*३०० मुस्लिम महिलाओं ने हर घर तिरंगा के तहत क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली*
![]()
कानपुर। इफ्तखाराबाद क्षेत्र की मुस्लिम महिलाओं ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वाहन पर डॉ. रोहित सक्सेना (भाजपा नेता,राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री / प्रवक्ता अखिल भारतीय सनातन परिषद) के नेतृत्व मे अफसाना इरफान के देख रेख में लगभग ३०० मुस्लिम महिलाओ ने क्षेत्र में तिरंगा य़ात्रा लेकर हर घर तिरंगा के तहत विशाल य़ात्रा निकाली।
इस यात्रा ने दिखा दिया मुस्लिम वर्ग किसी की जागीर नहीं, महिलाओं ने यह भी कहा जब से योगी जी आये वो किसी से नहीं डरती और समाज मे सम्मान पा रही हैं।हर कदम वो योगी और मोदी जी के साथ हैं।आगामी २०२४ लोकसभा चुनावो मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर यूपी मे ८० मे ८० सीटे ज़िताने के किये सारी मुस्लिम महिलाएं बाहर निकल कर सरकार बनाने मे साथ देंगी l
डॉ. सक्सेना ने कहा आज मुस्लिम महिलाओं का मोदी जी के कहने पर निकालना सभी उन पार्टियों के लिए मुंह पर तमाचा है। जिन्होंने मुस्लिमों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया।अब मुस्लिम किसी के बहकावे मे नही आने वाले वो केवल उनके साथ हैं जो उनको सुरक्षा और अपनेपन का एहसास दिलायेंगे।मसीरा ने कहा हमे योगी मोदी पर विश्वास हैं,जब तक ये रहेंगे हमारा कोई बाल बांका नहीं कार सकता, देश मे ३ तलाक का दंश झेल रही महिलाए कानून आने के बाद बहुत खुश हैं।
अब कोई भी अत्याचार नहीं सहेगा। जब से योगी जी आये हैं, ना घरों मे कब्जे नहीं हो रहे, गुंडागर्दी खत्म हो गयी।इरफान ने कहा मैने अपनी पत्नी को देश को समर्पित कर दिया अब अफसाना लोगो के काम आयेगी,और देश सेवा में समर्पित रहेगी। वसीम ने कहा जब से सक्सेना जी हमारे क्षेत्र मे आये हैं सभी मुस्लिम भाइयों का विश्वास भाजपा मे बढ़ा हैं। हम सभी बीजेपी के साथ हैं। जब हमारी बहनों ने कमर कस ली तो हम कहां पीछे रहने वाले।सखावत अली ने कहा जब भी हम लोग सक्सेना जी को अपनी समस्यो के लिए बुलाते हैं वो हमेशा किसी भी समय खड़े रहते हैं।
सबसे बड़ी बात अभी तक हमारे जितने नेता होते थे काम पड़ने पर पैसे लगने की बात करते थे सक्सेना जी के आने के बाद पैसे की दलाली खत्म हो गयी।सभी के काम फ्री मे होते हैं, चाहें थाने का काम हो अस्पतालो का काम हो य़ा किसी सरकारी विभाग मे कही कोई पैसे नही खर्च होते।भाजपा की यही शैली सबको पसंद आ रही हैं।
इस अवसर पर डॉ.रोहित सक्सेना राष्ट्रीय संगठन मंत्री/प्रवक्ता अखिल भारतीय सनातन परिषद (निरंजनी अखाड़ा),भाजपा नेता मो. इरफान,भाजपा नेत्री अफसाना, इरफान, मसीरा, असमा, मरियम, शानिया,सूफिया,शबनम,सबा,फार्जना,चन्दा,शहाना,शैफी,इब्रा,उम्रा, माही,अक्शा,शाहीबा, शाहिमा,राजबिया,अनम,रूबी,शहनाज,कामरान,अबूजैद,ताशकेन,अमान,इरफान , तौफीक बरकती,अश्वेन्द्र सोनकर,शिवम सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।


Aug 14 2023, 18:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.6k