/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png
कोडरमा से ब्राउन शुगर के साथ 6 युवक अरेस्ट
कोडरम: तिलैया थाना क्षेत्र के बिग बाजार के समीप ब्राउन शुगर के साथ 6 युवक गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
रांची में निकाला गया मुहर्रम का जुलूस
रांची में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. मातमी जुलूस जफरिया मस्जिद से निकलकर मेन रोड की तरफ बढ रहा है. डोरंडा में भी मुहर्रम का जुलूस निकला गया.
मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर में देश की पहली हाइड्रोजन ईंधन से जुड़े उद्योग की स्थापना हेतु बढ़ाया कदम
जमशेदपुर में देश की पहली हाइड्रोजन ईंधन से जुड़े उद्योग की होगी स्थापना
रांची डेस्क: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जमशेदपुर में देश की पहली हाइड्रोजन ईंधन से जुड़े उद्योग की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री के इस पहल के बाद अब देश में पेट्रोल, डीजल और बैटरी साथ जल्द हाइड्रोजन ईंधन से भी वाहन चलेंगे। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने M/s Tata Motors Limited एवं M/s Cummins Inc., USA के संयुक्त उपक्रम M/s TCPL Green Energy Solutions Private Limited (TGESPL) द्वारा जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम में Hydrogen Internal Combustion Engine, Fuel-agnostic Engine, Advance Chemistry Battery, H2 Fuel Cell तथा H2 Fuel delivery systems के निर्माण/उत्पादन के लिए ईकाई की स्थापना हेतु सिंगल विंडो क्लीयरेंस कमिटि एवं High Power Committee की स्वीकृति की प्रत्याशा में उक्त निवेश के प्रस्ताव पर M/s TGESPL के साथ MoU हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। MoU के उपरांत जमशेदपुर में देश की पहली हाइड्रोजन ईंधन से जुड़े उद्योग के स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा। इस कार्य में हाइड्रोजन इंजन बनने की नवीनतम तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिसका लाभ आने वाले समय में पूरे देश को होगा।
354.28 करोड़ रुपए का निवेश
झारखण्ड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 के वर्गीकृत Sectorwise Mega Projects के अनुसार उपर्युक्त परियोजना निर्माण से संबंध रखती है। ईकाई से प्राप्त निवेश तथा प्रत्यक्ष नियोजन के आधार पर ईकाई का वर्गीकरण मेगा श्रेणी के अंतर्गत किया गया है। इस ईकाई की प्रस्तावित क्षमता 4000+ Hydrogen IC Engine / Fuel Agnostic Engine and 10,000+ Battery system है, इसके लिए प्रस्तावित निवेश 354.28 करोड़ रुपए है। एक अनुमान के अनुसार ईकाई 310 से अधिक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लोगों का नियोजन सुनिश्चित हो सकेगा।
हाइड्रोजन ईंधन के फायदे
हाइड्रोजन ऐसा ईंधन है, जिसकी क्षमता अन्य ईंधनों के अपेक्षा अधिक होती है। इसका एनर्जी लेबल अधिक होता है। यह सस्ता और हल्का होता है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल के बीच इसे एक बेहतर विकल्प माना जा सकता है। हाइड्रोजन ईंधन से प्रदूषण को काफी हद तक नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है। भारतीय बाजार और विश्व स्तर पर हाइड्रोजन इंजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए 4000+ हाइड्रोजन आईसी इंजन/ईंधन एग्नोस्टिक इंजन और 10,000+ बैटरी सिस्टम की उत्पादन क्षमता के निर्माण आवश्यक जरूरतों की आपूर्ति और नई सहायक इकाइयों की स्थापना के लिए स्थानीय औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देगा।
राँची: राज्य के प्राथमिक से लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू, आज से जमा होगा आवेदन
राँची: राज्य के प्राथमिक से लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी. स्थानांतरण के लिए शिक्षक पोर्टल www.teachertransfer.jharkhand.gov.in/ के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. सभी जिलों द्वारा स्कूलवार सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी की जायेगी.
वैसे शिक्षकों का ही स्थानांतरण किया जायेगा, जो सरप्लस होंगे. विशेष परिस्थिति में शिक्षक अंतर जिला स्थानांतरण के लिए भी आवेदन जमा कर सकेंगे. विशेष परिस्थिति में पति और पत्नी दोनों झारखंड में राज्य सरकार या केंद्र सरकार एवं उनके उपक्रम के तहत सरकारी कर्मचारी हो. अति विशिष्ट परिस्थिति में (असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षक, दिव्यांग शिक्षक, महिला शिक्षक) मामले की गंभीरता को देखते हुए कोई अन्य/अति विशेष स्थिति में आवेदन जमा किया जा सकता है. स्थानांतरण के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया 30 अगस्त तक पूरी करने को कहा गया है. 15 सितंबर तक शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रकिया पूरी होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. इससे संबंधित जानकारी टोल फ्री नंबर 18005728585 पर दिन के 11 से चार बजे तक प्राप्त की जा सकती है.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को बनाया गया भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी ने नए राष्ट्रीय उपाध्यक्षों और महामंत्रियों के नाम का एलान कर दिया है.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और सौदान सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय, अरुण सिंह और तरुण चुग को महामंत्री बनाया गया है.
आज मुहर्रम के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनगड़ा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
अनगड़ा पुलिस ने शनिवार को मुहर्रम के मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मोटरसाइकिल गश्ती व फ्लैग मार्च किया. थाना प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने हेसल, चिलदाग, महेशपुर, गोंदलीपोखर, साल्हन, अनगड़ा, सिरका सहित अन्य गांवों में मोटरसाइकिल गश्ती व फ्लैग मार्च किया. अभियान में एसआई संतोष गिरी, एएसआई सचिन लकड़ा, अमर सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.
लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के सेमरा पलमी मुख्य पथ के समीप दो बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत
लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र के सेमरा पलमी मुख्य पथ के समीप दो बाइक की टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दो लोग घायल हो गये. घायलों को भंडारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सड़क दुर्घटना में मृतक की पहचान भंडरा थाना क्षेत्र के सेगरा टोली गांव निवासी सेराज अंसारी के पुत्र जुबेर अंसारी (18 वर्ष) और गदरपो पंचायत के अमदरी गांव निवासी शनि उरांव के पुत्र मंगल उरांव (19 वर्ष) के रूप में हुई है.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मंगल उरांव भंडारा रथ मेला देखकर अपने घर लौट रहा था. तभी विपरीत दिशा से अपनी बाइक से भंडारा जा रहे जुबेर अंसारी के साथ टक्कर हो गई.
रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र में में हथियार के साथ छह आरोपी गिरफ्तार
रांची : तुपुदाना ओपी क्षेत्र में हथियार के साथ छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने देसी कार्बाइन, पिस्तौल के साथ लूट की बाइक और मोबाइल बरामद किया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अंगीभूत व डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई रहेगी जारी
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य के अंगीभूत एवं डिग्री संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2023- 25 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई जारी रखने का निर्णय लिया है.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव की अध्यक्षता में झारखंड एकेडमिक काॅउंसिल के अध्यक्ष और सचिव की हुई बैठक में निर्देश दिया गया. बताया गया कि अगर किसी जिला या क्षेत्र में माध्यमिक परीक्षा-2023 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को इंटरमीडिएट में एडमिशन लेने में कठिनाई हो, तो पूर्व के वर्षों की भांति अंगीभूत एवं डिग्री संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं.
Jul 29 2023, 20:53