राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों मे दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश, आज भी भारी बारिश और वज्रपात की मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
डेस्क : राजधानी पटना समेत सूबे में रविवार को शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। पटना सहित 20 जिलों में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया।
राज्य में सर्वाधिक बारिश मुजफ्फरपुर के मुसहरी में 131.2 मिमी दर्ज की गई। वहीं पटना में 52 मिमी बारिश हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के अधिकतर जिलों में एक दो जगहों पर वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी जारी की गई है।
आज मंगलवार को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, कटिहार और पूर्णिया जिलों में एक दो स्थानों पर अतिभारी बारिश का औरेंज अलर्ट है।
वहीं किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज एवं वैशाली के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं।
पटना में आज मंगलवार को आंशिक से मध्यम बारिश की स्थिति बनी रहेगी। यहां सोमवार को दिन भर रुक रुककर बारिश होती रही। बादलों के छाने और बारिश जारी रहने से अधिकतर शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक नीचे आ गया है।
















Aug 09 2023, 09:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
74.5k