना कंधे में गोली मारी गई है जिसके वजह से युवक घायल बताया जा रहा है।युवक को प्राथमिक इलाज़ के बाद इलाज हेतु पीएमसीएच रेफर किया गया है। 

घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना को अंजाम देने वाले अपराधी फरार बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले के की छानबीन में लगी हुई है।

ऑटोमोबाइल शो रूम में लगी आग,एक कर्मचारी और दो कुत्ते की मौत

पटना : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां खुसरूपुर।थाना क्षेत्र के सामना चौराहे के पास बीतै बुधवार की रात करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।

आगलगी की इस घटना में दम घुटने से एक कर्मचारी की मौत हो गई।वही शो रूम में मौजूद दो पालतू कुत्ते की भी जलकर मौत हो गई।दो अन्य कर्मचारी भी जख्मी बताए जा रहे है,जिन्हें उपचार के लिए ले जाया गया है।

मृतक की पहचान फतुहा थाना के नोहटा निवासी अजय यादव उर्फ चंदू के पुत्र रौशन कुमार (25 वर्ष ) के रूप में हुई है।

घटना की खबर फैलते ही रात में स्थानीय लोग जुट गए और आग पर काबू पाने की अथक कोशिश की।मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमकल को बुलवाया। मौके पर करीब पांच दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आगलगी में शो रूम में अनेक हीरो बाइक जल गई।शो रूम में आग से बचाव के लिए कोई उपाय नहीं था।सेफ्टी की दृष्टिकोण से बहुत लापरवाही बरती गई है। बताया जाता है अग्निशमन का क्लीयरेंस भी शो रूम को प्राप्त नही था।

गौरतलब है कि क्षेत्र में कई औधोगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं,जिनके यहां सुरक्षा का प्रबंध नही है और ना ही अग्निशमन विभाग का क्लीयरेंस प्रमाणपत्र प्राप्त है। स्थानीय पदाधिकारी भी इन मुद्दों पर मौन साधे रहते है।

शो रूम बंद कर सभी लोग गायब हैं,जिससे क्षति का रिपोर्ट अप्राप्त है।

पटनासिटी के बकरियां टोला के एक मकान से चोरी का सामान बरामद, मामले में एक गिरफ्तार

पटना : पटना पुलिस को आज एक अहम कामयाबी हाथ लगी है। तीन दिनों पूर्व चोरी हुए लोहे का सरिया/छड़ को आज पुलिस ने एक घर से बरामद किया है।

मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के बकरियां टोला की है। जहां मोहम्मद मेराज के मकान में पुलिस ने छापेमारी की तो वहा चोरी का सरिया सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की बरामदगी हुई है।

आलमगंज थाना के दारोगा प्रीतम सिंह ने बताया कि तीन दिनों पूर्व चोरी की घटना हुई थी। जिसमे गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मद मेराज के मकान में जब छापेमारी की गई तो सभी चोरी की सामान बरामद हो गयी।

मामले में मोहम्मद मेराज की गिरफ्तारी की गई है जिनसे पूछताछ जारी है।साथ ही उन्होंने यह बताया कि यह पहले भी किसी मामले में जेल जा चूका है। इस चोरी की घटना में और कितने लोग शामिल थे यह भी पता लगाया जा रहा है।

दिदारगंज विद्युत उपकेंद्र में उपभोक्ता का हाई भोल्टेज ड्रामा, बिजली बिल से परेशान उपभोक्ता बैठ गया विभागीय अधिकारी के गाड़ी के नीचे

पटनासिटी: बिजली से परेशान उपभोक्ता का आज एक अजीबोगरीब हरकत देखने को मिला है बिजली बिल से परेशान उपभोक्ताओं ने विभागीय एसडीओ के गाड़ी के नीचे बैठकर अपनी मांग अधिकारी के समक्ष कहते हुए दिख रहे हैं।

मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के दीदारगंज विद्युत उप केंद्र की है जहां पर दीदारगंज विद्युत उपकेंद्र के उपभोक्ता तेज प्रताप सिंह जोकि फतेहपुर से अपनी बिजली बिल की समस्या को लेकर उप केंद्र में पहुंचे थे और उप केंद्र में पहुंचने के बाद विभागीय एसडीओ से मिलने पर उपभोक्ता ने अपनी बात रखी जिसके बाद अधिकारी बात सुनने को तैयार नहीं हुए जिसके बाद बिजली उपभोक्ता विभागीय एसडीओ जोकि अपनी गाड़ी से निकल रहे थे तत्पश्चात उपभोक्ता अधिकारी की गाड़ी के नीचे बैठ अपनी मांग को अधिकारी के सामने रखने लगा और यह कहा कि जब तक हमारी बिजली बिल की समस्या को नहीं सुना जाता है नहीं दूर किया जाता है तब तक हम गाड़ी के नीचे ही बैठे रहेंगे।

 हालांकि इस दौरान विद्युत उपकेंद्र के सुरक्षाकर्मियों ने उपभोक्ता को हटाने की भरसक कोशिश की लेकिन उपभोक्ता मानने को तैयार नहीं था और करीब आधे घंटे तक इसी तरह से हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा बाद में सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से उपभोक्ता को मनाने में कामयाब हुए इसके बाद विभागीय अधिकारी की गाड़ी निकल गई उपभोक्ता तेज प्रताप ने बताया कि जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में ही 1600 रुपए के करीब बिजली बिल जमा किया था और ठीक उसके मात्र 5 दिन बाद करीब 3600 का बिल विभाग ने भेजा है।

 उसी बात को लेकर उपभोक्ता विद्युत केंद्र पहुंचा था और अपनी समस्या को एसडीओ के सामने रख रहा था लेकिन एसडीओ साहब कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे जिसके बाद बिजली उपभोक्ता विभागीय अधिकारी के गाड़ी के नीचे अपनी मांगों के समर्थन में बैठ गया फिलहाल उपभोक्ता को समझा-बुझाकर भेज दिया गया है

पटनासिटी इलेक्ट्रिक दुकान में घुस अपराधियो ने पिस्टल के बल पर की लाखों के लूट/पिस्टल लहराते भाग निकले अपराधी।।

 पटनासिटी, राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे दिया है ।

मामला अगम कुआं थाना क्षेत्र के अगमकुआं आरओबी के पास पंकज इलेक्ट्रिक की है जहां पर विनोद कुमार का इलेक्ट्रिक दुकान है और उसी दुकान में बीती रात अपराधियों ने तीन लाख नगद और दुकानदार के सोने की चेन और अंगूठी लूटकर भाग निकले। घटना के बारे में पीड़ित दुकानदार विनोद कुमार ने बताया कि अपाचे मोटरसाइकिल है 

दो अपराधी हेलमेट पहने दुकान में घुसे और दुकान में मौजूद 3 लोगों में से 2 लोगों को गन प्वाइंट पर लेकर उसे रूम में बंद कर दिया अगले ही पल फिर दुकानदार मालिक को भी गन प्वाइंट पर लेकर उसके गले की चेन सोने की अंगूठी और कैश बॉक्स में रखे ₹300000 नगद लूट ली है और फिर पिस्टल लहराते हुए लुटेरे भागने में कामयाब रहे। घटना की सूचना तत्काल अगम कुआं थाना को दी गई जिसके बाद मौके वारदात पर पुलिस पहुंची घटना की जानकारी लेने में लगी रही। हालांकि जिस तरह से राजधानी पटना में जिस तेजी के साथ अपराध बढ़ी है उससे सुशासन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। 

अगम कुआं थाना के थानेदार सुधीर कुमार ने मामले में जवाब देते हुए कहा है कि दो अपराधी आए थे और दुकान से लूटपाट कर भाग निकले जिसकी जांच जारी है

 फिलहाल देखने वाली बात यह होगी कि अपराधी पुलिस के पकड़ में कब आते हैं

पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में आज हाईकोर्ट के जज ने कंप्यूटर कक्ष का किया उद्घाटन*

पटना : पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में आज पौधरोपण कार्यक्रम और कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में पटना उच्च न्यायालय के जज जस्टिस राजीव रंजन मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।  

जस्टिस राजीव रंजन ने पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में बने कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया इसके बाद उन्होंने पौधरोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। 

इससे पहले पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने माननीय जस्टिस का स्वागत किया। जिसके बाद अधिवक्ता संघ ने जज साहब के सामने कुछ मांग भी रखी। जिसपर माननीय न्यायाधीश ने उस पर गौर करने की बात भी कही है।