/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz न्यूज अपडेट: चाईबासा में सुरक्षा बल और नक्सली के बीच मुठभेड़ में मिसिर बेसरा का बंकर ध्वस्त, एक जवान की मौत दूसरा घायल Ranchi
न्यूज अपडेट: चाईबासा में सुरक्षा बल और नक्सली के बीच मुठभेड़ में मिसिर बेसरा का बंकर ध्वस्त, एक जवान की मौत दूसरा घायल

रांची डेस्क: चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेढ़ में घायल दो जवानों में से एक जवान शहीद हो गया. शहीद जवान का नाम सुशांत कुमार है, वे ओडिशा के रहने वाले थे. बता दें, नक्सलियों के साथ मुठभेड़ होने के बाद घायल की स्थिति में दो जवानों को इलाज के लिए चाईबासा से एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था. जिनमें से जवान सुशांत कुमार को अस्पताल पहुंचाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. 

 

बता दें, राज्य को नक्सल मुक्त बनाने को लेकर झारखंड पुलिस लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च अभियान चला रही है. इस बीच सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हमेशा मुठभेड़ की खबरें सामने आती है. ताजा खबर राज्य के चाईबासा जिले का है जहां सर्च अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर से भीषण मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवानों के घायल होने की खबर मिली थी जिन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था.

नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी हुए शहीद, संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम ने व्यक्त की शोक संवेदना

रांची : नक्सलियों के साथ चाईबासा में हुए मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। दूसरे घायल हैं। जवान के शहीद होने पर संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।

मंत्री ने कहा कि सरकार इस तरह की घटनाओं को लेकर संजीदा है। और इसे रोकने के लिए राज्य पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है । इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो वही शहीद हुए सुरक्षाकर्मी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना मंत्री ने प्रकट की गौरतलब है कि चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों को गोली लगी जिसमें एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए ।

जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल है उनका इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है।

ब्रेकिंग्: चाईबासा जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में सुरक्षबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,दो जवान को लगी गोली

रांची : झारखंड के चाईबासा जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के हुसीपी गांव में सुरक्षबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस घटना में सीआरपीएफ 60 बटालियन के दो जवानों को गोली लगी है।

घायल जवानों में कॉन्स्टेबल सुशांत को बेहतर इलाज के लिए वायु मार्ग से लाया गया रांची रांची के मेडिका अस्पताल में कराया गया भर्तीl

आज अदालत में होगी खनन मामले में जेल में बंद प्रेम प्रकाश की पेशी, जमीन घाटाले मामले में कस्टडी में लेगा इडी

राँची,(झा.डेस्क): राँची के पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में आज अवैध खनन में मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जेल में बंद प्रेम प्रकाश को सशरीर पेश किया जायेगा. 

न्यायालय ने उसे 11 अगस्त को दिन के 11 बजे कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. न्यायालय ने यह आदेश प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा उसे न्यायालय में पेश करने के लिए दायर किये गये प्रोडक्शन वारंट के आलोक में किया है. 

फिलहाल, वह अवैध खनन में मनी लाउंड्रिंग के आरोप में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद है. 11 अगस्त को न्यायालय में पेश किये जाने के बाद इडी जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में उसे अपनी कस्टडी में लेगा. 

इसके बाद उसे न्यायालय के आदेशानुसार पूछताछ के लिए अपने साथ ले जायेगा.

कुलपति कार्यालय में दिन के साढ़े 11 बजे से होगी आज रांची विवि सिंडिकेट की बैठक ,कई मुद्दों पर होगी चर्चा

राँची,(झा.डेस्क): रांची विवि सिंडिकेट की बैठक शुक्रवार को मुख्यालय स्थित कुलपति कार्यालय में दिन के साढ़े 11 बजे से होगी. बैठक में मुख्य रूप से कर्मचारियों की नियुक्ति व प्रोन्नति के लिए सरकार द्वारा बनायी गयी नियमावली पर मुहर लगायी जायेगी.

 कुल पदों में से 75 प्रतिशत पदों को सीधी नियुक्ति व 25 प्रतिशत पदों को प्रोन्नति से भरा जायेगा. चतुर्थ वर्ग से तृतीय वर्ग में प्रोन्नति के लिए लिखित परीक्षा होगी. तृतीय वर्ग में नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जायेगी. झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) के आयोजन के लिए बनी नियमावली पर भी मुहर लगायी जायेगी.

 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति व पीएचडी प्रवेश के लिए जेट का आयोजन जेपीएससी द्वारा किया जायेगा.

झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ी, कोच एवं खेल प्रशासकों को आज किया जाएगा सम्मनित


राँची, (झा.डेस्क): झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन (जेओए) के द्वारा खिलाड़ी, कोच एवं खेल प्रशासकों के सम्मान के लिए शुक्रवार को झारखंड स्टेट अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन दो बजे नामकुम स्थित आरके आनंद बॉल्स ग्रीन में किया जायेगा.

 इस आयोजन में सत्र 2022-23 के विभिन्न वर्गों में पदक विजता खिलाड़ी सम्मानित होंगे. इसके साथ ही स्टेट अवॉर्ड के विभिन्न वर्गों में खिलाड़ी, पदाधिकारी, कोच, प्रशासक, एसोसिएशन, संस्था, यूनिवर्सिटी व स्कूल भी अवॉर्ड से नवाजे जायेंगे. 

इसके अलावा आइपीएस डॉ सरोजनी लकड़ा, व एमेल्डा एक्का को भी सम्मानित किया जायेगा. वहीं इस अवॉर्ड्स में बेस्ट एथलीट (वीमेन) लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, बेस्ट प्रोमोसिंग एथलीट के रूप में अष्टम उरांव, आशा किरण बारला, संगीता कुमारी, लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड इन स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के लिए भांति मिश्रा, स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में प्रभाकर राव, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्लेयर के रूप में सिलवानुस डुंगडुंग, असुंता लकड़ा, स्पोर्ट्स प्रमोशन के लिए फरजान हिरजी, बेस्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के लिए हॉकी झारखंड, बेस्ट कोच (वीमेन) के लिए पूर्णिमा महतो और (मेन) मधुकांत पाठक को सम्मानित किया जायेगा.

रांची. झारखंड सरकार के कैबनेट की बैठक आज दिन के 4 बजे होगी ,लिए जाएंगे विभिन्न प्रस्तावों पर निर्णय

राँची(झा.डेस्क): आज झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक होगी. दिन के चार बजे से प्रोजेक्ट भवन में होनेवाली इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.

 बैठक में राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों पर विचार के बाद फैसला लिया जायेगा.

झारखंड आदिवासी महोत्सव में दिखा दिव्यांगों द्वारा फैशन शो

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में आयोजित झारखंड आदिवासी महोत्सव अब अपने अंतिम चरण में है यानी इसका आज समापन समारोह है।

झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 को लेकर लोगों में उत्साह देखते ही बन रही थी। इस महोत्सव में आदिवासी जीवन दर्शन की झलकियां देखने को मिल रही थी। आज इसके समापन दिवस पर संस्कृति और इतिहास का संगम बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में देखने को मिल रहा था। इस समारोह में पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख की आकर्षक प्रस्तुति लोगों को लुभा रही थी।

आदिवासी महोत्सव में फैशन शो का भी आयोजन किया गया था। इसमें फैशन के माध्यम से विविधता को सशक्त बनाने का प्रयास किया गया। महिलाओं के नेतृत्व वाले रांची के परिवर्तन एनजीओ के दिव्यांगों द्वारा अनोखे रूप में विविधता में सद्भाव विषय पर फैशन शो की प्रस्तुति की गई। इस फैशन शो के माध्यम से दिव्यांग मॉडल समकालीन फैशन के साथ पारंपरिक आदिवासी सौंदर्यशास्त्र के सहज एकीकरण को उजागर करते हुए विविध प्रकार के शरीर, क्षमताओं और पृष्ठभूमि की सुंदरता को प्रदर्शित किया है।

झारखंड आदिवासी महोत्सव का दूसरा दिन: आदिवासी कला संस्कृति की छटा बिखेरती नजर आ रही है


विश्व आदिवासी दिवस पर रांची में झारखंड आदिवासी महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसका आज दूसरा दिन है। जेल चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क सह संग्रहालय में इसका आयोजन किया गया।

दूसरे दिन यानी 10 अगस्त को 11 बजे से महोत्सव की शुरुआत उरांव आदिवासी समुदाय का लोक नृत्य से की गई। जिसके बाद पाइका नृत्य, गोंड आदिवासी समुदाय का किहो नृत्य, कर्नाटक के आदिवासी समुदाय द्वारा दामिनी लोक नृत्य, लखन गुड़िया का मुंडारी गायन वादन, पद्मश्री मधु मंसूरी की गायन प्रस्तुति, रमेश्वर मिंज द्वारा बांसुरी वादन किया गया। दोपहर 2 बजे अरुणाचल प्रदेश के निशि आदिवासी समुदाय द्वारा रेखम पड़ा नृत्य, असम के हाजोंग आदिवासी समुदाय आदिवासी द्वारा लेवा टाना नृत्य, असम के दिओरीआदिवासी समुदाय का बिहु नृत्य के अलावे झारखंड रंगारंग महोत्सव स्थानीय आदिवासी समुदाय द्वारा किया जाएगा।

झारखंड आदिवासी महोत्सव के रंग में पूरी रंग में हो गई है। चारों और उत्साह का माहौल बना हुआ है। बच्चे महिलाएं एवं पुरुष सभी इस आयोजन का लुफ्त उठा रहे हैं। इस महोत्सव में कई तरह के स्टाल के साथ-साथ जनजातीय फूड स्टॉल का भी आयोजन किया गया है। जिसमें लोग अपने जनजाति, पारंपरिक भोजन का आनंद भी ले रहे हैं।

झारखंड आदिवासी महोत्सव का दूसरा दिन: आदिवासी कला संस्कृति की छटा बिखेरती नजर आ रही है

विश्व आदिवासी दिवस पर रांची में झारखंड आदिवासी महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसका आज दूसरा दिन है। जेल चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क सह संग्रहालय में इसका आयोजन किया गया।

दूसरे दिन यानी 10 अगस्त को 11 बजे से महोत्सव की शुरुआत उरांव आदिवासी समुदाय का लोक नृत्य से की गई। जिसके बाद पाइका नृत्य, गोंड आदिवासी समुदाय का किहो नृत्य, कर्नाटक के आदिवासी समुदाय द्वारा दामिनी लोक नृत्य, लखन गुड़िया का मुंडारी गायन वादन, पद्मश्री मधु मंसूरी की गायन प्रस्तुति, रमेश्वर मिंज द्वारा बांसुरी वादन किया गया। दोपहर 2 बजे अरुणाचल प्रदेश के निशि आदिवासी समुदाय द्वारा रेखम पड़ा नृत्य, असम के हाजोंग आदिवासी समुदाय आदिवासी द्वारा लेवा टाना नृत्य, असम के दिओरीआदिवासी समुदाय का बिहु नृत्य के अलावे झारखंड रंगारंग महोत्सव स्थानीय आदिवासी समुदाय द्वारा किया जाएगा।

झारखंड आदिवासी महोत्सव के रंग में पूरी रंग में हो गई है। चारों और उत्साह का माहौल बना हुआ है। बच्चे महिलाएं एवं पुरुष सभी इस आयोजन का लुफ्त उठा रहे हैं। इस महोत्सव में कई तरह के स्टाल के साथ-साथ जनजातीय फूड स्टॉल का भी आयोजन किया गया है। जिसमें लोग अपने जनजाति, पारंपरिक भोजन का आनंद भी ले रहे हैं।