/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz *मुजफ्फरपुर में धर्म परिवर्तन के लिए पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप, थानाध्यक्ष समेत 44 के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज* muzaffarpur
*मुजफ्फरपुर में धर्म परिवर्तन के लिए पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप, थानाध्यक्ष समेत 44 के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज*

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां धर्म परिवर्तन के लिए पुलिस द्वारा दबाव बनाए जाने का आरोप लगा है। इस बावत थानाध्यक्ष समेत 44 के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया गया है। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि 8 अगस्त मुकर्रर की है। 

मिली जानकारी के अनुसार जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के दरहीपट्टी निवासी संतोष कुमार ने सीजेएम कोर्ट में यह परिवाद दायर कराया है। इसमें संतोष ने मीनापुर थानेदार राजेश बैठा , एएसआई प्रियंका सिंह, गाँव के युसूफ खान, अस्मान गनी, मो. फिरोज, मो. कौशर, मो. तनवीर, मो. शमशेर, मो. अलाउद्दीन, मो. हैदर,मो गुड्डू, मो. जफीर, मो. इरफान समेत 30 अज्ञात को आरोपित किया है। 

संतोष ने बताया कि 28 जुलाई थानेदार दलबल के साथ उसके घर पर पहुंचे और कहा कि तुमको इस गांव में रहना है तो धर्म परिवर्तन करना होगा। विरोध करने पर घर पर लगे झंडा को उखाड़ कर फेंक दिया। गाली गलौज करते हुए घर को बुलडोजर से गिराने की धमकी दी। इसका विरोध किया तो उसके घर पर लगे हनुमान जी के झण्डे को उखाड़ फेक दिया। 

परिवादी ने आरोप लगाया कि सभी आरोपित षडयंत्र व साजिश के तहत उसपर और उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर धर्मांतरण का दबाव बनाया हैं। इस घटना के अगले दिन 29 जुलाई को भी आरोपित आर्म्स व धारदार हथियार लेकर अपने सहयोगियों के साथ घर पहुंचा। पहले धर्मांतरण करने को कहा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए पत्थरबाजी करने लगे ।संतोष उसके परिवार ने किसी तरह जान बचाई। 

आरोपियों ने धमकी दी कि अगर परिवार इस्लाम कबूल नही करता है तो उसके साथ किसी तरह की अनहोनी हो सकती है।घटना का सीसीटीवी सामने आया है।घटना के बाद से पुर परिवार दहसत में है ।परिवादी ने खुद और परिवार के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त की है । 

अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया कि सीजेएम कोर्ट में एक परिवाद दायर किया है। न्यायलय ने परिवाद स्वीकार कर लिया है। केश की अगली आठ अगस्त मुकर्रर की गई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

लालू-नीतीश को जातीय जनगणना नहीं, जातियों की राजनीति करनी है: प्रशांत किशोर

समस्तीपुर: जातीय जनगणना पर प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं शुरुआती दौर से कहता आ रहा हूं कि सबसे पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से पूछा जाना चाहिए कि इसका कानूनी आधार क्या है? आज ये आम लोगों को आंख में धूल झोंकने के लिए सर्वे करवा रहे हैं। जातीय जनगणना राज्यों के अधिकार क्षेत्र में आता ही नहीं है। इन नेताओं को कोई जातीय जनगणना नहीं करवाना है। बिहार की जनता खुद सोच कर देखे कि नीतीश कुमार इतने लंबे समय से मुख्यमंत्री हैं इसके बाद भी उन्होंने आज तक जातीय जनगणना क्यों नहीं करवाया? RJD की सरकार थी, लालू यादव खुद 15 साल सरकार में थे, क्यों नहीं करवाया जातीय जनगणना? आज इन्हें ज्ञात हो रहा है? सच्चाई तो यह है कि इलेक्शन आने वाला है और कुछ होता हुआ दिख नहीं रहा है तो बाप-बाप कर रहे हैं। आज ये समाज को बांटने का काम कर रहे हैं इसके अलावा इनकी कोई मंशा नहीं है। पिछले 32 सालों से लालू-नीतीश मुख्यमंत्री हैं उस समय उन्होंने जातीय जनगणना क्यों नहीं करवाई ? अगर ये राज्य का मामला था तो पहले क्यों नहीं करवाया गया? सच्चाई तो यह है कि वो जातीय जनगणना है ही नहीं वो तो सर्वे है। जातियों की राजनीति करनी है ताकि सारा समाज बंटा रहे, सारा समाज अशिक्षित और अनपढ़ बना रहे, तभी तो 9वीं फेल को आज लोग उपमुख्यमंत्री मानेगा। बिहार के लोगों को समझने की जरूरत है कि अगर गरीब के बच्चे पढ़ लिख जाएंगे तो कौन इन अनपढ़ों को नेता मानेगा?

भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में नैक के लिए हुई बैठक

मुजफ्फरपुर : आज दिनांक 1 अगस्त 2023 को भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में नैक के लिए अगस्त माह में पहली बैठक हुई।

इस बैठक में महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रो सत्यनारायण गुप्ता, सचिव डॉ ललित किशोर, प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा , डी एल एड के विभाग अध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र, नैक के कोऑर्डिनेटर डॉ सौरभ, प्राध्यापिका मिन्नी कुमारी, मंजू कुमारी, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, प्रतिमा कुमारी,प्रबाल बेरा और महाविद्यालय के आफिस से भी सभी लोग उपस्थित रहें।

इंद्र भूषण झा, दीपक कुमार, दीपक कुमार दीपू, हिमांशु कुमार सभी लोगों ने नैक की तैयारी में बढ़ चढ़ कर सहभागिता देने के स्वीकृति दी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक, दिए गए कई निर्देश

मुजफ्फरपुर : स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय सभागार में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। झण्डातोलन का मुख्य कार्यक्रम इस बार खुदीराम बोस स्टेडियम मैदान में किया जायेगा। पूर्व की भाँति सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया गया।

बीएमपी, सैफ, जिला पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी, सीआरपीएफ, एसएसबी, एनसीसी, स्काॅउट गाईड के द्वारा परेड कार्यक्रम में भाग लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त अग्निशमन एवं आवश्यक दवाओं एवं किट के साथ एम्बुलेंस स्टेडियम मैदान में उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।

मैदान में जगह-जगह सेल्फी प्वांईट बनाये जायेंगे, जिसमें उत्सव का माहौल बनाया जा सके। भवन प्रमंडल, पी.एच.ई.डी., आर.सी.डी. नगर निगम, को सभी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर खुदी राम बोस स्टेडियम में फैन्सी किक्रेट/फुटवाल का आयोजन किया जाएगा। सांस्कतिक कार्यक्रम आर.डी.एस. काॅलेज के मुख्य मंच से होगा, जिसमें सरकारी एवं निजी स्कूल के बच्चे रंगारंग प्रस्तुती देंगे। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी मैट्रिक इन्टर परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थी खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित भी किया जाएगा।

08 अगस्त से पूर्वाभ्यास किया जाएगा। 13 अगस्त को फुल ड्रेस फाईनल रिहलस्ल होगी। इस अवसर पर समाहरणालय स्थित सभी सरकारी भवन कार्यालय, भारत माता नमन स्थल पार्क, अम्बेदकर पार्क को रंगीन बतियों से सजाया जाएगा।

इस अवसर पर डी.डी.सी. प्रावेशनल आई.एस. किशलय, एडीएम संजीव कुमार, अजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मृतक आकाश के परिजन से मिला बसपा का प्रतिनिधि मंडल, दिया सांत्वना

मुजफ्फरपुर : जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा गुरुदासपुर के स्वर्गीय नगीना पासवान के 16 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार की बीते दिनों गोली मारकर हत्या कर डी गई थी।

इस मामले मे पीड़ित परिजनों से मिलने आज मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। जो मृत आकाश के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दीं और उसके हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।

मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार मे हर जगह दलित परिवारों पर अन्याय हो रहा है लेकिन बिहार की निरंकुश सरकार कोई एक्शन नहीं लें रही है।

हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि स्पीडी ट्रायल चलाकर आकाश के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दीं जाये।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

डिजिटल मोड में रिश्वत लेना जीआरपी के तीन पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, रेल एसपी ने किया निलंबित

हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में आपराधिक प्रवृत्ति के सांठगांठ व रूपए के लेन देने के आरोप में रेल एसपी कुमार आशीष ने जीआरपी प्रभारी जयसिंह टियू , सहायक अवर निरीक्षक मो. मुस्ककीम और सिपाही कमलेश पासवान को निलंबित कर दिया। 

इस संबंध में रेल एसपी मुजफ्फरपुर एक प्रेस रिलिज जारी कर जानकारी दी एक केस में गिरफ्तार अभियुक्त को छोड़ने के लिए मुंशी कमलेश पासवान के द्वार पे फोन के माध्यम से 15,000 रुपया लिया गया था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद जांच का आदेश दिया गया था। जांच के बाद एक सिंदिग्ध मोबाइल नंबर से जीआरपी थाना प्रभारी जयसिंह टियू कुख्यात अपराध से लगातार बातचीत एवं केस के आई.ओ. मो. मुस्ककीम एवं मुंशी से बात चीत और रूपया के लेन-देन हुआ। जहां संदिग्ध आचरण के आरोप में जीआरपी प्रभारी जयसिंह टियू , सहायक अवर निरीक्षक मो. मुस्ककीम और सिपाही कमलेश पासवान को  तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाईन हाजीर किया गया है, साथ ही विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्वष्टीकरण की मांग की गई है। 

वहीं जीआरपी थाने में तैनात सिपाही कमलेश पासवान के द्वारा लगातार फोन से धमकी देना । अभियुक्त तथा किसी बड़ी अधिकारी इसके बारे में कोई सूचना नहीं दिया गया योजनाबद्ध तरीके से रुपए की लेनदेन की गई। जिसमें रेल थाना प्रभारी जय सिंह टुयु सिपाही मुंशी कमलेश पासवान एवं केस के IO मो. मुस्ककीम डिजिटल पेमेंट लेना तीनों पुलिसकर्मी को भारी पड़ जा और एसपी ने तीनों पुलिसकर्मी को निलंबित कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं। 

मुंशी पूरे घटना में छुट्टी पर रहने के बाद भी थाने में रहकर योजनाबद्ध तरीके से पूरी घटना कर्म को अंजाम दिया था।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

आशुतोष शाही हत्याकांड के तीसरे घायल गार्ड ने भी तोड़ा दम, दस दिनों से चल रहा था इलाज

मुजफ्फरपुर : प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड में घायल उनके निजी गार्ड ओमनाथ उर्फ ओंकारनाथ ने घटना के 10 दिनों बाद सोमवार को पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही हत्याकांड में मृतकों की संख्या चार हो गई। ओमनाथ की अस्पताल में मौत की सूचना नगर थाने की पुलिस को उसके परिजनों ने दी है।

ओमनाथ उर्फ ओंकारनाथ के स्पाइनल कॉड में गोली फंसी थी। ऑपरेशन के बाद गोली निकाल दी गई थी। ओमनाथ मूल रूप से छपरा जिले के अमनौर का निवासी था। पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।

बता दें चंदवारा लकड़ीढाई रोड में अधिवक्ता डॉलर के घर पर बीते 21 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक से पहुंचे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर आशुतोष शाही व तीन गार्डों को गोली मार दी थी। घटना में आशुतोष शाही समेत उनके दो गार्डों की पहले ही मौत हो चुकी थी। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अधिवक्ता को हथकड़ी लगाने का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग, एडवोकेट्स एसोसिएशन ने पुलिस के विरुद्ध पारित किया निंदा प्रस्ताव

मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के पचगछिया पिरौछा निवासी अधिवक्ता हरे कृष्ण कुमार उर्फ माधव को हथकड़ी लगाये जाने का मामला अब मानवाधिकार आयोग पहुँच गया है। 

विदित हो कि अधिवक्ता को गायघाट थाने की पुलिस द्वारा थाना हाजत में काफी बेरहमी से मारा - पीटा गया तथा हथकड़ी लगाकर उन्हें कोर्ट लाया गया। घटना के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश की स्थिति है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडवोकेट्स एसोसिएशन मुजफ्फरपुर में आज विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें गायघाट थाने की पुलिस के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।  

मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार अधिवक्ता एस के. झा ने सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के कई आदेशों तथा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 एवं 21 का हवाला देते हुए कहा कि एक अधिवक्ता को हथकड़ी लगाकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करना, वो भी तब,जब भारतीय संविधान व सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस पर रोक लगायी जा चुकी हो, यह पूर्णतः मानवाधिकार का गंभीर उल्लंघन हैं तथा संविधान की अवमानना है। 

मौके पर एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामशरण सिंह, महासचिव वी. के. लाल, वरीय अधिवक्ता विजय कुमार शाही, नवल प्रसाद सिंह, रामबाबू सिंह, मुकेश ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, ब्रजेश कुमार, रामसरोज सिंह, अशोक कुमार, भोलेनाथ वर्मा, राहुल कुमार, राजीव रंजन, संजय कुमार, नवीशांत, ललित कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे। 

सब ने मिलकर अधिवक्ता को हथकड़ी लगाए जाने की कड़ी भर्तस्ना की है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

गायघाट प्रखंड के मिश्रौली ग्राम में जदयू नेता राम सज्जन राय की अध्यक्षता में सभा हुई संपन्न ।

सभा को सम्बोधित करते हुए बिहार सरकार के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री रत्नेश सदा ने कहा कि अगले 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया तय है। उन्होंने कहा कि विकास पुरुष नीतीश कुमार के कार्यों की चर्चा देश और दुनिया में हो रही है। 

नीतीश कुमार की लोकप्रियता से भाजपा और आर एस एस घबराया हुआ है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव नरेंद्र मोदी का सफाया तय है। इंडिया मोर्चा के सामने एनडीए नही टिक पाएगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा जदयू नेता प्रभात किरण ने कहा जदयू कार्यकर्ताओ से एकजुट होकर महागठबंधन को जिताने में जुट जाए।

 कार्यक्रम को संबोधित करने वाले अन्य नेताओ में मो इफ्तेखार आलम,शंकर प्रसाद सिंह, युवा नेता राजा कुमार, जीतेंद्र मांझी, मृत्युंजय सिंह, जयराम यादव, युवा नेता मनीष कुमार यादव, राम ललित रत्नाकर, प्रेम सागर उर्फ बेला, दिलीप कुमार सिंह आदि प्रमुख थे।

मुजफ्फरपुर के युवाओं के द्वारा बेगूसराय में हुए 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म तथा हत्या के विरोध में आक्रोश मार्च तथा कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया


आज मुजफ्फरपुर के युवाओं के द्वारा बेगूसराय के चमथा में हुए 9 साल की बच्ची के साथ रेप कांड तथा उसकी हत्या के विरोध में आक्रोश मार्च तथा कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, गौतम सिंह ने कहा की हम खुद वहां जाकर देखें उस जगह पर जाकर रोम रोम रो दिया, किस तरह से दरिंदे एक छोटी सी बच्ची को रेप कर जला कर मार कर गाड़ दिया, जिस समाज में छोटी बच्ची को माता का रूप दिया जाता है दुर्गा पूजा में घर बुलाकर पैर धोकर उनकी पूजा की जाती है,

उसी समाज में इस तरीके का है हैवानियत पूरे बिहार को शर्मसार करने का काम किया है,आज का आंदोलन इस भरी बारिश में सभी युवाओं ने जिस तरीके से अपना विरोध जताया है यह संकेत है कि वैसे अपराधियों को फांसी मिलकर रहेगी और इसकी हम लोग मांग करते हैं मौजूद, बंटी, अन्नू ,काली, सूर्या ,रितिक ,विश्वजीत, सुमित, मनीष ,कुणाल, शुभम ,अश्वनी, मयंक ,राजीव, लवली,प्रिय, शिवन्या, नेहा, आकांक्षा,