डिजिटल मोड में रिश्वत लेना जीआरपी के तीन पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, रेल एसपी ने किया निलंबित
हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में आपराधिक प्रवृत्ति के सांठगांठ व रूपए के लेन देने के आरोप में रेल एसपी कुमार आशीष ने जीआरपी प्रभारी जयसिंह टियू , सहायक अवर निरीक्षक मो. मुस्ककीम और सिपाही कमलेश पासवान को निलंबित कर दिया।
इस संबंध में रेल एसपी मुजफ्फरपुर एक प्रेस रिलिज जारी कर जानकारी दी एक केस में गिरफ्तार अभियुक्त को छोड़ने के लिए मुंशी कमलेश पासवान के द्वार पे फोन के माध्यम से 15,000 रुपया लिया गया था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद जांच का आदेश दिया गया था। जांच के बाद एक सिंदिग्ध मोबाइल नंबर से जीआरपी थाना प्रभारी जयसिंह टियू कुख्यात अपराध से लगातार बातचीत एवं केस के आई.ओ. मो. मुस्ककीम एवं मुंशी से बात चीत और रूपया के लेन-देन हुआ। जहां संदिग्ध आचरण के आरोप में जीआरपी प्रभारी जयसिंह टियू , सहायक अवर निरीक्षक मो. मुस्ककीम और सिपाही कमलेश पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाईन हाजीर किया गया है, साथ ही विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्वष्टीकरण की मांग की गई है।
वहीं जीआरपी थाने में तैनात सिपाही कमलेश पासवान के द्वारा लगातार फोन से धमकी देना । अभियुक्त तथा किसी बड़ी अधिकारी इसके बारे में कोई सूचना नहीं दिया गया योजनाबद्ध तरीके से रुपए की लेनदेन की गई। जिसमें रेल थाना प्रभारी जय सिंह टुयु सिपाही मुंशी कमलेश पासवान एवं केस के IO मो. मुस्ककीम डिजिटल पेमेंट लेना तीनों पुलिसकर्मी को भारी पड़ जा और एसपी ने तीनों पुलिसकर्मी को निलंबित कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
मुंशी पूरे घटना में छुट्टी पर रहने के बाद भी थाने में रहकर योजनाबद्ध तरीके से पूरी घटना कर्म को अंजाम दिया था।
हाजीपुर से संतोष तिवारी










Aug 01 2023, 14:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k