/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz बर्मामाइंस चुना भट्टा में पानी की आपूर्ति बंद किये जाने से त्राहिमाम, समस्या को लेकर बस्तीवासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से की मुलाकात Jamshedpur
बर्मामाइंस चुना भट्टा में पानी की आपूर्ति बंद किये जाने से त्राहिमाम, समस्या को लेकर बस्तीवासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से की मुलाकात


समस्या को लेकर बस्तीवासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से की मुलाकात, 

जमशेदपुर। लगातार हो रही बारिश में भी बर्मामाइंस चुना भट्टा के लोग पानी की किल्लत झेल रहे थे। क्षेत्र में जलापूर्ति बंद किये जाने से पूरे बस्ती में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ था। जुस्को द्वारा अचानक बस्ती के पानी सप्लाई को बंद किये जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने पिछले कई दिनों से टैंकर के माध्यम से बस्तीवासियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की। जिससे लोगों को अस्थायी रूप से राहत मिली।

 शुक्रवार को चुना भट्टा के लोगों ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास से एग्रिको स्थित आवास पर मुलाकात कर उन्हें समस्या से अवगत कराते हुए इसके निदान की मांग की। बस्तीवासियों ने बताया कि पूरे क्षेत्र में जुस्को के द्वारा पानी की आपूर्ति बंद कर दिया गया है। जिससे पूरे क्षेत्र के सैकड़ो घरों में पानी की बड़ी किल्लत हो गई है। पानी के एकमात्र स्रोत की आपूर्ति बंद किये जाने से समस्या विकराल रूप लेने लगी है। 

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने समस्या को गंभीर बताते हुए जुस्को के वरीय अधिकारियों से बात की। उन्होंने चुना भट्टा में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था ना होने तक पुरानी व्यवस्था के तहत जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जुस्को से चुना भट्टा के प्रत्येक घरों में पानी की आपूर्ति हेतु शीघ्र पहल करने की बात कही। जिस पर जुस्को की ओर से देर शाम बस्ती में जलापूर्ति बहाल कर दी गयी। वहीं, एक महीने के अंदर क्षेत्र के लोगों से फॉर्म भरकर जमा करने की बात कही। क्षेत्र में पानी की आपूर्ति प्रारंभ होने पर बस्तीवासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है।

जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के बसंत सेंट्रल मॉल के ब्राउन ब्रच बेकरी में अचानक लगी आग, मची अफरा- तफरी

जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत बसंत सेंट्रल मॉल स्थित ब्राउन ब्रच बेकरी में अचानक आग लगने से अफरा- तफरी मच गई.

हालांकि गनीमत रही कि आग से किसी इंसानी जान- माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाया.

इस आग  लगी में कितने का नुकसान हुआ है फिलहाल इसका आकलन किया जा रहा है. बता दे कि साकची में 1 हफ्ते के भीतर आग  लगी की यह दूसरी घटना है. यह घटना इनवर्टर का बैटरी ब्लास्ट होने के कारण लगी आग जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। 

आपको बता दें कि साकची  बाजार एक बहुत बड़ा घना आबादी वाला बाजार है जहां यह आग की घटना घटी समय रहते ही आग में काबू पा लेने के कारण एक बड़ा घटना होने से बच गया ।

विधानसभा में विधायक समीर मोहंती ने माझी बाबा व गड़ेत की मानदेय राशि बढ़ाने की मांग की

चाकुलिया, पूर्वी सिंहभूम : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में क्षेत्र के विधायक समीर मोहंती ने शून्यकाल के दौरान ग्राम प्रधान (माझी बाबा) एवं डाकुआ (गड़ेत) के सम्मान राशि में बढ़ोतरी की मांग की. विधायक ने सदन के माध्यम से बताया कि राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का पत्रांक 10/ स्थापना व्यय आवंटन - 41/2018-19 दिनांक 27/11/2018 के अनुसार ग्राम प्रधान (माझी बाबा) को सम्मान राशि के रूप में प्रतिमाह दो हजार रुपये और डाकुआ (गड़ेत) को प्रतिमाह एक हजार रुपये सम्मान राशि के तौर पर दिये जाने का निर्देश है. 

लेकिन, पूर्वी सिंहभूम जिला के पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के ग्राम प्रधान (माझी बाबा) को प्रतिमाह दो हजार रुपये की जगह एक हजार रुपये दिये जाते हैं. वहीं, डाकुआ (गड़ेत) को सम्मान राशि का भुगतान नहीं किया जाता है. दूसरी ओर, पड़ोसी जिला पश्चिमी सिंहभूम में मानकी मुंडा को क्रमशः तीन हजार और डेढ‍़ हजार का भुगतान किया जाता है. 

विधायक समीर मोहंती ने सदन के माध्यम से सरकार से मांग किया कि पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्राम प्रधान (माझी बाबा) को विभागीय निर्देशानुसार प्रतिमाह तीन हजार रुपये और डाकुआ (गड़ेत) को प्रतिमाह डेढ़ हजार रुपये सम्मान राशि का भुगतान अविलंब शुरू किया जाए.

इंटक की राष्ट्रीय संगठन सचिव देविका सिंह को महिला इंटक का किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत

जमशेदपुर( डेस्क ): इंटक की राष्ट्रीय संगठन सचिव देविका सिंह को महिला इंटक का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. डॉ जी संजीवा रेड्डी ने इसका पत्र जारी किया है. 

श्री रेड्डी ने देविका सिंह को महिला श्रमिकों को संगठित कर राज्य शाखाओं और केंद्रीय महिला श्रमिक समिति के पदाधिकारियों, समिति सदस्यों की सूची तैयार करने को कहा है.

 देविका सिंह ने मनोनयन पर डॉ रेड्डी, संजय सिंह, राकेश्वर पांडे, रघुनाथ पांडे का आभार जताया है. 2000 में इंटक से जुड़ी देविका सिंह विभिन्न यूनियन व इंटक विभिन्न जिम्मेदारी निभा चुकी हैं.

युवा तृणमूल कांग्रेस झारखंड प्रदेश के प्रधान महासचिव प्रणव महतो सहित कई कार्यकर्ता ने दिया पार्टी से इस्तीफा

जमशेदपुर : ऑल इंडिया युवा तृणमूल कांग्रेस झारखंड प्रदेश के प्रधान महासचिव प्रणव महतो ने पार्टी एवं पद से इस्तीफा दे दिया है. 

प्रणव महतो के साथ ऑल इंडिया युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला पूर्वी सिंहभूम अध्यक्ष मनतोष शर्मा, युवा महासचिव कैलाश महतो, उपाध्यक्ष दिलीप कर्मकार ,अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष बलबीर सिंह,महासचिव मोंटी सिंह, टीएमसी जिला सदस्य विकास महतो, राजेश सिंह, मुकेश दास, चंदन दास, प्रकाश लोहार, छात्र मोर्चा के सरोज महतो, संतोष कुमार, नवीन लकड़ा, मनोज तन्तुबाई सहित कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

 बुधवार को साकची में पत्रकारों से बात करते हुए प्रणव महतो ने कहा कि पार्टी ने झारखंड में संगठन पर कभी ध्यान नहीं दिया. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद संगठन लगातार निष्क्रिय होता गया.

बीजेपी नेतृत्व ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जमशेदपुर लौटने पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व ने एक बार फिर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। आज रघुवर दास जमशेदपुर लौटे, जिसका भव्य स्वागत कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने किया।

 इस अवसर पर रघुवर दास ने मीडिया से कहा कि भाजपा नेतृत्व ने एक मजदूर कार्यकर्ता को लगातार पार्टी की सेवा करने का मौका दिया। हमें जो जिम्मेदारी मिली है, उसे हम पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेंगे।

 उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्श और विचारधारा को निभाने का वचन दिया।

 उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि लोकसभा 2024 के चुनाव में हम लोग झारखंड में 14 का 14 सीट अवश्य जीतेंगे और देश में 300 सीट यानी एनडीए के साथ मिलकर दो तिहाई बहुमत अवश्य लाएंगे।

 उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पुन: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने के लिए हार्दिक बधाई दी है।

 उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष पूरी तरह नेतृत्व विहीन है, जो भी उल्टा पुल्टा एलाइंस विपक्ष बनाएगी, उससे कुछ होने वाला नहीं है। जीत एनडीए की होगी।

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का मान सम्मान बढ़ा है और देश का चौमुखी विकास हो रहा है।

एसपी ने निर्देश पर 750 पुडिया ब्राउन शुगर के साथ आदित्यपुर पुलिस ने किया एक तस्कर को गिरफ्तार

सरायकेला : जिला के नए एसपी डॉ.बिमल कुमार ने पदभार ग्रहण करके के बाद से ही एक्शन में है। इधर बीते रात को एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर के एक बस्ती के रहने वाला मो. फिरोज उर्फ हगरु को आदित्यपुर थाना की पुलिस ने छापामारी कर एच रोड क स्थित बस्ती से गिरफ्तार किया है।

 पुलिस ने उसके पास से 750 पुडिया ब्राउन शुगर बरामद किया है,जिसका कुल वजन

39.84 ग्राम है। इसके आलावे पुलिस ने मो.फिरोज के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है। गिरफ्तार व्यक्ति मो. फिरोज, मोगला नामक व्यक्ति के साथ ब्राउन शुगर का कारोबार करता है। पूरे मामले की पुष्टि प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी डॉ.बिमल कुमार ने किया।

 बताया जा रहा है कि मो.फिरोज मुस्लिम बस्ती ब्राउन शुगर का खरीद बिक्री करने आया था,इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोज लिया।

मणिपुर हिंसा को लेकर इंडिया घटक दल एकजुट होकर कोल्हान क्षेत्र के मुख्यालय के पास केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया

जमशेदपुर : मणिपुर हिंसा को लेकर देशभर में इंडिया घटक दल एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को प्रस्तावित जिला मुख्यालयों पर धरना- प्रदर्शन के तहत इंडिया घटक दलों ने जिला मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार की नाकामियों को उजागर किया. 

इधर पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पर भी एनडीए घटक दलों ने धरना- प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. घटक दल में शामिल झामुमो के प्रदेश प्रवक्ता मोहन कर्मकार ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री की चुप्पी को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में इसका बदला लेने की अपील की.

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात के माध्यम से देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. मणिपुर पिछले 3 महीने से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है. सैकड़ों लोगों की हत्या हो चुकी है. 

आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर जुलूस की शक्ल में घुमाया गया और प्रधानमंत्री पूरे मामले पर चुप्पी साधे बैठे हैं इसे पूरा देश देख रहा है. भारतीय जनता पार्टी राज्यों में डबल इंजन की सरकार बनाने की बात करती है. इसका नमूना मणिपुर में साफ नजर आ रहा है, कि किस तरह डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. वही इंडिया घटक दल में शामिल कांग्रेस के जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि मणिपुर की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है.

 जिन महिलाओं को मणिपुर की सड़कों में निर्वस्त्र कर घुमाया गया उनमें एक कारगिल युद्ध के सूबेदार रैंक के अधिकारी की पत्नी है. इससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र सरकार भारतीय फौज के परिवार के आबरु के लिए कितनी संवेदनशील है. उन्होंने राष्ट्रपति से अविलंब मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. साथ ही प्रधानमंत्री के इस्तीफे की उन्होंने मांग की है.

 

राष्ट्रपति से मिले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, कहा झारखंड में बढ़े आदिवासियों पर अत्याचार


केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर रेल, हवाई सेवा के विस्तार और साहेबगंज मल्टीमॉडल हब पर की चर्चा

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवर दास में आज नई दिल्ली में माननीय राष्ट्रपति महादेया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने झारखंड में बढ़ते भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्य में महिलाओं और आदिवासियों का अत्याचार बढ़ गए हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति दिन पर दिन चौपट होती जा रही है। राज्य में बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। हर तरफ अराजकता की स्थिति बन गई है।

इसके बाद नई दिल्ली में श्री दास ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इसमें उन्होंने बताया कि धालभूमगढ़ में बनने वाले एयरपोर्ट के लिए वन विभाग की आपत्तियों और अड़चनों को दूर कर लिया गया है। कुछ कानूनी अड़चनें हैं, उन्हें दूर कर जल्द से जल्द एयरपोर्ट निर्माण का कार्य शुरू करने का आग्रह किया। 

इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए पहले ही बने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपए की राशि भेजी जा चुकी है। इसपर श्री सिंधिया ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके साथ ही उड़ान योजना के तहत तैयार दुमका, पलामू के चियांकी और बोकारो एयरपोर्ट से भी जल्द उड़ान शुरू करने का आग्रह किया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र विमान सेवा शुरू करने के लिए आश्वस्त किया।

इसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान उन्होंने टाटा-दानापुर एक्सप्रेस को बक्सर तक बढ़ाने का आग्रह किया। इस पर रेल मंत्री ने अधिकारियों को जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही रांची-जमशेदपुर भाया कांड्रा होकर नई रेल लाइन के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया। इनके साथ ही पूर्वा एक्सप्रेस को रामपुरहाट-दुमका-जसीडीह मार्ग से चलने, दुमका से नई दिल्ली के लिए नई ट्रेन, गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस का दुमका तक विस्तार, विक्रमशिला एक्सप्रेस को दुमका से खोलने तथा दुमका-जामताड़ा नई रेल लाइन की मंजूरी का आग्रह किया। 

रेल मंत्री जी ने जल्द निर्णय का भरोसा दिलाया।केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर से मुलाकात कर साहिबगंज में तैयार मल्टीमॉडल हब के दूसरे चरण का कार्य शीघ्रता से शुरू करने का आग्रह किया। इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। श्री दास ने कहा कि इन कार्यों से संथाल समेत पूरे राज्य में विकास के द्वार खुलेंगे। राज्य का आर्थिक विकास तेज होगा और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। मंत्रियों से मुलाकातों के दौरान दुमका के सांसद श्री सुनील सोरेन भी उनके साथ उपस्थित थे।

जमशेदपुर: मानगो के अमरनाथ सिंह हत्याकांड में शामिल दो अपराधी को पुलिस ने लाया मीडिया के सामने


 जमशेदपुर के अपराधी अमरनाथ सिंह की हत्या में शामिल दीपक चौधरी उर्फ टेका चौधरी और अभिषेक सिंह उर्फ बिट्टू सिंह की गिरफ्तारी को जमशेदपुर पुलिस ने साफ कर दिया है। इन दोनों की गिरफ्तारी हुई है। इनके पास से छह जिंदा कारतूस और एक देसी पिस्तौल बरामद किया गया है।

 दीपक कुमार चौधरी ओलिडीह आस्था स्पेस टाउन का रहने वाला है, जबकि अभिषेक सिंह बागबेड़ा का रहने वाला है। दीपक चौधरी उर्फ टेका चौधरी के खिलाफ पहले भी हत्या का प्रयास और लूटपाट के अलावा आर्म्स एक्ट का मुकदमा दायर है।

सिटी एसपी के. विजय शंकर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 2 अपराधी हथियार और गोली के साथ जमशेदपुर से कोलकाता जा रहे हैं। एमजीएम थाना प्रभारी राजू द्वारा एक छापामारी दल के साथ कोलकाता जाने वाली साईं नामक यात्री बस को रोककर जांच पड़ताल की। इस में पाया गया कि बस में दो यात्री पुलिस बल को देखकर संदिग्ध अवस्था में हलचल करने लगे। 

इसके बाद दोनों का नाम और तलाशी ली गई। जिसके बाद टेका चौधरी के पास से एक पिस्तौल और तीन गोली, जबकि अभिषेक के पास से तीन गोली बरामद किया गया। पकड़ाये व्यक्तियों ने बासुकीनाथ धाम दुमका में अमरनाथ सिंह की हत्या करने की बात स्वीकार की।

 इसके बाद अमरनाथ सिंह हत्याकांड का वांछित अभियुक्त होने और अवैध हथियार रखने के मामले में पुलिस ने उन दोनों को जेल भेज दिया है।