/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz प्रशांत किशोर ने नीतीश पर कसा तंज : कहा - 2014 के नीतीश और आज के नीतीश में जमीन-आसमान का अंतर, जुगत लगा कुर्सी पर लगातार चिपके हैं muzaffarpur
प्रशांत किशोर ने नीतीश पर कसा तंज : कहा - 2014 के नीतीश और आज के नीतीश में जमीन-आसमान का अंतर, जुगत लगा कुर्सी पर लगातार चिपके हैं

समस्तीपुर : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर तंस कसते हुए कहा कि पहले के नीतीश और आज के नीतीश में जमीन आसमान का अंतर है। अब वे सीएम की कुर्सी पर फेविकोल लगाकर चिपके हैं। 

प्रशांत किशोर ने कहा कि हमने सिर्फ नीतीश कुमार का प्रचार नहीं किया। हमने दस वर्षों में देश में अलग-अलग राज्यों में कई लोगों का प्रचार किया है। 2015 में नीतीश कुमार का भी प्रचार किया। साल 2014-2015 में हमने जिस नीतीश कुमार की मदद की और आज के नीतीश कुमार में जमीन-आसमान का फर्क है। 

2014 में मैंने उस नीतीश कुमार की मदद की थी, जिनके बारे में समाज में ये छवि थी कि 2005 से लेकर 2013 तक उन्होंने बिहार को सुधारने का प्रयास किया था। 2014 में उस नीतीश कुमार की मदद की थी, जिन्होंने लोकसभा में चुनाव नहीं हारा था, उनकी पार्टी हारी थी। 

उन्होंने राजनीतिक मॉरेलिटी के नाम पर अपना पद छोड़ जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था। आज वही नीतीश कुमार 2020 के चुनाव हार गए। 243 विधानसभा सीटों में उनके 42 विधायक हैं, तो आप विधानसभा चुनाव हार गए हैं। लेकिन, कोई न कोई जुगत लगाकर कभी भाजपा के साथ, तो कभी आरजेडी के साथ कुर्सी पर फेविकोल लगाकर कुर्सी से चिपके हुए हैं। बिहार का काम हो या न हो, उन्हें सत्ता में बने रहना है।

शराब से बिहार में हुई हजारों की मौतें, नीतीश कुमार हंसते हुए कहते हैं, जो पीएगा वो मरेगा: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि 2014 में मैंने जिस नीतीश कुमार की मदद की थी, ये वही थे जो अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में तत्कालीन रेल मंत्री थे। उस समय असम में हुई रेल दुर्घटना में 200 से ज्यादा लोगों की मौत होने पर इन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। आज आप और हम देख रहे हैं, हजारों लोगों की कोरोना में मृत्यु हो गई, शराब से हजारों लोगों की मौत हो गई और ये विधानसभा में हंसते रहते हैं और कहते हैं ‘जो पीएगा वो मरेगा’। 

पीके ने कहा कि कोरोना में आपने देखा कि बिहार के लोग रोड पर मारे-मारे फिर रहे थे, यही नीतीश कुमार अपने बंगले से बाहर नहीं निकले। हम किसी की मदद करते हैं, तो वो मदद किसी विषय पर होती है। नीतीश कुमार की जो छवि थी राजनेता, प्रशासक और मानव के तौर पर, जब वो बदल गया तो निश्चित है कि उनका विरोध भी होगा।

संतोष तिवारी की रिपोर्ट

उत्तर बिहार के अग्रणी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रसाद हास्पिटल में कैथ लैब एवं कारोनरी कैब यूनिट का हुआ शुभारम्भ

मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार के अग्रणी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रसाद हास्पिटल में कैथ लैब एवं कोरोनरी केयर यूनिट सीसीयू का उद्घाटन बुधवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार और एसएसपी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं आयोजित समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर ख्याति प्राप्त चिकित्सक वरिष्ठ चिकित्सकों में डा0 टीके झा, डा0 बीबी ठाकुर व डा0 कमलेश तिवारी सहित शहर के अन्य वरिष्ठ व प्रख्यात चिकित्सक मौजूद थे।

समारोह को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि यह उत्तर बिहार के लिये गर्व की बात है कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रसाद हास्पिटल स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में काफी तरक्की कर रहा है। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि करोना अवधि में कोरोना पीड़ित लोगों के परिजन प्रसाद हास्पिटल में भर्ती होने के लिये एप्रोच करती रही। यह इस अस्पताल पर लोगों के विश्वास और भरोसे का प्रतीक है।

एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि प्रसाद हास्पिटल का नव स्थापित कैथलैब एवं कोरोनरी केयर यूनिट का लाभ उत्तर बिहार के लोगों को मिलेगा। प्रसाद हास्पिटल के निदेशक डाॅ. उपेन्द्र प्रसाद ने कहा कि हृदय रोग के मरीजों का और बेहतर इलाज का सुविधा उपलब्ध होगी। मरीजों को एंजियोग्राफी, एंजीयोप्लास्टी स्टैट लगाने, रोगी के सिकुड़े हुए वाल्व को बैलून द्वारा फुलाने आदि की अत्याधुनिक सुविधायें यहाँ उपलब्ध है।

प्रसाद हास्पिटल मुजफ्फरपुर का कैथ लैब की शुरूआत होने से उन्नत इंटरवेंशनल कार्डियोलाजी प्रक्रिया की सुविधा होने से से उत्तर बिहार की बड़ी संख्या में मरीजों को राहत मिलेगी और बड़े शहरों में जाने की अब आवश्यकता नहीं होगी। 

 इस अवसर पर प्रसाद हॉस्पिटल के निदेशक द्वय डा. अभिनव कुमार व ई. अभिषेक कुमार, हृदय रोग विभाग में डा. संदीप कुमार, कार्डियोलाजिस्ट द्वय डा. मन्नी कुमार चैधरी एवं डा. जीशान अहमद मुमताज, प्रबंधक अमर कुमार, मो. आसफ इकबाल, फिजियोथेरोपिस्ट डाॅ. नौशाद आलम, बायोमेडिकल ईंजीनियर आदित्य विक्रम सहित प्रसाद हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों के चिकित्सक व स्टाफगण मौजूद थे।

जाति आधारित गणना को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, सभी बीडीओ के साथ दिए यह निर्देश


मुजफ्फरपुर :- बिहार जाति आधारित गणना-2022 को लेकर आज दिनांक 02.08.2023 को जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार के द्वारा जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की गयी। 

उन्होंने बताया कि अभी तक 65 प्रतिशत सर्वे प्रपत्र संकलन कर लिया गया है, जिसे दिनांक 03.08.2023 तक 100 प्रतिशत कलेक्शन करने हेतु निदेश दिया गया। इलुमेनेटर को सर्वे का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सुपरवाईजर को बुलाकर रिव्यू बैठक कर लें। वास्तविक भौतिक सर्वेक्षण का कार्य कल तक पुरा कर लें। किसी जगह पर अतिरिक्त कर्मी की आवश्यकता है तो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आवश्यकतानुसार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर लें। उक्त सभी कार्य शनिवार तक करने का निर्देश दिया गया। 

बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता, प्रोवेशनल आई.एस. किशलय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, आई.टी. मैनेजर आदि उपस्थित थें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में 13 टीओपी का हुआ उद्घाटन, अब अपराधिक घटनाओं पर लगेगा लगाम

मुजफ्फरपुर : शहर में लगातार अपराधिक घटना बढ़ता दिख रहा है। ऐसे में अपराध पर नियंत्रण को लेकर अब मुजफ्फरपुर पुलिस ने कमर कस ली है। 

शहर के विभिन्न इलाकों में लगभग 13 टी ओ पी का उद्घाटन तिरहुत रेंज के आईजी पंकज सिन्हा के द्वारा किया गया।

इस मौके पर एसएसपी राकेश कुमार, सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह, डीएसपी टाउन राघव दयाल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सुबह-सुबह बालू लोड हाइवा और ऑटो में हुई टक्कर में दो की मौत, स्थानीय लोगो में आक्रोश

मुजफ्फरपुर : जिले में आज सुबह सुबह सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। घटना सकरा थाना क्षेत्र के महमदपुर पटेल चौक के समीप की बताई गई है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगो में आक्रोश व्याप्त है।  

मिली जानकारी के अनुसार एक बालू लोड हाईवा मुजफ्फरपुर के तरफ से आ रही थी जो की एक पसेंजर ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगो की मौत हो गई जबकि पांच घायल बताए जा रहे है।  

घायलों को इलाज के लिए अलग अलग अस्पतालों में ले जाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर घटना के बाद हाईवा का चालक मौके से फरार हो गया। 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच मे जुटी है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*मुजफ्फरपुर में धर्म परिवर्तन के लिए पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप, थानाध्यक्ष समेत 44 के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज*

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां धर्म परिवर्तन के लिए पुलिस द्वारा दबाव बनाए जाने का आरोप लगा है। इस बावत थानाध्यक्ष समेत 44 के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया गया है। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि 8 अगस्त मुकर्रर की है। 

मिली जानकारी के अनुसार जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के दरहीपट्टी निवासी संतोष कुमार ने सीजेएम कोर्ट में यह परिवाद दायर कराया है। इसमें संतोष ने मीनापुर थानेदार राजेश बैठा , एएसआई प्रियंका सिंह, गाँव के युसूफ खान, अस्मान गनी, मो. फिरोज, मो. कौशर, मो. तनवीर, मो. शमशेर, मो. अलाउद्दीन, मो. हैदर,मो गुड्डू, मो. जफीर, मो. इरफान समेत 30 अज्ञात को आरोपित किया है। 

संतोष ने बताया कि 28 जुलाई थानेदार दलबल के साथ उसके घर पर पहुंचे और कहा कि तुमको इस गांव में रहना है तो धर्म परिवर्तन करना होगा। विरोध करने पर घर पर लगे झंडा को उखाड़ कर फेंक दिया। गाली गलौज करते हुए घर को बुलडोजर से गिराने की धमकी दी। इसका विरोध किया तो उसके घर पर लगे हनुमान जी के झण्डे को उखाड़ फेक दिया। 

परिवादी ने आरोप लगाया कि सभी आरोपित षडयंत्र व साजिश के तहत उसपर और उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर धर्मांतरण का दबाव बनाया हैं। इस घटना के अगले दिन 29 जुलाई को भी आरोपित आर्म्स व धारदार हथियार लेकर अपने सहयोगियों के साथ घर पहुंचा। पहले धर्मांतरण करने को कहा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए पत्थरबाजी करने लगे ।संतोष उसके परिवार ने किसी तरह जान बचाई। 

आरोपियों ने धमकी दी कि अगर परिवार इस्लाम कबूल नही करता है तो उसके साथ किसी तरह की अनहोनी हो सकती है।घटना का सीसीटीवी सामने आया है।घटना के बाद से पुर परिवार दहसत में है ।परिवादी ने खुद और परिवार के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त की है । 

अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया कि सीजेएम कोर्ट में एक परिवाद दायर किया है। न्यायलय ने परिवाद स्वीकार कर लिया है। केश की अगली आठ अगस्त मुकर्रर की गई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

लालू-नीतीश को जातीय जनगणना नहीं, जातियों की राजनीति करनी है: प्रशांत किशोर

समस्तीपुर: जातीय जनगणना पर प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं शुरुआती दौर से कहता आ रहा हूं कि सबसे पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से पूछा जाना चाहिए कि इसका कानूनी आधार क्या है? आज ये आम लोगों को आंख में धूल झोंकने के लिए सर्वे करवा रहे हैं। जातीय जनगणना राज्यों के अधिकार क्षेत्र में आता ही नहीं है। इन नेताओं को कोई जातीय जनगणना नहीं करवाना है। बिहार की जनता खुद सोच कर देखे कि नीतीश कुमार इतने लंबे समय से मुख्यमंत्री हैं इसके बाद भी उन्होंने आज तक जातीय जनगणना क्यों नहीं करवाया? RJD की सरकार थी, लालू यादव खुद 15 साल सरकार में थे, क्यों नहीं करवाया जातीय जनगणना? आज इन्हें ज्ञात हो रहा है? सच्चाई तो यह है कि इलेक्शन आने वाला है और कुछ होता हुआ दिख नहीं रहा है तो बाप-बाप कर रहे हैं। आज ये समाज को बांटने का काम कर रहे हैं इसके अलावा इनकी कोई मंशा नहीं है। पिछले 32 सालों से लालू-नीतीश मुख्यमंत्री हैं उस समय उन्होंने जातीय जनगणना क्यों नहीं करवाई ? अगर ये राज्य का मामला था तो पहले क्यों नहीं करवाया गया? सच्चाई तो यह है कि वो जातीय जनगणना है ही नहीं वो तो सर्वे है। जातियों की राजनीति करनी है ताकि सारा समाज बंटा रहे, सारा समाज अशिक्षित और अनपढ़ बना रहे, तभी तो 9वीं फेल को आज लोग उपमुख्यमंत्री मानेगा। बिहार के लोगों को समझने की जरूरत है कि अगर गरीब के बच्चे पढ़ लिख जाएंगे तो कौन इन अनपढ़ों को नेता मानेगा?

भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में नैक के लिए हुई बैठक

मुजफ्फरपुर : आज दिनांक 1 अगस्त 2023 को भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में नैक के लिए अगस्त माह में पहली बैठक हुई।

इस बैठक में महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रो सत्यनारायण गुप्ता, सचिव डॉ ललित किशोर, प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा , डी एल एड के विभाग अध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र, नैक के कोऑर्डिनेटर डॉ सौरभ, प्राध्यापिका मिन्नी कुमारी, मंजू कुमारी, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, प्रतिमा कुमारी,प्रबाल बेरा और महाविद्यालय के आफिस से भी सभी लोग उपस्थित रहें।

इंद्र भूषण झा, दीपक कुमार, दीपक कुमार दीपू, हिमांशु कुमार सभी लोगों ने नैक की तैयारी में बढ़ चढ़ कर सहभागिता देने के स्वीकृति दी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक, दिए गए कई निर्देश

मुजफ्फरपुर : स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय सभागार में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। झण्डातोलन का मुख्य कार्यक्रम इस बार खुदीराम बोस स्टेडियम मैदान में किया जायेगा। पूर्व की भाँति सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया गया।

बीएमपी, सैफ, जिला पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी, सीआरपीएफ, एसएसबी, एनसीसी, स्काॅउट गाईड के द्वारा परेड कार्यक्रम में भाग लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त अग्निशमन एवं आवश्यक दवाओं एवं किट के साथ एम्बुलेंस स्टेडियम मैदान में उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।

मैदान में जगह-जगह सेल्फी प्वांईट बनाये जायेंगे, जिसमें उत्सव का माहौल बनाया जा सके। भवन प्रमंडल, पी.एच.ई.डी., आर.सी.डी. नगर निगम, को सभी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर खुदी राम बोस स्टेडियम में फैन्सी किक्रेट/फुटवाल का आयोजन किया जाएगा। सांस्कतिक कार्यक्रम आर.डी.एस. काॅलेज के मुख्य मंच से होगा, जिसमें सरकारी एवं निजी स्कूल के बच्चे रंगारंग प्रस्तुती देंगे। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी मैट्रिक इन्टर परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थी खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित भी किया जाएगा।

08 अगस्त से पूर्वाभ्यास किया जाएगा। 13 अगस्त को फुल ड्रेस फाईनल रिहलस्ल होगी। इस अवसर पर समाहरणालय स्थित सभी सरकारी भवन कार्यालय, भारत माता नमन स्थल पार्क, अम्बेदकर पार्क को रंगीन बतियों से सजाया जाएगा।

इस अवसर पर डी.डी.सी. प्रावेशनल आई.एस. किशलय, एडीएम संजीव कुमार, अजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मृतक आकाश के परिजन से मिला बसपा का प्रतिनिधि मंडल, दिया सांत्वना

मुजफ्फरपुर : जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा गुरुदासपुर के स्वर्गीय नगीना पासवान के 16 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार की बीते दिनों गोली मारकर हत्या कर डी गई थी।

इस मामले मे पीड़ित परिजनों से मिलने आज मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। जो मृत आकाश के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दीं और उसके हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।

मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार मे हर जगह दलित परिवारों पर अन्याय हो रहा है लेकिन बिहार की निरंकुश सरकार कोई एक्शन नहीं लें रही है।

हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि स्पीडी ट्रायल चलाकर आकाश के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दीं जाये।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी